Youngest IAS and IPS Officers of India

Youngest IAS and IPS Officers of India इसमें कोई ताज्जुब की बात नहीं है IAS और IPS ऑफिसर सिर्फ भारत में ही होते हैं इसीलिए India’s Youngest IAS and IPS Officers लिखा गया है. UPSC Crack करना मतलब इतिहास रचना ही होता होता है. यहां तो एक कदम आगे की बात कर रहे हैं. IAS और IPS का भौकाल इतना है की 2 – 4 पीढ़ी तक कहती है हमरे दादी जी IAS थी, ओए मेरी भी नानी IPS थी और यदि लड़का दिल्ली का हो तो तू जनता है मेरा बाप कौन है?

इतना चमक दमक एक्टर मतलब फिल्म में काम करने वाले हीरो को भी नहीं मिलता है. वो तो कुछ गदहे लोग हैं जो पर्दे पर नाचने वाले को भगवान बना दिये हैं. वैसे यह पोस्ट गदहों के लिए नहीं लिखा गया है. यह पोस्ट देश के भावी IAS/IPS ऑफिसर के लिए लिखा गया है और हमें उम्मीद है आप देश के भावी IAS/IPS है. वैसे जो लोग UPSC Crack नहीं कर पाते हैं वो किसी IAS/IPS से कम नहीं हैं. अंतर सिर्फ इतना है वो बन गया और हम नहीं. जो नहीं बन पाए यदि वो आपने ज्ञान को सही दिशा में लगाएं तो एक बेहतर भारत के निर्माण में बहुत मदद मिल सकता है.

youngest ias ips officer

कुछ दिन पहले मैं एक विडियो देख रहा था जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है एक लड़का जो UPSC Preparation के लिए घर से निकलता है और आज बहुत बड़ा बिज़नस (Business) खड़ा कर दिया. गूगल को हिंदी थोड़ी कम आती है. ये देखो हमने बोल्ड भी कर दिया है. अब सोच रहा हूं. हिंदी का कॉलेज खोल लिया जाये बस गूगल उसमें नामांकन करवा ले. बकवास बहुत हो गया अब नीचे विडियो का लिंक है उसे देखिये और आगे पढ़िए. नीचे हमनें Youngest IAS and IPS Officers of India का लिस्ट साझा किया है.

MBA CHAI WALA

Table of Contents

Youngest IAS and IPS Officers of India

भारत युवाओं का देश है. देश के युवा हर क्षेत्र में परचम लहर रहे हैं. कुछ लोग विमल गुटखा में केसर बता रहे हैं, कुछ लोग केसर खा के मुह और दांत लाल करने में लगे हैं. वहीं एक व्यक्ति जो विमल बेच कर आलीशान घर बना लिया. यह हमारी और आपकी सोच और गोल पर निर्भर करता है. हमें कहां पहुंचना है. युवा आपने पसंद के अनुसार काम करें तो सफलता तय है इसका उदाहरण ऊपर के विडियो में देखा जा सकता है. वैसे इस लेख में हम India’s Youngest IAS and IPS Officers के बारें में बात कर रहे हैं.

India’s Youngest IAS and IPS Officers

UPSC , सिविल सेवा यह देश का सबसे बेहतरीन नौकरी है. कुछ लोग आपने उम्र के अंतिम समय में UPSC परीक्षा पास करते हैं तो कुछ लोग इतिहास रच देते हैं. इतिहास रचने का मतलब बहुत कम उम्र में ही UPSC परीक्षा पास कर IAS/IPS बन जाते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही मेरी बात एक व्यक्ति से हुआ उनका लड़का अभी आठवीं में है और वह अभी से ही UPSC को ध्यान में रखते हुए पढाई कर रहा है. हो सकता है वह अगला IAS/IPS हो जो Youngest IAS/IPS Officer बने.

UPSC Interview Preparation Tips in Hindi IAS Interview Preparation

युवा दिवस के मौके पर हम आपको देश के सबसे कम उम्र के युवा अफसरों (Youngest IAS IPS Officers) के बारे में बता रहे हैं. इन्होंने बेहद कम उम्र में अफसर बनकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया. इन योद्धाओं ने अफसर के पद को वरिष्ठ लोगों की बपौती माने जाने वाली अवधारणा को तोड़कर रख दिया. इन्होंने बहुत कम उम्र में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर इतिहास रच दिए. इस सूची में शामिल कुछ IAS/IPS की कहानी देश के कोने-कोने में युवाओं में इंस्पायर करने वाली हैं.

अंसार अहमद शेख (IAS Ahmad Ansar Sheikh)

ansar shaikh
Ansar Ahmad Sheikh

सबसे युवा अफसरों की सूची में सबसे पहला नाम अंसार अहमद शेख का है. इन्‍होंने मात्र 21 साल की उम्र में ये परीक्षा पास कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. ये भारत के सबसे युवा आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) हैं. अंसार अहमद शेख ने देश के प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam 2016) में 371वीं रैंक हासिल कर यह कीर्कीतिमान आपने नाम किया है. अंसार के पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे और मां खेती में मजदूरी करती थी. उन्होंने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया और आज देशसेवा में अपना योगदान दे रहे हैं. 

डीएम (DM) क्या है? DM कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

टीना डाबी (IAS Tina Dabi)

tina dabi
TIna Dabi

टीना डाबी (Tina Dabi) का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली युवा अफसरों में  शामिल हैं. 2015 की टॉपर टीना ने 20 साल की उम्र में ग्रेजुएशन के बाद महज दो साल तैयारी कर 22 साल उम्र में आईएएस परीक्षा (UPSC Exam 2015) में टॉप किया. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया था. वह बताती हैं कि उनकी मां ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट में लंबी नौकरी के बाद सिर्फ इसलिए वीआरएस ले लिया ताकि बेटी को पढ़ा सकें. टीना ने कई विषयों में 100 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए थे. वे आज सोशल मीडिया (Tina Dabi Instagram) पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली Officer भी हैं.

Basic Knowledge of Computer for Govt Jobs in Hindi

रोमन सैनी (Roman Saini)

Roman Saini
Roman Saini

रोमन सैनी (Roman Saini) का नाम सबसे कम उम्र के आईएएस अफसर (Youngest IAS Officer) में आता है। रोमन ने UPSC परीक्षा को महज 22 साल की उम्र में क्रैक कर लिया था. उन्‍होंने ऑल इंडिया में 18वीं रैंक हासिल किया था और देखते ही देखते युवाओं के रोल मॉडल बन गए. उन्होंने दूसरों का भविष्य संवारने के लिए अफसर पद को छोड़ दिया. आज ये Unacadmy नाम की संस्था चलाते हैं और लाखों बच्चों को यूपीएससी सहित कई एग्जाम की तैयारी के लिए ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. इसमें देश के Top Educators बच्चों को UPSC/Railway/SSC/ आदि सरकारी नौकरी से जुड़ी परीक्षाओं की तैयारी करवाने में मदद करते हैं.

शिक्षा ऋण Education Loan Kya Hai Education Loan Kaise Milega

हसन सफीन (IPS Hasan Safin)

hasan safin
Hasan Safin

देश के सबसे युवा अफसरों में IPS हसीन सफीन (hasan Safin) का नाम जरूर आता है. हसन सफीन का कई विडियो भी वायरल हुआ है. हसन सफीन ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2018 में 570 रैंक हासिल कर भारत के सबसे युवा आईपीएस अफसर (India’s Youngest IPS Officer) बने सफीन एक साधारण परिवार से हैं. उनके अफसर बनने तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा. आर्थिक तंगी, सुविधाओं की कमी और बिना मार्गदर्शन के हसन ने हर मुश्किल को पार करते हए अपना सपना पूरा किया. वो आज देश में लाखों युवाओं की प्रेरणा बन गए हैं.

किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें?

वैभव गोंडाने (Vaibhav Gondane)

vaibhav gondane
Vaibhav Gondane

युवा दिवस पर पुणे (महाराष्ट्र) के वैभव गोंडाने का नाम भी सामने आता है जो युवा अफसरों की लिस्ट में शामिल हैं. मात्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पहले ही अटेम्पट में पास कर वैभव ने इतिहास रचा था. उन्होंने 25वीं रैंक हासिल किया था. वैभव मानते हैं कि इस क्षेत्र में आने के पीछे का आपका मजबूत मोटिवेशन बहुत महत्व रखता है. अगर आप सच में देश के लिए, समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह क्षेत्र आपके लिए बेस्ट है. यहां गाड़ी-पैसा बंग्ला के लालच में आने वाले कहीं नहीं टिकते.

Top 10 Benefits of Government Job सरकारी नौकरी के फायदें !

स्वाति मीणा नाइक (Swati Meena Naik)

swati meena naik
Swati Meena Naik

सबसे युवा अफसरों की लिस्ट में टीना डाबी सहित 22 साल की स्वाति मीणा (Swati Meena) का नाम भी सामने आता है. जब उन्‍होंने यह एग्‍जाम पास किया तो स्वाति महज 22 साल की थीं. उन्होंने 260 वीं  रैक में सफलता पाई थी. IAS स्वाति ने यूपीएसी एग्जाम (UPSC Civil Services Exam) को पास करने से पहले बिजनेस करने की सोची थी. उन्होंने एक पेट्रोल पम्प शुरू किया था लेकिन पैरेंट्स को लड़कियों के लिए  ये एक मुश्किल काम लगा, फिर बाद में वो सिविल सेवा में आने का फैसला किया और कम उम्र में ही सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया. 

एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

अमृतेश औरंगाबादकर (Amrutesh Aurangabadkar) 

Amrutesh Aurangabadkar
Amrutesh Aurangabadkar

युवा अफसरों में अमृतेश औरंगाबादकर (Amritesh Aurangabadkar) का नाम भी शामिल हैं. इन्होंने साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी और 10 रैंक हासिल की थी. पुणे के रहने वाले अमृतेश ने 22 साल की उम्र में इस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. साल 2012 बैच के गुजरात कैडर के IAS अधिकारी हैं. फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो अमृतेश के माता पिता डायमंड की एक यूनिट में हीरा तराशने का काम करते थे. लेकिन कुछ समय बाद नौकरी छूट जाने के कारण परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हसन बताते हैं घर चलाने उनकी मां सुबह 6 बजे उठकर 20 से 200 kg तक रोटियां बनाती थीं. उनके आईपीएस बनने के सपने को सपोर्ट करने पैरेंट्स ने चाय और अंडे का ठेला लगाकर उन्हें पढ़ाया है.

बी ए के बाद क्या करें BA Ke Baad Kya Kare

नादिया बेग (Nadia Beigh)

nadiya beigh
Nadia Beigh

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की मात्र 23 साल की नादिया बेग (Nadia Beigh) ने संघ लोक सेवा परीक्षा (UPSC ) की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में सफलता हासिल की. यूपीएससी 2019 के रिजल्ट घोषित होते ही नादिया सोशल मीडिया पर छा गई थीं क्योंकि लॉकडाउन और कश्मीर में कर्फ्यू के चलते भी उन्होंने बड़े मुश्किल हालातों में परीक्षा की तैयारी की और इसमें सफल भी हुई. नादिया ने इस परीक्षा में 350वीं रैंक हासिल किया. ​​नादिया बेग के माता-पिता सरकारी शिक्षक हैं. नादिया जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) स्नातक हैं. नादिया ने कहा कि, उन्होंने जी-जान से की गई मेहनत से ये सफलता हासिल की. युवाओं के लिए प्रेरणा बनीं नादिया को कुपवाड़ा जिले की पहली महिला अफसर का खिताब हासिल हुआ.

You May Also Read

ब्लॉगर बन पैसा कैसे कमाएं Learn Blogging Make Money

Freelancing से पैसा कैसे कमायें Make Money By Freelancing

Best Online Part Time Jobs For College Students

ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कैसे कमायें पूरी जानकारी हिंदी में

इस लेख में आपने भारत के युवा आईएस और आईपीस के बेरं में जाना. उम्मीद है यह जानकरी आपको मोटिवेट करेगा. हो सकता है अगला युवा अधिकारी आप हो. ऐसी ही जानकारी के लिए Guruji Tips Blog पर बने रहिये. जानकारी को आपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ भी साझा कीजिये.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

1 thought on “Youngest IAS and IPS Officers of India

  1. Thanks for sharing such valuable information. It is really helpful for me, it is very helpful and advantages Thank you so much for sharing such a piece of wonderful information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *