कपल्स का कानूनी अधिकार क्या है? कभी – कभी कपल्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्या सही और क्या गलत है? कई बार ऐसा ऐसा भी होता है कि कपल्स देखते ही वहाँ के कुछ लोग या पुलिस उसे परेशान करने लगती है.
ऐसे समय में कपल्स परेशान हो जाते हैं और उनके साथ हो रहे परेशानी को झेलते हैं इसका वजह उनके पास सही जानकारी नहीं है. देश का संविधान हमें कई अधिकार दिया है लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें अपने अधिकारों के बारें में पता नहीं है.
देश का संविधान आपको अधिकार जरूर दिया है लेकिन भारत का नागरिक होने के नाते देश भी अपने नागरिक से कुछ आशा रखती है. ऐसे में आज के पोस्ट में कुछ ऐसी ही जानकारी शेयर की जा रही है.
Table of Contents
Couples Legal Right in Hindi
कई बार ऐसा भी होता है कहीं एक कपल बैठा हुआ है. जिनके बारें में हमें जानकारी नहीं होती है. उन दोनों के बीच क्या रिश्ता है और हम खुद से रिश्ता बनाना शुरू कर देते हैं, जो कि गलत है.
एक प्रश्न यह भी है ये दोनों यहाँ क्या कर रहे हैं? मतलब कपल कहाँ बैठे हैं यह बहुत हद तक इस पर भी निर्भर करता है. उदहारण के लिए कोई Restaurant में बैठा है तो उसके बीच क्या रिश्ता है पता नहीं हम कुछ भी सिर्फ अंदाज़ा लगा सकते हैं.
लेकिन यदि एक कपल कोलकाता के Victoria Garden में छाता (umbrella) के नीचे बैठा है तो उसके बीच क्या रिश्ता है यह देख कर समझ आ जायेगा.
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं!
Legal Rights of Couples की बात करें तो लोकेशन पर भी निर्भर करता है. जैसे यदि किसी गाँव में एक लड़का – लड़की हाथ पकड के भी घूमते हैं तो यह गलत है. क्यूंकि गाँव के लोगों को यह अच्छा नहीं लगता है.
किसी शहर में वो साथ घूम सकते हैं. लेकिन एक दूसरे के गले नहीं लग सकते क्यूंकि वहाँ के लोगों को इससे परेशानी है. अब यदि बात करें Metro City की तो यहाँ साथ घूम सकते हैं गले मिल सकते हैं लेकिन किसी पब्लिक प्लेस पर Kiss नहीं कर सकते शायद यह यहाँ के लोगों को पसंद नहीं हो.
गोवा की बात करें तो यदि एक कपल गोवा की Beach पर घूम रहा है तो यहाँ वह साथ घूम सकते हैं, गले लग सकते हैं और शायद Kiss भी कर सकते हैं! शायद आपको समझ आ गया होगा एक कपल का अधिकार जगह पर निर्भर करता है.
Couples Right in Public Place in Hindi
कोई कपल किसी पब्लिक प्लेस में बैठा हो या बात कर रहा हो तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाये इसके बारें में कानून में कोई Provision नहीं है!
Police को कार्यवाही करने के लिए CRPC और IPC चाहिए. शक के आधार पर कुछ नहीं कर सकते हैं! भारत का संविधान देश के सभी नागरिक को लाइफ एंड लिबर्टी का अधिकार दिया है.
लाइफ एंड लिबर्टी के बारें में Article 21 में बताया गया है. जिसमें बताया गया है देश का सभी नागरिक अपनी मर्जी से जिन्दगी गुजार सकते हैं. यदि लड़का और लड़की चाहे तो शादी कर सकते हैं.
जब तक दोनों साथ है और रहना चाहते हैं कोई उसे अलग नहीं कर सकता है. इस मामले में पुलिस कुछ नहीं कर सकती है. किसी भी व्यक्ति को परेशान करने का अधिकार पुलिस को नहीं दिया गया है. लेकिन यदि गलत करता है तो पुलिस उसके खिलाफ एक्शन ले सकती है. सिर्फ शक के आधार पर कुछ नहीं हो सकता.
Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार!
Legal Rights of Couple in Hindi
मान लो कोई प्रेमी जोड़ा किसी पब्लिक प्लेस (रेस्टोरेंट, पार्क) कहीं भी बात कर रहे हों तो वह गलत नहीं है. सिर्फ इस आधार पर कि वह बात कर रहा है पुलिस कुछ नहीं कर सकती.
यदि पुलिस ऐसा कुछ करती है तो व्यक्ति पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज अथवा मुकदमा दर्ज करवा सकता है. हाँ यदि इससे किसी को परेशानी है वो शिकायत करता है तो पुलिस जरूर कार्यवाही करेगी. ऊपर बताया जा चुका है यह समय और जगह दोनों पर निर्भर करता है.
पब्लिक प्लेस पर किसी भी तरह के अश्लील हरकत को कानून में गलत बताया गया है. जैसे आप सभी सभी जानते हैं अब पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीना भी गलत है और इसके लिए कई लोगों को सजा भी मिल चुका है.
यदि इन चीजों से बचना चाहते हैं तो पब्लिक प्लेस ऐसा कुछ नहीं करें जो कोई और करे तो आपको परेशानी हो. यदि ऐसा कुछ करते हैं तो आईपीसी धारा 294 के अनुसार पुलिस कार्यवाही किया जायेगा.
You May Also Read
भारतीय महिला को जरूर पता होना चाहिए कानूनी अधिकार
ऑनलाइन पैसा कैसे कमायें How To Earn Money in Hindi
इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए.
Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार !
कई लोगों से जानकारी के आभाव में गलती हो जाती है. लेकिन यह लेख उन सभी लोगों के लिए ही लिखा गया है जिनके पास सभी जानकारी नहीं है. आप सभी इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल और WhatsApp पर जरूर शेयर करें. अन्य किसी जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट कर सकते हैं.
Sahi jankari di sir
धन्यवाद Lakhvinder Singh जी इस पोस्ट को सभी सोशल मीडिया और Whats App पर शेयर कर सभी कपल्स तक यह Message पहुँचाने में हमारा सहयोग करें.