Best Youtube Video Editors Tools, यूट्यूब का नाम आते ही दो बातें जरूरी हो जाता है एक विडियो बनाने के लिए अच्छा कैमरा और इसे एडिट करने के लिए बढ़िया सा फ्री वाला एडिटिंग सॉफ्टवेर.
विडियो दो वजह देखा जाता है, पहला विडियो में ज्ञान की बात होना चाहिए या तीसरे दर्जे की बात की जा रही हो या विडियो बहुत अच्छे से एडिट किया गया हो.
आज के समय में सभी लोग दूसरे विकल्प किओई ओर भाग रहे हैं. कुछ लोग बिना कपड़ों के या कम कापडी के साथ विडियो में आ रहे हैं ताकि लोग उन्हें देखें और वह रातों रात नाम कम ले.
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वाकई में विडियो एडिटिंग में बहुत समय और पैसा लगते हैं. High Quality Video Edit किसी अच्छे सॉफ्टवेर कि मदद से ही किया जा सकता है.
YouTube Channel kaise Create kare Full Guide in Hindi

Table of Contents
Why Youtube Video Editors Tools
आज के समय में Youtuber के पास कई विकल्प मौजूद है. कुछ ऐसे भी Youtuber हैं जो मोबाइल फोन में ही बहुत अच्छा विडियो एडिट कर लेते हैं.
मैं पर्सनली कुछ ऐसे Youtuber को जनता हूं, जो आज एक 100K Subscribers और महीने का 1200 से 1700 $ कमाते हैं लेकिन, आज भी Video Shoot और एडिट के लिए मोबाइल का ही इस्तेमाल करते हैं.
जब विडियो सही से एडिट नहीं किया जाये देखने वाले को मजा नहीं आता है. Ashutosh Choudhary के कुछ विडियो का लिंक नीचे दिया गया गया है यहां से एडिट और बिना एडिट का अंतर समझ आ जायेगा.
विडियो को सही से एडिट करने के लिए एक अच्छा Youtube Video Editor Tool का होना बहुत जरूरी है. आज हम Top & Best Video Editors Tools for Youtuber के बारें में बात करेंगें जो Youtube Video Creators (Youtubes) के बहुत काम आने वाला है.
यदि विडियो में दर्शकों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं तो दो विकल्प आपके पास है. पहला विडियो में मशाला होना चाहिए या विडियो में जब्बरदस्त एडिटिंग चाहिए. ऐसी खतरनाक एडिटिंग के लिए एडिटिंग सॉफ्टवेर भी अच्छा होना चाहिए.
यहां Top Best Youtube Editor Tools के बारें में जानकारी दिया गया है. जिसके मदद से आप बेहतरीन विडियो एडिट कर सकते हैं. यह सॉफ्टवेर MacOS, या Window Computer System में कर सकते हैं.
यहां हम Video Editor Tools मतलब Video Editing Software के बारें में बात करेंगें. विडियो एडिट मोबाइल में भी किया जा सकता है उसके बारें में अगले पोस्ट में बात करेंगें.
YouTube Browser Feature Kya Hai YouTibe Tips in Hindi
7 Best Youtube Video Editor Tools
Youtube में हर दिन हजारों चैनल बन रहा है और कई लोग बहुत कुछ हासिल करने के बाद भी Youtube छोड़ दिये, इनका अपना वजह होगा. लेकिन, कुछ लोगों के चैनल पर व्यूज ही नहीं आता है. उनका मेहनत बहुत ज्यादा होता है.
मेहनत की तुलना में व्यूज नहीं आता है. ऐसे में उन लोगों के लिए Youtube छोड़ना मजबूरी हो जाता है. लेकिन, कुछ लोग बहुत जिद्दी नहीं बहुत जिद्दी होते हैं. वो हार नहीं मानते हैं फिर एक नया चैनल बनाते हैं और काम शुरू कर देते हैं.
Youtube Video Creator के राह आसान करने के लिए बेहतरीन Video Editing Software Tools नीचे दिया गया है.
Top 10 Interesting Fact about YouTube in Hindi
Final Cut Pro
यदि वाकई में बेहतरीन विडियो एडिटिंग चाहते हैं तो Final Cut Pro इस लिस्ट में मेरे अनुसार बहुत अच्छा है. यदि Window Laptop लेते हो तो इसका वजन बहुत ज्यादा हो जाता है और कुछ साल काम करने के बाद यह धीरे काम करने लगता है. लेकिन, Apple की मशीन में यह समस्या नहीं है.
इसके साथ ही Apple Laptop अन्य लैपटॉप की तुलना में कम वजन का होता है इस वजह से इसे साथ लेकर घूम सकते हैं. इसका कीमत बेशक थोड़ा भारी होता है. लेकिन, Apple Laptop / Desktp और Final Cut Pro का जोड़ी जो रिजल्ट देता है उसका क्या कहना.
यदि आपके पास बजट है तो Apple Mac book Air जरूर लेना चाहिए. इसके फायदें ही फायदें हैं.
Adobe Premiere Pro
Adobe Premiere Pro पर अब तक कई फिल्म एडिट किया जा चुका है. आज के दौर में लगभग सभी न्यूज़ चैनल में Adobe Premiere Pro का इस्तेमाल विडियो एडिट करने के लिए किया जाता है. इस सॉफ्टवेर के सही इस्तेमाल बेहतरीन क्वालिटी का विडियो बना सकते हैं.
यदि कोई सही से इस Video Editing Software का इस्तेमाल करना जनता है तो वह महीने का 15000 रुपये तक बहुत आसानी से कमा सकता है. यह कम से कम है. इस सॉफ्टवेर के पेशेवर (Professional) लाखों से वेतन लेते हैं.
इस सॉफ्टवेर में किसी भी तरह का किसी भी Resolution के विडियो को बहुत आसानी से एडिट किया जा सकता है. इसमें सभी प्रकार के वीडियो फ़ाइल को एडिट किया जा सकता है.
आज कई ऐसे भी Youtube Video Creator (Youtuber) हैं, जो शुरुआती दिनों से ही Adobe Premiere Pro का इस्तेमाल कर रहे हैं. यदि वाकई विडियो में जान डालना है तो समय रहते इस Video Editing Software का इस्तेमाल सीख लीजिए.
Youtube Par Video Kaise Upload Kare in Hindi
Sony Vegas Pro
Sony Vegas Pro का इंटरफेस बहुत ही बेहतरीन है. शुरूआती दिनों में न्यूज़ चैनल में इसी Video Editing Tool का इस्तेमाल किया जाता था. जिसका जगह अब Final Cut Pro और Adobe Premiere Pro ने ले लिया है. वैसे अब भी कई ऐसे Video Editor हैं जो Sony Vegas के इस्तेमाल कर रहे हैं.
यदि Youtubers की बार करें तो शुरुआती समय में शायद कुछ Youtuber इसका इस्तेमाल करते होंगें लेकिन, आज के समय में Youtubers का इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
वैसे Youtuber जो पहले News Industry में काम करते थे वो जरूर इसका इस्तेमाल करते हैं. मेरा एक मित्र है जो पहले News Channel में Editor हुआ करता था. लेकिन, आज Youtuber है और वह अब भी Sony Vegas Pro का ही इस्तेमाल करता है.
इसे कौन नहीं जनता है यह एक ऐसा सॉफ्टवेर है जिसका इस्तेमाल Youtube Community में बहुत तेजी हो रहा है. हर एक Youtuber इस Video Editing Tool से परिचित है. इसका Interface और कीमत यूजर को लुभाता है.
जिसे विडियो एडिटिंग का कोई ज्ञान नहीं है वह भी इस सॉफ्टवेर कि मदद से बेहतरीन विडियो एडिटिंग कर सकता है. आज कई ऐसे Youtubers हैं जिन्हें मैं जनता हूँ और वो Filmora का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई लोगों का चैनल भी इस सॉफ्टवेर की वजह से हैक हुआ है.
शुरुआत में ही लोगों को Paid Promotion / Paid Content करने का शौक लगा जाता है 1000 या 5000 Subscribers होते ही उन्हें Sponsorship चाहिए और फिर कुछ हैकर फर्जी ईमेल से उन्हें Filmora का Paid Promotion का Request भेजते हैं और नए Youtuber इस जाल में फस जाते हैं.
Youtube 10000 Views Ka Kitne Paise Deta Hai
Virtual Dub
यह Video Editor Tool सबसे पहले सन 2000 में आया था. लेकिन इसके Developer ने इसमें समय के साथ बदलाव नहीं किया और यह पिट गया.
यह एक निःशुल्क Video Editing Tool था. जिसका इस्तेमाल Youtuber ने बहुत किया और आपने समय में यह Youtuber के लिए पसंदीदा सॉफ्टवेर था.
Virtual Dub में किसी भी तरह के विडियो फाइल को एडिट किया जा सकता था. वैसे अब इसका इस्तेमाल बंद हो चुका है. इसे बताने के मकसद Youtube Video Editing History बताने से था.
You May Also Read
यूट्यूब चैनल की सभी विडियो डाउनलोड कैसे करें?
YouTube Channel Name Kya Rakhe aur Kaise Top 10 Tips
YouTube पर विडियो अपलोड करने के लिए GuideLines
5 Small Business Ideas Zero Investment Business Ideas
Conclusion
Youtube Video Editing Tool की बात करें तो इन सब के अलावे भी कई टूल है. लेकिन, सबसे ज्यादा लोग Filmora, Adobe Premiere Pro, और Final Cut Pro का इस्तेमाल कर रहे हैं. यदि आप एक नए Youtuber हैं या Youtube शुरू करना चाहते हैं तो यह बेहतर विकल्प हो सकता है. आज ही Filmora Download कीजिये और Video Editing का मजा लीजिए.