डिजिटल मार्केटिंग क्या है What is Digital Marketing in Hindi

Digital Marketing Tutorial in Hindi Free PDF download, Digital Marketing Kya Hai, Kaise Bane Digital Marketing Expert, Digital Marketing me Career Kaise Banaye, How to Become an online marketer full guide in Hindi क्या आप भी कुछ ऐसा ही गूगल कर रहे हैं. जाहिर है यही कुछ आपने सर्च किया है इसी वजह से आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हो.

Table of Contents

Digital Marketing Kya Hai

Digital Marketing Tutorial in Hindi नाम से ही पता चलता है, यह एक तरह का Marketing है. इसके साथ Digital लगा हुआ है इसका मतलब Digital, Gadget use कर Online Marketing करना है. बदलते समय में सभी काम को करने का तरीका बदलता जा रहा है. यहाँ दो Words use किया गया है. दोनों ही Words बहुत ही Popular Word है.

  • Digital

यहाँ पर डिजिटल का मतलब कंप्यूटर और इन्टरनेट से है जो एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. रोटी कपड़ा की तरह Computer और Internet भी जरूरत में शामिल हो चुका है. आज के समय में हम सभी Internet Connection और Mobile या Laptop चाहिए. इन्टरनेट के बिना कुछ अधुरा लगता है. आज इन्टरनेट की वजह से ही हम और आप इस Website पर मिल रहे हैं.

  • Marketing

मार्केटिंग का हिंदी मतलब विपणन होता है. लेकिन इतना शुद्ध हिंदी भी समझ नहीं आता है. आप सभी Marketing का मतलब जरूर जानते होंगे. Marketing का मतलब है Product या Services का Information उपभोक्ताओं (Customer) तक पहुचाना. कुछ लोग मार्केटिंग का मतलब बेचना समझते है. ऐसा बिलकुल भी नहीं है. लेकिन कुछ Company Marketing के बन्दे से ही Sales का काम करवाती है. Marketing और Sales दोनों का Role अलग – अलग है.

Computer और Internet की मदद से Product या Services को Promote करना ही Digital Marketing कहते हैं. इसमें Target Customer को Target करना बहुत आसान है. Offline Advertisement जैसे News Paper, Handbill, Hoardings इन सभी में Company सभी अपना Ad दिखता है. लेकिन Digital में Sirf Target Customer को ही Ad दिखता है. 

Why Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग से कम खर्च में ज्यादा अच्छा रिजल्ट मिल जाता है साथ ही Advertisement Campaign को Track भी कर सकते हो. आज के समय में लोगों के पास समय का आभाव हो गया है. ऐसे में Hoarding या News Parer में लगे Ad की तरफ ध्यान नहीं देता है. Digital Marketing के Existence का यही वजह है.  समय के साथ सभी लोग ऑनलाइन हो रहे हैं और होना भी चाह रहे हैं. सभी लोग अपने काम के लिए कंप्यूटर और Internet का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों के Online होने मतलब internet Use करने के पीछे कई कारण है.

  • नए Product, Service, Place, Institute की जानकारी
  • किसी विषय पर अपने प्रश्न के उत्तर के लिए
  • Education के लिए
  • Matrimonial Help
  • Job Vacancies
  • New Business Idea
  • Advertise Idea
  • Online Business
  • Mobile Recharge and Bill Payment
  • Train Reservation
  • Product Sale Purchase

इसके अलावे भी कई काम है जिस वजह से user Online हो रहे हैं. आप ऑनलाइन क्यों होते हो Comment में जरूर बताओ. Digital होने से समय और पैसा दोनों बचता है. Small Business Promotion के लिए भी यह बहुत कारगर है.

What is Digital Marketing in Hindi

Benefits of Digital Marketing

दो तरीके से Marketing की जाती है. पहला Traditional (पारंपरिक) दूसरा Modern (आधुनिक) दोनों अपनी जगह पर effective है. Traditional Marketing की तुलना में डिजिटल मार्केटिंग निम्नलिखत कारणों से ज्यादा उपयोगी है

  • किफायती होता है.
  • इसका रिजल्ट अच्छा मिलता है.
  • आसानी से Related Customer को Target किया जा सकता है.
  • इसे Monitor करना आसान होता है.
  • Branding के लिए यह बहुत उपयोगी होता है.
  • Customer से feedback लेना आसान होता है.
  • Enquiry को sale में जल्दी और आसानी से बदलता है.
  • Overall खर्च कम करता है.
  • Report बनाना आसान होता है.

Digital Marketing ke liye kya karna hota hai

Digital Marketing Kaise Kare

इसके लिए Website और SEO का जानकारी होना आवश्यक है. जब लोग Online होना होना शुरू किये तो अपने दैनिक काम और कुछ information के लिए Internet पर dependent होना शुरू हो गए. ऐसे में Product और Service Provider Company, Customer के लिए Online Advertisement शुरू किये. Free में बिज़नस Promotion के लिए यह बहुत ही कारगर हथियार है. कहने को तो यह Free है. लेकिन, ऐसा नहीं है. इसके लिए आपको समय देना होता है, High Speed Internet Connection की जरूरत होती है. जिनके पास समय है वो खुद से करते हैं जिनके पास समय नहीं है या जानकारी नहीं है वो Seo Professional को hire करते हैं.

SEO (Search Engine Optimization) इसे सिखाने के लिए कई Institute हैं लेकिन, जब तक किसी Live Project पर काम नहीं करेंगे इसका ज्ञान होना असंभव है. एक होता है SEO के बारें में पता है. एक होता है Experience है. काम करने के बाद ही Experience मिलता है. यदि SEO में कोई Problem है तो इस Blog के SEO Category में लिखे गए Blog को पढ़ें उम्मीद करता हूँ आप भी एक अच्छा SEO Professional बन जायेंगे.

आजCompany, Coaching Institute, School, Colleges से लेकर राजनीतिक पार्टियाँ भी अपने पार्टी की प्रचार के लिए digital online internet marketing का सहारा ले रही है, और सफल भी हो रही है. तो आइये जानते है की इस digital marketing के द्वारा किस-किस प्रकार से advertising कर सकते है.

  • Display Advertising
  • Blogging Ad
  • Text Ad
  • SEO (Search Engine Optimization)
  • Sponsored Search
  • Social media marketing
  • Mobile Ad
  • Email marketing or Email Ads
  • Chat Ad
  • Floating Ad
  • Web Banner Ad
  • Frame Ad
  • Pop-Up/ Pop under Ad
  • Expanding Advertising
  • Trick banner
  • Interstitial Ad
  • Online Classified Ad
  • Adwords
  • Supplemental marketing

Digital Marketing से पैसे कैसे कमायें

किसी भी Profession से पैसा कमाने के लिए उसके बारें में Working Knowledge की जरूरत है. इसीलिए Digital Marketing से पैसे कमाने के लिए इसके बारें में भी Working Knowledge का होना बहुत जरूरी है. इसके लिए Digital Marketing कैसे करें में बताये गए सभी Points के बारें में जानकारी होना जरूरी है.

  • इससे पैसे कमाने के लिए सबसे आसान तरीका Blogging है. एक Micro Niche Site बनाये और Related Service और Product Seller Company को Advertisement के लिए mail भेजें. अब तक आपका कोई प्रोडक्ट नहीं होगा कोई भी आपको Ad नहीं देगा.
  • Local Marketing कर भी Client बना सकते हैं. जैसे School, College, Coaching Institute, Salon, Beauty Parlor, Massage Parlor, Event Company को Digital Advertisement की जरूरत सबसे ज्यादा होती है.
  • Digital Marketing का काम Metro City में जल्दी और ज्यादा मिल जाता है. क्योंकि यहाँ के Business Owner को इसकी जरूरत है.
  • यदि छोटे शहर (C Class City) की बात करें तो यहाँ काम कम मिलता है.
  • कई ऐसे website हैं जहाँ से Bid कर काम लिया जा सकता है. जैसे : Fiverr, Odesk, Freelancers.

Customer Refence से ही Customer मिलता है. इसीलिए जिसका भी काम करें मन लगाकर करें या नहीं करें.किसी को भी अँधेरे में रखना गलत बात है. जिस Keyword पर Customer अपने Website को Rank करवाना चाहता है यदि वह आपसे संभव है तो करें या या Business Owner को साफ – साफ बता दें.

You May Also Read 

Adsense Kaise Kaam Karta hai full guide in Hindi

Top 10 Tips to Generate UK USA Traffic on Hindi Blog

Top 10 Interesting Fact About Blogging in Hindi

College Student के लिए Part Time Job

How To Advertise your Product Free of Cost full guide in Hindi

Challenges in Digital Marketing

  • Digital channels
    कई digital channels की वजह से Professional को कई तरीके से काम करना पड़ता है जो Profesional के लिए थोडा मुश्किल का काम होता है.
  • Competition
    Digital channels traditional Advertisement की तुलना में ज्यादा सस्ते हैं जिससे इसका इस्तेमाल करना किसी भी business size के लोगों के लिए आसान है. इसलिए अब consumer attention को Track कर पाना भी मुश्किल हो गया है.
  • Data Volume
    कई Digital Channel होने की वजह से Data भी बहुत ज्यादा हो जाता है. जिसे Handle करना भी मुश्किल काम है. साथ सही data का खोज करना भी बहुत बड़ी चुनौती है.

Digital Marketing Assets

Assets का मतलब है Digital Marketing के लिए Profesional और Business Owner को किन चीज़ की जरूरत होती है. कुछ लिस्ट है जो नीचे Share कर रहा हूं.

  • website
  • Blog posts
  • Ebooks
  • whitepapers
  • Infographics
  • Interactive tools
  • Social media channels (Facebook, LinkedIn, Twitter, Instagram, etc.)
  • Earned online coverage (PR, social media, और reviews)
  • Online brochures
  • Branding assets (logos, fonts, etc.)

Uses of Digital Marketing

Digital युग में लोग Cab, Hotel, Food, Departmental Products के साथ साथ सब्जी भी ऑनलाइन खरीद रहे है. ऐसे भी सभी बिज़नस को प्रमोट करने के किये Digital marketing का इस्तेमाल किया जाता है. hoarding या Newspaper, में Ad देकर Related को Customer को Target कर पाना बहुत मुश्किल काम है. लेकिन Digital का इस्तेमाल related Customer को target करने के लिए ही किया जाता है. Market में दो तरह का Business है.

  • B2B (Business to Business)
    B 2 B का मतलब है ऐसा Product और Service जो Business Owner को दिया जाता है. जैसे Web designing, Digital Marketing, Office stationery, Software. इसमें Business owner अपना product और service बेचने के लिए दुसरे Business Owner Company को target करता है.
  • B2C के लिए
    B 2 C का मतलब Company का Product और Service Direct Customer के लिए है. जैसे Coaching Classes direct Customer को ही अपनी Service देता है. TV Freeze, AC इसके Showroom या Distributor direct end User को ही सामान बेचता है.

Digital Marketing Steps

Digital Marketing से Desired Result के लिए कुछ Tips हैं जिन्हें जानना अति आवश्यक है. इसे आप Digital Marketing में Use किये जाने वाले Terms भी कह सकते हो.

Guruji Tips eBook

आधार कार्ड लिंक कैसे करें How To Link Aadhar Card

Bank Account में आधार कैसे लिंक करें

Bank Account में PAN Card कैसे लिंक करें

आधार कार्ड से जुड़े हुए सरकारी योजना

Mobile Number Aadhar से कैसे लिंक करें

PAN Card से आधार लिंक कैसे करें

LPG Subsidy के लिए बैंक खाता से आधार कार्ड कैसे लिंक करें

  • Search Engine Optimization (SEO)
    इस process से Website को optimize किया जाता है जिससे Serch Engine में अच्छा Rank मिल सकें. Website और Blog पर चार तरह का Traffic आता है. Organic, Social, Referral और Direct. इन सभी में से Organic Traffic सबसे अच्छा है. Organic Traffic के लिए SEO बहुत जरूरी है.
  • Content Marketing
    आज से कुछ वर्ष पहले TV पर Advertise आते ही User Channel Change कर देता था. जिसके बाद 2 Min का Break आने लगा. लेकिन फिर भी User Channel Change कर देता है. Youtube पर कोई Video देखते समय भी Ad आता है तो user उसे Skio कर देता है. इसके बाद Content Ad आया मतलब Information के बीच में ही ad दिखाया जाने लगा. जैसे किसी Movie में Coca-Cola का Cane दिखाया जाता है. यह भी Ad ही है. इस तरह के Ad को Content Ad कहा जाता है. Product Review भी Ad का ही एक Part है.
  • Inbound Marketing
    इसका मतलब ‘full-funnel’ approach होता है जिसमें Online Content के इस्तमाल से user को attract किया जाता है. जिससे उन्हें user से Customer बनाया जाता है.
  • Social Media Marketing
    आज कई Social Media websites है जिसके मदद से Brand अपना Branding और Product Promotion कर रहा है. इससे Awareness बढ़ने में help मिलता है. किसी User को Product या Service Sale करने से पहले उसके बारें में सभी बैटन को बताया जाता है. इसका Pros और Cons क्या है. इसका use कब, कैसे और कहाँ किया जा सकता है.
  • Pay-Per-Click (PPC)
    यह Advertisement का बहुत ही अच्छा तरीका है. इसमें Success ful sale के लिए ही Pay करना पड़ता है. Successful Sale का मतलब Per Click के लिए Publisher को Pay किया जाता है. इसके लिए Google Adwords का इस्तेमाल किया जाता है.
  • Affiliate Marketing
    यह performance based advertisement है जिसमें commission मिलता है. Affiliate Link से जितना sale होगा उतना Commision मिलेगा. लगभग सभी E-commerce Company Affiliate Marketing का Option देती है.
  • Native Advertisement
    यह Content-Based Ad है. जैसे Taboola, Revcontent, Adnow, Adjebra Content.Ad यह सभी Website Native Ad देती है. यह CPM (Cost per mile) और CPC (Cost per click) दोनों तरीके से Publisher को पे करती है.

You May Also Read

Blogging से पैसा कैसे कमाए How To Make Money from Blogging

Top 10 Interesting Fact About Youtube

Youtube Se Paise Kaise kamaye in Hindi

Facebook से पैसे कैसे कमाए Full Guide in Hindi

Whatsapp से पैसा कैसे कमाए

Affiliate Marketing के बारें में विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें.

Guruji Tips के सभी पाठकों से उम्मीद करता हूँ Digital Marketing Kya Hai, Digital Marketing Kaise Kaam karta hai, Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye इसके बारें में सभी जानकारी आपको मिल चुका है. लेकिन, अब भी कोई सवाल हो तो Comment Box में पूछ सकते हैं. हमारी कोशिश है आप तक सभी जानकारी हिंदी भाषा में पहुँचाना. यदि आप में से कोई अपना Article हमारे साथ Share करना चाहता है तो Guruji Tips Join कर सकता है.

Free Download Digital Marketing PDF Guide

People May Also Search For : digital marketing in hindi, ditital marketing types in hindi, digital marketing kya hai, marketing kya hai, online marketing in hindi, internet marketing in hindi, free digital marketing course in hindi,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

56 thoughts on “डिजिटल मार्केटिंग क्या है What is Digital Marketing in Hindi

  1. Bhai Very nice info about digital marketing, kya aap bata sakte hai ki SMO or SMM me antar kya hai

  2. sir mai lucknow se hu aapki website bahut dino se follow kar raha hu mujhe bhi digital marketing sikhni hai kaise sikh sakte hai.

  3. Wonderfully written. Friends if you are interested to know more about digital marketing in 2019 in Hindi, then you can watch this tutorial

  4. Sir aap Bilkul TG ki tarah ho Vo YouTube Par Dhamal machate hain or aap Google par Mujhe bhut achha lagta hai ye dekhkar aap Bhut achhe bhi hain Sir.

  5. Bahut hi achha article hai. Digital Marketing to samudr hai jitna jano utna kam hai. but best information about Digital Marketing.

  6. Guru Ji aapki posts or website mujhe itni pasand hai ki mai aapko bata nahi sakta sir sach me aapka article bhi bhut hi achha hota hai jise padkar bhut achha lagta hai sir shayadmaine aap jaisa koi blogger nhi dekha sir love you sir full support meri taraf se sir

  7. आज के समय में मार्केटिंग के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है. कम खर्च में अच्छा रिजल्ट लेने के लिए डिजिटल मार्केटिंग सबसे अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है.

  8. Nice seo expert hai aap. Apki post me apke talent ki jhalak dikhati hai. Bahut eassy tarike se apne samjhane ki koshish ki hai .

  9. Sir Bahut achi jankari Dih=gital Marketing ke bare me share kiya gaya hai. sir aise hi content upload karte rahiye.

  10. I think this is a very very informative post and it is very useful and knowledgeable. therefore, I would like to thank you for the efforts you have made in writing this article.

  11. Digital Marketing career kitna bright hai. matlab kya mujhe isme aage badhna chahiye. isse naukri kaha aur kitne paise ki mil sakti hai.

  12. Digital marketing ke liye mai pahle ek institute join kiya lekin kuch nahi sikha iske baad jab mai google kiya to kuchh online class kiya lekin english weak hone ki wajah se waha bhi fail ho gaya. aaj is website par yah jankari padh sabkuchh samajh aa gaya.

  13. ऑफलाइन से ऑनलाइन होते होते अब ऑनलाइन पैसा कमाना भी शुरू हो चुका है. कुछ कहते हैं ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान है तो कुछ का कहना है ऑफलाइन में पैसा कमाना बहुत आसान है. यह पोस्ट पढने के बाद मैं कह सकती हूँ ऑनलाइन भी अच्छे से और अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. यहाँ आपने कई तरीका बताया है जबकि मै सिर्फ ऑनलाइन कुछ खरीदना और बेचना ही जानती थी.

  14. बहुत ही अच्छे से आपने बताया। सर डिजिटल मार्केटिंग का project कोसे मिलेगा। लोकल का काम करना सही रागे क्या?

    1. लोकल प्रोजेक्ट कर सकते हैं लेकिन लोकल प्रोजेक्ट में इनकम काम जोटा है।

  15. In recent days i am studying on this topic of digital marketing and i got such a usefull information which can improve my knowledge……..so thanks Guruji

  16. Kya baat guruji bahut achche se aapne samjhaya hai. Lekin isme kuchh steps bataya Gaya hai jiska video tutorial bhi Bana dete achchha rahta.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *