Aadhar Card Link kaise kare Aadhar Card kin Document Ke sath Link Karna hai Aadhar Bank Account Link Aadhar Pan Link Aadhar Mobile Link Aadhar LPG Link.
आधार कार्ड के बारे में कई जानकारी अब तक पब्लिश की जा चुकी है. लेकिन क्या करें यह बहुत ही Broad Topic है. आज के पोस्ट में बात करेंगे आधार कार्ड लिंक कैसे करें (How To Link Aadhar Card in Hindi). सभी जरूरी कागजात को आधार से लिंक करने का आदेश भारत सरकार और देश के सर्वोच्य न्यायालय Supreme Court दोनों के द्वारा जा रहा है. ऐसे में हम सभी देश वाशियों को अपना जरूरी कागजात आधार से लिंक करवा लेना चाहिए. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अभी तक आधार बनवाए भी नहीं है. वो सभी अपना आधार कार्ड बनवा लें यह आसानी से मुफ्त में बनता है इसके लिए कोई क शुल्क नहीं देना होता है.
Table of Contents
What is Aadhar Card in Hindi
आधार कार्ड क्या है ? यह एक अति विशिष्ट पहचान पत्र है. आधार कार्ड 12 अंकों का Unique Identification Number है जो भारत सरकार सभी भारतीय के लिए अनिवार्य कर दी है. यह पहचान पत्र बनाने के लिए Unique Identification Authority of India(UDAI) बनाया गया है. Aadhar Card में व्यक्ति के बारें में सभी जानकारी विस्तार से फीड की जाती है जैसे
- नाम
- घर का पता
- तस्वीर (Photo)
- अंगुल छाप (Fingerprints)
- आँखों का स्कैन
➔ आधार कार्ड क्या है Details में जानने के लिए क्लिक करें
➔ Aadhar Card Apply Karne ke liye Document List
Aadhar Card Kaise Banwaye
आधार कार्ड कैसे बनवाएं इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवाया जा सकता है. दोनों ही तरीके में आधार सेंटर जाना ही होगा. आधार कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों (Documents) की जरूरत है जिसका लिस्ट भी नीचे के लिंक में दिया गया है.
➔ Online Aadhar Card Kaise Apply Kare
➔ Offline Aadhar Card Kaise Apply Kare
Aadhar Update Aadhar Sudhar Form
यदि आधार कार्ड बनवाने में आपसे या Data Entry Operator से नाम, पता या Phone Number किसी जगह Mistake हुआ हो तो उसमें सुधर जरूर करवा लें.
➔ आधार कार्ड नाम पता कैसे बदले Update Aadhar Card
Aadhar Card Status Check
इसका मतलब है Apply करने के बाद Status Check करना क्या आपका आधार कार्ड बन चूका है या किसी updation के बाद चेक करना जो Update आपको चाहिए वो हुआ या नहीं.
➔ Aadhar Card Staus Check Kaise kare UIDAI Verification Process
Advntages of Aadhar Card
जब भी कोई सरकारी या गैर सरकारी form भरना हो तो उसमें identity proof की जरूरत होती है. इस Identy Proof के सम्पूर्ण समाधान के लिए आधार कार्ड लाया गया है.
➔ आधार कार्ड का उपयोग Use of Aadhar Card in Hindi
Benefit of Aadhar Card
Aadhar Card से बहुत फायदा है. Aadhar Card एक विशिष्ट पहचान पत्र है. देश में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में यह मान्य है. आधार कार्ड भारतीय होने का प्रमाण है. बैंक खाता खोलने के लिए, Passport बनवाने के लिए Online टिकट बुक के लिए सभी जगहों पर यह जरूरत बन चुका है. Aadhar Card का फायदा गरीबों को बहुत मिला है. क्यूंकि उसकी मदद से सरकार के द्वारा दिए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे.
➔ आधार कार्ड का क्या फायदा है Benefits of Aadhar Card
Secure Data With Aadhar Card
Aadhaar and Data Security : The Questions You Might Have
Ever since the Aadhar system for personal identification rolled out, government has remained stringent about its norms and usage for availing various financial services and governmental benefits. For those who are still not well acquainted with Aadhar, here is a brief explanation. Aadhar is a 12 digit unique identification number issued by the Unique Identification Authority of India (UIDAI) to Indian residents. The number is issued after completing a verification process laid down by the UIDAI that involves submission of address proof, date of birth, bio-metrics and IRIS scan.
➔ How to Secure Your Data With Aadhar Card
Aadhar Linked Government Scheme
भारत सरकार भ्रष्टाचार कम करने के लिए सभी सरकारी योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ने के फैसला ली है. केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसी भी योजना के लाभ के लिए AAdhar Card अनिवार्य कर दिया गया है.
➔ आधार कार्ड से जुड़े हुए सरकारी योजना Aadhar Linked Government Scheme
Aadhar Link With Mobile SIM
सभी सिम ऑपरेटर में आधार लिंक करने का तरीका समान है. सभी टेलिकॉम ऑपरेटर लगातार अपने ग्राहक को आधार लिंक के लिए ऑडियो कॉल और टेक्स्ट मैसेज भेज रही है. सरकार भी आधार लिंक करने का सीमा बढ़ा रही है लेकिन, समय रहते ही आधार लिंक करवा लें अन्यथा सिम बंद हो सकता है.
➔ Mobile Number Aadhar से कैसे लिंक करें
Aadhar Link With PAN Card
इनकम टैक्स फाइल करने के लिए अब पैन कार्ड के साथ आधार नंबर जोड़ना अनिवार्य हो गया है. how to link aadhaar with pan card by sms यह पढना जितना ही आसान है उतना ही आसान करना भी है. यदि आप पैसे कमा रहे हो लेकिन Income Tax Return File नहीं कर रहे हो आगे पछताना पर सकता है. इसीलिए Income Tax Return File करना शुरू करें इसके लिए आधार नंबर PAN Number से जोड़ना अनिवार्य है.
Note : कुछ लोगों का PAN CARD, AADHAR CARD से लिंक नहीं हो पता है. इसमें घबराने की बात नहीं है. यदि दोनों कार्ड का डाटा मैच नहीं करेगा तो लिंक नहीं होगा.
➔ How To Link Pan Card to Aadhar Card Online in Hindi
Aadhar Link With LPG Subsidy
LPS सब्सिडी मतलब घरेलु गैस पर सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट है. यह छूट उन लोगों के लिए जो सही मायने में गरीब हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवल योजना के तहत इस कार्य का शुरुआत किया. लेकिन कुछ सामर्थ्य लोग भी इसका फायदा उठा रहे हैं. ऐसी बातों को रोकने के लिए ही ही गैस ग्राहक को आधार कार्ड लिंक करने को किया गया है.
➔ LPG Subsidy के लिए बैंक खाता से आधार कार्ड कैसे लिंक करें
Aadhar Link With Bank Account
Adhar Card ko Account se Connect karna bahut hi easy hai aur aap ise Ghar baithe aasani se kar sakte hai. Is Post ko dhyan se poora padhe. Is Tips ko use kar almost sabhi bank account me Adhar card number add kar payege. Chahe Aapka account State bank of India(SBI), Punjab National Bank(PNB), Central Bank of India (CBI), Oriental Bank of Commerce(OBC), HDFC, ICICI,Canara, Axis Bank ya kisi doosre Bank me ho.
➔ Bank Account me Aadhaar Card Kaise Link Kare
Bank Account में PAN Number कैसे लिंक करें
देश में Curroption कम करने के लिए मोदी सरकार कई फैसले ले रही है. जिसमे से एक Aadhar Card Linking है. लगभग सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. आधार कार्ड से संबंधित कई पोस्ट पब्लिश किया जा चुका है. लेकिन, क्या करें यह अपने आप में एक बहुत बड़ा टॉपिक है. इसीलिए समय समय पर आधार कार्ड से संबंधित जरूरी पोस्ट पब्लिश कर दिया जाता है.
➔ Bank Account में PAN Number कैसे लिंक करें
You May Also Read
इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए
Part Time Job for College Students
गूगल यूजर को कैसे ट्रैक करता है How Google Track Users
Government New Scheme काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !
Samjhauta Express Delhi to Lahore समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से लाहौर
[Case Study] Today’s dangerous disease
Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते !
FIR Full Form FIR Online Kaise Kare in Hindi
People May Also Search For : sbi me adhar link kaise kare, mobile se aadhar link kaise kare, bank se aadhar link kare, bank account se aadhar card link, bank me aadhar card kaise link kare, bank me aadhar link, pan Link to Aadhar, aadhar card link to pan card, aadhar link to mobile number, aadhar link to sim card, aadhar card link to lpg subsidy, aadhar card update, Aadhar Card Verification, aadhar sudhar form.
hi sir
This is Hanif from DAS student. your Post is very informative & its really help to improve the knowledge.
waah sir kya baat hai, aadhaar card ke baare me ak hi article ke kafi jankari share kar di, thank you sir, sir me ye janna chahta hu ki kya real me aadhaar data leak ho sakta hai kya?
Sanju ji Hone ko kuchh bhi ho sakta hai ! iske baren me no comment.
Kya ye jaroori ho gya hai ki sabhi jagah aadhaar card link karwaye ..Maine apn bank accounts se apna aadhaar link karwa liya hai lekin avi tak m mobile number se nahi link kar paya hu kya koi esa tareeka hai jisse ghar baithe mobile number se link kar sake please btaye
ji bilkul Ghar baithe Mobile Number Aadhar Number se link kiya ja sakta hai. iske liye yah link open kare https://www.gurujitips.in/link-mobile-aadhar/