New Scheme of Government 1 Hour Sex Break ! सुनने में अजीब लग रहा है क्या? कहीं ऐसा तो नहीं लग रहा आप गलत पढ़ रहे हो? जी नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है आप बिलकुल सही पढ़ रहे हो. New Scheme of Government काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break! कितना अच्छा रहेगा यदि काम के दौरान एक घंटा के Lunch के साथ – साथ 1 घंटा का Sex Break भी मिले. ये बात अपने Boss से मत पूछ लेना नौकरी चली जाएगी. ऐसा भारत में कभी नहीं हो सकता यहाँ की सरकार Employee के बारें में कुछ भी नहीं सोचती है. सबसे ज्यादा अपने Employee के बारें में कोई सोचता है तो वो है Sweden Government! यदि आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हो तो आपको भी Sweden जाना होगा.
Sex Break during Work
Sweden की सरकार का प्रस्ताव है कि अब काम के बीच में कर्मचारियों को एक घंटा का Break दी जाएगी, ताकि वो अपने Partner के साथ Sex कर सके. इतना ही नहीं उस एक घंटे के दौरान Employee के पैसे भी नहीं काटे जाएगें. मतलब Sex करने के पैसे मिलेंगे!
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !
WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाये ?
Sweden Government अपने कर्मचारियों के हित के बारे में सोचने के लिए जानी जाती है. कर्मचारियों को काम के दौरान आराम मिल सके इसके लिए हमेशा कुछ न कुछ नया करते रहती है. इस बार Sweden के Overtornea City के Local Councillor Per-Erik Muskos, जो 42 Years के हैं, एक नया प्रस्ताव लेकर आए हैं. Per-Erik का कहना है कि Modern Era में व्यस्तता के कारण Couple एक–दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं, जिसके कारण उनके Relationship खराब हो जाते हैं. Per-Erik को उम्मीद है कि अगर ये प्रस्ताव पास हो जायेगा तो Couples के रिश्ते बेहतर होंगे.
यह कोई पहला अनोखा Scheme नहीं है. इससे पहले साल 2015 में Sweden के ही Cothenberg में Nurse के लिए काम के घंटे 8 के बजाए 6 कर दिये गए थे. ये प्लान एक–दो साल तक चलने वाले पायलट स्कीम का हिस्सा है. Sweden Government कर्मचारियों से कम समय में अधिक काम कराने पर यकीन रखती है. इनका मानना है कि इससे कर्मचारी अच्छा काम करेंगे, साथ ही अपना निजी जीवन भी अच्छे से बिता सकेंगे. Sweden Government देश हित के साथ – साथ Employee के हित के हित में भी फैसले लेती है. Government Offices में 2 हिस्से बनाए गए थे. जहां एक Group 6 घंटे काम करेगा और दूसरा 8 घंटे. एक साल बाद result देखा जाएगा कि किस टीम ने अच्छा काम किया और छुट्टी कम ली.
Laptop से Connected Wifi का Password कैसे जाने?
पढाई के साथ Earning कैसे करें?
यदि आपका कोई Family Business है तो Free में Advertise कैसे करें?
वैसे 15 साल पहले इस नियम कि शुरुआत कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने की थी.ये नियम बनाने के बाद कर्मचारियों ने जी जान लगा कर काम किया और कंपनी का मुनाफा भी अधिक हुआ. ऐसा भारत में भी होना चाहिए. India में कई Private Company में ऐसा होता है. Company को काम होने से मतलब है.
नेशनल स्लीप फाउंडेशन (National Sleep Foundation) की एक रिसर्च के मुताबिक America में married या Live-in Relationship में रहने वाले हर चार में से एक कपल ठीक से नींद नहीं ले पाते हैं. जिसके कारण उन्हें थकान होती है और वे अपने पार्टनर के साथ सेक्स नहीं कर पाते हैं. ज्यादा काम करने की वजह से Couple का धीरे–धीरे सेक्स से रुचि खत्म हो जाती है.
बता दें कि Sweden Government अपने कर्मचारियों से कम समय में अधिक काम कराने पर यकीन रखती है. इनका मानना है कि इससे कर्मचारी अच्छा काम करेंगे, साथ ही अपना निजी जीवन भी अच्छे से बिता सकेंगे. तो अब Passport बनवा के Sweden के Visa के लिए Apply करें और इस नियम का फायदा उठायें.
You May Also Read
Bank Account ko Aadhaar Card se Kaise Link Kare?
[Case Study] आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग!
Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है?
Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers
India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं?
Top 10 Benefits of Government Job : सरकारी नौकरी के फायदें!
यह एक Guest Post है. यदि आप भी Guruji Tips पर अपना लेख प्रकाशित करना चाहते हैं तो Click करें. इसके कुछ दिनों बाद ही Daily Mail में एक आर्टिकल आया जिसमें बताया गया Swedish Politicians ने इस प्रपोजल को reject कर दिया।