Apply for Aadhar Card Name surname change online Change Name Address Phone number of Aadhar Card Aadhar Center near me Aadhar Card Name change kaise kare
Guruji Tips for Aadhar Card
Table of Contents
About Aadhar Card
Aadhar Card बैंक अकाउंट खुलवाने, नया SIM लेने, Passport Apply, Income Tax Return, Exam Form, Private Job सभी जगह Mandatory कर दिया है. यदि आपके पास आधार कार्ड है और उसमें नाम या पते में कोई गलती हो गई है तो इस गलती को घर बैठे ऑनलाइन सुधार सकते हैं. कई वजह से Aadhar Card Name Change करवाना पड़ता है. यदि अभी तक बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं किये है तो ऐसे लिंक करें.
- शादी की वजह से Surname Change
- Name या Surname गलत Print
आधार कार्ड भारतीय नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन गया है और यह अन्य दूसरे पहचान पत्र की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि इसके साथ व्यक्ति का बायोमैट्रिक पहचान जुड़ा हुआ है. सुरक्षा मानकों की वजह से यह उपयोग करने में दूसरे पहचान पत्रों की तुलना में ज्यादा आसान है. केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए Aadhar Card अनिवार्य कर दिया गया है. आधार कार्ड के बिना सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाएगा. ऐसे में आधार कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आधार सेंटर्स पर इकट्ठे हो रहे हैं और जल्दीबाजी में अक्सर अपने व्यक्तिगत डाटा की जानकारी या तो गलत दे देते हैं या फिर काम के दबाव में गलत जानकारी फीड हो जाती है. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपकी आधार कार्ड में कोई जानकारी गलत है तो आप आसानी से Online खुद से संबंधित जानकारी को बदल सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
FIR Full Form FIR Online Kaise Kare in Hindi
Aadhar Card Staus Check Kaise kare UIDAI Verification Process
Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार !
sarkari rojgar ke liye sarkari exam ki taiyari kaise kare full guide in hindi
आधार कार्ड के लिए व्यक्ति से सिर्फ उसकी बेसिक जानकारी ही हासिल की जाती है.
- नाम
- पता
- फोन नम्बर
- लिंग
- जन्मतिथि
अगर इसमें से किसी जानकारी में गलती हो गई है तो इसे बदलने या फिर सही करने की सुविधा का प्रावधान है. आमतौर पर विवाह के बाद महिला अपना सरनेम चेंज कर लेती है और भारत में तो यह आम प्रचलन है. ऐसे में आधार कार्ड में भी इस तरह के परिवर्तन का प्रावधान रखना जरूरी हो गया था.
Aadhar Card Name Change Process
सरकारी दस्तावेजों में कोई भी बदलाव करना एक मुश्किल और लंबी प्रक्रिया होती है, क्योंकि इसके लिए उसे सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाना पड़ता है. परिवर्तन करवाने वाला व्यक्ति साक्षर न होने पर यह समस्या और भी गंभीर हो जाता है. इसमें परिवर्तन के लिए प्रक्रिया को ज्यादा से ज्यादा आसान और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है. सरकार ने आधार में नाम की स्पेलिंग में बदलाव, नाम में बदलाव, पते में बदलाव या फिर सुधार और Mobile Number में बदलाव के साथ ही और जन्म तिथि में बदलाव के लिए तीन माध्यम निर्धारित किए हैं.
- Online Process
- Offline Process
- Aadhar Enrollment Center
नोट :
- आधार कार्ड में Name / Surname Correction Online या by post (डाक) कर सकते हैं.
- आधार कार्ड में Name या Surname में Online Correction के लिए Mobile Number Connect होना जरुरी है.
- Online Aadhar Update के लिए One Time Password (OTP) Registered Mobile Number पर भेजा जायेगा जिसके मदद से नाम में सुधार संभव है.
आधार अपडेट ऑफलाइन प्रक्रिया
- भारत देश में अभी भी Internet की पहुच गाँव – गाँव तक नहीं हो पाई है. यदि कुछ हद तक यह संभव हो पाया है तो भी लोग ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं अपनाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए ऑफ़लाइन प्रक्रिया का विकल्प भी है.
- इसके लिए आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जो आधार कार्ड में सुधार के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है.
- आधार में ऑफ़लाइन बदलाव या सुधार के लिए दी गई वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं.
- फॉर्म डाउनलोड कर कैपिटल लेटर्स में इसे फिल करना होगा.
- इसके साथ ही इसमें मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- फार्म में उस जगह सही का निशान लगाना है, जो जानकारी आधार कार्ड में बदलना चाहते हैं या फिर जिसमें सुधार करना चाहते हैं.
- इसके बाद 12 अंकों का आधार कार्ड नम्बर सावधानी से इस फार्म में निर्धारित जगह पर दर्ज करना होगा.
- फॉर्म सही से भरना है. जैसे नाम, जन्म की तारीख, पति या पत्नी का नाम और पता दर्ज करना होगा.
- नीचे हस्ताक्षर कर फॉर्म की एक फोटोकॉपी करवा कर अपने पास सुरक्षित कर लें.
- इसके बाद आधार अपडेट विभाग के पते पर भेज दें और अपने नये आधार कार्ड का इंतजार करें.
यह भी पढ़ें :
5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें
ATM से पैसा निकालने पर बैंक कितना पैसा काटती है ?
आधार अपडेट ऑनलाइन प्रक्रिया
कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में नाम और पता सुधार सकते हैं. सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल uidai.gov.in का use कर update करें.
- देश में डिजिटल क्रांति शुरू हो चुका है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और Reliance Jio को जाता है.
- Jio आने के बाद लोगों का इन्टरनेट डाटा का समस्या दूर हो चुका है.
- ऐसे में आधार जैसी आधुनिक सुविधा का ऑनलाइन अपडेट होना जरूरी है.
- आधार में बदलाव या सुधार के लिए ऑफिसियल वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home
- नीचे Proceed Btton Hit करना है.
- Next Screen कुछ ऐसा मिलेगा यहाँ आधार नंबर captcha दर्ज करना होता है.
- अब मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा, जिसे दर्ज करने के बादे आपके सामने एक फार्म आएगा.
- प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक ईमेल भी होना चाहिए. इसके बिना प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है.
- जो भी डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं उसे इस फॉर्म में फिल कर सबमिट करना होगा.
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों की स्केन कॉपी अपलोड करनी होगी जो self attested होना जरूरी है.
- यदि आधार में बदलाव या सुधार करने वाले की उम्र 5 वर्ष से कम हो, तो सभी प्रक्रिया उसके माता – पिता या संरक्षक द्वारा पूरा किए जाने का प्रावधान है.
- दस्तावेज या फोटो का आकार 2 एमबी से कम होना चाहिए इसलिए स्केन फाइल की साइज कम से कम रखें. साथ ही सिर्फ .jpg, .tiff, .pdf, .png, और .jpeg फार्मेट में ही होनी चाहिए.
- सिस्टम एक यूनिक कोड जनरेट करता है, जिसे अपडेट रिक्वेस्ट नम्बर कहते हैं. यह नंबर नोट कर लेना चाहिए.
- इसकी मदद से सुधार या बदलाव की स्थिति चेक कर सकते हैं.
- कुछ समय बाद नया आधार कार्ड दर्ज पते पर डाक द्वारा भेज दिया जायेगा.
Aadhar Card Update Status Check करने के लिए इस लिंक को ओपन करे – https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status
Aadhar Enrollment Center
- ऐसे लोग जो साक्षर नहीं हैं उनके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट करवाना मुश्किल है.
- ऐसे लोग नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर आधार में जरूरी बदलाव या सुधार करव सकते हैं.
- जरूरी बदलाव के लिए आधार कार्ड धारक को जरूरी दस्तावेज के साथ आधार कार्ड सेंटर जाना होता है.
- सेंटर सहायक उचित बदलाव कर आधार कार्ड धारक का फिंगर प्रिंट स्केन कर यह निश्चित करता है उसके आधार कार्ड में बदलाव हो गया है.
- इसके बाद आधार में बदलाव की आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर आवेदन को सुधार या बदलाव के लिए भेज देता है.
- कुछ समय बाद नया आधार कार्ड दर्ज पते पर डाक द्वारा भेज दिया जायेगा.
इस तरह आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं. अन्य किसी जानकारी के लिए Comment Box है. Comment कर अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं.
You May Also Read
गूगल यूजर को कैसे ट्रैक करता है
इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए.
Laptop से Connected Wifi का Password कैसे जाने ?
Government New Scheme काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !
समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से लाहौर
People May Also Search For : Aadhar card correction form, uidai aadhar update, aadhar card address change, aadhar card update, aadhar update status, Aadhar Card Verification, Uidai Verification process, adhar card name change, aadhar card name update, aadhar sudhar online, aadhar sudhar form, aadhae card ka address change
Sir MERI patni. Ke Aadhar me. Address. To. Change. Ho. Gaya. Hai. Par. Unable naam. Me. Galati. Hai. Kya. Voter ID. SE. Naam. Badal. Skate hai. Voter ID. Me Jo. Naam. Aadhar. Me bhi. Hai. Aur. Voter ID me. Address. Pahale. Ka. Unke. Naam me. Sadhna. Ki. Jagah. Sadhana. Karavana. Cahate. Hai. Guru ji. Kripya. Mankato. Dijiye
Voter ID aur iske alawe yadi bank account passbook hai to iske sath Aadhar Enrollment centre visit kijiye.
Sir mera naam Amol juthani hai aadhar card me Amol jhutani ho gaya hai isse koi dikkat bhi hoga ya change karwa le
Dikkat ho sakti hai isliye change karwa hi lijiye.
Thank you sir is jankari le liye mujhe is jankari se bahut fayda hua.
Thank you.. .❤🔥
Worked…
Name Change के लिए Process लिखा हुआ है. Process को ध्यान से पहें और किसी आधार सेंटर से नाम में सुधार कीजिये.
I like that