Hello Friends ! दोस्तों आज के समय में Internet हमारे Daily Life का एक Part बन चूका है. हर जगह Internet चाहे Online Shopping करना हो या Mobile Recharge करना हो, Movie की Ticket Book करनी हो या Air Ticket Book करना हो या Train Ticket करना हो. Education Sector की हम बात करें तो Form Fill up से Result तक सब कुछ Online. Jio के Launch होने के बाद India में USA के बराबर Internet Use हो रहा है. Internet का Demand बढ़ने का main reason है, Social Media. Facebook, Google +, Twitter, LinkedIn ये सब Popular Social Media Network हैं. #Social Media Tips
आज हम जानेंगे Social Media Tips के अंतर्गत Twitter के बारें में, Twitter पर Account कैसे Create करें ? वैसे तो यह बहुत ही छोटा Topic है, और आप सब इसके बारें में जरूर जानते होंगे. लेकिन जब मैं Google Search किया तो पाया कई बड़े – बड़े Blogger इस Topic के बारें में लिख चुके हैं. वैसे आप Twitter के बारें में तो जरूर जानते होंगे. Twitter क्या है ? Twitter से Related यदि आपके पास कोई Unique Information है तो हमारे साथ Share करें. Share करने के लिए Comment Box में Comment करें.
Twitter क्या है ? What is Twitter
Twitter, Facebook की तरह एक Social Media Network है. इसमें user 140 Text Characters में अपने Views, opinion और Links Share कर सकता है. आप Text के साथ Image या Video भी use कर सकते हैं. आप Twitter को Micro Blogging Tool भी कह सकते हैं. Facebook के बाद Twitter ही सबसे ज्यादा use की जाने वाली Website है. Tweeter पर की जाने वाली Post को Tweet कहते हैं. यहाँ आप एक दूसरे को follow करते हो. एक दूसरे के Tweet को Like और Re-tweet करते हैं साथ ही Comment भी कर सकते हैं.
Some Important Points about Twitter :
- Founded: 21 March 2006, San Francisco, California, United States
- Founders: Jack Dorsey, Noah Glass, Evan Williams, Biz Stone
- Headquarters: San Francisco, California, United States
- Monthly active users : 313 Million
- Unique visits monthly to sites with embedded Tweets : 1 Billion
- Active users on mobile : 82 %
- Employees around the world : 3860
- Offices around the world : 35+
- Accounts outside the U.S. : 79 %
- Languages supported : 40+
- Employees in technical roles : 40%
Source : – Twitter Official Site and Wikipedia
Twitter par Account कैसे बनाए Step By step Guide – #Social Media Tips
Twitter पर Account बनाना बहुत ही आसान है. इस Social Media Tips को Use कर आप Next 5 Minute में अपना Twitter Account Create कर सकते हैं.
Facebook Page कैसे बनायें ? How To Create Facebook Fan Page ?
Step 1 : सबसे पहले https://twitter.com Open करें.
Step 2 : Signup Button पर Click करें.
Step 3 : अब आपके सामने जो Form आया है उसे Fill करें.
Step 3 : Full Name Box में अपना पूरा नाम डालें, Phone or Email वाले Box में Phone Number या Email Id Enter करें.
Step 4 : Password वाले Box में Password Enter करें.
Step 5 : Tailor Twitter based on my recent website visits को Tick कर लें. नीचे जो Advance Option है उसमे दोनों को Tick कर लें. Lets others find me by my email address. इससे आपके Friends आपको Email से Search कर सकते हैं. Let Other Find Me By My Phone Number, इससे आपके Friend आपको Mobile से Search कर सकते हैं.
Note : अपना Password हमेशा Strong रखें. अपने Password में हमेशा Alphabet, Numbers और Special Characters Use करें. इससे आपका Account Hack होने से बचा रहेगा.
LinkedIn पर Company Page कैसे Setup करें ?
Step 6 : आप ने Email या Phone किसे Use किया है, Profile Create करने के लिए. आपने जिसे भी Use किया है, उस पर एक Verification Code Receive होगा. यदि आपने Email से Account Create किया है तो Mobile Number Enter कर Account को Mobile Verify कर लें.
Step 7 : अब अपने Profile को अपने According Customize कर लें. जैसे : Profile Picture Update करें, Cover Picture Update करें. अपने Profile का Username Select करें.
Step 8 : Username Select करने का Tips
Username क्या होता है ? :
- Username वह नाम होता है जो आपके Nick Name की तरह होता है, यह आपके URL को भी Complete करता है.
- जैसे हमारा URL है https://twitter.com/gurujitipsedu यहाँ GurujiTipsEdu हमारा Username है.
- इसी username की मदद से Twitter पर हम किसी को Tag कर पते हैं.
- Username से पहले @ लगाकर हम Tag कर सकते हैं.
- हमें Reply करने के लिए @gurujitipsedu Use करें.
- हम अपने Username को कभी भी Change कर सकते हैं.
- ध्यान रहे जो Username आप Select कर रहें हैं वो पहले से किसी और का नहीं हो.
- Profile Pic और Cover Pic को Change करने के लिए Profile Open कर Edit Profile पर Click करें.
Step 9 : अब आपके सामने एक Welcome Page Open होगा, उसमें Let’s Go! Option पर Click करें. Let’s Go पर Click करते ही आपसे आपके Interest के बारें में पूछा जायेगा. दिए हुए Options में जिसमे आपका Interest है उसे Select कर Continue पर Click करें.
Step 10 : आपके Interest के According आपको कुछ Profile Recommend किया जयेगा Follow करने के लिए. यह आप पर निर्भर करता है कि आप किसे Follow करते हैं.
अब आपका Twitter Account Ready है. इस Link पर Click कर हमें Follow करें. यदि Account Create करने में कोई Problem होता है तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं. यह Post अच्छा लगा तो इसे अपने Social Media Profile पर जरूर Share करें.
i love this content
Bahut hi achha likhte hain aap, aapne jo jankari di hai wo bahut hi useful hai.
Thank you for sharing this post
bhot aache se batya apne
Thank You Shivam Yadav for your Complement.
Good Article… If You Want To Know “What is twitter and how to create account in twitter in hindi.