दोस्तों कैसे हैं आप ! आज मैं फिर से Online Income करने का एक नया तरीका आपके साथ share कर रहा हूँ. How To Make Money Online या घर बैठे पैसा कैसें कमाए यह सबसे ज्यादा Search किया जाने वाला Topic है. कई Forum पर भी इसके बारे में पूछा गया है कई Blog और Forum पर Online Earning के Proof है साथ ही Review भी ! क्या Online पैसा कमाया जा सकता है ? तो दोस्तों जी हां आप Online ढेर सारा पैसा कामा सकते है. Online पैसा कमाने का कई तरीका है जैसे Blog,Website,YouTube, Affiliate Marketing, Social Media etc.
क्या Whats App से Earning किया जा सकता है ?
जी हां Whatsapp से Earning करना आसन है यदि आप घर बैठे Internet के माध्यम से पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे है तो बिलकुल सही जगह पर आये है. इस Article को पूरा पढ़े तभी आपको समझ आएगा Whats App से पैसा कैसे कमा सकते है. यदि आपको कुछ समझ नहीं आता है तो आप Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं. आज हम Calling कम Whats App से अपना काम चला रहे हैं . Calling के लिए भी हम Whats App ही Use कर रहे हैं. आज Whats App India का ही नहीं बल्कि World का Favorite Messenger Application बन चूका है. Whats App Application Year 2009 में आया लेकिन मात्र 7 साल में यह पूरी दुनिया में छा चूका है. सन 2014 में इसे Facebook ने 19 Billion Dollar में खरीद लिया था. Whats App पर अभी तक आपने Photos, Message, Video, Location और File Transfer किया होगा. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है Whats App से पैसा भी कमाया जा सकता है. दोस्तों Internet की दुनिया में बहुत पैसा है कमाने वाला चाहिए.
Whatsapp Messenger से पैसा कमाने के लिए Basic Need क्या है ?
दोस्तों यदि आपने निश्चय किया है की मुझे Internet से पैसा कमाना है तो यह Article आपके लिए बहुत उपयोगी है, अन्यथा आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं WhatsApp से पैसा कमाने के लिए कोई Investment नहीं चाहिए क्यूंकि जो कुछ भी Investment है वो आपके पास है बस चाहिए तो सिर्फ समय और ज्यादा से ज्यादा WhatsApp Number.
- Android Smartphone
- Internet connection
- Whatsapp Contact Number List
- Whatsapp Group
- Whatsapp Broadcast Group
- Whatsapp Messenger Method.
Whatsapp से पैसा कमाने के लिए क्या करे ?
कौन नहीं चाहता है ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना कल तक जिस Application को Time Pass के लिए Use करते थे आज उसी Application से आप Earning की तयारी कर रहे है. शुरुआत करने से पहले अपना Whatsapp Contact बढ़ाये. इन Tips को Use कर आप अपना Whatsapp Contact से Whatsapp Group बनाए लेकिन ध्यान रहे Female का Number उससे बिना पूछे ADD नहीं करें Group 5-5 लोगो का बनाए. Group में Daily Interesting sms, joke, trending news,Videos, Post करें . Post ऐसा होना चाहिए की Viral हो जाये Daily Minimum 10 Reach Quality का Slogan Quote, Suvichar उस Group में डाले साथ ही Group Member से बोले Member Add करने को. हमेशा Reach Quality, Viral Quality Content Post करें. ऐसा करने से Group Member अपने Friend को उनके Friend अपने Friends को ADD करेंगे और Group का Size 256 Member का हो जायेगा जो की Whatsapp का Maximum Number of Members in a group है. आपके Friend यदि कोई Group चला रहे हैं तो उसमे भी ADD हो जाये. जितना ज्यादा Whatsapp Group में Join रहेंगे उतना ज्यादा फायदा होगा समय के साथ कुछ ही दिनों में आप 200 से 300 Group में Member या Admin होंगे Group में हमेशा Group Name से Related ही Image या Status Update करें.
Whatsapp से पैसा कैसे कमाए ?
Whatsapp से पैसा कमाने के लिए आपको ऐसे Website की List चाहिए जो आपको अपना Product Promote करने के लिए दे.आप इसे अपने सभी Whatsapp Group में Share करेंगे सभी Friend को Broadcast करेंगे Website आपको दो तरीके से Pay करती है पहला Promote करना या दूसरा Sale पर Commission या तीसरा दोनों. मैं आपको कुछ Website और Tips बताता हूँ जिसका Use आप Whatsapp से पैसा कमाने में कर सकते हैं.
Whatsapp से पैसा कमाने के तरीके की जानकारी हिंदी में
Affiliate Marketing इससे पिछले वाले Post में हमने Detail में जाना है की Affiliate Marketing क्या है और कैसे काम करता हैं ? Affiliate Marketing में Affiliate Program Provide करने वाले Website पर ID बनाकर उसका Product या Service Sale करना पड़ता है. Company Sale का कुछ Percentage Commission के रूप में Affiliate को Pay करती है.
Example : आपने Whatsapp से काफी पैसा कमा लिया अब आप Laptop खरीदना चाहते हैं वो भी Online, Amazon से यदि आप मेरे Affiliate Link से Purchase करोगे तो Billing Amount का कुछ Percentage Amazon मुझे भी Pay करेगा. इसके लिए हम सबसे पहले Flipkart, Amazon पर अपना Affiliate Account बनायेंगे Then जो Trending Product है वैसे Product का Affiliate Link Whatsapp Group और Broadcast कर Friend को Send करेंगे Then Sale का कुछ Percentage हमें Commission के रूप में मिल जायेगा. कुछ Genuine और Popular Affiliate Program Provide करने वाले Website के नाम.
यदि आपका कोई Business है तो अपने Product का Information, Product का Benefit Group में Share करें इससे आपको Online Order आएगा और घर बैठे Product बेच कर पैसा कमा सकते हैं
Online Suggestion, Motivation या Teaching से कमाए : आपने देखा होगा लोग YouTube पर Tutorial डालते हैं और Video को Monetize कर पैसा कमाते हैं. यदि आप भी Interested है तो इस काम के लिए Whats App Platform को Use कर सकते हैं. YouTube पर तो Video Upload करने में समय लगता है साथ ही Privacy भी हम ज्यादा नहीं रख सकते हैं लेकिन WhatsApp, Messenger के तरह काम करता है जहाँ आप Picture, Audio, Video, File कुछ भी भेज सकते हैं. यदि आपके पास भी किसी Subject का अच्छा Knowledge है तो आप भी यह काम कर सकते हैं.
Link Clocking से Whatsapp पर पैसा कैसे कमाए : सबसे पहले हम यह जानते है की Link Clocking क्या है ? Affiliate Link में Affiliate का Username या User id और Destination Website या Product का Link होता है जिस वजह से Link काफी बड़ा हो जाता है इसे छोटा करने के लिए URL Shortner का प्रयोग किया जाता है Link के URL को Short करना ही Link Clocking कहलाता है. आज Internet पर कई ऐसे Website है जो Link Short करने का काम करती है और जब भी कोई इस Short Link पर Click करता है तो URL Short करने वाली Website पैसा Pay करती है. Online पैसा कमाने के लिए यह भी बहुत अच्छा तरीका है Link Short करने के लिए आप इन Website को use कर सकते हैं
- Adf.ly
- shorte.st
- Limkshrink
- Linkbuck media
- bc.vc
इनमे आप जिस पर भी चाहे अपना Account Setup कर ले वैसे मैं Adf.ly Use करता था इसके बाद Google से Trending Viral या ऐसा Topic Search करे जो Whatsapp User Share करना पसंद करते है Content का Link Copy कर उसका Link Short करें इस Short LINK को Whatsapp पर Viral कर दे अब जितना ज्यादा इस Link पर Click होगा उतना ही ज्यादा आपकी Earning.
दोस्तों उम्मीद करता हूँ यह Article आपको जरूर पसंद आया होगा. इस Post को अपने Social Media Profile पर जरूर Share करें. यदि आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो बिना समय गवाएं Process Follow करें. यदि आपका कोई प्रश्न हो तो Comment कर पूछ सकते हैं.
WhatsApp par kuchh log link message karte hai usse bhi to paisa milta hai sir lekin waisa link kaise banaye,
guru ji iska koi youtube per practically karte hue dikhaya jaye to or thoda clear ho jayega.
Sir whatsapp see online paise kise kamaty ja sak see ha puri deatlsa hindi me bhaji
Online paisa kamane ke liye koi online kaam hi karna hoga. iske liye make money Category Ka Post padhiye.
Bhai Amazon hamare bank me kaise pause dalenga
Amazon me affiliate account bana kar product sale karna hoga affiliate commission aapke bank account me transfer kar diya jayega. iske liye bank account detail affiliate account me submit karna hoga.
bahut achi post hai bhy
WhatsApp par business karna
Greater share brother
this is a perfect article. it’s really great. thanks a lot for this great idea
thanks a lot for this best resources. this is a very good and more necessary idea