मुफ्त में व्यापार का प्रचार प्रसार कैसे करें Business Advertisement Tips

How To Advertise your Business Free of Cost in Hindi free Advertisement ka sabse aasan Tarika Online Advertising hai. Learn Online Advertising from Guruji Tips.

कुछ दिनों पहले मुझे एक Phone आया “Hello क्या मेरी बात Guruji Tips के Owner से हो रही है” उनके Business से related कई बात हुई उनका एक मुख्य प्रश्न था Business Promotion! Free में या कम खर्च में Business Promote कैसे करें? साथ ही वो एक Website भी बनवाना चाहते हैं. आज Advertisement के लिए Online Promotion से कम खर्च में ज्यादा अच्चा रिजल्ट मिल जाता है. लेकिन अभी तक Online Promotion B Class City तक ही सिमित है. उम्मीद है आने वाले दिनों में गांव -गांव तक इसकी पहुँच हो जाये. लेकिन हिंदी भाषा में कई ब्लॉग और वेबसाइट होने से गाँव तक भी इन्टरनेट अपना पहुँच बनाने में कामयाब हो पा रहा है.

Table of Contents

Free Advertisement Tips in Hindi

कई ऐसे Business Owner हैं जिनके पास Startup Cost भी नहीं है तो वो Advertisement Cost कहाँ से लायेंगे. ऐसे Business Owner के लिए कई Free Ways हैं जिन्हें use कर Business Promotion कर सकते हैं. Online Advertising से Related सभी बातें इस पोस्ट में बताई जाएगी इसीलिए यदि आप एक बिज़नस मन है या बिज़नस करने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को जरूर bookmark कर लें. Free Advertising का मतलब Online Advertising ही है. सिर्फ और सिर्फ Internet के माध्यम से ही यह संभव है. Indirect way में देखा जाये तो यह भी Paid होता है. समय देना होता है, बचपन में आपने पढ़ा होगा समय ही धन है. Internet Pack Recharge करवाना होता है. काम ज्यादा हो तो Broadband Line भी लगवाना पड़ सकता है.

free advertising tips

यदि आज के समय से कदम से कदम मिलकर चलना चाहते हो तो Online आना होगा. Digital से दोस्ती करनी होगी. Business, Service और product का Digital Advertisement जरूरी है. इसका खर्च Traditional Advertisement से कम है. लेकिन, Result Traditional से ज्यादा है.

sarkari rojgar ke liye sarkariexam ki taiyari kaise kare full guide in hindi

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

How To Advertise your Product Free of Cost full guide in Hindi

Top 10 Google Ranking Factor in Hindi For Beginners

मुफ्त में व्यापार का प्रचार कैसे कर सकते हैं

Web Presence Create करें

Internet के Power को समझें. आज गाँव – गाँव Internet पहुँच चुका है. लोग किसी भी Product या Service के बारें में जानने के लिए Internet पर Search कर रहे हैं. ऐसे में अपने व्यापार को internet से जोड़ें. यहाँ हजारों लाखों Customer है, उन तक अपनी बात पहुँचाने की जरूरत है. Web Presence के लिए व्यापार का Website बनवाएं. Website कई तरह के होता हैं. Company काम के according Charge करती है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग इस Market में हैं जो 10,000 का काम 1,000 में करने को तैयार रहते हैं ऐसे लोगों से बचें. इससे कई परेशानी हो सकती है. जैसे :

यदि आपके पास कुछ Knowlwdge है तो खुद से Domain Hosting Purchase करें. Developer या Company से सिर्फ development का काम करवाएं. यदि सभी काम Company से करवाते हैं तो उस Company का Background पता करें वो कितने दिनों से Market में है. नई Company से काम करवाना चाहिए लेकिन संभल कर!

Use Social Media

Media देश का चौथा स्तंम्भ है तो Social Media पांचवां स्तंम्भ है. इसके सही इस्तेमाल से Business को Free में Promote कर सकते हैं.

  • सभी Popular Social Media पर Business Presence Create करें.
  • Profile Pic और Cover Pic में Business Logo लगायें.
  • Network Create करें.
  • Same Business Owners और Business के Profile और Page को Follow करें.

Use Free Services of Google

Google की कई Free Service है जिसका इस्तेमाल कर आसानी से Free में Business Promote कर सकते हो. इसके कुछ Services का list मैं नीचे बताता हूँ.

Business Directory

Business Directory में Business को Submit करें. यदि Local Business है तो ऐसे कई local Directory है जहाँ Business List कर सकते हैं. यह  B2B और B2C दोनों ही case में फायदेमंद है. यदि आज के समय से कदम से कदम मिलकर चलना चाहते हो तो Online आना होगा. Digital से दोस्ती करनी होगी. समझ आ गया Business Directory में Business क्यूँ List करना चाहिए.

  • B2B : Business to Business
  • B2C : Business to Customer

Business List कैसे करें

Business Listing Process in Business Directories

समय की बचत के लिए Notepad File Open कर Business Detail Enter कर Save कर लें. ऐसा करने से बार बार Type करने से बाख जायेंगे.

  • Business Title / Business Name
  • Contact Person
  • Detailed Description
  • Keywords / Tags
  • Complete Address
  • Contact Number
  • Email Id
  • Website Address

Top 10 Free Business Directories for Online Advertising

Join Communities and Support Forum

Business Related Online Communities और Support Forum Join करें. ऐसे Platform पर लोग अपना Problem Discuss करते रहते हैं. उनका Free Counselling करो. अपने Product के बारें में भी बताओ.

Online Classified

यहाँ Free में Business Promote कर Online Advertising का लाभ ले सकते हैं. Online Classified का मतलब ऐसे Sites हैं जहाँ Product या Services का Specification और Price Share किया जाता है.

Top 10 Free Classified in India for Free Advertising

Partnership Create करें

यहाँ Partnership का मतलब किसी के साथ Partnership या अपने Business में किसी को Partner बनाने से नहीं है. बल्कि Indirect Partnership से है. जैसे आप अपने Platform पर दूसरों के Business को Promote करो और उनके Platform पर अपने business को promote करने को बोलो.

Organise Seminar and Educational Events

अपने शहर में Business Related Seminar या Educational Events करवाएं. ऐसा करने से Brand की awareness बढती है. Educational Event से Youth के बीच Promotion मिलता है. इन सभी Tips को अपना कर Free में Advertisement संभव है. इसके लिए समय देना होगा. अन्य किसी मदद के लिए Comment करें या Contact Us Page Use करें.

You may also read

Online Advertising Kaise kare Full guide in Hindi

Top 10 Ways to Earn Money from a Hindi Blog in Hindi

Top 10 Blog Ideas for Indian Bloggers In Hindi

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog ?

[Case Study] Today’s dangerous disease आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !

Conclusion Online Advertisement

Free Advertisement Online ही संभव है. यदि देखा जाये तो इसमें भी पैसा लगता है जो हमें पता नहीं होता है. क्यूंकि यह Indirect होता है. जैसे हमरे फ़ोन में इन्टरनेट और अब लैपटॉप या कंप्यूटर सभी घरो में मिल ही जाता है. यदि बिना खर्च किये ब्रांडिंग प्रमोशन करना चाहते हो ऊपर बताये गए तरीका अपनाये. इससे जरूर फायदा होगा. जानकारी कैसी लगी Comment कर बताएं. Business Promotion-related अन्य हेल्प के लिए भी Contact कर सकते हैं.

People may also search : Advertise Your Business For Free, How to advertise for free, How To Advertise my business, where to advertise, free advertising.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

4 thoughts on “मुफ्त में व्यापार का प्रचार प्रसार कैसे करें Business Advertisement Tips

  1. Advertisement bahut jaruri hai. kisi bhi business ka sale aur growth ke liye promotion karna hota hai. lekin kai baar sahu tarika malum nahi hone se business owner ka paisa aur samay dono barbaad ho jata hai.
    aapke article aj advertise kaise kare iske bare me samuchit jankari mila. thank you sir.

  2. Business Advertisement के लिए बहुत अच्छी जानकारी दी गई है. यदि कोई बिज़नस ओनर सिर्फ इतना काम भी करें तो बहुत अच्छे से बिना खर्च में बहुत अच्छा रिजल्ट पा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *