एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

Apply Education Loan in Hindi एजुकेशन लोन अप्लाई कैसे करें? वैसे तो लोन टेढ़ी प्रक्रिया है. लेकिन, क्या करें कुछ ऐसे काम है जिसके लिए लोन जरूरी है. आज एजुकेशन एक व्यवसाय बन चुका है. अच्छी एजुकेशन के लिए या तो हाई फाई कॉलेज होना चाहिए या किसी सरकारी कॉलेज में नामांकन होनी चाहिए। अब सरकारी कॉलेज में नामांकन मिलने से रहा और किसी हाई फाई प्राइवेट कॉलेज का फी इतना ज्यादा होता है कि इसके लिए Education Loan की जरूरत होती है. आज एजुकेशन का बाजार बहुत महंगा हो चुका है. जिस वजह से अच्छे छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं.

apply education loan

Table of Contents

Education Loan Kya Hai

हर बच्चा और माँ-बाप अच्छे से अच्छे कॉलेज की तालाश में लगे रहते हैं. लेकिन, क्या करें सभी के पास इतना बजट नहीं होता है जिससे उनके सपने पूरे हो सके. ऐसे में एजुकेशन लोन एक अच्छा विकल्प है, जिसके सहारे आगे की शिक्षा के लिए फी जमा कर सकते हो. पिछले साल वर्ष 2018 में मेरे भाई ने MBA के लिए HDFC Bank से लोन किया था. लेकिन, शिक्षा ऋण का प्रोसेस बहुत टेढ़ा है. एडमिशन का दौर शुरू होते ही सभी बैंक हर तरह से प्रचार करना शुरू कर देती है. लेकिन, जब लोन के लिए बैंक जाओ तो सच सामने आता है. जितने आसानी से प्रचार में बताया जाता है उतनी आसानी से लोन नहीं मिलता है. किसी भी प्रचार के आखिरी में Terms and Conditions Apply यही परेशान कर देता है.

सही कोर्स का चुनाव कैसे करें. How to Select the Best Course

Education Loan बैंक या अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए दी जाती है. बैंक कुछ दस्तावेजों के साथ कम ब्याज पर छात्रों को लोन देती है. एजुकेशन लोन कई तरह का दिया जाता है.

  • पूर्वस्नातक लोन इसमें 12 वीं के बाद आगे की शिक्षा ग्रेजुएशन (स्नातक) के लिए लोन दिया जाता है. इसमें तीन से चार साल तक का कोर्स आता है. इस लोन पर ब्याज की शुरुआत कोर्स ख़त्म होने के बाद शुरू होती है. कुछ बैंक कोर्स के साथ ब्याज का भी लेखा रखना शुरू कर देती है.
  • स्नातक लोन यह लोन अप्लाई करने के लिए छात्र का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अंतर्गत मास्टर डिग्री आती है.  अंतर्गत देश बाहर पढाई के लिए भी लोन दिया जाता है.
  • करियर लोन कई ऐसे शार्ट टर्म है जिसमें करियर विकल्प बहुत ही शानदार है. ऐसे कोर्स में कई टेक्निकल, डिप्लोमा कोर्स आता है. इसके लिए भी लोन मिल सकता है.
  • अभिभावक लोन हमारे देश में कई ऐसे अभिवावक हैं जिनके पास पर्याप्त पैसा नहीं है. यह लोन उन अभिवावकों के लिए ही है. ऐसे में एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर बच्चों की पढ़ाई का खर्च पूरा कर सकते हैं.

Education Loan की जरूरत

आज जब शिक्षा एक  चुका है ऐसे में एजुकेशन लोन ही वैसे छात्र का सहारा है जो पढ़ने में मेघावी तो हैं. लेकिन, उनके पास स्कूल, कॉलेज का फी देने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है. एजुकेशन लोन लेने के कई कारण हो सकते हैं.

  • Education Loan की वजह से एक मध्यम वर्गीय छात्र अपना सपना पूरा कर पाता है. सरकार की भी कई योजनाएं हैं जिसके तहत लोन और फिर इसमें कुछ सब्सिडरी मिल जाता है और हर वो छात्र जो पैसे के अभाव में आगे की पढाई नहीं कर पाता है वो आगे की पढाई इस लोन से कर लेता है.
  • एजुकेशन लोन छात्र को ही दिया जाता है जिसे कोर्स कम्पलीट होने के बाद स्टूडेंट्स को ही चुकाना होता है. इसके तहत बच्चों को एजुकेशन पर होने वाला खर्च का भार खुद उठाना होता है.
  • हममें से कई लोग कुछ इन्वेस्टमेंट जरूर करते हैं अक्सर यह इन्वेस्टमेंट कुछ रूपया या कुछ जमीन का टुकड़ा होता है. लेकिन, खुद पर किया गया इन्वेस्टमेंट सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट है.

Documents Required for Education Loan

किसी भी तरह के कर्ज के लिए कुछ गिरवी तो रखना होता है. लेकिन, एजुकेशन लोन के लिए बैंक यदि किसी तरह का कोई गिरवी नहीं रख रही है तो कुछ जरूरी दस्तावेज तो जरूर रखेगी। एजुकेशन लोन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है.

  • Passport Size Photographs
  • Proof of residence (passport, voter’s ID card, etc.)
  • Student and Parents PAN Card
  • Parent’s income proof, salary slip, form 16
  • Last six month Bank Account Statement of Parents
  • Parent’s Income Tax Assessments of last 3 years
  • Aadhaar Card Parents and Student
  • 10th/12th/Graduation/Post Graduation marks statements
  • Current Employment Certificate(If working)

Education Loan Eligibility

  • एजुकेशन लोन लेने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
  • आवेदक का उम्र 18 से 65 वर्ष आयु के बीच होना चाहिए।
  • सभी अन्य लोन की तरह एजुकेशन लोन के लिए भी गारंटर का होना जरूरी है.
  • एजुकेशन लोन Professional, Technical या फिर Job-Oriented Course के लिए लिया जा सकता है.

Education Loan Kaise Apply Kare

क्या कभी किसी दोस्त या रिश्तेदार से कुछ पैसों का मदद लिए हो यदि हाँ तो जरूर पता होगा कितनी बार उनसे कहना होता है. यह राशि कुछ हज़ार में होता है. जबकि, Education Loan Amount कुछ लाख में होता है. कई बार यह रकम इतनी होती है. जितने में मुंबई में एक 1 BHK Flat खरीद सकते हो. कुछ दिनों पहले डॉ. कुमार विश्वास को सुन रहा था उन्होंने एक हास्य करते हुए कहा पहले अपना फ्लैट बेच कर MBA (Master of Business Administrator) करो और कोर्स कम्पलीट होने के बाद दूसरों का फ्लैट बेचो। एजुकेशन लोन के लिए कुछ प्रक्रिया है जिसे नीचे बताया गया है.

गल्फ में नौकरी कैसे मिलेगा Jobs in Gulf Countries

  • एजुकेशन लोन के लिए सबसे पहले कॉलेज से Bonafied Letter, Fee Structure, Admission Confirmation Letter लेना होता है.
  • सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट जैसे 10th, 12th , ग्रेजुएशन डिग्री / सर्टिफिकेट के साथ स्टूडेंट का आधार कार्ड  कार्ड बैंक को देना होता है.
  • एजुकेशन लोन के लिए भी गारंटर की जरूरत होती है. यहाँ गारंटर के तौर पर माता पिता का पैन और आधार कार्ड के साथ इनकम टैक्स रिटर्न के साथ सैलरी स्लिप भी देना होगा।
  • सभी दस्तावेजों को खुद से अटेस्टेड (Self Attested) कर के देना होता है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ दी गयी दस्तावेजों की जाँच बैंक करती है.
  • यदि किसी सरकारी योजना के तहत एजुकेशन लोन लिया जा रहा है तो थर्ड पार्टी इसका वेरिफिकेशन करती है.
  • हर राज्य का एजुकेशन लोन से सम्बंधित एक योजना होता है Education Loan के लिए शुरूआती कोशिश यहीं से करनी चाहिए।
  • जैसे बिहार में BRCC के तहत एजुकेशन लोन दिया जाता है.
  • 7 निश्चय, शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग द्वारा शिक्षा ऋण दिया जा रहा है.
  • दिए गए दस्तावेजों के आधार पर लोन की स्वीकृति बैंक द्वारा दी जाती है.
  • छात्र या अभिभावक या दोनों का हस्ताक्षर लोन एग्रीमेंट (Borrower’s signature on a Promissory Note) पर करवाया जाता है.
  • लोन राशि स्वीकृत हो जाने के बाद कॉलेज / स्कूल / यूनिवर्सिटी के बैंक कहते में इस राशि का भुगतान कर दिया जाता है.

एजुकेशन लोन के फायदे

  • यह लोन बहुत कम ब्याज दर (Interest Rate) पर सिर्फ छात्रों को ही दिया जाता है.
  • इस लोन के तहत Guarantor को 80E के तहत कर छूट (Tax Exemption) मिलती है.
  • एजुकेशन लोन पर लगने वाला ब्याज कोर्स कम्पलीट होने के एक साल बाद शुरू होता है.
  • एजुकेशन लोन चुकाना बहुत आसान है. यह स्टूडेंट की जॉब लगने के बाद Monthly EMI के रूप में यह लोन चुकाना होता है.
  • लोन चुकाने के लिए छात्र को 5 से 7 साल तक का समय दिया जाता है. किसी विशेष परिस्थिति में यह समय सीमा ज्यादा या कम भी हो सकता है.
  • कुछ विशेष परिस्थिति में एजुकेशन लोन माफ़ भी कर दिया जाता है.

Education Loan Interest Rate

Bank Interest Rate
State Bank of India 8.30% p.a. to 10.70% p.a.
Bank of Baroda 8.50% p.a. to 11.05% p.a.
United Bank of India 10.75% p.a. to 10.80% p.a.
Central Bank of India 9.80% p.a. to 10.30% p.a.
Bank of Maharashtra 10.15 p.a. to 10.65% p.a.
Canara Bank 8.50% p.a. to 11.50% p.a.
Dena Bank 8.25% p.a. to 10.25% p.a.
Indian Overseas Bank 8.60% p.a. to 11.40% p.a.
Punjab National Bank 8.25 p.a. – 10.75% p.a.

You May Also Read

शिक्षा ऋण Education Loan Kya Hai

Top 10 Interesting Facts of Indian Currency

कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student

India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं?

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

इससे पहले भी Education Category में कई जानकारी शेयर की जा चुकी है. यदि Education Related कोई अन्य जानकारी या Education Loan से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछिए साथ ही यदि आपने एजुकेशन लोन लिया है तो किस बैंक, कोर्स और लोन राशि भी बताएं।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *