Top 10 Interesting Fact of Indian Currency. क्या आप भारतीय हो? यह इसलिए पूछ लिया क्यूंकि कुछ लोग सोशल मीडिया साइट्स पर भारतीय होने का प्रमाणपत्र दे रहे हैं. लेकिन, इसके लिए नियम और शर्त पब्लिक नहीं किया गया है. यदि किसी के हाथ यह नियम और शर्त लग गया तो सर्टिफिकेट देने वाले को ढूंढना शुरू कर देता है. लेकिन, सर्टिफिकेट के लिए नहीं। भारतीय मुद्रा से जुड़ा कई रोचक तथ्य है और उनमें से एक सोनम गुप्ता बेवफा है, यह भी है. यदि “सोनम गुप्ता बेवफा है” यह लाइन समझ आ गया तो कमेंट में जरूर बताओ।
08 Nov 2017 जी हाँ इसी दिन देश के चौदहवें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दस मोदी ने अपने एक फैसले से कई लोगों को अचंभित कर दिया। मुझे पूरा उम्मीद है वह शाम आपको भी याद होगा जब मोदी जी ने कहा था “आज मध्य रात्रि मतलब मंगलवार 08 November 2017 से पुराने 500 और 1000 का नोट वैद्य नहीं रहेगा।” यह सुनते ही कुछ लोगों की सांसे कुछ देर के लिए थम गई तो कुछ लोगों की सांसे हमेशा के लिए थम गई. उस दिन जब ऑफिस से निकलने के बाद पेट्रोल पंप पहुंची तो उसने 500 का नोट लेने से मना कर दिया। इससे थोड़ा परेशानी जरूर हुई लेकिन जब मोदी जी का भाषण उसे पूरा सुनाई पेट्रोल पंप, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अस्पताल में अभी भी यह नोट स्वीकार किया जायेगा तब उसने 500 का नोट लिया।
कुछ दिन बाद ही 500 और 2000 का नया नोट बाजार में उपलब्ध हो गया. इसके कुछ दिनों बाद 200, 100, 50 और 10 रुपये का भी नया नोट रिज़र्व बैंक द्वारा जारी कर दिया गया. नए नोट का रंग देखकर होली की याद आ जाती है. आखिर गुलाबी, कला, नीला, हरा और अन्य रंग में नोट छपने की क्या जरूरत हुई? यदि इसके बारें में कोई जानकारी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताना.
Table of Contents
Top 10 Interesting Fact of Indian Currency
भारतीय मुद्रा रूपया शब्द का इस्तेमाल शेर शाह सूरी ने अपने पांच वर्षीय शाशन काल (1540-1545) में किया था. भारतीय मुद्रा में दो तरह की मुद्रा प्रचलन में है.
- कागज की मुद्रा
- सिक्का (धातु से बना हुआ)
कागज पर छपा मुद्रा रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) छपती (Print) करती है और सिक्का छपने का काम भारत सरकार करती है. सबसे पहले Water mark वाला नोट सन 1861 में छापा गया था.
Indian Currency Printing Process
यह काम कई चरणों में पूरा किया जाता है. इसके लिए कई बातों का ध्यान रखा जाता है ऐसे ही नहीं किसी मभी करेंसी का जीरो एरर नोट छापना मुश्किल काम है.
- साईमल्टन सेक्शन यह बहुत हॉल होता है, जिसमें दो सेक्शन होता है. इस हॉल में नौ मशीने लगी होती है. जिसमें नोट का वॉटरमार्क और पिछला भाग छापा जाता है. यह छपा हुआ नोट सूखने में दो दिन लग जाता है. छपाई में कुछ नोट ख़राब हो जाता है. जिसे यहाँ से अलग कर दिया जाता है.
- इंटाग्लो सेक्शन यहाँ सिर्फ उसी नोटों का दूसरा भाग छापा जाता है. जो पहले परिक्षण में ठीक पाया जाता है.
- नंबरिंग यहाँ छः मशीनों के द्वारा नोट पर नंबरिंग किया जाता है. नंबरिंग के बाद नोटों की गिनती कर गलत नंबर वाले नोट को अलग कर दिया जाता है. छापी गई नोट पर नंबरिंग करने के लिए एक रिकॉर्ड पेपर साथ में रखा जाता है और इसे आगे भी सुरक्षित रखा जाता है.
- शीट कटिंग और पैकिंग जिस तरह विजिटिंग कार्ड एक शीट पर छपा जाता है, वैसे ही नोट्स भी एक शीट पर छापा जाता है. इस चरण में सही नोटों को मशीन से काटा जाता है. इसके बाद 100 की गद्दी बनाकर रख दिया जाता है.
- एरर चेकिंग यहाँ सभी नोट को सही से चेक किया जाता है. जिस नोटों में कुछ गड़बड़ी पायी जाती है. उस पर खड़िया चाक से निशान लगा कर ख़राब नोट को नष्ट कर दिया जाता है और नष्ट किये गए नोटों के सीरियल नंबर का दूसरा नोट छाप दिया जाता है.
- करेंसी डिलीवरी छापे गए नोटों को देवास बीएनपी से एक स्पेशल ट्रेन सेवा के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच नोटों के कंटेनरों को गंतव्य तक पहुंचा दिया जाता है.
Rs 5,000 and Rs 10,000 currency
Highest denomination of the Indian rupee जो आज प्रिंट हो रहा है वह 2000 का है. जबकि 1938 में Reserve Bank of India (RBI) 5,000 और 10,000 का रुपये नोट भी छाप रही थी. वर्ष 1946 में इसे छापना बंद कर दिया गया था. लेकिन, कुछ वर्ष बाद 1954 में फिर से इसकी छपाई शुरू किया गया जिसे 1978 में फिर से बंद कर दिया गया.
One rupee note
स्वतंत्र भारत में मतलब आज़ादी के बाद पहला नोट एक रुपये का छापा गया था.
सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें?
न 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए.
Coin Minting
Coin Minting का मतलब सिक्का छपाई से है. Coin Minting का काम देश में चार जगह किया जाता है. Coin पर अलग अलग तरह का मार्क होता है. Dot – Noida, Diamond – Mumbai, Star – Hyderabad, No Mark – Kolkata. Coin shortage होने से RBI दूसरे Country से भी Coin Mint करवाती है.
2007 coin shortage
शायद आपको पता हो वर्ष 2007 में Coin Shortage हो गयी थी. इन दिनों दुकानदार, भिखारियों से सिक्के खरीदा करते थे. इसका वजह Coin Melt कर उससे RAZOR Blades बनाया जा रहा था.
Mahatma Gandhi image
भारतीय नोट पर बना महात्मा गाँधी का फोटो 1947 में लिया गया था. ओरिजिनल फोटो में महात्मा गाँधी एक बन्दे पर मुस्कुरा रहे थे ! इससे पहले नोट पर अशोक स्तंभ का फोटो लगा था. लेकिन, कब क्यूँ कैसे बदला गया इसकी जानकारी किसी के भी पास नहीं है. इसके लिए एक सज्जन ने RTI (Right to information Act) किया था. लेकिन, उसका जवाब नहीं दिया गया.
17 languages
भारतीय करेंसी पर कुल 17 भाषा में नोट की कीमत लिखी जाती है. किसी भी नोट के पीछे इसके बारें में लिखा होता है. इसके अलावे हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषा में धारक को अदा करने वाली बात लिखी जाती है.
Top 08 : 1,000 rupee coins
येलो क्रेडिट कार्ड क्या है? YeLo Credit Card Kya Hai
Coinage Act 2011 में 1000 Denomination (Rupees) तक का Coin issue करना allow कर दिया गया है.
Pakistan Currency
आज़ादी के बाद जब Pakistan, India से अलग हो गया तो इसके पास नोट छपने का कोई व्यवस्था नहीं था. कुछ सालों तक Indian Currency ही वहां चलन में था. Indian Currency पर Government Of Pakistan का stamp लगा कर इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन, कुछ वर्षों में इनके पास ऐसी टेक्नोलॉजी आ गई जिससे जीरो एरर का भारतीय मुद्रा छापना शुरू कर दिया.
Paper currency notes
18वीं शताब्दी में पहला paper currency notes private banks जैसे Bank of Hindustan, Bank of Bengal, Bank of Bombay and Bank of Madras में प्रिंट किया गया था. 1861 में Paper Currency Act पास कर दिया गया था.
You may also read
चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल करेगा मदद
Do You Know Interesting Fact About Air India
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं!
India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं?
Top 10 interesting fact of Indian Currency के बारें में यदि आपके पास कोई जानकारी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। यदि पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत हो तो उसे भी बताएं। यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए व्हाट्सप्प और फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Nice Post thanks for sharing this post.
pahle 10,000 rupaye ka bhi note tha 10 note matlab 1 lakh bahut hi acha tha abhi bhi hona chahiye tha.
Indian Note par Ashok stambh hata kar ghandhi ka photo kab kaise kyu iska koi jawab RTI me bhi kyu ni diya ja raha hai
Jiske pas apna currency chhapne ka aukadh nahi wo aaj hame takkar dene ki koshish me laga hai.
Indian me kai Interesting bate hai kuchh baat aur bhi janne ko mil gaya 5000 ka note dekh bhi liya kya yah kahin mil sakta hai kya?
Kya baat hai guruji 5000 ke note ke bare me to mujhe pata hi nahi tha lekin, aaj dekh bhi liya.
Bahut hu badiya jankari Share ki hai apne Thank You
Thank you for the information as we know Currency markets being the largest market in the world.This includes all aspects of buying, selling and exchanging currencies at current or determined prices.