What is Virtual Aadhar ID in Hindi Virtual Aadhar Kya Hai Advantage of Virtual Aadhar ID UIDAI 16 Digit Virtual AAdhar ID Kaise Generate Kare full Guide in Hindi.
Table of Contents
Virtual Aadhar ID in Hindi
आधार कार्ड महज एक पहचान पत्र ही ही नहीं बल्कि सभी भारतीय के लिए सबसे महत्वपूर्ण Documnet में से एक है. कुछ दिनों पहले न्यूज़ चैनल और अखबारों के माध्यम से पता चला “आधार कार्ड की जानकारी 500 रु में खरीदी जा रही है” ऐसे में सरकार ने इसके लिए बहुत ही ठोस कदम उठाया इस बार ये कदम ज्यादा ठोस नहीं थे इसीलिए जल्दी उठ गए.
आधार डाटा को मजबूत और सुरक्षित करने के लिए UIDAI की तरफ से एक नई खबर आई है. अब आधार नंबर की जगह Virtual Aadhar ID देना होगा. सरकार के आदेशानुसार सभी Document के साथ आधार जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में यदि किसी शातिर के हाथ आधार नंबर लग जाये तो वह संबंधित व्यक्ति का सभी जानकारी निकल सकता है. किन किन Document में आधार कार्ड जोड़ा गया है.
- आधार कार्ड लिंक कैसे करें How To Link Aadhar Card
- Bank Account में आधार कैसे लिंक करें
- आधार कार्ड से जुड़े हुए सरकारी योजना
- Mobile Number Aadhar से कैसे लिंक करें
- PAN Card से आधार लिंक कैसे करें
- LPG Subsidy के लिए बैंक खाता से आधार कार्ड कैसे लिंक करें
Virtual Aadhar Id Kya Hai
Virtual Aadhar ID 16 Digit का नंबर है जो आधार नंबर से ही बनाया जायेगा. सभी जगह आधार का इस्तेमाल करना गलत हो सकता है इसके लिए UIDAI ने आधार नंबर छुपाने के लिए Virtual Aadhar ID Generate करने का सलाह दे रही है. अब कहीं भी आधार नंबर की जगह यह Virtual Aadhar ID ही देना होगा.
आधार कार्ड डिपार्टमेंट आधार कार्ड को सुरक्षित करने के लिए बहुत पहले से इस पर कर रही थी जिसे उन्होंने January 2018 में बताया है. किसी भी आधार कार्ड का वर्चुअल ID सिर्फ कार्ड होल्डर ही बना सकता है और वह जब चाहे उसे बदल सकता है. Virtual Aadhar ID होने की वजह से कोई भी Company किसी भी व्यक्ति के बारें में सभी जानकारी इकठ्ठा नहीं कर पायेगी.
Virtual Aadhar Id का उपयोग 1 मार्च 2018 से सभी जगह स्वीकार किया जायेगा साथ ही 1 जून 2018 से सभी एजेंसियों के लिए इसे लागू करना अनिवार्य होगा कोई भी एजेंसी Virtual ID से इंकार नही कर सकती है.
Virtual Aadhar Id Kaise Kaam Karta hai
जिस किसी भी जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है वहाँ आधार नंबर या आधार का फोटो कॉपी देना होता है. ऐसे में सामने वाले को आधार नंबर का पट चल जाता है. आधार नंबर से संबंधित व्यक्ति का सभी जानकारी निकला जा सकता है. लेकिन, वर्चुअल आई डी से सिर्फ उतना जानकारी ही मिल पायेगा जो उसके काम का हो. जैसे फ़ोन के ऊपर Tempered Glass लगाते हो वैसे ही 12 अंकों के आधार नंबर के ऊपर यह Security Layer है. इसका इस्तेमाल 01 March 2018 से किया जायेगा. कार्ड धारक जब चाहे इस वर्चुअल आई डी को बदल सकता है.
Virtual Id Ka Fayda
Benefits of Virtual Aadhar Id in Hindi सरकारी योजनाओं, सिम कार्ड, बैंक खता, एल पी जी सब्सिडी, PAN Number, इस सभी में आधार कार्ड लिंक करने को कहा गया है. सुरक्षा दृष्टिकोण से यह सही नहीं था, और इसमें सुधर भी कर दिया गया. अब 12 अंकों के आधार की जगह 16 अंकों का Virtual ID Number दिया जायेगा. जो Card Holder कभी भी बदल सकता है.
- उपभोक्ता जितनी बार चाहे उतनी बार Virtual ID Generate कर सकता है.
- कोई भी वर्चुअल आईडी नंबर से आधार नंबर नहीं निकाल सकेगा.
- ऐसा होने से सभी व्यक्तिगत जानकारी गुप्त रहेगी और कोई भी किसी के आधार नम्बर का गलत उपयोग नहीं कर सकेगा.
- सिर्फ वर्चुअल आईडी नंबर देकर ही किसी भी सेवा के लिए आवेदन कर सकते है.
Virtual Aadhar Id Kaise Banaye
वर्चुअल आधार आई डी आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट और एप्प से किया जा सकता है. यह कैसे गेनेराते होगा इसके बारें में कोई सूचना नहीं दी गई है. सूचना आते ही अपडेट कर दिया जायेगा. अभी सिर्फ इतना बताया गया है वर्चुअल आई डी आधार नंबर से यूजर खुद बना सकता है.
Virtual Aadhar Id Kaise Generate Kare
FAQ Frequently Asked Question in Hindi
एक वर्चुअल आईडी कितनी बार इस्तेमाल की जा सकती है
जब तक यूजर को बदलने की इच्छा नहीं हो तब इस्तेमाल किया सकता है.
क्या वर्चुअल आई डी नंबर से आधार पता लगाया जा सकता है
जी नहीं, इसका पता नहीं लगा सकता. UIDAI वर्चुअल आई डी की मदद से व्यक्ति को प्रमाणित करेगा और बताएगा यहां KYC (Know Your Customer) की जानकारी है.
वर्चुअल आईडी से सुरक्षा वर्चुअल रहेगी या वास्तविक
सरकार की कोशिश तो पूरा सुरक्षा देना है और इन्ही वजहों से Aadhar Number का सुरक्षा कवच Virtual Aadhar ID लाया गया है. पूरी कोशिश है वास्तविक सुरक्षा की !
उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद है. इसे सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जरूर शेयर करें जिससे और लोगों तक यह जानकारी पहुँच पाए. वर्चुअल आधार आई डी से संबंधित कोई प्रश्न हो तो Comment Box में पूछ सकते हैं.
You May Also Read
आधार कार्ड नाम पता कैसे बदले Update Aadhar Card
इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए
Part Time Job for College Students
गूगल यूजर को कैसे ट्रैक करता है How Google Track Users
Government New Scheme काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !
Samjhauta Express Delhi to Lahore समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से लाहौर
[Case Study] Today’s dangerous disease
Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते !
FIR Full Form FIR Online Kaise Kare in Hindi
People May Also Search For : virtual aadhar id, aadhar card in hindi, what is aadhar card in hindi, generate virtual aadhar id
nice post
useful information…… thanks for sharing