Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते

Interesting Facts in Hindi, मेरे प्यारे पाठकों कैसे हैं? मै रिया झा एक नए लेख के साथ फिर से आ गई. आज के पोस्ट में मैं बात करुँगी कुछ रोचक चीज़ों के बारें में जो शायद आपको पता हो भी सकता है या नहीं भी हो सकता है. नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताना आपको पहले से पता था या अभी पता चला. आप सभी से मेरा एक शिकायत है, मेरे लेख पर पर आपका कमेन्ट नहीं आता है. इसीलिए मैं कई दिनों से कोई लेख नहीं लिख रही थी. लेख पढ़ने के बाद कमेन्ट जरूर करें.

Some Interesting Fact
Interesting Facts

Table of Contents

मृत सागर के बारे में रोचक जानकारी

मृत सागर एक ऐसी खारी झील है जो जॉर्डन और इजरायल के बीच में स्थित है. यह लगभग 80  किलोमीटर लंबी और 5 से 20 किलोमीटर चौड़ी है. समुद्र – तल से ऊँची होने के बजाय यह समुद्र – तल से लगभग 400 मीटर नीची है. कहा जाता है कि  यह लगभग 430 मीटर ऊँची थी. तब इसमें जीव – जंतु रहते थे लेकिन आज इसमें कोई भी नहीं रहता है. इससे कोई नदी निकलने की बजाय इसमें जॉर्डन की नदी – नालें आकर मिलते हैं, और घुलनशील नमक को लाकर इसमें नमक की मात्रा बढाते रहते हैं.

सामान्यतः अन्य समुद्रों में नमक की मात्रा 4  से 5 प्रतिशत पायी जाती है किन मृत सागर के पानी में यह मात्रा सर्वाधिक 25 प्रतिशत के लगभग है। इतना ही नहीं, इसमें पाये जाने वाले साधारण लवणों के अतिरिक्त जहरीले पदार्थ भी पाये जाते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि अन्य समुद्रों के पानी को तो चखकर देखा जा सकता है परन्तु इसे तो चखा भी नहीं जा सकता, क्योंकि इसे चखते ही खारेपन के स्वाद के साथ चखने वाला बीमार होने लगता है। अतः इस सागर के पानी में कोई भी जीव जिन्दा नहीं रह सकता। जॉर्डन नदी एवं अन्य नालों के साथ आने वाले जीव तथ अन्य समुद्री जीव इस सागर के पानी में प्रवेश करते ही मर जाते हैं। अतः यह सागर एक तरह से मौत का सागर है, इसलिए इसे मृत सागर भी कहा जाता है।

मकर संक्रांति से जुड़ी रोचक बातें

सूर्य-शनि से जुड़ा पर्व कहा जाता है कि इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि में प्रवेश करेंगे तथा दो माह तक रहते हैं। शनि देव चूंकि मकर राशि के स्वामी हैं, अत: इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। पिता को तिलक लगायें सूर्य और शनि की पोजीशन इस दिन बदलती है, लिहाजा इसे पिता पुत्र पर्व के रूप में भी देखा जाता हे इस दिन पुत्र को पिता को तिलक लगाकर स्वागत करना चाहिए।

Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है ?

Internet से पैसा कैसे कमाए ?

WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाये

India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं ?

इसी दिन मलमास भी समाप्त होने तथा शुभ माह प्राम्भ होने के कारण लोग दान पुण्य से अच्छी शुरुआत करते हैं। गंगाजी भागीरथ के पीछे आयी थीं मकर संक्रांति के दिन ही गंगाजी भागीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होकर सागर में जा उनसे मिली थीं। इसीलिये इस दिन लोग गंगा स्नान भी करते हैं।

पूर्वजों को तर्पण कहा जाता है कि गंगा को धरती पर लाने वाले महाराज भगीरथ ने अपने पूर्वजों के लिए इस दिन तर्पण किया था। उनका तर्पण स्वीकार करने के बाद इस दिन गंगा समुद्र में जाकर मिल गई थी। इसलिए मकर संक्रांति पर गंगा सागर में मेला लगता है.

महाभारत से संबंध महाभारत काल के महान योद्धा भीष्म पितामह ने भी अपनी देह त्यागने के लिए मकर संक्रांति का ही चयन किया था।

भगवान विष्णु ने किया असुरों का अंत इस दिन भगवान विष्णु ने असुरों का अंत कर युद्ध समाप्ति की घोषणा की थी व सभी असुरों के सिरों को मंदार पर्वत में दबा दिया था। इस प्रकार यह दिन बुराइयों और नकारात्मकता को खत्म करने का दिन भी माना जाता है।

पोंगल इस त्यौहार को अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग नाम से मनाया जाता है। मकर संक्रांति को तमिलनाडु में पोंगल के रूप में तो आंध्रप्रदेश, कर्नाटक व केरला में यह पर्व केवल संक्रान्ति के नाम से जाना जाता है

पहाड़ों पर चढ़ते समय लोग आगे और उतरते समय पीछे की ओर क्यों झुक जाते हैं

जब हम सीधे खड़े होते हैं, तो हमारा गुरुत्व केंद्र हमारे पैरों के बीच में होता है। इसी के कारण हम संतुलित होकर खड़े रहते हैं। सामान्य मैदान में चलने पर यह गुरुत्व केंद्र चलने की दिशा में बदलता रहता है, लेकिन यह संतुलित अवस्था से इधर – उधर विचलित नहीं होता है। परन्तु जब हम मैदान की अपेक्षा पहाड़ की ऊंचाई पर चढ़ते हैं, तो हमारा गुरुत्व केंद्र आगे की ओर बढ़ जाता है। अतः इसे संतुलित करने के लिए हमें भी आगे की ओर झुकना पड़ता है, अन्यथा हम संतुलन खोकर गिर सकते हैं। ठीक इसी तरह जब हम पहाड़ से नीचे की ओर उतर रहे होते हैं , तो हमारा गुरुत्व केंद्र पीछे की ओर बढ़ जाता है, अतः इसे सन्तुलित करने के लिए हमें पीछे की ओर झुकना पड़ता है। इसलिए पहाड़ों पर चढ़ते – उतरते समय हम गिर न जाएँ, इसके लिए पहाड़ों पर चढ़ते समय आगे की ओर और उतरते समय पीछे की ओर झुकना आवश्यक होता है।

You May Also Read

सपनों से जुड़े ये राज जानकर चौंक जाएंगे आप ! Interesting Fact About Dream !

सवेरे जल्दी उठने के दस फायदे और तरीके ! Top 10 Interesting of Early to Rise

101 Interesting facts about world Must Know

Interesting Fact of World दुनिया की रोचक बातें !

Do You Know Interesting Fact About Air India

Three Stories of Steve Jobs for change your Life !

ऐसा रहस्मय जगह जिसे आज तक वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा सकें !

इस लेख में मैंने कुछ ज्यादा नहीं बताया पता नहीं क्यूं मेरा मन बहुत दुखी है. मैं अब तक कई लेख यहां पुब्लिश कर चुकी हूं. लेकिन, आपलोग अपनी राय देते ही नहीं हो. कृपया अपनी राय दिया कीजिये जिससे मुझे लिखने में और मजा आएगा.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

2 thoughts on “Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *