List of workers compensation insurance companies in USA हमारे आस पास कई ऐसे लोग हैं जिन्हें Insurance Company के बारें में पता नहीं है. इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन, जानकारी जरूर रखनी चाहिए इसीलिए Guruji Tips पर Insurance Series के पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए यह जानकारी पब्लिश की जा रही है. लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिन्हें workers compensation insurers के बारें में भी कोई जानकारी नहीं है. इसीलिए सबसे पहले हम जानेंगें Workers Compensation Insurance क्या होता है. यह बीमा का एक प्रकार है. इसमें काम के दौरान घायल कर्मियों के ईलाज की व्यवस्था की जाती है.
कई लोगों को इसके बारें में जानकारी नहीं है. यह Workmen’s Compensation Act, 1923 के अंतर्गत आता है. इस Act के तहत बताया गया है यदि कोई श्रमिक काम के दौरान घायल हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में Employer की कुछ जिम्मेदारी बनती है. हर बार की तरह इस बार भी Insurance Company यह जिम्मेदारी उठाने किये Workers Compensation Insurance Policy Launch किया. लेकिन, अभी तक भारत देश में इसके बारें में बहुत कम लोग जानते हैं इसी वजह से कुछ ही कंपनी है जो इस तरह की सुविधा दे रही है. लेकिन, USA में कई कंपनी है जो इस तरह की Insurance दे रही है.
All Bank Toll-Free Customer Care Number List
Table of Contents
Best workers compensation insurance companies in USA
Zenith Insurance Company
यह USA की Insurance Company है. यह Fairfax Financial की Subsidiary Company है. यह कंपनी Workers compensation insurance के लिए कई Agents सही ब्रोकर्स को भी अपने साथ रख रखी है.
Founded – 1949
Headquarter – Woodland Hills, California
Owner – Fairfax Financial
Website – http://www.thezenith.com
ग्राहक सेवा केंद्र क्या है Grahak Seva Kendra
Cincinnati Financial Corporation
Founded – 1950
Founder – John J. Schiff Sr. Robert C. Schiff Sr.
Headquarter – Fairfield, Ohio, U.S.
Website – http://www.cinfin.com/
बी ए के बाद क्या करें BA Ke Baad Kya Kare
Hiscox
Founded – 1901
Founder – Robert Hiscox (Honorary President), Robert Childs (Chairman), Bronek Masojada (CEO)
Headquarter – Hamilton, Bermuda
Website – http://www.hiscoxgroup.com/
कोर्स का चुनाव कैसे करें. How to Select the Best Course
Travelers Group
Founded – 1853
Founder – James G. Batterson
Headquarter – New York City, New York, United States
Website – http://www.travelers.com/
पैन कार्ड खो गया तो एेसे होगा रीप्रिंट Apply Duplicate PAN Card
WellPoint
Founded – Anthem Insurance and WellPoint Health Networks merger in 2004
Headquarter – Indianapolis, Indiana, United States
Website – http://www.antheminc.com/
Well Point को एक अमरीकी कंपनी Anthem Inc चलती है. यह एक Managed Health Care कंपनी है. Anthem Inc ने ही Well Point को adopt किया था.
होम लोन के लिए डॉक्यूमेंट लिस्ट क्या है?
Liberty Mutual
Founded – 1912, 106 साल पहले
Headquarter – 175 Berkeley Street, Boston, Massachusetts, United States
Website – https://www.libertymutualgroup.com/ and https://www.libertymutual.com/
यह कंपनी Property and Casualty Insurance का काम करती है. आज यह Worldwide अपना सर्विस दे रही है. साथ ही USA की Top Workers Compensation Insurance Company में अपना जगह बना चुकी है. यह अमेरिका की चौथी सबसे बड़ी प्रॉपर्टी और कैसुअलिटी इन्सुरांस कंपनी बन चुकी है.
बैंक लोन का फायदा और नुकसान Pros and Cons of Bank Loan
Erie Insurance Group
Founded – 20 April 1925
Founder – H.O. Hirt and O.G. Crawford
Headquarter – Erie, Pennsylvania, U.S.
Website – http://www.erieinsurance.com/
Top 10 Best General Insurance Companies in India
Erie Insurance एक पब्लिक कंपनी है जो ऑटो, होम और लाइफ इन्सुरंस जैसी सर्विस लोगों को देती है. 2018 के Survey अनुसार यह USA में बहुत बड़ी (Rank 378) पब्लिक कंपनी है. शुरुआती दिनों में इसके दोनों Founder Member ही Salesman का काम करते थे. शुरुआती तीन महीने और 20 दिन में इन्होनें 90 Stockholders को इन्वेस्टमेंट के लिए राजी कर लिया. आज इनका कई Subsidary Company भी है.
- Erie Insurance Property & Casualty Company
- Flagship City Insurance Company
- Erie Insurance Company
- Erie Insurance Company of New York
- Located at 120 Corporate Woods, Suite 150, Rochester, New York 14623
- Erie Family Life Insurance Company
होम लोन इंश्योरेंस क्या है What is Home Loan Insurance
State Farm Insurance
Founded – 7 June 1922
Founder – George J. Mecherle
Headquarter – Bloomington, Illinois, United States
Website – http://www.statefarm.com/
इस कंपनी का मुख्य काम Mutual Fund में invest करना है. इसके साथ ही यह Workers Compensation Insurance Company में भी अपना जगह बना चुकी है. बीते 96 वर्ष में 18000 Agents, 343 Offices और 30 Operation Centre के साथ यह कंपनी काम कर रही है. हैरत की बात तो यह है इसकी का फाउंडर एक सेवानिवृत किसान था जो किसानी से सेवानिवृत होने के बाद Insurance Agent बने फिर इतनी बड़ी कंपनी के संस्थापक भी बने. George J. Mecherle वैज्ञानिक तरीके से खेती करते थे. जब ये Insurance Agent का काम करते थे तो Insurance Company से दिया जाने वाला मुआवजा इन्हें कुछ अटपटा लगा और इन्होनें इस कंपनी को बनाया.
To 10 Courier Companies List in India
Hanover Insurance
Founded – 1852
Headquarter – Worcester, Massachusetts, United States
Website – http://www.hanover.com/
Hanover Insurance Company अमेरिका की सबसे पुरानी कंपनी में से एक है जो लगातार व्यवसाय में बनी हुई है. 1990 में इस कंपनी का नाम बदल कर Allmerica Property & Casualty Companies यह रख दिया गया. 1996 में यह अमेरिका की property and casualty insurance में अपना एक स्थान बना लिया.
You May Also Read
कपल्स का कानूनी अधिकार क्या है Legal Rights of Couples
Domestic Violence Helpline Number in India
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं!
Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार !
भारतीय महिला को जरूर पता होना चाहिए कानूनी अधिकार
FIR Full Form FIR Online Kaise Kare in Hindi
Top 10 Benefits of Government Job : सरकारी नौकरी के फायदें !
India में अभी तक Workers Compensation Insurance Company ने ज्यादा नाम नहीं किया है. लेकिन, उम्मीद है आने वाले समय में India में भी इसका डिमांड बढेगा. ऊपर दिया गया लिस्ट USA की कंपनी का है. Workers Compensation के बारें में अन्य जानकारी के लिए कमेंट में पूछ सकते हैं.
People May also search : workers compensation insurance company list, usa workers compensation insurance, top 10 insurance company list.
Best list of workers compensation companies in USA