Duplicate PAN Card Kaise Banwaye Lost PAN Card Online Apply Kaise Kare Apply for Duplicate PAN Card from Home PAN Card खो जाने जाने के बाद लोग परेशान हो जाते हैं. PAN Card बहुत ही Important Document है. ITR (Income Tax Return) File करने इ लिए यह Main Document है.
Table of Contents
Reprint Duplicate PAN Card
किसी भी तरह के लेनदेन के लिए भी PAN Card की जरूरत है. किसी भी बैंक अकाउंट में 50,000 या उससे अधिक पैसा जमा करने के लिए PAN Card बहुत जरूरी है.
PAN Card के बिना ऐसा लेनदेन संभव नहीं है. Bank Account Opening के लिए भी आधार कार्ड के साथ PAN Card भी जरूरी है. किसी भी तरह के investment के लिए भी इसकी जरूरत है.
एेसे में पैन कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो परेशान होना स्वाभाविक है. इसे फिर से बनवाने में कुछ मुश्किल तो होता है. लेकिन Digital Era (युग) में ऐसा नहीं है. बहुत आसानी से Duplicate PAN ले सकते हो.
पहले की बात करें तो ऑफलाइन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था. आॅफिसों के चक्कर काटना पड़ता था लेकिन अब इतना परेशान होने कि कोई जरूरत नही है.
PAN Card Department ने इसे काफी आसान बना दिया है. अब आपको नया नंबर लेने कि जरूरत नही पड़ेगी। अब आप पुराने पैन को ही फिर से प्रिंट करा सकेंगे। इतना ही नही, इसे बनाने के लिए आपको घर से बाहर जाने कि भी कोई जरूरत पड़ेगी। अब आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं। आप घर बैठे डुपलीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर उसमें कुछ गलती है तो आप उसे ठीक भी करा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कब और कैसे कराना है रीप्रिंट.
Hot Trending Topic
आधार कार्ड लिंक कैसे करें How To Link Aadhar Card
Bank Account में आधार कैसे लिंक करें
Bank Account में PAN Card कैसे लिंक करें
आधार कार्ड से जुड़े हुए सरकारी योजना
Mobile Number Aadhar से कैसे लिंक करें
PAN Card से आधार लिंक कैसे करें
LPG Subsidy के लिए बैंक खाता से आधार कार्ड कैसे लिंक करें
How To Reprint Lost PAN Card in Hindi
1. पैन कार्ड वेब पेज खोले
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
2. यहां अप्लाई ऑनलाइन में एप्लीकेशन टाइप के ड्रॉप डाउन मेन्यू में आखिरी ऑप्शन करेक्शन कराने व रीप्रिंट का Option सेलेक्ट करें.
3. कैटेगरी में इंडीविजुअल चुनें.
4. अब नाम, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि देनी होगी. यहां वही फोन नंबर दें जो आपने पैन कार्ड बनवाते वक्त दिया था.
5. जो आखिरी ऑप्शन है उसमें आपको अपना पैन नंबर डालना होगा. यह डिटेल देने के बाद आपसे यह पूछ जाएगा कि आप क्या करना चाहते हैं.
6 आपको रीप्रिंट करना है इसलिए करेक्शन की डिटेल वाले ऑप्शन को छोड़ दें. इसके बाद फीस देकर सबमिट कर दें. कार्ड आपके द्वारा दिए गए पते पर आ जाएगा.
उम्मीद करता हूँ Lost PAN Card Reprint करवाने में कोई problem नहीं होगा. लेकिन यदि कोई Problem होता है तो Comment Box में पूछ सकते हैं.
NOTE : UTI Office से भी Lost PAN Card Reprint करवा सकते हैं. यहाँ से PAN Card Correction भी करवाया जा सकता है. जिन्हें Online PAN Card Correction या Reprint करवाने में Problem है उनके लिए यह the best option है.
You May Also Read
5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips
समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time
How To Advertise your Product Free of Cost full guide in Hindi
Indian Graduates बेरोजगार क्यूँ हैं ?
GST ka Full Form Kya hai GST se kya fayda Hai
Laptop से Connected Wifi का Password कैसे जाने ?
Must Read Three Stories of Steve Jobs for change your Life !
Conclusion
यह Post Banking, Income Tax Return File से संबंधित किया गया है. ऐसे लोग जो पैसा कम रहे हैं उन्हें ITR file कर सर्कार को बताना चाहिए वो वो कितना कमाते हैं. भविष्य में LOAN लेने के लिए income tax return file होना बहुत जरूरी है. ITR के बिना Loan नहीं मिल सकता है. कुछ लोगों का सोचना है return file करने में पैसा लगता है लेकिन ऐसा नहीं है. यदि आप खुद से file कर सकते हैं तो कोई शुल्क नहीं देना होगा. यदि किसी और से file करवाएंगे तो शुल्क देना होगा. Income Tax Return File का काम किसी Income Tax Lawyer या CA से करवा सकते हैं. Duplicate PAN Card Reprint करवाने के लिए PAN Card Number का होना बहुत जरूरी है. इसीलिए PAN Card किसी सुरक्षित स्थान पर लिख कर रख दें.
May Also Search For : pan card reprint form, pan card reprint online, pan card reprint pdf, pan card reprint status, duplicate pan card apply
Pan card dounloding
Thank you Sir mera Pan Card Kho gaya tha mai bahut paresan ho gaya tha ab mai naye Pan Card ke liye apply kar dunga.
iska side milega
reprint karne ka
PAN Card Official Website se hi reprint ke liye apply kar sakte ho.
बहुत ही उम्दा जानकारी
Nice Article