बी ए के बाद क्या करें BA Ke Baad Kya Kare

BA Ke Baad Kya Kare जी हाँ कई स्टूडेंट्स का यह प्रश्न है. सभी यूनिवर्सिटी का परीक्षा शुरू होने वाला है और परीक्षा के कुछ ही दिनों बाद रिजल्ट भी आ जायेगा. ऐसे में जिन्हें आगे पढना या नौकरी करना है वो अपने करियर के बारें में अपने सीनियर से बात कर रहे हैं या घर में किसी से पूछ रहे हैं. मैं युही गूगल में कुछ सर्च कर रही थी तभी Related Search जो कि नीचे दिखता है वहाँ लिखा था BA Ke Baad Kya Kare, BA ke bad Job. तो मैं सोची क्यूँ न इस टॉपिक पर एक पोस्ट लिखा जाये. जितनी जानकारी मुझे हैं और कुछ इन्टरनेट से जुटाई हूँ उसे लिख रही हूँ उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएगी.

Table of Contents

BA Kya Hai Kaun kar sakta hai

BA का फुल फॉर्म Bachlor in Arts है. जो 3 साल की स्नातक (Graduation) डिग्री है. 12th पास स्टूडेंट्स ये डिग्री कर सकते हैं. कुछ लोगों का कहना है यह बहुत ही आसान पेपर है. लेकिन ऐसा भी नहीं है की बिना पढ़ें इसमें Degree मिल जायेगा. ज्यादातर UPSC (IAS, IPS, IFS, IRS, IAAS) की तयारी करने वाले Arts से ही Graduation करते हैं. इसके अलावे सरकारी नौकरी की तयारी करने वाले भी Arts Subject ज्यादा पसंद करते हैं. इसका दो फायदा है जो मुझे समझ आता है. एक तो इसके साथ सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए समय मिल जाता है और सरकारी नौकरी के सभी परीक्षा में सामान्य ज्ञान पूछा जाता है जिसकी तयारी भी हो जाती है.

12th के बाद सरकारी नौकरी की तयारी कैसे करें

किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें?

India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं?

BA Ke Baad Kya Kare 

अभी मैं नकरी की नहीं बल्कि कोर्स की बात कर रही हूँ. नौकरी की बात करें तो 10th Fail भी नौकरी कर सकता है और अन्य दूसरा व्यक्ति जो बहुत पढ़ा लिखा है उससे ज्यादा पैसा कम सकता है. Arts Paper से स्नातक (Graduation) करने के बाद इन आपके पास कई Options जिनमें एडमिशन लेकर आप आगे की पढाई पूरी कर सकते हो.

ba ke baad kya kare

  • B. Ed. लड़कियों के लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छा है. क्यूंकि इस कोर्स के बाद TET परीक्षा पास कर टीचर बन सकते हैं.
  • M.A. यदि पोस्ट ग्रेजुएशन करनी है मतलब मास्टर  डिग्री   लेनी हो तो बी ए के बाद एम ए कर सकते हैं. MA के बाद भी B. Ed. कर सकते हैं.
  • LLB मतलब Law जी हाँ इस कोर्स के बाद वकील बन सकते हैं. जज बनने के लिए भी law तो करना ही पड़ेगा. Law किये बिना जज नहीं बन सकते हैं. यदि आप जज बनना चाहते हैं तो BA के बाद LLB अच्छा विकल्प (option) है.
  • Vocational Course ऐसे कोर्स जिसमें ऐसे कोर्स आते  हैं जो अक्सर हम छुट्टियों  में या एग्जाम होने के बाद   रिजल्ट निकलने के बीच  के समय में सीखते हैं. उम्मीद कर सकती हूँ समझ आ गया होगा. मैं किस कोर्स की बात कर रही    हूँ. जी हाँ Beauticean, Art & Craft, Coocking, etc.
  • Animation & Computer इसके अलावे कंप्यूटर कोर्स भी कर सकते हैं. आज सभी जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल हो  रहा है समय के साथ चलना है तो कंप्यूटर ज्ञान होना ही    चाहिए.
  • सरकारी नौकरी की तयारी यदि आपको सरकारी नौकरी करनी है तो इसके लिए तयारी शुरू कर सकते हैं. यह भी बहुत अच्छा  विकल्प है.

क्या मैं उम्मीद कर सकती हूँ कि BA के बाद करें इसके बारें में सही जानकारी आप तक पहुंचा पाई. यदि इसके अलावे भी आपका भी कोई सुझाव है तो कमेंट में मुझे जरूर बताएं. इसके अलावे भी कई ऐसे कोर्स हैं जो आप BA के बाद कर सकते हैं.

यदि आप कॉलेज के साथ कुछ कमाई करना चाहते हो तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो. अक्सर कॉलेज स्टूडेंट Part time job Search करते रहते हैं. मेरे अनुसार कॉलेज स्टूडेंट के लिए ब्लॉग्गिंग से अच्छा पार्ट टाइम जॉब कुछ और नहीं है. यदि कॉलेज के समय से ही ब्लॉग्गिंग शुरू किया जाये तो कॉलेज की डिग्री मिलते समय उसे जॉब के लिए रिज्यूमे सबमिट नहीं करना होगा. ग्रेजुएशन में तीन से चार साल लग जाता है और किसी ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए 1 साल काफी है. कितना भी कम काम करो 1 साल बाद ब्लॉग कम से कम 15000 रुपए महिना जरूर देगा. शायद आप सोच रहे हो ब्लॉग बनाने में कुछ इन्वेस्ट करना पड़ता है. ऐसा बिलकुल भी नहीं है. इसके लिए नीचे दिया गया पोस्ट पढ़ कर आप निर्णय ले सकते हैं.

ब्लॉग्गिंग के लिए कब, कहाँ और कितना पैसा खर्च करें?

ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनायें Career in Blogging

इतना ही नहीं ब्लॉग्गिंग आपका खुद का बिज़नस होगा आप एक Website के मालिक हो और जितना ज्यादा ब्लॉग पोपुलर होगा आपकी पॉपुलैरिटी भी बढती जाएगी. यदि पढाई के अलावे कुछ और भी करना चाहते हो तो यही मौका है. एक बात और ब्लॉग्गिंग में कितना समय देना होगा. एक कॉलेज स्टूडेंट सप्ताह में यदि 8 घंटे का भी समय देता है तो ब्लॉग्गिंग में सफलता तय है.

You May Also Read

SSC Exam Clear करने से किन पदों पर नौकरी मिलती है

SSC CGL Salary in Hand SSC CGL का Salary कितना होता है?

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

Top 10 Benefits of Government Job सरकारी नौकरी के फायदें!

पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल और Whats App पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

People May Also Search : ba ke baad kya kare, career guidance in hindi, career tips in hindi, padhai kaise kare hindi tips.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

85 thoughts on “बी ए के बाद क्या करें BA Ke Baad Kya Kare

  1. Sir mene ba kiya hua h abhi me soch rhi hu ma krke pgt ka paper du ya diploma kru kuch suggest kr skte h aap ki ky jyada better h govt job ke liye bhut confused hu me plzz help me

  2. Sir Mera naam varun singh h mene graduation Art se complete kr li hai muje LLB krni hai m bahut preshan hu kya krna hai please Help kijiye meri

  3. Sir maine b.a subject urdu se kia hua ab mai m.a english se krna chaah rhi h jabki b.a k sub me mera English n h
    Sir give me your seggetion

  4. Sir ji mera name sarju Prasad chadar h Maine 12thAg se ki or BA art se ki koi privet nokri mil jaye ESA koi diploma ya digree bataye please sir ji jisko ham kar sake please sir ji

  5. सर मेरा बीए कंप्लीट हो गया है जो कि मेरे इंग्लिश और गणित बहुत ही कमजोर है बीए के बाद कोई कोर्स हो तो बता दीजिए

    1. बी ए के बाद क्या करें इसके बारें में सभी जानकारी दी गई है पोस्ट फिर से पढ़िए इसमें यदि कोई प्रश्न हो तो बताएं। इंग्लिश और गणित कमजोड़ है तो इस पर ध्यान दीजिये।

  6. sir mera nam bhupendra hai or me 12th me hoon , mera subject arts hain maine hindi literature se 12th kiya hai kya me BA sanskrit se ker sakta hoon , sanskrit ya english me best subject konsi rahegi , sarkari jobs ke liye,

  7. Sir ji mai B. A. Ka student hu aap batao ki me kya kar sakta hu me abhi b.a. 2end year me hu aap batao ki me b. a. Ke bad kya karu

  8. Hello Ma’am
    I’m Supriya
    Mam ham B.A part 3 ka exam diye hai kya B.ed or upsc ki taiyari ek saath ho Sakti hai ham IPS Banana chahte hai….!
    Honours- sociology
    Please suggest me
    Please………

  9. Sir mera naam shyam yadav hai mai ba k baad bped krna chahta hoon to mere liye ba me kon c subject lena achhha rhega taki mi ba k baad bped v kr skoo

  10. Sir maine b.a kiya usme bhi 50% Marks n aay fir m.a Kiya usme bhi n aay main gov teacher ki taiyari karna chahti t bed krk ab main Kya kru Kya main teacher n ban paungi

    1. मीनाक्षी जी BEd कर आप Teacher बन सकती हैं. Govt. Teacher के लिए मेहनत करनी होगी वैसे अब प्राइवेट स्कूल भी BEd Teacher ही रख रहे हैं.

        1. बीएड प्राइवेट और सरकारी दोनों कॉलेज से कर सकते हो. प्राइवेट कॉलेज से बीएड करने के लिए सिर्फ पैसे चाहिए. लेकिन सरकारी कॉलेज से करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करना होगा. अब यह स्टूडेंट पर निर्भर करता है वह कहाँ से करना चाहता है?

        1. आप BEd कर सकती है सरकारी नौकरी के लिए कुछ और भी माप दंड है. जैसे TET, CTET, इसके बाद Govt Vacancy आती है तो उसे क्रैक करना होगा. यदि आपका BEd हो जाता है तो किसी प्राइवेट स्कूल में भी teaching का मौका मिल सकता है.

          1. Tet ctet k liy bed ki degree nahi jarurat hoti hai kya is ke liye only CTET yeah tet qualify karke government teacher Ban sakte hai mere BA me 50% bhi nahi hai tu kya CTET qualify karke yeah that qualify karke government teacher Ban sakte hain kiske liye b.Ed ki degree hona zaroori nahi hai and b.a marks 50% nahi hai uska bhi koi matter n hoga

          2. TET या CTET कर भी Government Job मिल सकता है. जब किसी नौकरी का फॉर्म आता है तो Eligibility Criteria में लिखा होता है Qualification क्या होनी चाहिए और कितना प्रतिशत अंक चाहिए. वैसे यदि आपके पास समय हो तो फिर से Graduation कर सकते हो.

          3. Mere to 50%. N h to bed kaise kr skti hu or tet ya ctet k liy bed zaruri h mere b.a m 50%n h kisi bhi colg m 50%zarur mangte h admission k liy

  11. Sir mai 2018 me 12th pass kar gya hu or mai BA me admission kara liye Lekin mughe BCA kar ke MCA karna chahta hu to ham koi dusra college me admission kara sakte hai

  12. सर मेरा नाम रोहित कुशवाहा b.a. सेकंड ईयर का छात्र हूं कॉलेज नई है प्रोफेशन नए है मेरी पढ़ाई बिक है क्लास डेली नहीं लगती मैं क्या करूं कॉलेज चोंड दू मेरा एक शल बच जाएगा बी ए करने से कुछ मतलब भी नहीं निकलने वाला बहुत भिंड शमन में आ रही है आईटी कर लू

    1. रोहित जी आपके लिए सही क्या है? किस क्षेत्र में आपका मन लगता है यह देखिये और

  13. Sir mai b a 2nd year mai hu kya mai govt joa ka liya aply kar sakta hu mujha ias ki tyyari karni hai kya mai abi se tayyari karu a a hote hi de sakta hu

    1. आप अभी से IAS की तैयारी कर सकते हैं. इससे BA Complete होते ही UPSC का Exam दे सकते हैं.

  14. Sir now I’m in b. A 3rd year student.. Sub- economics, & english literature … So how I can make my career?

  15. mem b. ed hindi m MA kar chuki hu
    sarkari nokri bina pese nhi milti h
    m kya karu mere samne koi ofsan nhi h
    सरकारी नौकरी के इतने पेपर biye h ki ab nhi hota

    1. ऐसा नहीं है कि सरकारी नौकरी के लिए पैसे लगते हैं. सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करनी होती है.

  16. sirjee mine history honurs se gradution keya huwa hai, to question ye hai ke mai sociology se b.e.d kr sakta hu ya nhi

  17. Ma’am mai ba 2nd year Kr RHA Hun Maine bhot tarike ke course or job kiye field se lekr backoffice Tak pr me career decide nhi Kr paa RHA Hun. Maine frds se consultance Kiya thha vo mujhe animation course suggeste Kr RHA h. Plz aap batayiye Kya ye shi h. Agr nhi to konsa shi rhega

    1. ताज जी अभी आपले बारें में हमें कोई जानकारी नहीं है। इसीलिए इस संबंध में हमारी तरफ से कोई सहायता नहीं मिल सकता है। यदि आप अपने बारें में कुछ डेतैइल में बताएंगे तो जरूर सहायता की जाएगी।

  18. Sir,meri 12 class biology se hai me BA karke raj police me job mil sakti hai kya ,maths me weak hoo sir but english is vry good sir mere samajh me nhi aa rha me kya karoo,please tell me ,sir maths me weak student ke liye ssc good hai ya nhi

    1. Maths Weak है तो उसके लिए पढाई करो. SSC में मुख्य रूप से दो विषय ही पूछा जाता है. गणित और अंग्रेजी. अंग्रेजी सही है सिर्फ गणित के लिए मेहनत करो एसएससी निकल जायेगा.

    1. उत्तम जी क्या आप बैंक की नौर्करी की बात कर रहे हैं? यदि हनन तो Graduation के बाद बैंक के लिए एग्जाम दे सकते हैं और इसके लिए Graduation के समय से ही तयारी करते रहें.

    1. टीचर बनने के लिए BA के बाद आप B. Ed करें इसके बाद आप टीचर के लिए परीक्षा दे सकते हैं. आपने बेहतर भविष्य के लिए ढेर साडी शुभकामनायें.

  19. B. a किया हुआ है अब क्या कोर्स किया जाये b. ed और m. a को छोड़कर

    1. आप आगे की पढ़ाई क्यों करना चाहते हैं? आगे का क्या लक्ष्य है उसके अनुसार ही कोर्स चुने।

  20. Sir meine 10th 2010 & 12th commerce se 2012 or Phir IGNOU se 2015 me B.A (HISTORY) Pass Kiya h…3 saal se me field job kr rha hu..
    Mujhe sarkari nokri lene ke liye kya krna pdega .
    Mera English or math v kamjor h

    1. Kisi bhi sarkari naukri ke liye math compulsary hai.
      Kichh exam me english nahi poochha jata hai lekin Math sabhi exam e poochha jata hai.
      Yadi sarkari naukri chahiye to Math padhna hoga.

      1. Mam meine b.a KR rakha h or computer course Hartron see one year ka mere knowledge computer ki hi achi m computer ki teacher job krna chahte hun ab b.a ke bad computer m hi dgree kaise lun

        1. कंप्यूटर टीचर के लिए कंप्यूटर टीचिंग कोर्स है. आप इस कोर्स को कर किसी प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर टीचर के लिए आवेदन दे सकती है. ध्यान रहे सिर्फ सर्टिफिकेट से कुछ नहीं होगा. इसके लिए कुछ करना होगा मतलब सही से पढना होगा.

          1. But mam konsa course krun computer ka b.a ke option hi to nhi mil raha clear ki to m bhr skti hun but mujhe computer teacher bsnna h or uske liye konsa course

          2. कंप्यूटर टीचर के लिए अलग से कोर्स है। आप किसी अच्छे मान्यता प्राप्त कंप्यूटर इंस्टीटूट में बात कीजिये।

  21. Sir mai BA Kar chuka hu aage padai ke liye hamare pas taklip hai kya jab karne ke sath padai karke sarkari jab pa sakte hai

  22. Sir Mera naam Adarsh Sir me ba3year study kr raha hu or me MBA krna chata hu dikkat ye h ki mujhe vo field Lena h jisme math subject na ho Ku ki maths mujhe bilkul nahi ati

    1. Adarsh ji Math se aasan kuchh bhi nahi hai pata nahi kyu logo Ko math fobia ho Jaya hai. Waise MBA me bhi math padhna hoga. Math se door bhagne se achchha hai ki use achchha se Pasha jaye.

  23. Sir mai 12th me 2 sal fail kar gya tha to kya mai graduation ke bad sarkari naukri ka tayari kar sakta hu

  24. Thanks for sharing .It gets really tough to find out jobisearch what we do after BA so that actually helps to find a best carrier option. Keep it up.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *