Youtube Se Paise Kaise kamaye in Hindi

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी Youtube se paisa kaise kamaye full guide in hindi Onlene paisa kamane ke liye YouTube the best platform hai.

YouTube से पैसे कैसे कमायें इससे पहले Youtube के बारें में कुछ बातें जान लेते हैं. Youtube, Google का एक प्रोडक्ट है जिसकी शुरुआता 14 February 2005, San Mateo ने California, United States में शुरू किया था. बाद में इसे Google ने खरीद लिया. Youtube एक Video Streaming Site है. जहाँ Creators अपने Videos डालते हैं. इसके बाद Videos को Monetize कर इसपे Ads लगते हैं. इन Videos पर Number of Views का पैसा मिलता है. लेकिन दुःख की बात यह है कि कुछ लोग खासकर Beginner Youtube Channel Create करने से पहले पैसे कैसे कमाए के बारें में सोचते रहते हैं. कुछ हद तक यह सही भी है लेकिन पैसा Account या Pocket में रखने की चीज़ है और लोग इसे दिमाग रखते है. दिमाग में सिर्फ Goal set होना चाहिए. Top 10 Interesting Fact About Youtube

Youtube se paisa kaise kamaye

Table of Contents

Earn Money From Youtube

आज के समय में ज्यादातर Internet User किसी भी जानकारी या Latest Product Review या उन्हें खरीदना हो तो Product का Cost, Review (Advantage और Disvantage) के लिए Youtube Video Browse करते हैं. ऐसे ही Videos बनाकर आप भी घर बैठे Youtube से पैसे कमा सकते हैं. ऐसे कई  Youtubers हैं जो महीने का लाखों रुपए सिर्फ Video Upload कर कमा रहे हैं. घर से काम कर Inetrnet से कमाई करने का कई तरीका है. लेकिन, Youtube इनमें सबसे मजेदार तरीका है. यदि किसी में talent है जो लोगों को पसंद आये तो मजे से घर से काम कर अच्छा इनकम generate कर सकता है.

Why Youtube

Youtube ही क्यूँ The Best Money Making Platform with Zero Investment,  Youtube के अलावे अन्य सभी online money making platform Create करने के लिए Investment की जरूरत होती है. इसके लिए किसी भी तरह की Technical Knowlwdge की जरूरत नहीं है.

High Traffic

Youtube पर realtime में 10 Million User रहता है. अब बात सिर्फ इतनी है कि Creator का Content Users को पसंद आना चाहिए. High Traffic Website होने के साथ – साथ यह ready to use Platform है. Blogging या अन्य Online Money Making Options के साथ यह बात नहीं है. ब्लॉगिंग में Website पर जब तक Users नहीं होगा पैसा का P भी नहीं मिलेगा. Website पर users लाना बहुत कठिन काम है. इसके लिए SEO की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. Best SEO Tutorial in Hindi पिछले पोस्ट में पब्लिश किया जा चुका है. Normally किसी Website पर Traffic लेन में कम से कम 3 महीने का समय लग जाता है. जबकि Youtube के लिए सिर्फ अच्छे Video Content सही Description और Thumbnail के साथ upload karna hota hai. यदि Video Content शानदार है तो शेष काम वहां पहले से ही मौजूद Viewers कर देंगे.

Youtube is Sufficient

Youtube se paise kamane ke liye किसी Domain या Hosting की आवश्यकता नहीं है. Website के लिए Domain Name, Hosting के साथ WordPress की जानकरी भी होनी चाहिए. वैसे Blogspot पर Free Blog Setup कर सकते है. लेकिन उसका URL कुछ अलग ही दिखता है. Blogspot के URL से blogspot word Remove किया जा सकता है लेकिन, उसके लिए भी Domain Purchase करना होगा. Youtube के लिए इन सब चीज़ों की कोई जरूरत नहीं है. इसके लिए सिर्फ एक Gmail ID की जरूरत होती है.

Easy and Free

Youtube घर से काम कर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है और इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है. इसके लिए सिर्फ समय, Internet Connection और Video Idea की जरूरत होती है. कुछ लोगों का मानना है Video Editing के लिए Software की जरूरत है. लेकिन शुरुआत में इनकी भी कोई जरूरत नहीं है. Mobile Phone से Video Record कर भी upload कर सकते हैं. Youtube Channel Create, Adsense Create, Video Monetize सभी services Free है.

Google Adsense Approval

Youtube से पैसा कई तरीके से कमाया जाता है. जैसे Adsense, Affiliate Marketing, Sponsership, Personal Product, Merchantdise. लेकिन Adsense पहला और सबसे आसान तरीका है. कुछ समय पहले तक पहले दिन से Video Monetize कर सकते थे लेकिन अब 10,000 views के बाद ही Video Monetize किया जा सकता है. Youtube Se Adsense Account Kaise Banaye इसके बारें में पहले ही बताया जा चूका है. Website या Blog के लिए Adsense Approve करवाने में ज्यादा समय लगता है लेकिन Youtube में 10,000 Views होते ही आसानी से approval मिल जाता है.

Youtube से पैसा कैसे कमाए इसके लिए Click करें

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

1 thought on “Youtube Se Paise Kaise kamaye in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *