Top 10 Courier Companies in Delhi/NCR जब भी किसी काम या किसी कंपनी की बात होती है तो अक्सर हम देश की राजधानी दिल्ली को जरूर शामिल करते हैं. आपके आस पड़ोस में भी जरूर कोई देश की राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जरूर रहता होगा. जब भी किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की कोई बात होती है तो वह दिल्ली और मुंबई से तुलना करना शुरू कर देता है. जैसे Top 10 Schools in Delhi, Top 10 Kids Play School in Delhi, Top 10 Schools in Mumbai.
कूरियर एक सर्विस है जो पार्सल एक जगह से दुसरे जगह तक पहुंचता है. 2008 से पहले कूरियर कंपनी का भविष्य बहुत ज्यादा प्रकाशित नहीं था. लेकिन 2008 में भारत में eCommerce का क्षेत्र बड़ा होने लगा और ECommerce Company Product Delivery के लिए कूरियर कंपनी के साथ अग्रीमेंट करना शुरू कर दिए और देखते ही देखते eCommerce में बहुत बड़ा तूफ़ान सा आया. कुछ कंपनी बंद हुई तो कुछ का सितारा चमक गया. आज भी कूरियर कंपनी में अपार संभावना है चाहे कूरियर खोलने का हो या कूरियर कंपनी में नौकरी का. कूरियर कंपनी हर एक क्लस्टर में एक क्लस्टर ऑफिसर नियुक्त करता है जिसका काम डिलीवरी और कलेक्शन सही से करवाना होता है. इसकी सैलरी की बात करें तो 5 लाख का सालाना पैकेज दिया जाता है.
All Courier Company List and Toll Free Number
Table of Contents
Top 10 Courier Companies in Delhi/NCR
कूरियर कंपनी के लिए ज्यादा काम मेट्रो सिटी में है. मेट्रो सिटी में कई प्राइवेट और सरकारी कार्यालय है जिसे डॉक्यूमेंट एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस तक या ग्राहक के घर तक पहुँचाना होता है. जैसे मेट्रो सिटी में कई छोटी छोटी फाइनेंस कंपनी है जो लोगों को बहुत कम ब्याज दर पर लोन देते हैं. इसके लिए वह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम और बाद में नोटिस भी कूरियर से ही भेजते हैं. कहने का मतलब सिर्फ इतना है कूरियर बहुत ही लाभदायक बिज़नस है. यदि यहाँ नौकरी भी करते हो तो आगे बढ़ने की अपार संभावना है.
All Bank Toll-Free Customer Care Number List
कई बार हम अच्छी कूरियर सर्विस के बारें में ढूंढते हैं. अज बाज़ार में कई कूरियर कंपनी है. लेकिन किसी के साथ Agreement करने से पहले उसके बारें में सभी जानकारी इकठ्ठा करना जरूरी है. इसके लिए कई वेब्सित पर उसका रिव्यु पढ़ते हैं. फिर निर्णय लेते हैं किस कूरियर कंपनी के साथ अग्रीमेंट किया जाये. आज के इस पोस्ट में कई वेबसाइट पर कई कूरियर कंपनी का रिव्यु पढ़ा और यह पोस्ट तैयार किया हूँ. Top 10 courier Courier Company List In Delhi/NCR.
DelhiVery Courier
इस कंपनी की शुरुआत दिल्ली में ही हुआ है. इस कंपनी की पहली ऑफिस दिल्ली और मुंबई में खुला जो शुरुआत में दिल्ली और मुंबई के बीच डॉक्यूमेंट डिलीवरी का काम करती थी. अपने अच्छी सर्विस की वजह से आज यह दिल्ली और देश की अच्छी कूरियर कंपनी की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. यह सभी तरह के शिपिंग का काम करती है. इसके साथ ही इसके पास कई शहर में वेयर हाउस भी है. यह कई eCommerce Website के लिए भी काम कर रही है.
म्यूच्यूअल फण्ड क्या है What is Mutual Fund in Hindi
Cargo Motors Pvt Ltd(CMPL)
इस कंपनी शुरुआत सन 1959 में Yash Pal Nanda ने किया था. यह Automotive Industry में ज्यादा काम करती है. कूरियर के अलावे भी इस कंपनी के कई काम हैं. जैसे Solar power, Infrastructure, Hospitality और Automobile. यह कंपनी दिल्ली सहित पंजाब, राजस्थान, और गुजरात में भी अच्छी सर्विस के लिए जनि जाती है.
ग्राहक सेवा केंद्र क्या है Grahak Seva Kendra
Blue Dart
Blue Dart इंडिया की सबसे बड़ी कूरियर कंपनी है इसकी शुरुआत Tushar Jani, Clyde Cooper, Khushroo Dubash मिल कर November 1983 में किया था. यह एक इंडियन logistics कंपनी है. इसका हेड क्वार्टर चेन्नई (मद्रास) में है. Blue Dart Express India में 35000 Locations पर Consignments Deliver करता है. ब्लू डार्ट के पास 7 मेट्रो सिटी के साथ 85 अन्य लोकेशन पर वेयर हाउस भी है. दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के हर एक पिनकोड तक Blue Dart Express की पहुँच है. eCommerce और Letter Delivery के लिए कई कंपनी बल्क स्टार पर ब्लू डार्ट के साथ मिल कर काम कर रही है.
Blog Directory Alphabetically Hindi Blog List
FedEx Express
FedEx Express, American Company FedEx Corporation का एक हिस्सा है जो इंडिया में भी काम कर रही है. FedEx के World Head Quarter में इसका पहला Van आज भी लगा हुआ है. जिसे नीचे तस्वीर में देख सकते हो.
FedEx का Advertisement का तरीका हमेशा ही औरों से अलग रहा है. जैसे इसका कुछ Ad Campaign नीचे शेयर किया गया है. Ad Campaign मतलब समय – समय पर यह कंपनी अपना पंच लाइन बदलता रहा. जैसे Diamond (हीरा) के प्रचार में देखा होगा. “जो करे अपनी पत्नी से प्यार वो Diamond से कैसे करे इंकार.” ठीक इसी तरह समय के साथ FedEx भी अपना पंच लाइन बदलता रहा.
- “When it Absolutely, Positively has to be there overnight” – 1978–1983
- “It’s not Just a Package, It’s Your Business” – 1987–1988
- “Our Most Important Package is Yours” – 1991–1994
- “Absolutely, Positively Anytime” – 1995
- “The Way the World Works,” 1996–1998
- “Be Absolutely Sure,” 1998–2000
- “This is a Job for FedEx,” 2001–2002
- “Don’t worry, there’s a FedEx for that,” 2002–2003
- “Relax, it’s FedEx,” 2004–2008
- “The World On Time” 2001–present
- “We Understand,” 2009–present
- “We Live To Deliver” 2009–present
बी ए के बाद क्या करें BA Ke Baad Kya Kare
DHL
Dhl Express, German Logistic Company Deutsche Post DHL का ही पार्ट है जो इंटरनेशनल और नेशनल दोनों ही कूरियर सर्विस प्रोवाइड करता है. अभी 220 Country में DHL अपना जाल बिछा चुका है. DHL के साथ तीन लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. दिल्ली से सटे रूरल एरिया में भी यह अपना पहुँच बना चुकी है. दिल्ली के लोगों (मेट्रो सिटी) को पैसे से ज्यादा सर्विस और समय से मतलब है. यदि कोई कंपनी कम से कम समय में यदि अच्छी सर्विस देने लगता है तो कस्टमर बनते समय नहीं लगता है. DHL ने भी अच्छी सर्विस से ही कस्टमर को अपनी ओर लुभाया है.
DTDC
DTDC, भारत का दूस्ता सबसे बड़ा Express Delivery Network है. DTDC 5800 Channel Partners और 22000 Employee के साथ महीने में 12 Million प्रोडक्ट की Delivery दे देता है. इस कंपनी की शुरुआत Subhasish Chakraborty ने 1990 में किया था. इस कूरियर कंपनी को कौन नहीं जानता है. यह सस्ता और अच्छा सर्विस प्रोवाइड करती है. यह अन्य कंपनी से सस्ती है. यदि मुझे कुछ पार्सल करना होता है तो DTDC ही मेरी पहली पसंद है. DTDC की Express Service Next Day Delivery Service मुझे बहुत ही अच्छा लगा.
OTP क्या है और OTP का Use क्यूँ किया जाता है?
First Flight
इंडिया में जब courier की शुरुआत First Flight ने ही किया है. यह भारत की पहली कूरियर कंपनी है. इसकी सर्विस बहुत ही अच्छी है. लेकिन मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस बहुत गन्दा रहा है. नाम के अनुसार इसकी डिलीवरी बहुत फ़ास्ट है. लेकिन इसका ज्यादातर Channel Partner का व्यवहार सही नहीं था! इसका Delivery बहुत जल्दी होने की वजह से वो Customer को न ही कोई वैल्यू देते और सही से बात करते इन्हीं वजहों से यह सर्विस में अच्छा होने के बावजूद भी पीछे रह गया.
पैन कार्ड खो गया तो एेसे होगा रीप्रिंट Apply Duplicate PAN Card
Trackon Courier Service
Trackon Courier की शुरुआत सिर्फ 2 Offices (Delhi and Mumbai) के साथ 2002 में हुआ था तब इसका नाम Comcour Couriers Pvt. Ltd था. September 2004 में इसका नाम और Catchy बनाने के लिए इसका नाम बदलकर Trackon Courier रखा गया. आज यह 180000 packet प्रतिदिन Deliver कर रहा है.
ऊपर दिए गया 6 कंपनी की सर्विस बहुत ही अछ्छी है. इसके अलावे भी कई कंपनी है उसकी भी सर्विस अच्छी है. लेकिन, यह ऐसा कंपनी है जिसका ब्रांच रूरल इंडिया में भी है. कुछ ऐसी कूरियर कंपनी है जो सिर्फ Ecommerce Company के साथ मिलकर प्रोडक्ट डिलीवरी का काम करती है.
जी एस टी बिल क्या है ? GST का असर क्या है ! What is GST and Impact of GST !
Ecommerce के साथ मिलकर काम करने वाले कंपनी में ही एक कंपनी है जिसका नाम Delhivery है. अभी जो भी कंपनी Ecommerce के साथ मिलकर प्रोडक्ट डिलीवरी का काम कर रही है. उन सब में से यह सबसे अच्छी कंपनी है. कुछ और कूरियर कंपनी है उसका नाम भी नीचे शेयर किया गया है. यदि पार्ट टाइम या फुल टाइम काम कर अच्छा पैसा कमाना चाहते हो तो कूरियर कंपनी बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसके लिए नई या किसी ऐसी कंपनी का Frenchisee ले जिसका Brach Office आपके Area में नहीं है.
Impact of GST on Education Sector शिक्षा जगत पर GST का प्रभाव
कूरियर से संबंधित कोई और जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में सवाल कर सकते है. आने वाले समय में eCommerce Company बहुत बड़ा होने वाला है. यदि आप कूरियर बिज़नस करना चाहते हैं तो उचित समय है खुद का या किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर काम कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि नौकरी की तालाश में हो तो कूरियर में नौकरी की बहुत संभावना है. आज ही किसी कूरियर ऑफिस में संपर्क कीजिये.
You May Also Read
कपल्स का कानूनी अधिकार क्या है Legal Rights of Couples
Domestic Violence Helpline Number in India
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं!
Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार !
भारतीय महिला को जरूर पता होना चाहिए कानूनी अधिकार
FIR Full Form FIR Online Kaise Kare in Hindi
Top 10 Benefits of Government Job : सरकारी नौकरी के फायदें !
People May Also Search : top 10 couriers in delhi, top best courier in delhi, jobs in courier company, courier company kaise start kare,
aapka bahut bahut dhanyawad
Good article meri city me sirf Delhivary company work Karti ha aur Woh bhi Flipkart ke products KO deliver Karne ke liye