Free Business Idea in Hindi क्या बिना किसी पूँजी के कोई व्यवसाय संभव है? वैसे तो कई लोगों से मैं सुना हूँ, फ्री के चीज़.की वैल्यू नहीं होती है. जीवन के लिए हवा (ऑक्सीजन) और पानी की जरूरत है. क्या प्रकृति इसके लिए हमसे कुछ लेती है? बिकुल भी नहीं, गरीब हो अमीर हो सभी को प्रकृति ने समान रूप से यह अधिकार दिया है. तुम जितना चाहो उतनी ऑक्सीजन ले सकते हो. यदि प्रकृति ने भी यह स्टेटमेंट जारी कर दिया “फ्री के चीज़ की कोई वैल्यू नहीं है” तो क्या होगा?
कुछ मायने में यह कथन सही है. कुछ लोगों से यह भी सुनने को मिला है. कोई नहीं जाने दे फ्री का था. शायद इसीलिए फ्री के चीज़ की वैल्यू नहीं है और यह कई मायने में कारगर भी है. जैसे डिज्नीलैंड का प्रवेश शुल्क (Entry Fee) सिर्फ दस रुपये रखा जाता है और इससे अंदर के भीड़ को कंट्रोल किया जाता है. यदि डिज्नीलैंड का एंटी फ्री कर दिया जाये तो बहार शायद कोई रहना ही नहीं चाहेगा. कहने का अर्थ है, फ्री के चीज़ की कोई वैल्यू नहीं है. लेकिन, फिर भी कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया हैं, जिसके लिए इन्वेस्टमेंट के नाम पर कुछ भी नहीं लगता है.
Contents
Free Business Idea in Hindi
आज के समय में बिज़नेस करना बहुत ही आसान काम है. लेकिन, इसके लिए या तो आपके पास बहुत अच्छा इन्वेस्टमेंट होना चाहिए कई अपना आईडिया आपके साथ शेयर करने के लिए तैयार हैं या तो आपके पास एक जब्बरदस्त बिज़नेस आईडिया होना चाहिए लोग पैसा लगाने के लिए बैठे हैं.
इसके अलावे भी कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया है जिसके लिए न ही आईडिया और न ही पैसे की जरूरत है. जरूरत और चाहत दो शब्द है. इस बिज़नेस में जरूरत और चाहत के हिसाब से लोगों के साथ काम करना होता है. जैसे किसी गाड़ी पर नंबर प्लेट का होना जरूरत है लेकिन, घर के बाहर अपने नाम का नेमप्लेट यह चाहत है. यहाँ भी फ्री कुछ नहीं है. मेहनत और समय सबसे ज्यादा बेस कीमती चीज़ है. जिसे हम नज़रअंदाज़ कर देते है. इसीलिए मेहनत और समय का हमेशा इज्जत करें.
Communication Skill
आज जिस बिज़नेस तरीका की बात हम करेंगें वह इसी जरूरत और चाहत पर निर्भर करता है. बिज़नेस, व्यापार, और पेशेवर में बहुत अंतर है. इसकी पहली सीढ़ी पेशा से या व्यापार से शुरू होती है. लेकिन, जिनके पास कोई हुनर है वह व्यवसाय से ही शुरुआत करता है. इन तीनों में से कुछ भी करना चाहते हो आपकी कम्युनिकेशन स्किल जब्बरदस्त होनी चाहिए. व्यवसाय में प्रोडक्ट, सर्विस के साथ आपके व्यवहार और बोली का बहुत महत्व है. मैनेजमेंट कोर्स में कम्युनिकेशन स्किल के ऊपर ज्यादा ध्यान देने का मकसद यही है. बिज़नेस का मतलब है आर्थिक लाभ के लिए प्रोडक्ट या सर्विस का खरीद बिक्री और बेचने का काम हमेशा प्यार से किया जाता है. क्या आपने किसी बीमा कंपनी का प्रचार सुना या देखा है. “बीमा आग्रह की विषय वस्तु है.” उम्मीद है बात करने का तरीका क्या होना चाहिए? यह समझ चुकें हैं.
The Best Part Time Job For COLLEGE STUDENTS
क्या कभी कस्टमर केयर में बात किया है. ग्राहक किसी भी लहजे में बात करें वह हमेशा प्यार से बात करता है. उसे ट्रेनिंग ही इसके लिए दी जाती है. बोली है अनमोल और व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले बोली पर नियंत्रण पाना जरूरी है. इस दुनिया का सबसे प्यारा मैसेज है. “आपके अकाउंट में। … रुपये क्रेडिट (जमा) किया गया.” इसके लिए सेल होना जरूरी है. सैलरी अकाउंट में महीने में एक दिन यह मैसेज मिलता है लेकिन, व्यवसायी को महीने या दिन में भी कई बार यह मैसेज मिल सकता है.
Business Idea Without Investment
किसी भी गाड़ी के पीछे नंबर प्लेट लगाना यह सरकार का आदेश है. जिससे किसी भी गाड़ी को ट्रैक किया जा सके. लेकिन, अब यह नंबर प्लेट, नेमप्लेट की रूप में लोग अपने घर के बाहर लगवा रहे हैं. शहरी जिंदगी में किसी के इतना समय नहीं की कोई किसी का पता दे और कई घर हुए हुए लोग घर के बहार से पता न मिलने के कारन वापस हो जाते हैं. ऐसे में यह नेमप्लेट जरूरत भी हो गया है. जरूरत के लिए तो एक कागज पर नाम और फ्लैट नंबर लिखकर चिपका सकते हैं. लेकिन, चाहत के लिए इसे एक अच्छा नेमप्लेट बनवा लेते हैं.
समय क्या है, समय किसे कहते हैं, What is Time in Hindi
बिना किसी इन्वेस्टमेंट के नेमप्लेट बनाने का व्यवसाय बहुत ही अच्छा विकल्प है. कई लोगों के घर के सामने यह नेमप्लेट देखने को मिल गया होगा. इसके लिए कुछ बेसिक काम करना होगा जिससे यह व्यवसाय बहुत आसानी से किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात यह है इसमें इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है. शुरुआत में म्हणत बहुत ज्यादा कारण होगा लेकिन, कुछ समय बाद यह अच्छा रेतुर्न देगा. इस व्यवसाय के लिए क्या करना होगा?
- शुरूआती समय में खुद से घर घर जाये और नेमप्लेट लगवाने की सलाह दीजिये.
- हमेशा ऐसे बिल्डिंग का चुनाव करें जो यह लगवा सकते है. कभी भी ऐसी जगह मार्केटिंग के लिए नहीं जाये जिसे इसकी जरूरत नहीं हो.
- व्यवसाय में हमेशा यह दिखना चाहिए यह आपकी (ग्राहक) जरूरत है. क्यूंकि, आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी को कुछ बेच नहीं सकते हैं.
- ग्राहक को यह समझाए नेमप्लेट क्यूँ लगवाएं, उसे नेमप्लेट लगवाने के लिए प्रेरित करें जब्बरदस्ती नहीं.
- शुरूआती समय से ही मुनाफा के साथ काम करें बिना मुनाफा के काम करने से काम करने में मन नहीं लगेगा.
- शुरूआती समय में यह मुनाफा कम होनी चाहिए.
- कुछ दिनों जब ग्राहक मिलने शुरू हो जाये तो जिसके पास गाड़ी है उसे नंबर प्लेट के लिए बोल सकते हो.
Note : यह व्यवसाय A और B क्लास सिटी के लिए है. C क्लास सिटी में यह व्यवसाय करना थोड़ा कठिन काम है. इस व्यवसाय में कभी भी क्रेडिट (उधार) में काम नहीं करें.
Wish You All the Best For Your Business Growth.
You May Also Read
बिज़नेस क्या है? What is Business in Hindi
YouTube Channel kaise Create kare Full Guide in Hindi
All Bank Toll Free Customer Care Number List
मुफ्त में व्यापार का प्रचार प्रसार कैसे करें Business Advertisement Tips
Top 10 Best Direct Selling companies in India
उम्मीद है Business Ideas in Hindi जरूर पसंद आयी होगी. किसी भी बिज़नेस का शुरूआती दिन ऐसा ही होता है. आज जितनी भी बड़ी कंपनी है. वह भी कभी एक व्यक्ति से शुरू हुई थी. इसके अलावे कुछ ऐसी भी कंपनी है जो पहले दिन से कई एम्प्लोयी और सुख सुविधाओं के साथ शुरू हुई. लेकिन, इसके लिए इन्वेस्टमेंट होना बहुत जरूरी है.
people may also search : free business ideas in hindi, free business idea in india, best business idea without investment, business kaise kare, business kya hota hai.