Interesting Fact of World दुनिया की रोचक बातें !

Interesting Fact of World इस दुनिया में कई अजीबोगरीब होती आयी है हो रही है और आगे भी होगी। यहाँ तक किसी की सफलता की कहानी से लेकर असफल होने की कहानी भी बहुत अजीब होती है. यहाँ तो हम दुनिया की बात कर रहे हैं न जाने और कितने रोचक जानकारी और रहस्य होगें। इस पोस्ट में दुनिया कुछ रोचक बातों को हमनें आपके साथ साझा की है. वैसे तो यहाँ आपको कई ऐसी जानकारी मिलती है जिससे कुछ नया सीख सकते हैं कुछ नया कर सकते है. लेकिन, इसके साथ हमें देश, दुनिया की भी खबर होनी चाहिए। Interesting Fact of World यदि आपके पास भी बताने को कुछ है तो कमेंट में जरूर शेयर कीजिये।

Interesting fact of world

दुनिया की रोचक बातें Interesting Fact of World

आयरलैंड ऐसा देश है जो कि अमरीका को छोड , दुनिया में दुसरे स्थान पर सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर उत्पादित करता है “हम कोई काम हैं क्या हम सिर्फ क्रैक का इस्तेमाल जानते हैं.”

दुनिया भर में कुल 5000 भाषाएं एवं बोलियां बोली जाती हैं। “लेकिन मुझे तो बस एक ही आती है.”

एक वर्ष में मनुष्य करीब 5 हजार 479 बार हंसता है! “क्या आपने कभी गिना है यदि नहीं तो आज से गिनना शुरू कर दो.”

एक औसत व्यक्ति का वजन 1 लाख 44 हजार डाक टिकटों के वजन के बराबर होता है। “अब इतना समय किसके पास है जो डाक टिकट से अपना वजन तौले।”

‘सिंग नाइट चूं’ (चीन) शहर में 5 सूर्य दिखते हैं। “चीन है कुछ भी हो सकता है, चले तो चाँद तक न चले तो शाम तक. ”

नार्वे देश में सूरज आधी रात में चमकता है। हमको रात में सोना है सूरज चाँद नहीं देखना”

हाथी के नवजात शिशु का वजन 100 से 120 किलोग्राम होता है। “आदमी का इतना हो जाये तो मोटापा कहलाता है.”

नीली व्हेल की सीटी की आवाज सभी जानवरों में सबसे तेज होती है। “सिटी तो हम भी बजा लेते हैं लेकिन, एतना जोड़ से नहीं बजा पाते हैं.”

घोंघा तीन साल तक सो सकता है। “तीन साल में ग्रेजुएशन हो जायेगा यार.”

फ्रांस ऐसा देश है जहां मच्छर नहीं हैं। “बिना मच्छरों का देश।”

ऐसा रहस्मय जगह जिसे आज तक वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा सकें !

Must Read Three Stories of Steve Jobs for change your Life!

Computer से Related परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उत्तर

Do You Know Interesting Fact About Air India

मैक्सिको में एक रेगिस्तान है , जिसमें एक श्रेत्र है जिसे ‘शाँति खंड’ अथवा ‘जोन ऑफ़ साइलेंस’ कहा जाता है. यहाँ पर आप साफ-साफ टी. वी सिगनल और रेडियों सिगनल नही आ सकता. स्थानिय लोंगो का कहना है कि कई बार यहाँ पर आसमान में आग के गोले बरसते हैं. “हम तो बोल के ही बरसा देते है.”

घरेलू मक्खी से करीब 30 बीमारियां हो सकती हैं। “इसीलिए खाने से पहले हाथ धोने कहते हैं.”

ऊट को ‘रेगिस्तान का जहाज’ कहा जाता है इसलिए नही कि यह बहुत सारा सामान ले जा सकता। क्योंकि यह रेगिस्तान में भी बिना पानी पीए 15 दिनों तक रह सकता है. इसके शरीर की संरचना इस प्रकार है कि यह बहुत ही कम पानी का उपयोग करता है और दूसरा इसे पेशाब बहुत कम आता है. “हद्द है इसमें हम क्या करें”

एक अध्ययन ने अनुसार पूर्वी देशों के भोजन की पैदावार का 27 प्रतीशत हिस्सा कचड़े के डिब्बों में फेका जाता है. फिर भी 1 से 2 अरब लोगों को कम भोजन मिलता है और इतने ही लोग मोटापे से परेशान हैं. “इस देश का कुछ नहीं हो सकता मेरी आपसे अनुरोध है कृपया खाना कचड़े के डिब्बे में मत फेकिये।”

बिल गेट्स की एक कंपनी ‘Traff-O- Data’ जो सड़क पर स्थित किसी बिन्दु से गुजरने वाली कारों की गिणती रिकार्ड करने वाली मशीन बनती थी. “इसमें इंटरेस्टिंग क्या है?”

एक मजबूत स्टील, एक रबड़ की गेंद से ज्यादा उछलती है. “ये तो सच में अजूबा है.”

रेडियोएक्टिविटी के कारण हमारे आधे दाँतो की रचना बदलकर बेकार हो सकती है.

SSC Stenographer Exam की तयारी कैसे करें ?

सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?

Laptop से Connected Wifi का Password कैसे जाने ?

Adhar Card Staus Check Kaise kare UIDAI Verification Process

पैसों के नोट आम पेपर से नही बने होते। इन्हें बनाने के लिए एक स्पेशल कॉटन और मलमल का मिश्रण लिया जाता है. “डुप्लीकेट नोट कैसे बनता है”

चाँदी के गहने शुद्ध चाँदी के नहीं बने होते बल्कि यह 92.5 प्रतीशत चाँदी और 7.5 प्रतीशत तांबे के बने होते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि चाँदी बहुत ही नर्म तत्व है. “सोना भी ऐसा ही है, बाबु वाला सोना नहीं।”

एक वर्ष में इंसान औसतन 50 लाख बार सांस लेता है. “आज से गिनूंगीं”

औसतन आदमी अपनी पूरी जिन्दगी के दो हफ्ते रेड ट्रैफिक सिग्नल को ग्रीन होने के इंतजार में व्यतीत करता है. “सही पकड़े”

17वीं सदी में तुर्की के सुल्तान ने अपने सेनिकों को आदेश दिया, मेरी सारी पत्नियों को पानी में डूबा दो और उनकी जगह नई औरतों को ले आओ. “जब राजा ही ऐसा हो तो देश का क्या होगा।”

रुकी हुई घड़ी दिन में 2 बार सही समय दिखलाती है. “इसमें क्या रोचक है”

एक पौंड शहद के लिए मधुमक्खी को 20 लाख फूलों तक घूमना पड़ता है. “शहद में इसीलिए मिलावट किया जाता है.”

ब्लड हाउंड एकलौता ऐसा कुत्ता है जिसको कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया जा सकता है. “जानवर इंसान से ज्यादा वफादार होते हैं.”

You May Also Read

ब्लॉगर बन पैसा कैसे कमाएं Learn Blogging Make Money

 

शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं!

पढाई के साथ कमाई कैसे करें?

यदि आपका कोई Family Business है तो Free में Advertise कैसे करें?

WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाये ?

Is Post me aap ne jana Interesting Fact of World. World me na jane aur kitne Interesting Fact hai. Aap hamari madad kar sakte hai. Yadi aap bhi likhne aur padhne ke shaukin hai to Interesting Fact ke bare me Likh kar hamare sath Share kare. Post Bhejne ke liye is link ko follow kare.

Aapke dwara di gayi jankari mai aapke Name ke sath Guruji Tips Website par Post Karungi. Than You !

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *