Sabhi Bank ATM ke liye Yearly Charge Karti hai sath hi Kuchh amount per transaction bhi Charge Karti hai. ATM se withdrawal karna faydemand nahin dikh raha hai.
ATM is Demand of Modern Era ! आज सभी के पर्स में ATM नाम का बीमारी मिल जायेगा. Maybe आप सोच रहे हो ATM तो लाजवाब चीज है फिर उसे बीमारी क्यूँ बोला जा रहा है ? ATM वास्तव में बहुत ही लाजवाब चीज था. लेकिन अब नहीं रहा. आपने एक कहावत सुना होगा. चिड़िया को जाल में फ़साने के लिए दाना फेकना पड़ता है. Reliance Jio ने भी शुरुआत ऐसे ही किया था.
सभी Bank Free में ATM Provide किया Unlimited Transaction का वादा किया और समय के साथ उसमें फेर बदल करते रहा और आज भी कर रहा है. Public Line में नहीं लगे इसके लिए ATM लाया गया इससे Bank में automation आ गया. लेकिन समय के साथ कई नया Rules आया और ATM Transaction का Charge Bank लेने लगा.
- ATM Annual Charges
- Message Charge
- After Limited Transaction Charge
Table of Contents
Guruji Tips ATM Transaction Charge
ATM KYA HAI
ATM Ka Full Form Automated Teller Machine होता है. ATM से बैंक लेन देन बहुत आसान हो गया. लेकिन कभी – कभी इससे Problem भी Create हो जाता है. एक बार मैं भी ATM का शिकार हुआ हूँ. Punjab National Bank में मेरा Account है. साल 2015 में Axis Bank ATM में PNB ATM use कर कुछ amount withdraw करना चाहा. Transaction Complete होने पर Account से पैसे deduct हो गए लेकिन ATM Machine ने पैसा नहीं दिया. उस वक़्त यह Problem Solve होने में एक महीने से ज्यादा लग गया था. कुछ दिन पहले भी मेरे साथ ऐसा हुआ है. जिसका Screen Short नीचे है.
12 Dec 2017 को 500 रुपए मैं ATM से निकलना चाहा जो नहीं निकला और within Second Same amount मेरे account में Credit हो गया. ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. इससे घबराने की कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें
Top 10 Interesting Fact about You Tube
दुनिया के 10 देश जहाँ भारतीय कर सकते हैं सस्ते में सैर
Top 10 Benefits of Government Job
Remember These Points for Secure ATM
- यदि कभी Debit Card का PIN किसी और से Share करना पड़े तो बाद में Debit Card Pin Change कर ले.
- यदि ATM Card खो जाए तो बिना समय गवाए ATM Block करवाएं.
- Block करवाने के लिए Concern Bank के Customer Care Department में Call करें. All bank toll-free numbers
Atm पिन कैसे चेंज करें How to change ATM Card Pin
- Visit Nearest ATM
- MACHINE में ATM Card Swipe करें.
- Old Pin Enter करें.
- Screen पर Pin Change का Option दिखेगा.
- इसके बाद ATM का New Pin का Option दिखेगा उसमें New Pin Enter कर OK button Hit करें.
- Finally आपका Atm Card Pin Change हो चुका है, जिसका Receipt मिल जायेगा.
This is for You :
5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें ?
ATM Transaction से पैसे नहीं निकलने पर
यदि ऐसा कभी आपके साथ होता है तो पैसा then and there credit हो जाता है. लेकिन, यदि कभी ऐसा नहीं होता है, तो इसके लिए क्या करें. इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही इस Post में यह भी बताया जायेगा ATM card कैसे use किया जाए और क्या क्या सावधानी रखनी होगी.
- According to RBI Guidelines यदि ATM से पैसे नहीं निकले और Account से Debit होने का Message आता है तो पड़ेशान होने की जरूरत नहीं है.
- Concern Bank (जिस Bank का ATM Card) को complaint करें.
- इसके लिए RBI (Reserve Bank of India) ने समय सीमा (Time Duration) तय किया है.
- Reserve Bank of India May 2011 में इस Guidelines को जारी किया था.
- Complaint मिलने के 7 दिनों के अंदर बैंक Customer के Account में same amount credit करेगी.
- यदि 7 दिनों में Amount Credit नहीं हुआ तो Customer Compensation की मांग कर सकता है.
- Compensation Rs.100 per day है !
- RBI का यह निर्देश July 2011 से लागू हो चुका है.
- यदि Customer Transaction फेल होने के 30 दिनों के अंदर इसकी Complaint नहीं करता तो वह व्यक्ति Compensation का हकदार नहीं है.
NOTE : Transaction fails होने पर ATM से निकला Receipt संभाल कर रखें. यदि ATM से Receipt नहीं निकलता है तो इसकी कोई जरूरत नहीं है.
Revised Charges for ATM Transactions
Bank Name | Free transactions (Every Month) | Fees for Transactions Beyond Free Limit | ||
Same Bank ATM | Other Bank ATM | Financial | Non-Financial | |
ICICI Bank | 5 | 3 | Rs. 20+ GST | Rs. 8.50+GST |
Axis Bank | 5 | 3 | Rs. 20+ GST | Rs. 9.55 |
HDFC Bank | 5 | 3 | Rs.20 + GST | Rs.8.50 + GST |
IDBI Bank | Unlimited | 5 | Rs.20 | Rs.8 |
Bank of Baroda | Unlimited | Depends on the policies of those banks | Rs.20 + GST | Rs.10 + GST |
Citi Bank | Unlimited | Unlimited | —- | —- |
Punjab National Bank | Unlimited | 5 | Rs.20 | Rs.20 |
Kotak | Unlimited | 5 | Rs.20 + GST | Rs.8.50 + GST |
Canara Bank | Unlimited | 5 | Rs.20 + GST | Rs.10 + GST |
State Bank of India | Unlimited (for salary accounts) | Unlimited (for salary accounts) | —- | —- |
Some Important Point
- Metro cities (Bangalore, Chennai, Delhi, Hyderabad, Kolkata, and Mumbai) में सिर्फ 3 (तीन) Transactions ही free है.
- इसके अलावे सभी जगहों पर 5 Transactions Free है.
- Rural area में ऐसा नहीं है. यह Bank पर Depend करता है.
- Regional Banks के साथ भी ऐसा नहीं है.
You may also read
Advertise your Product Free of guide in Hindi
Government New Scheme काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !
Samjhauta Express Delhi to Lahore समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से लाहौर
[Case Study] Today’s dangerous disease
सवेरे जल्दी उठने के दस फायदे और तरीके !
Interesting Fact of World दुनिया की रोचक बातें !
Bank and Finance Related आगे भी Post Publish होते रहेगा. यदि आपका कोई सवाल हो तो Comment Box में पूछ सकते है. Post अच्छा लगा तो Social Media Profile पर जरूर Share करें.
People may also search for : atm transaction charge, atm withdrawal charge, atm transaction limit per day, atm transaction process.
Bahut achchhi jankari di hai aapne mai kuchh aur padh raha tha tabhi ek link dikha ATM Transaction par bank charges baut hi achhi Hindi Blog Hai. Thank You Guruji Tips Team. Sir main bhi blog banana chahte hoo please mujhe bataye kis niche me profit achchha hai. thank you in advance.