Axis Bank Account में Aadhar Card Update कैसे करें वह भी बिना बैंक गए. आधार कार्ड को बैंक खाते के साथ जोड़ना मैंडेटरी हो चुका है. अब लगभग सभी बैंक खाते में आधार कार्ड की जरूरत होती है. इसीलिए समय रहते अपने बैंक खाते के साथ आधार कार्ड जरूर जोड़ लें.
पिछले कई लेख में मैं इस बारे में बता चुकी हूं. इस ब्लॉग पर लगभग सभी बैंक के बारे में जानकारी साझा किया जा चुका है, की बैंक खाते के साथ आधार कार्ड कैसे जोड़ते हैं.
इस लेख में हम जानेंगे यदि किसी व्यक्ति का खाता एक्सिस बैंक में है तो उसमें आधार कार्ड कैसे जोड़ा जाए.

” मजे की बात यह है कि इसके लिए बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है”
एक्सिस बैंक के ग्राहकों के लिए यह लेख बहुत ही फायदेमंद है. यदि आपका या किसी आपके परिचित का खाता एक्सिस बैंक में है तो उन्हें यह लेख जरूर साझा करें.
इस लेख को साझा करने के लिए व्हाट्सएप बटन पर क्लिक करें और व्हाट्सएप के जरिए यह जानकारी उन तक पहुंचाएं. इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी दी गई है जिससे ऑनलाइन या एसएमएस भेजकर या बैंक एटीएम से किस तरह आधार कार्ड को एक्सिस बैंक के साथ जोड़ा जा सकता है.
Table of Contents
How to Link Aadhar Card with Axis Bank Account Online
सरकार ने करी निर्देश दिए हैं कि सभी बैंक खाता को आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाए. इसके लिए 2017 से ही सभी बैंक अपने ग्राहकों को आधार कार्ड जोड़ने के लिए कह रही है.
एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है और आपको पता होगा की प्राइवेट बैंक की सर्विस सरकारी बैंक की तुलना में ज्यादा अच्छी है. इसीलिए एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कस्टमर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए बैंक खाता के साथ आधार जोड़ने की प्रक्रिया को बहुत आसान रखा है.
एक्सिस बैंक खाते के साथ आधार जोड़ने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया का अनुकरण करें.
सबसे पहले एक्सिस बैंक के ऑफिशियल रजिस्टर आधार कार्ड पेज खोलें. Official Register Aadhaar Card Page

Link Your Aadhaar Card के विकल्प पर क्लिक करें. यहां क्लिक करते ही कुछ ऐसा दिखेगा जिसका स्क्रीनशॉट नीचे दिया गया है.

Axis Bank account को आधार कार्ड से जोड़ने के चार ऑनलाइन विकल्प है जिसका इस्तेमाल कर बिना बैंक गए बैंक खाते के साथ आधार कार्ड जोड़ सकते हैं.
Aadhar Card Link with Axis Bank Account Methos 1
एक्सिस बैंक अकाउंट में आधार कार्ड जोड़ने के लिए पहला विकल्प SMS है. इसमें ग्राहक को Registered Mobile से एसएमएस भेजना होता है.
Aadhaar <Aadhaar No.>AC <last 6 digits of A/C no.> to 5676782
Example –
- आपका आधार नंबर 456985474523
- Last 6 Digit of Account Number 452658
- Aadhaar 456985474523 452658
- Send to 576782
- बैंक को SMS मिलते ही ग्राहक को एक एक मेसेज मिल जाता है और आधार लिंक होते ही Your account number xxxxxxxxx linked with aadhar number xxxxxx successfully यह मेसेज मिल जाता है.
Aadhar Card Link with Axis Bank Account Methos 2
एक्सिस बैंक अकाउंट में आधार कार्ड जोड़ने के लिए दूसरा विकल्प ATM है. इसमें ग्राहक ATM Machine और ATM की मदद से बैंक खाता में आधार जोड़ सकता है.
- नजदीकी एक्सिक्स बैंक एटीएम में जाये
- एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाने पर Registration का विकल्प दिखता है इसे चुने.
- पिन डाले
- Link Aadhaar Number
- Select Account
- Update
- Enter Aadhaar Number
- Re-enter Aadhaar Number
- Confirm
इतना करते ही बैंक खाता के साथ आधार नंबर अपडेट हो जाता है. प्रक्रिया पूरा हो जाने पर बैंक से सक्सेसफुल का मेसेज भी आ जाता है.
Aadhar Card Link with Axis Bank Account Methos 3
एक्सिस बैंक खाता में आधार अपडेट करने का तीसरा विकल्प इन्टरनेट बैंकिंग है. इसके मदद से भी बिना बैंक गए बैंक खाता में आधार जोड़ा जा सकता है.
- इसके लिए इन्टरनेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड से लोगिन करें.
- यहां Aadhaar Seeding का विकल्प चुनिए और आधार लिंक कर लीजिए.
Aadhar Card Link with Axis Bank Account Methos 3
एक्सिस बैंक खाता में आधार लिंक करने का या चौथा विकल्प है. इसके लिए एक्सिस बैंक के टोल फ्री नंबर / कस्टमर केयर नंबर पर फोन करना होता है.
- IVR से अकाउंट की पुष्टि करना होता है. इसके लिए कस्टमर आईडी नंबर, एटीएम पिन, डेबिट कार्ड नंबर आदि का जरूरत हो सकता है.
- IVR को ध्यान से सुने जिस विकल्प पर आधार लिंक करने को बताया जा रहा है उस विकल्प को चुने. अभी फ़िलहाल यह विकल्प 4 है!
- आधार नंबर दर्ज कर इसकी पुष्टि करें.
मुबारक हो आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो चुका है.
Aadhar Card Link with Axis Bank Account Offline
ऊपर दिए गए तरीके का इस्तेमाल कर आधार लिंक नहीं हो रहा है या नहीं करना चाहते हैं तो नजदीकी ब्रांच से संपर्क करें. यहां आधार लिंक फॉर्म के साथ आधार कार्ड का फोटोस्टेट जमा करें.
याद रहे फोटोस्टेट के साथ आधार कार्ड का ओरिजिनल कॉपी होना अनिवार्य है. आधार नंबर और बैंक खाता संख्या ध्यान से भरें.
You May Also Read
Adhar Card Status Check Kaise Kare UIDAI Verification Process
इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए.
INTERNET से पैसा कैसे कमायें ?
GST Kya hai and Positive Impact of GST in India
Must Read Three Stories of Steve Jobs for change your Life !
Conclusion
सरकार के निर्देशानुसार बैंक अपने सभी ग्राहकों को बैंक खाता के साथ आधार कार्ड जोड़ने के लिए कहती है. बैंक खाता के साथ आधार जोड़ने का प्रक्रिया बहुत आसान है.
बैंक खाता के साथ आधार जोड़ने के लिए नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं या ऑनलाइन जैसे नेट बैंकिंग फोन बैंकिंग या एटीएम कार्ड या बैंक के टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं.
आधार कार्ड जोड़ने का एक बड़ा फायदा यह है की सिर्फ आधार नंबर की मदद से पूरे देश में कहीं भी किसी भी कस्टमर सर्विस प्वाइंट से पैसे का लेनदेन किया जा सकता है.
उम्मीद है या जानकारी आपके लिए बहुत ही मददगार रही है. यदि आपके किसी परिचित का बैंक खाता एक्सिस बैंक में है और उन्होंने अभी तक अपने खाते के साथ अपना आधार नंबर नहीं जुड़ा है तो यह पोस्ट उनके साथ जरूर शेयर करें.
पोस्ट शेयर करने के लिए नीचे व्हाट्सएप का बटन दिख रहा है उस पर क्लिक कर आप आसानी से किसी के साथ भी यह लेख साझा कर सकते हैं.
यह जानकारी आप गुरुजी टिप्स पढ़ रहे हैं. गुरुजी टिप्स एक हिंदी ब्लॉग है. जहां हिंदी में सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. यदि आप किसी और अन्य विषय में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें.
Axis Bank ka salary account me to kuchh detail nahi Liya that kya isme bhi Aadhar update karwa a hoga.
Bank account me Aadhar link nahi ho Raha hai mere pas internet banking nahi hai kaise kare.
Nearest branch me visit kar Aadhar link karwa sakte hai.
nice sir good work keep it up
Very nice article, thanks.