Free me Jio Phone kaise Milega, Free Jio 4G Volte Phone ka Specification kya hai जिओ फ्री में 4G Volte Phone देने की बात कर रही है. 21 July 2017 को Reliance का Annual General Meeting था. जिसमे Reliance Industries के Chairman Mukesh Ambani ने New Jio 4G Volte Phone Launch किया. यह एक ऐसा फोन है जिसे “India ka Smart Phone” के रूप में पेश किया गया है. इस Phone का Price ZERO Rupee है. Phone बिलकुल मुफ़्त है, लेकिन User को इस फोन के लिए Rs.1500 Caution Money जमा करना होगा. यह Caution Money Amount, User 36 महीने बाद Company को Phone वापिस कर ले सकता है. Company प्रत्येक सप्ताह लगभग 50 Lakh Phone Manufacture करने का Plan कर रही है.
फ्री जिओ फ़ोन की विशेषता Free Jio Phone Specification and Other Details in Hindi :
Reliance Industries के Chairman Mukesh Ambani Jio को पिछले साल ही Market में Launch किये लेकिन तब से अब तक यह सिर्फ Smartphone user तक ही limited था. Jio एक 4G Network है और इस Sim को use करने के लिए Phone का 4G supported होना बहुत जरूरी है. यह Sim सभी Phone के लिए नहीं था. लेकिन Launch होने के कुछ महीने में ही jio के 100 Million Subscriber हो गए. लेकिन Company चाहती है सभी के हाथ में Jio हो.
Reliance का पहले वाला Add शायद आपको याद हो “करलो दुनिया मुट्ठी में Karlo Duniya Mutthi me” ठीक उसी रफ़्तार के साथ Jio भी Market को Cover करना चाहती है.
Lava और Micromax 4G Volte Phone Market में ला रही है. इसके Phone का Price Rs. 3000 से Start हो रहा है. ऐसे में Reliance Jio का Free 4G Volte Phone User का पहला पसंद बन सकता है.
इस नये जियो फोन में Jio Tv, Jio App, Jio Cinema, Jio Money जैसे सभी Application Preinstall होंगे.
जियो फोन की रिलीज़ की तारीख एवं अन्य विवरण Free Jio Phone Release Date in India :
15 August 2017 से इस Phone का परिक्षण (Testing) start हो जायेगा.
इस phone को Book करने के लिए My jio App या Jio Digital Store Visit करे.
Reliance Digital Store पर यह Phone 24 August 2017 से Available हो जायेगा !
Available नहीं होने पर आप Pre Booking करवा सकते है.
Pre Booking वाले Users को ‘First Come Frist Serve’ के आधार पर September से Phone दिया जायेगा.
Indian Graduates बेरोजगार क्यूँ हैं ?
GST ka Full Form Kya hai GST se kya fayda Hai
Laptop से Connected Wifi का Password कैसे जाने ?
Must Read Three Stories of Steve Jobs for change your Life !
जियो फोन के टैरिफ प्लान्स Free Jio Phone Tariff Plans :
Users को Rs. 153 का प्रत्येक महिना Recharge करवाना होगा, इस 153 रुपये के Recharge में User को Free Unlimited Voice Calls, Fee Unlimited SMS, Free Unlimited Data.
Data में Limitation है. Data का daily limit 500 MB है.
सभी जियो एप्प (Jio App) भी मिलेंगे.
इसके आलावा यदि आप Rs. 309 का Recharge करते हैं तो Caleb के माध्यम से अपनी TV Screen को Mirror कर सकते हैं.
आप 3 साल बाद अपना Feature Phone JIO को वापिस कर Rs.1500 Refund ले सकते हैं.
जो Users 153 का Recharge नहीं करना चाहते हैं तो कंपनी के पास दो Pouch Pack भी है,
- 24 रु प्रति दो दिन
- 54 रु प्रति सप्ताह
[Case Study] Today’s dangerous disease आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !
जियो फोन की विशेषता Free Jio Phone Specification :
Reliance Industries के Chairman Mukesh Ambani के बेटे Akash Ambani और बेटी Isha Ambani के द्वारा Jio Phone पेश किया गया और उन्होंने फोन के Voice Command Support और Feature Phone की Working Capacity के बारे में बताया. Isha Ambani, Phone की Design के बारे में बताया और यह सुनिश्चित किया कि यह उपयोग करना आसान है. साथ ही उन्होंने इस जियो फोन की विशेषतायें को भी बताया :
- इस phone में कई ऐसे App और Browser हैं जो JIO के Offer से अलग हैं. इस Phone में Jio Phone Browser, Facebook और प्रधानमंत्री Narendra Modi द्वारा Radio में प्रसारित ‘मन की बात’ प्रोग्राम की झलक देख सकते हैं.
- Akash Ambani ने कहा कि कंपनी Link किये गए Bank Account के साथ Tap और Payment Solution के लिए Phone में NFC support भी है.
- यह Samsung Pay की तरह ही UPI Payment, Debit and Credit Card Payment को Support करेगा.
इसके साथ ही इस Phone का Hardware Specification
4 “ QVGA Display
Alphanumeric Keypad
Compact Design
Four way Navigation
S D Card Slot
कैमरा (2 मेगा पिक्सेल रियर कैमरा एवं VGA फ्रंट कैमरा)
4 जीबी इंटरनल स्टोरेज
512 एमबी रैम
टोर्च लाइट
एफएम रेडियो
माइक्रोफोन और स्पीकर
हेडफोन जैक
कॉल हिस्ट्री
फोन कांटेक्ट
रिंगटोन
बैटरी और चार्जर
Jio Phone की Booking शुरू हो चुकी है. नया Jio Phone Book करने के लिए Jio के Official Site पर Visit करें. www.jio.com आप Reliance Digital Store से भी अपना Phone Book कर सकते हैं.
You may also read
क्या आप जानते हैं BLOGGING क्या है What Is Blogging in Hindi?
पढाई के साथ Earning कैसे करें ?
यदि आपका कोई Family Business है तो Free में Advertise कैसे करें ?
WhatsApp Computer या Laptop में कैसे Use करें ?
WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाये ?
यह फीचर फोन, एंड्राइड स्मार्टफोन नहीं है लेकिन यह इससे कम भी नहीं है. जल्द ही यह आपके सामने होगा, और आप इसका लाभ उठा पाएंगे. यदि आप मूड बना रहे है इ फ़ोन को लेने का तो देर न करे 24 August को My Jio App या Reliance Digital Store से Book कर सकते हैं. People may also search for : jio phone, reliance jio phone, jio phone launch date, jio phone booking.
JOI phone se Youtube Channel Bana sakte hain kya?
Ji bikul bana saktr hain. lekin chhote screen aur kam function hone ki wajah se thoda mushkil hoga. lekin koi baat nahi all the best.
Jio Phone bakwas phone hai back karne me mood kharab ho jata hai.
The JioPhone 2 has now got an always on display. MP cause of the new size of the display the videos can also be viewed in a vertical form . Many thanks for sharing this.
Call keise karunga ..
Mera jio phone ke call button kaam nahi kar rahe
me jio phone booking 500rp di ajj tak delivery date mila nehi
Wait and watch Email inbox और Phone Inbox Check करते रहे या नजदीकी Jio Store से संपर्क करें.
Hello sir
Such a great and informative article
Thanks for sharing
Mere ko 5 phone chaiye or Jio Free Phone Booking kaha se karvau. muje koi bhi link nahi mil rahi.