Impact of GST on Education Sector शिक्षा जगत पर GST का प्रभाव GST, Goods and Service Tax एक देश एक कर बीते 01 July 2017 से पूरे देश में लागु हो चूका है. ऐसे में देश के सभी Sectors पर कुछ न कुछ Effect पड़ा है. भारत एक विकासशील देश है. ऐसे यह जानना बहुत जरूरी है. शिक्षा (Education) पर GST का क्या effect है ? आज भी हमारे देश भारत में सभी बच्चो को सही शिक्षा नहीं मिल पाता है. Government School तो बस नाम का रह गया है.
GST Full form Goods and Service Tax होता है. जिसका मतलब वस्तु और सेवा कर है. GST के बारे में सभी जानना चाहते हैं. GST kya hai, GST Kaise kaam karta hai, GST se kya fayda hai, Important Point about GST, Changes due to GST, Best GST Software, GST Consultant and Latest Information on GST.
एक कड़वी सच्चाई आपको बताता हूँ. वैसे तो यह बहुत ही पुरानी बात है. लेकिन यही सच्चाई है. नौकरी सरकारी चाहिए लेकिन बच्च को सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ा सकते. Medical और Engineering के लिए Government College लेकिन जब बात आती है इलाज़ कराने की तो हम Government Hospital में इलाज करवाने से डरते हैं.
मैं Topic से बाहर नहीं जाना चाहता So Impact of GST on Education Sector की बात करता हूँ. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी कर योजना, GST (वस्तु एवं सेवा कर) 01 July 2017 से पूरे देश में लागु हो चूका है. Goods and Service Tax वस्तु एवं सेवा कर को लागु करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य पूरे देश एक Tax System को लागु करना है. GST लागु होने से पहले अलग – अलग State में TAX का रेट Vary करने की वजह से Product का Cost भी Vary करता था. लेकिन GST लागु होने से ONE NATION ONE TAX हो गया है. इसके लागू हो जाने से Indian Economy के सभी हिस्सों पर इसका प्रभाव दिख रहा है. कई Sector में Tax Rate Increase किया तो कई Sector में Tax Rate Decrease किया.
Tax Slab in Education Sector
School and College को GST से बहार रखा गया है. In General लोग 25 साल की उम्र तक पढाई करते है. भारत देश में 25 साल के युवा का Population लगभग 1 अरब है. ऐसे में Education System को GST से बहार रखकर सरकार ने बहुत ही अहम फैसला ली है. यह शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सही और सार्थक कदम है. शिक्षा के साथ – साथ स्वस्थ्य सेवा को भी GST से बहार रखा गया है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को शुन्य (ZERO) या Minimum GST slab के अन्दर रख गया है.
Online Income ke liye Free me Blog Kaise banaye ?
Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog ?
GST Kya hai Product Wise GST Rate in India
सपनों से जुड़े ये राज जानकर चौंक जाएंगे आप ! Interesting Fact About Dream !
Pre School से Higher Secondary तक के शिक्षा देने वाले Organization को GST से बहार रखा गया है. ऐसे संस्थानों को कोई भी GST Tax नहीं देना होगा. जबकि Higher Education provide करने वाले संस्थानों को GST Tax System के अन्दर रखा गया है. कहने का मतलब Higher Education System में परिवहन (Transportation), खानपान (Mess), छात्रावास (Hostel), उच्च शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश (Entrance) या परीक्षा (Exam) आदि से सम्बन्धित सेवाओं पर GST लागू होगा तथा इसका वहन उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा किया जाएगा.
Effect on Fee
GST लागु होने से Higher Education के Fee में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है. प्रशिक्षण (Training) या कोचिंग संस्थान (Coaching Center) मान्यता प्राप्त Degree नहीं प्रदान करते इस कारण उन्हें GST Tax Pay करना पड़ेगा. 01 July 2017 से पहले Tax Rate 15% था. लेकिन GST लागु होते ही Tax का Rate 12 से 18 प्रतिशत तक हो गई है.
Effect of GST on Students
GST लागु होने से Student Life में Use किये जाने वाले Technical Product के Cost में Increment हो गई है. Technical Product जैसे Phone, Laptop और Computer के Price बढ़ गया है ! लेकिन Jio का Mobile Phone बहुत ही कम Price में बहुत जल्द आ रहा है. बात करते है पढने वाले Girls के बारे में तो Girl will be Girl, Make up के बिना वो Class भी नहीं जाती है. Girls के लिए GST का लागु होना अच्छा Experience नहीं है. ड्रेस के साथ साथ श्रृंगार की वस्तुएं जैसे लिपस्टिक तथा नेलपेंट आदि पर लगने वाला Tax का Rate बढ़ गया है. ऐसे में ड्रेस के साथ साथ श्रृंगार की वस्तुएं जैसे लिपस्टिक तथा नेलपेंट आदि पर खर्च कम व्यय करने आवश्यक्ता है.
Some Special :
Students अपना Birthday Party Dominos और MacDonald में देते हैं तो उनके लिए भी यह ज्यादा Expensive हो गया है. क्यूंकि अब Burger और Pizza पर 28 % का GST लग रहा है.
GST se related sabhi Post padhne ke liye is link par Click kare
You may also read
BLOG बनाने के लिए BEST 50 Topic
101 Interesting facts about world Must Know
GST ka Full Form Kya hai GST se kya fayda Hai !
अपने Domain को Hackers से Safe कैसे रखे ?
Must Read Three Stories of Steve Jobs for change your Life !
Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers
GST एक तरफ Student को राहत दे रही है तो दूसरी तरफ उनके मस्ती पर अंकुश लगा दिया है. लेकिन यद् कदम सही है. जो भी Product या Services, Education से directly Connect है उस पर GST Tax Rate नहीं है या बहुत कम है.
इस Post में आप जाने शिक्षा जगत (Education System) पर GST का क्या असर हुआ. Effect of GST on Education System.
Thanks for sharing this informative post. but recently I read a news, engineers or medical coaching or institute pay GST. that effect also students
Thank you for share this article. Thanks to Indian Government, Education System ko GST se bahar rakhne ke liye. Ek baat aapne sach bataya sabhi chahte hai Government College ki Degree lekin primary education ke liye Government School nahi. Aise me Desh ka Vikas sambhaw nahi hai. Sabko milkar kaam karna hoga.