Paisa Kaise Kamaye Iske liye kai tarika hai lekin Internet Era me Online Paisa Kaise kamaye yah janna bahut jaroori hai. Best way make money online in Hindi.
“पैसा सब कुछ नहीं होता” पहले यह सुनना बहुत अच्छा लगता था. लेकिन, आज के आधुनिक युग में सच मनो तो पैसा ही सब कुछ है. “Money is Seventh Sense” दोस्तों इसके बिना कुछ भी संभव नहीं है. पैसे से बड़ा कोई Motivaation भी कुछ नहीं है. इस युग को आधुनिक कहा जाये या आर्थिक कहा जाये कुछ भी कह लो. लेकिन जीने के लिए पैसे कमाना होगा. समय बदल चुका है, Internet युग की शुरुआत हो चुकी है. अब कमाने का तरीका भी ऑनलाइन हो चुका है.
Table of Contents
Online Paisa kaise Kamaye
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए काम भी ऑनलाइन ही करना होगा. सबसे पहले ऑनलाइन काम का लिस्ट बनाना होगा जिससे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकें. वैसे तो बहार देशों में लोग कई सालों से Online Internet से पैसा कमा रहे हैं. लेकिन यहाँ आज भी Internet User यह Search करते हैं.
- How To Earn Money in Hindi
- Earn Money By Hindi Blogging
- How To Earn Money from blogger in Hindi
इस पोस्ट में इन सभी सवालों का उत्तर दिया गया है. मुझे यह पूरा उम्मीद है आपके सभी प्रश्नों का उत्तर इस पोस्ट में है. लेकिन, इसके अलावे भी आपका कई प्रश्न हो सकता है. आप सवालों का इंतज़ार है. Comment बॉक्स के माध्यम से आप अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं.
Online Paisa Kama sakte hai Kya
जी हाँ ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है. इस पोस्ट में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए इसके बारें में सभी जानकारी दी जाएगी. कई काम हैं जिसे घर से किया जा सकता है और इसके लिए बहुत अच्छे पैसे भी मिलते हैं. सिर्फ एक बात कहना चाहूँगा पैसा कमाने के लिए कोई Shortcut तरीका बिल भी नहीं अपनाये. जल्दी कमाना चाहते हैं तो ज्यादा मेहनत (Smart Work) करें. ऑनलाइन की दुनिया में धोखाधड़ी (Scam) भी बहुत है. इसीलिए हमेशा सही तरीके का चुनाव करें. ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है. ऑफलाइन बिज़नस में एक ऑफिस की जरूरत होती जिसका किराया देना शुरुआत में बहुत मुश्किल होता है. लेकिन ऑनलाइन बिज़नस में जगह का कोई मतलब है. कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है.
Online Paisa kaise Kamaye
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए काम भी ऑनलाइन ही करना होगा. सबसे पहले ऑनलाइन काम का लिस्ट बनाना होगा जिससे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकें. इसमें से कुछ Time Taking है तो कुछ Day One से Income देगा.
Blogging या Website
Online Paisa Kamane के लिए Blogging सबसे अच्छा तरीका है. आज सभी कंपनी ब्लॉग के माध्यम से प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करना चाहती है. ऐसे में ब्लोग्गेर्स की डिमांड बढती जा रही है. कुछ लोग सोचते हैं अब ब्लोगेर्स अच्छी इनकम नहीं कर सकते हैं. कुछ हद उनका सोचना सही है है लेकिन, India में Internet Era का शुरुआत अभी – अभी हुआ है.
Reliance JIO के आने से पहले सिर्फ 2 GB Data में पूरा महिना काम चलाना पड़ता था. इसके आने बाद उतने ही पैसे में daily 2 GB मिलने लगा. लेकिन अभी भी भारत में सभी के हाथ Mobile नहीं पंहुचा है. इसीलिए ब्लॉग्गिंग में भविष्य अभी भी है ! यह काम करने वाले पर निर्भर करता है.
Blogging से पैसा कैसे कमाए How To Make Money from Blogging
YouTube Channel
YouTube से पैसे कैसे कमायें इससे पहले Top 10 Interesting Fact About Youtube के बारें में कुछ बातें जान लेते हैं. Youtube एक Video Streaming Site है. जहाँ Creators अपने Videos upload कर पैसा कमाते हैं. ज्यादातर Internet Users किसी भी जानकारी या Latest Product Review या उन्हें खरीदना हो तो Product का Cost, Review (Advantage और Disvantage) के लिए Youtube Video Browse करते हैं. ऐसे ही Videos बनाकर आप भी घर बैठे Youtube से पैसे कमा सकते हैं. ऐसे कई Youtubers हैं जो महीने का लाखों रुपए सिर्फ Video Upload कर कमा रहे हैं. यदि किसी में talent है जो लोगों को पसंद आये तो मजे से घर से काम कर अच्छा इनकम generate कर सकता है.
Youtube Se Paise Kaise kamaye in Hindi
Social Media
लिखना या Video बनाना पसंद नहीं है तो ऐसे में एक और Option available है, Social Media Influencer इसका मतलब किसी Single Niche में Social Media पर Account Setup कर ज्यादा से ज्यादा Followers बढ़ाएं. अब रिलेटेड Website Blog का Post Link Share कर पैसे कमाया जा सकता है. इसके अलावे Page World में काम कर सकते हो. Facebook Page बनाकर बेच सकते हो. इसके लिए Detail में बताया गया है.
Facebook से पैसे कैसे कमाए Full Guide in Hindi
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing Meaning in Hindi दुसरे का Product बेचने पर जो Commion मिलता है. Internet की दुनिया में यदि कोई व्यक्ति अपने किसी Source से किसी के Product या Company को Recommend करता है तो Company उस बन्दे को कुछ Amount Commission के रूप में देता है. यह Commission व्यक्ति के द्वारा किये गये Sale का कुछ प्रतिशत होता है. या कुछ Fix Amount भी हो सकता है. इस तरह के Marketing को Affiliate Marketing कहते हैं.
Affiliate Marketing के बारें में विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें.
Domain Flipping
Domain Purchase कर उसे High Rate पर Sale करना ही Domain Flipping कहलाता है. अब बात आती है कैसे डोमेन रजिस्टर करना चाहिए. इसके लिए यूनिक और छोटा डोमेन Register करना चाहिए. पिछले पोस्ट में Domain Flipping के बारें में Detail में बता चुका हूँ. इसके अलावे Domain Parking से भी पैसा कमा सकते हो.
Freelancer
Freelancing कर पैसे कमाना बहुत अच्छा और फायदेमंद है. इसमें काम करने वाला व्यक्ति अलग – अलग लोगों के Projects पर घर से काम करता है. इसमें समय की बचत है आप Freelancer खुद अपना Boss है. Freelancing में अच्छा पैसा कमाने के लिए Deadline के अंदर काम की Delivery देनी होती है. Successful Freelancer बनने के लिए Dead line के अन्दर काम की डिलीवरी देनी होगी. इसके लिए कुछ Simple Steps Follow करना होगा.
Freelancing कर घर से काम कर पैसा कैसे कमायें Make Money From Home
Content Writer
बढ़ते Blog और Youtube Channel की वजह से Blog, Website और Youtube Channel Owner, Content Writers ढूंढते रहते हैं. अच्छा पैसा कमाने के लिए High-Quality Content लिखना होगा. किसी अन्य ब्लॉग या न्यूज़ चैनल के लिए Content लिख कर भी पैसा कमाया जा सकता है. इसमें कुछ फर्जीवाडा भी होता रहता रहता है. Content Writing का काम करने से पहले कंपनी के बारें में जान लें. लेकिन कुछ अच्छी कंपनी भी है जो रेगुलर पेमेंट करती है.
Content Writing से पैसे कैसे कमाए How To Make Money From Content Writing ?
Digital Marketing
यदि आपके पास Digital Marketing की जानकरी है तो दुसरे के ब्लॉग का Digital Marketing कर पैसे कम सकते हो. यदि Digital Marketing के बारें में कुछ नहीं पता है तो बहुत ही अच्छी बात है. ऐसे लोग जिन्हें कुछ भी नहीं पता होता है उन्हें समझाना बहुत आसान होता है. लेकिन जिन्हें पहले से कुछ पता होता है उन्हें समझाना थोड़ा कठिन है.
Digital Marketing कोई Rocket Science नहीं है. इसमें कुछ प्रोसेस होता है जिसे रेगुलर करना होता है. कोई भी Business Owner SEO(Search Engine Optimization) का काम किसी और को सिर्फ इसलिए देता है क्यूंकि उसके पास समय नहीं होता है. वो सिर्फ आपके समय का पैसा देता है. आज के समय में सभी को पता है SEO के लिए क्या करना होता है.
Digital Marketing से पैसा कैसे कमाए क्लिक करें
Online Teaching
बात आती है यदि आपका Interest सिर्फ पढने और पढ़ाने में है तो Online पढ़ा सकते हो. कोई भी Traffic में नहीं फसना चाहता है. इसीलिए वो Online का सहारा लेता है. ऑनलाइन में पैसे के साथ – साथ समय की भी बचत होती है. कई Website है जो ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफार्म देती है. ये वेबसाइट आपके कमाई का कुछ हिस्सा आपसे लेते हैं. यह जरूरी नही है. कोचिंग क्लासेज खोलने के लिए जगह किराये पर लेना होता है. Admission हो या नहीं किराया हर महीने देना होता है. ऑनलाइन पढ़ाने में यह परेशानी (Fix Rent) नहीं है.
Online Teaching से पैसे कैसे कमाए इसके लिए भी पोस्ट अपडेट किया जायेगा.
Sale Photograph
वैसे लोग जिनका Interest Photography में है वो Online Photo बेच कर अच्छा पैसा कम सकते हैं. यदि Out of India का Client मिल गया तो बल्ले – बल्ले. सभी को High-Quality Image की जरूरत है. लेकिन सभी के पास न ही High-Quality Full Frame DSLR Camera है. न ही Photography का Knowledge है. ऐसे में कुछ पैसे देकर Photo purchase करना ज्यादा आसान काम है.
Photography कर Online पैसे कैसे कमा सकते हो इसके लिए पोस्ट जल्द ही पुदते किया जायेगा.
eBook Sale
Ebook Sale करने के लिए demanded Topic पर लिखना होगा. जिनके पास Blog है उनके लिए eBook Sale करना ज्यादा आसान है. जिस Topic पर ज्यादा यूजर है उस टॉपिक पर eBook Publish कर बेच सकते हो. User भी Online eBook ज्यादा prefer करते हैं. इसमें थोड़ी सी परेशानी है. उसे related post में Discuss किया गया है.
Online eBook बेच कर पैसा कैसे कमायें
इसके अलावे भी कुछ तरीके हैं लेकिन वो मैं नहीं बता सकता ! कुछ अलग तरीका के लिए मैं eBook लिख रहा हूँ. Book Complete होते ही link यहाँ Share कर दिया जायेगा.
You May Also Read
Adsense Kaise Kaam Karta hai full guide in Hindi
Top 10 Tips to Generate UK USA Traffic on Hindi Blog
Top 10 Interesting Fact About Blogging in Hindi
People May Also Search For : earn money in Hindi, earn money by Hindi blogging, how to earn money in Hindi, online make money tips, earn money tips and tricks in Hindi, earn money from Hindi blog,
Sir apne bahut achchhi janakari di thankyou
Bahut hi acchi jankari share ki make money online ke baare mein .
Online paisa kamane ke liye craft bana ke kaha sale kare.
E-commerce site par ise sale kar sakte hai. Amazon, flipkart ke alawe eBay sabse achchha rahega.
Nice Post Sir I have a Blog See this.
Dear sir I have a problem with the adsense account 5 days has been passed but no response from the adsence team has been sent to me what should I have to do next.