What is Bada Business IBC Full Guide in Hindi IBC कैसे बने और कितना कमा सकते हैं? IBC kya Hai

Bada Business IBC (Independent Business Consultant) क्या होता है? IBC क्यूं बने, कैसे बने और IBC बनकर कितना पैसा कमाया जा सकता है? IBC Kya Hai यह सभी जानकारी इस लेख में दिया गया है.

IBC Kya Hai यह जानने से पहले कुछ जरूरी बात आपसे बताना चाहुंगा. आज शायद ही ऐसा कोई Internet user है जो विवेक बिंद्रा को न जानता हो. आपने Motivational Speaker Dr. Vivek Bindra का विडियो Youtube पर जरूर देखा होगा.

इसके साथ ही badabusiness.com के बारे में आपने जरूर सुना होगा. क्या आप भी IBC बनना चाहते हैं? क्या आपके भी मन में Bada Business IBC kya Hai in Hindi यह सवाल है.

Bada Business IBC क्या है, कैसे काम करता है? लोग Dr. Vivek Bindra के साथ Bada Business IBC बन क्यूं काम करना चाहते हैं? इसके पीछे का वजह है Learning और Earning. क्यूंकि जितना ज्यादा आप सीखते हैं उतना ज्यादा आपक कमाई करते हैं.

IBC Kya Hai

Table of Contents

What is Bada Business in Hindi बड़ा बिजनेस क्या है? 

मैं Dr. Vivek Bindra, Motivational Speaker, Founder CEO BADA BUSINESS हे हे क्या Bada Business, स्वागत है आपका एक और विडियो में कुछ इसी अंदाज़ में ये अपना विडियो शुरू करते हैं.

आज की बात की जाये तो बिज़नस कोच में इनका नाम लिया जाता है. नए भारत को नए तरीके और नए अंदाज़ में व्यापार करना सीखा रहे हैं.

कुछ लोगों से आपने सुना होगा हर घर में एक सरकारी नौकरी करने वाला होना चाहिए. वैसे ही Business Coach Dr. Vivek Bindra का सपना है हर घर में एक Business Man होना चाहिए.

ये अपनी विडियो में एक साथ इतनी कंपनी का नाम लेते हैं जिसे बताने के लिए शायद याद करना होगा. कई बिज़नस को सफलता दिलाने के बाद उन्होने अपनी कंपनी शुरू की है जिसका नाम बड़ा बिजनेस है.

Bada Business की Net worth Value 5 बिलियन USD डॉलर से भी ज्यादा है. ये कंपनी उन लोगों के लिये Online Courses बनाती हैं जो बिजनेसमैन हैं या फिर ​अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.

आप क्या है यह आपको तय करना है. यदि आप एक व्यापारी हैं या व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है अन्यथा इस लेख को पढ़ कर अपना समय बर्बाद मत कीजिये.

bada business ibc kya hai

बिजनेस में आने वाली हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी प्राब्लम के लिये डॉ. विवेक ब्रिदा और उनके Professors कोर्स बनाते हैं. इन कोर्स की कीमत हजारों रूपये में हैं.

कोर्स की कीमत बहुत ज्यादा होने का वजह Course Quality है. बाजार में उपलब्ध अन्य सभी कोर्स से यह ज्यादा सरल भाषा में और ज्यादा प्रभावी है.

इसका वजह इसके Professors है. यहां बताने वाले सभी प्रोफेस्सर अपने अपने फील्ड में Expert हैं. आपके दिमाग में एक सवाल जरूर दस्तक दे रहा होगा आखिर यहां प्रोफेसर कौन कौन हैं?

About Professors of Bada Business

अभी तक कुल 49 लोग बड़ा बिज़नस के प्लेटफोर्म पर अपना ज्ञान और तजुर्बा साझा कर रहे हैं. आने वाले समय में और भी व्यवसायी अपना अनुभव साझा करने इस मंच पर जरूर आयेंगें.

उम्मीद है बड़ा बिज़नस क्या है, क्यूं है इसके साथ कौन कौन है यह सभी जानकारी आपको मिल चुकी है. अब Bada Business IBC Kya Hai, What is IBC in Hindi के बारें में बात करें.

Bada Business Professors
CALL / WHATSAPP – 9056693577

Bada Business Professors List

SNNamePosition
1Mr. Atul ChaturvediPresident – Solvent Extractors’ Association of India
2Mr. Jai Shree VyasManaging Director – Shri Mahila Sewa Sahakari Bank Ltd.
3Mr. Radhe Shyam DixitChairman – Ananda Dairy
4Mr. Hari Om RaiChairman and M.D. – Lava International Limited
5Mr. R G AgrawalChairman – Dhanuka Agritech
6Mr. Sanjay GuptaChairman – APL Apollo
7Mr. Rajesh SharmaManaging Director – A Charted Accountant
8Mr. Sumit MalhotraMD – Bajaj Consumer Care Ltd.
9Mr. Rajesh AggrawalChairman – Insecticide India Ltd.
10Mr. Nikhil AroraManaging Director – GoDaddy India
11Dr. Ajay SahaiCEO – Federation of Indian Export organizations
12Mr. Abhishek SomanyMD – Somany Ceramics Ltd.
13Mr. Ashwani AroraManaging Director  – LT Foods (Dawat  Rice)
14Mr. Vikaas GugutiaFonder & MD – Ferns N Petals
15Mr. Sunil KanoriaCo-Founder and Vice-Chairman – SREI Infrastructure Finance Ltd.
16Mr. R GopalakrishnanExecutive Director – Tata Sons Ltd.
17Mr. Sajjan BhajankaChairman – Century Plyboards India Ltd and star cement Ltd.
18Mr. Rajesh MehtaChairman – Rajesh Exports
19Mr. Ramesh AgarwalChairman – Agarwal Packers and movers Ltd
20Dr. A VelumaniChairman – Thyrocare Technologies
21Mr. Ram Chandra AgarwalFounder – Vishal Mega Mart and Chairman – V2 Retail Ltd.
22Mr. Lalit AgarwalChairman and M.D. – V mart
23Dr. Mahesh GuptaChairman – Kent RO System Ltd.
24Mr. Prahalad KakkarIndian Ad Film Guru
25Mr. Sanjeev KapoorCo-Founder – wonder chef
26Mr. Raj Kumar RaoFilm Actor
27Mr. Vivek OberoiFilm Actor/ Businessman
28Mr. Boman IraniFilm Actor
29Mr. Sanjiv BajajManaging Director – Bajaj Capital Ltd.
30Mr. Kalpna SarojChairman – Kamani Tubes
31Mr. Deepak BaglaManaging Director & CEO – Invest India
32Mr. Nirmal JainChairman – India infoline Limited
33Mr. Ridham DesaiManaging Director – Morgon Stanley India
34Mr. Ashish ChauhanMD & CEO – Bombay Stock Exchange
35Mr. Keki MistryVice-Chairman & CEO – HDFC Ltd.
36Dr. Devi ShettyChairman – Narayana Health
37Mr. PK GuptaManaging Director – SBI
38Mr. Acharya BalkrishnaFounder & General Secretary – Patanjali Yogpeeth Trust
39Dr. Arvind LalFounder & Chairman – Dr. Lal Pathlabs Pvt Ltd.
40Mr. Girish AgarwalFounder Director – Dainik Bhaskar Group
41Mr. Manu JainManaging Director – Xiaomi India
42Mr. R. S. SodhiManaging Director – AMUL
43Mr. Yogesh DahiyaCOE & Co-Founder – Policybazaar.com
44Dr. Kiran Mazumdar ShawChairperson – Biocon Ltd.
45Mr. Alfred FordGlobal Chairman – Ford Motors
46Mr. TV Mohandas PaiFormar Director – Infosys
47Dr. Vivek BindraFounder & CEO – Bada Business Pvt. Ltd.
48Mr. Shashank ShrivastavaExecutive Director – Sales and Marketing – Maruti Suzuki India Ltd.
49Mr. Amit JainCo-Founder & CEO – Ashika Wealth Advisors

IBC Kya Hai What is IBC in Hindi | IBC Full Form

IBC full form Independent Business Consultant हैं. इसे हिन्दी में स्वतंत्र व्यापार सलाहकार कहते हैं.

एक उदाहरण से इस पेशा को समझिए, जैसे एक वकील अपनी सूझ बुझ से आपको लीगल जानकारी देता है जैसे एक डॉक्टर आपने अनुभव और जानकारी के तर्ज पर इलाज़ करता है.

वैसे ही एक व्यापार सलाहकार (Business Consultant) अपनी सूझ बूझ जानकारी अनुभव के हवाले से आपको व्यापार शुरू और फिर उसे बड़ा करने में आपकी मदद करता है.

Bada Business भी एक Business Consultancy Firm की तरह काम कर रही है. Bada Business व्यापार की बारीकियों को सिखाता है और Problems Solve करने का तरीका बताता है.

IBC (Independent Business Consultant) भी बड़ा बिजनेस के साथ जुड़कर यही करते हैं.

Independent Business Consultant मतलब स्वतंत्र व्यापार सलाहकार में Independent का मतलब यह है कि आप फ्री हैं जब चाहे काम करो, जब चाहे छुट्टी करो.

यहां आपको नौकरी की तरह 9 से 5 समय देने की जरूरत नही हैं। यदि आप Part Time करना चाहते हो तो Part Time कर सकते हो और अगर आप Full Time करना चाहते हो तो Full Time भी कर सकते हो।

Bada Business IBC Model

पार्ट टाइम करने के बाद आप आसानी से 25 से 50 हजार रूपये महीना कमा सकते हो, वहीं आप अगर इसे फुल टाइम करते हो तो आप आसानी से 1 लाख से 5 लाख रूपये महीने तक कमा सकते हो।

IBC Business Model इस तरह से बनाया गया है जहां एक IBC लर्निंग के साथ अर्निंग भी कर सकता सकता है। सभी प्रकार के कोर्सेज IBC को Free Of Cost मिलता है. जिनसे सीखकर वह एक सफल बिजनेसमेन भी बन सकता है.

इन कोर्सेज की कीमत लाखों में हैं लेकिन एक IBC को यह कोर्स फ्री मिलते हैं और इसके साथ ही साथ आने वाले सभी कोर्स भी IBC को मिलते हैं. अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि IBC क्या है? IBC kya Hai in Hindi

विशेष जानकारी के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भर सकते हैं या हमें फोन कर सकते हैं.

IBC KYA HAI और IBC का काम क्या होता है?

IBC काम Consultancy का होता है। पहले वह लोगों की Problems समझता है, फिर उनकी Problems का Solution देखता है क्या बड़ा बिजनेस डॉट कॉम ने उनकी समस्या के लिये कोई कोर्स बनाया है? अगर हां तो वो उन्हे उस कोर्स को खरीदने की सलाह देता है। 

NOTE – ध्यान रहे कोर्स देखने की सलाह देता है। उन्हे कोर्स जबरदस्ती बेचता नही हैं। क्योंकि कसंलटेट का काम होता सलाह देना, सेल करना नहीं।

अगर वह व्यक्ति उस कोर्स को लेता है तो बदले में आईबीसी को कुछ कमीशन मिलती है। यह कमीशन 25 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक होती है। कमीशन चार्ट देखिये

IBC Commission Slab

आपको यह काम कठिन लग रहा होगा। यह काम असल में ​कठिन है भी लेकिन इतना भी नही जितना आप सोच रहे हो और वैसे भी आसानी से 1 लाख रूपये महीने कहां मिलते हैं?

जब आप एक IBC बन जाते हैं तो आपको कई प्रकार का सपोर्ट मिलता है. जैसे आपको हर दिन Training मिलती है. आपको एक मैनेजर मिलता है जो आपकी हर तरीके से मदद करता है.

यदि आप किसी व्यक्ति को ठीक तरह से नही समझा पा रहे हो तो वो आपके लिये उस व्यक्ति से बात करता है. आपको रोजना 1 घंटे सुबह और 1 घंटे शाम ट्रैनिंग दी जाती है.

Bada Business IBC Payout Cycle
Bada Business IBC Payout Cycle

इसके अलावा आपको एक Branch Office​ मिलता है जहां जाकर आप काम कर सकते हो। अपने क्लाइंट से मीटिंग कर सकते हो। वहां प्रोजेक्टर इंटरनेट, बिजली, फर्नीचर सब उपलब्ध रहता है। और उसके लिये आपको कोई भी पैसे नही देने होते।

IBC क्यों बनें? IBC Kyu Bane?

अगर आप एक IBC बनते हैं और आपके अंदर काम करने का जज्बा है, आप सीखना चाहते हैं तो आप एक IBC बनकर जितने चाहो उतने पैसे कमा सकते हो.

वहीं आपको Dr. Vivek Bindra और उनके करोड़पति प्रोफेसर्स से सीख कर तरक्की की नई बुलंदियों को छू सकते हो. Bada Business IBC Kya hai आज हर एक युवा इसके बारें में जानना चाहता है.

यदि आप इसे सही से समझ गए तो Bada Business IBC क्यूं बनें यह आपको समझ आ जायेगा. ये एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जो कि मंदी और कोरोना जैसे टाइम में भी Grow कर रहा है और ये कंपनी भारत की सबसे Fastest Growing Company बन गई है.

Bada Business IBC Model के साथ जुड़ने पर आपको जरूरत के सारे Softwares जैसे कि CRM, LMS, और कई प्रकार के टूल्स मिलते हैं। जिनकी मदद से आप बहुत सारा बिजनेस कर पाओगे और बहुत सारा पैसा कमा पाओगे.

कौन IBC बन सकता है? IBC Kaun Ban Sakta Hai?

बड़ा बिजनेस का IBC कोई भी बन सकता है? बस उसकी उम्र 18 साल से ऊपर की होनी चाहिये। इसे कोई भी महिला, पुरूष, स्टूडेंट, हाउसवाइफ, फ्रीलांसर कोई भी आईबीसी बन कर बड़ा बिजनेस के साथ जुड़ सकता है.

IBC कैसे बनें? IBC Kaise Bane?

IBC बनने के लिये बस आपको इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना हैं। कंपनी की तरफ से आपको कॉल आ जाऐगा. या फिर आप +91 90 566 93 577 पर कॉल या WhatsApp करके पूरी जानकारी ले सकते हो.

Bada Business IBC में कितना Invest करना होता है? Bada Business IBC Price

अगर आप IBC बनने का निश्चय कर चुके हैं तो आपको स्वागत है। हम आशा करते हैं कि आप लाखों रूपये महीना कमा पाओ और हम इसमें आपकी मदद भी करेंगे।

IBC बनने के लिये आपको 59500 रूपये की फीस देनी होती है जो कि 18 % GST के बाद 70210 रूपये हो जाती है। इस फीस में से 45 हजार रूपये आपको Code Reversal के रूप में वापस मिल जाते हैं.

वहीं अगर आप किश्तों में पेमेंट करते हो तो तो आप 6 महीने या 12 महीने की EMI का भी Option ले सकते हो.

अगर आप भी इस दुनिया को कुछ कर दिखाना चाहते है। अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं तो आज ही एक सही डिसीजन लें. क्यूंकि IBC बनने का डिसीजन आपको आगे ले जा सकता है। अभी अपना फोन उठाइयें और कॉल लगाऐं। Mob – +91 90 566 93 577

उम्मीद है Bada Business IBC Kya Hai कैसे काम करता है इससे कितना पैसा कमाया जा सकता है Bada Business IBC क्यूं बनना चाहिए इन सभी सवालों का जवाब जरूर मिल गया होगा.

यदि अब भी कोई सवाल है तो दिये गए नंबर पर कॉल कीजिये या नीचे कमेन्ट कर सकते हैं.

You May Also Read

Best Online Part Time Jobs For College Students

Facebook से पैसे कैसे कमाए Full Guide in Hindi

Freelancing कर घर से काम कर पैसा कैसे कमायें Make Money From Home

Content Writing से पैसे कैसे कमाए How To Make Money From Content Writing?

Digital Marketing से पैसा कैसे कमाए ?

Summary

Bada Business Pvt Ltd एक Business Consultancy Firm है जो व्यापारिक ज्ञान को बढ़ावा देने का करती है. यहां लोगों को सिखाया जाता है किस तरह व्यापार शुरू और और उसे आगे तक लेकर जाया जा सकता है.

व्यापारिक ज्ञान सब तक पहुंच पाए इसके लिए IBC Business Model बनाया गया है. कोई भी व्यक्ति IBC बनकर अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकता है.

यहां सीखने के साथ पैसा कमाने का बहुत ही बेहतरीन मौका मिलता है.

 

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

16 thoughts on “What is Bada Business IBC Full Guide in Hindi IBC कैसे बने और कितना कमा सकते हैं? IBC kya Hai

  1. This is fact which is tell in this post. Writer share valuable experience. Appreciate for this!!!

  2. Best thing of this post is this content in hindi and it’s easy to understand, information rich.
    Thank You for sharing this useful post.
    Keep updating us with lots of new information.

  3. This post solve my many query.I lern many of things from this post.thanks for this information….it’s help me

  4. Your post has many detail information. I read all your article and I really like it. Thank you for sharing this great post.

  5. It’s so refreshing to read your blog, no fluff, no agenda, just straight to the point and supported with data.
    Beautiful work!

  6. actually, I was exploring your portal and found out that you are providing valuable content to the readers. I have some FREE and Helpful linking opportunities for your portal, let me know if you are interested

  7. Thanks for sharing this amazing article online. This article is worth reading. All the points which you have mentioned in the above blog post are surely remarkable. I really loved the point where you have written about being consistent. Consistency is the real key that helps you grow faster in the online world.

  8. Thanks for sharing this amazing article online. This article is worth reading. All the points which you have mentioned in the above blog post are surely remarkable. I really loved the point where you have written about being consistent. Consistency is the real key that helps you grow faster in the online world.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *