Facebook Profile को Page में Convert कैसे करें ?

Hello Friends ! How are you ? आज मैं आपके साथ Share करूँगा Facebook Profile को Page में कैसे Convert करें ? यदि आप इस Article को पढ़ रहे हैं तो मैं उम्मीद करता हूँ आपको Facebook Profile और Facebook Page Create करना जरूर आता होगा. यदि नहीं आता है तो निचे दिए गए लिंक पर Click करें.

Table of Contents

Guruji Tips Facebook Profile to Page

How To Concert Facebook Profile To Page

Facebook Page कैसे बनायें ? How To Create Facebook Fan Page ?

About Facebook

  • Facebook World की Popular Social Media Network है.
  • यह एक ऐसा Network है जहाँ हम अपने Friends से Family Members से Online जुड़े रह सकते है.
  • India में Internet World में क्रांति का पहला कारन Facebook और दूसरा Jio है.
  • यहाँ हम अपनी Personal, Professional Experience एक दुसरे के साथ Share कर सकते हैं.
  • इतना ही नहीं आज Business Owner अपने Business को भी Free में Facebook पर Online Promote कर रहे हैं.
  • यदि आप भी Business Man है या कोई Family Business है तो आप अपने Business को यहाँ Free में Online Advertise कर सकते हैं.
  • आज Internet World में हर एक Business Owner अपने Business को Online Promote करना चाहता है.
  • Online Business Promotion करने का कई फायदा है.
  • इससे आपका Global Reach बढ़ता है.

Why Facebook

  • जब आप Facebook Page Setup कर लेते हैं तो आपका ध्यान सिर्फ Facebook Page Like को बढाने में लगा रहता है.
  • यह बिलकुल सही है Page पर जितना ज्यादा Likes होगा उतना ही फायदा होगा.
  • Facebook Page पर Likes के लिए आप क्या करते हैं ?
  • जो मैंने किया था वो बता देता हूँ Google Search से मुझे कई Articles मिले Facebook Page का Like कैसे बढ़ाएं.
  • Secret Trick Facebook Like बढाने के लेकिन इन सब से कुछ नहीं हुआ लेकिन फिर जो Steps मैंने Follow किया उसके बारें में लिखा आप इसे भी पढ़ सकते हैं.

एक और तरीका है जिसके मदद से आप मात्र 7 दिन में 5000 से ज्यादा Likes अपने Facebook Page पर ला सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Profile पर 5000 Friends करना होगा. तब Profile को Page में Change करना होगा.

Before Convert

Facebook Account को Profile में Change करने से पहले कुछ Important Points क्यूंकि Facebook के Policy में कब Changes आ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता :

  • Photos, Album जरूर से Check कर लें. यदि आपका कोई Important पिक्स है तो उसे Download कर रख ले.
  • Friends के message को देख लें. यदि कोई Important Message है तो उसका Backup रख लें.
  • यदि पहले से आप कोई Page Run कर रहे हैं तो उसका Admin अपने Friend या किसी Family Member को बना दे.
  • यदि Profile में कोई Important या Personal Data हो जिसका आपको आगे जरूरत पड़ सकता है Backup जरूर रख लें.

Facebook Account को Page में Convert कैसे करें

  • सबसे पहले आप उस Facebook Account में login करें जिसे आप Page में Convert करना चाहते हैं.
  • यदि आपके Profile का नाम कुछ और है और आप Page किसी और नाम से Create करना चाहते है तो पहले Profile Name Change कर लें. अब ऐसा हो नहीं पता है लेकिन Check करने में क्या जाता है may be हो जाये.
  • Facebook Profile को Page में Migrate करने के लिए यहाँ Click करें.
    • अब Get Started Button पर Click करें.  Facebook Profile To Page Migration
    • अब इसके बाद एक Popup Window open होगी उसमे आपको Continue पर Click करना है. Facebook Profile to Page Conversion
    • अब Page की सभी Details को Fill कर Niche Next पर Click करें. Profile to page conversion full guide in hindi
    • अब Next Window में Select All पर Click कर सभी Friend को Select कर Next पर Click करें. Facebook Profile To Page Convert
    • Next Page में Photo Album का Option आएगा यदि कोई Pics भी Copy करना है Page में तो Add करें then Next पर Click करें. Facebook Profile to page Conert

आपका Profile अब Page में Convert हो चूका है.

Facebook से पैसा कैसे कमायें ?

Whats App से पैसा कैसे कमायें ?

INTERNET से पैसा कैसे कमायें ?

Facebook Profile को Page में Convert क्यूँ करें

  • Facebook Profile क्या होता है ये आपको पता ही होगा और उसकी कुछ Limitations भी होती हैं.
  • जैसे की Profile में आप Maximum 5000 Friend ही आप रख सकते हैं.
  • Facebook Profile को Page में Convert करने के कई कारन हो सकते हैं जैसे कि आप का Friend List Full हो चूका हो या आपने Profile अपने Business के नाम से बना रखा हो.
  • Page पर आपको maximum लोग Follow कर सकते हैं. Profile पर chat में Online / Offline दिखता है.
  • लेकिन Page में नहीं दीखता है आप online हैं या offline.
  • सबसे बड़ा फायदा यह है कि Facebook Profile को Page में Convert कर आप आसानी से और बहुत जल्द Maximum Likes अपने Page पर ला सकते हैं.
  • Minimum 5000 Likes तो ला ही अकते हैं.

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि आपका कोई प्रश्न है तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं. हम आपके सभी प्रश्नों के जवाब देने का कोशिश करेंगे.

You May Also Read

Part Time Job For College Students

Top 10 Interesting Fact About Blogging in Hindi

SEO Tutorial In Hindi SEO कैसे करें हिंदी में सीखें

Top 10 Ways to Earn Money from a Hindi Blog

Top 10 Free Business Directories for Online Advertising

People may also search for : Facebook, Fan Page, Facebook Trick, Facebook Profile to page, profile to page tools, convert fcebook profile to page

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

9 thoughts on “Facebook Profile को Page में Convert कैसे करें ?

  1. अपने बहुत ही अछे से Facebook Page Tricks in Hindi के बारे में बताया है, मैंने भी इससे Releted एक article लिखा है, उम्मीद है आप पढ़कर बताएँगे कैसा लगा ये पोस्ट आपको

  2. nice post sir
    but Facebook Profile ko Page me Convert krne per jo aapne screen per pic di hai wese nhi aa rhi change hai ese me koi followup nhi ban rhe plz sir link sent kr dege jisse id ko page me convert kr ke like badha ske

    1. Yes Copyright ki problem aa sakti hai. Facebook par aap Copyright owner ke video ko share kar sakte ho. Yadi Copyright owner allow karta hai to aap use kar sakte ho. Source information ke sath aap video upload kar sakte ho !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *