Virtual Aadhar ID Kaise Banaye Full Guide in Hindi

Virtual Aadhar ID Generate kaise kare Virtual Aadhar ID se Kya Fayda milega aadhar card ki official website ya app se vierual aadhar number generate kiya ja sakta hai. 

Virtual Aadhar ID

आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र है. हालाकिं Passport का Value इससे ज्यादा है लेकिन, Passport बनवाने में पैसा लगता है, Renewal करवाना पड़ता है और कुछ कठिन प्रयासों से भी गुजरना पड़ता है. सभी लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाना संभव भी नहीं है. लेकिन आधार कार्ड बनवाने के लिए न ही कोई पैसे देना होता है न ही renewal करवाना पड़ता है. यह एक अति विशिष्ट पहचान पत्र है. आधार कार्ड 12 अंकों का Unique Identification Number है जो भारत सरकार सभी भारतीय के लिए अनिवार्य कर दी है. यह पहचान पत्र बनाने के लिए Unique Identification Authority of India(UDAI) बनाया गया है. Aadhar Card में व्यक्ति के बारें में सभी जानकारी विस्तार से फीड की जाती है जैसे

  • नाम
  • घर का पता
  • तस्वीर (Photo)
  • अंगुल छाप (Fingerprints)
  • आँखों का स्कैन

आधार कार्ड क्या है Details में जानने के लिए क्लिक करें

Aadhar Card Apply Karne ke liye Document List

Virtual Aadhar Id Kaise Kaam Karta hai

जिस किसी भी जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है वहाँ आधार नंबर या आधार का फोटो कॉपी देना होता है. ऐसे में सामने वाले को आधार नंबर का पट चल जाता है. आधार नंबर से संबंधित व्यक्ति का सभी जानकारी निकला जा सकता है. लेकिन, वर्चुअल आई डी से सिर्फ उतना जानकारी ही मिल पायेगा जो उसके काम का हो. जैसे फ़ोन के ऊपर Tempered Glass लगाते हो वैसे ही 12 अंकों के आधार नंबर के ऊपर यह Security Layer है. इसका इस्तेमाल 01 March 2018 से किया जायेगा. कार्ड धारक जब चाहे इस वर्चुअल आई डी को बदल सकता है.

virtual aadhar id kaise banaye

Hot Trending Topic

Virtual Aadhar ID Kaise Banwaye

वर्चुअल आधार आई डी आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट और एप्प से बनाया जा सकता है. यह 01 March 2018 से बनाया जायेगा. कोई भी किसी दूसरे का Virtual ID Generate नहीं कर सकता है. यूजर कभी भी कितनी बार भी ID Generate कर सकता है. आधार डाटा को मजबूत और सुरक्षित करने के लिए इसे लाया गया है.

# STEP 1

आधार कार्ड की ओफिसिअल वेबसाइट पर अभी कोई अपडेट नहीं दिया गया है जैसे ही कोई अपडेट दिया जायेगा यहाँ बता दिया जायेगा. तब तक के लिए बने रहिये हमारे साथ.

Virtual Id Ka Fayda

Benefits of Virtual Aadhar Id in Hindi सरकारी योजनाओं, सिम कार्ड, बैंक खता, एल पी जी सब्सिडी, PAN Number, इस सभी में आधार कार्ड लिंक करने को कहा गया है. सुरक्षा दृष्टिकोण से यह सही नहीं था, और इसमें सुधर भी कर दिया गया. अब 12 अंकों के आधार की जगह 16 अंकों का Virtual ID Number दिया जायेगा. जो Card Holder कभी भी बदल सकता है.

  • उपभोक्ता जितनी बार चाहे उतनी बार Virtual ID Generate कर सकता है.
  • कोई भी वर्चुअल आईडी नंबर से आधार नंबर नहीं निकाल सकेगा.
  • ऐसा होने से सभी व्यक्तिगत जानकारी गुप्त रहेगी और कोई भी किसी के आधार नम्बर का गलत उपयोग नहीं कर सकेगा.
  • सिर्फ वर्चुअल आईडी नंबर देकर ही किसी भी सेवा के लिए आवेदन कर सकते है.

FAQ Frequently Asked Question in Hindi

एक वर्चुअल आईडी कितनी बार इस्तेमाल की जा सकती है

जब तक यूजर को बदलने की इच्छा नहीं हो तब इस्तेमाल किया सकता है.

क्या वर्चुअल आई डी नंबर से आधार पता लगाया जा सकता है

जी नहीं, इसका पता नहीं लगा सकता. UIDAI वर्चुअल आई डी की मदद से व्यक्ति को प्रमाणित करेगा और बताएगा यहां KYC (Know Your Customer) की जानकारी है.

वर्चुअल आईडी से सुरक्षा वर्चुअल रहेगी या वास्तविक

सरकार की कोशिश तो पूरा सुरक्षा देना है और इन्ही वजहों से Aadhar Number का सुरक्षा कवच Virtual Aadhar ID लाया गया है. पूरी कोशिश है वास्तविक सुरक्षा की !

उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद है. इसे सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जरूर शेयर करें जिससे और लोगों तक यह जानकारी पहुँच पाए. वर्चुअल आधार आई डी से संबंधित कोई प्रश्न हो तो Comment Box में पूछ सकते हैं.

You May Also Read

आधार कार्ड नाम पता कैसे बदले Update Aadhar Card

इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए

INTERNET से पैसा कैसे कमायें

Part Time Job for College Students

गूगल यूजर को कैसे ट्रैक करता है How Google Track Users

Government New Scheme काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !

Samjhauta Express Delhi to Lahore समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से लाहौर

[Case Study] Today’s dangerous disease

Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते !

FIR Full Form FIR Online Kaise Kare in Hindi

People May Also Search For : generate virtual aadhar id, virtual aadhar ID, virtual aadhar id kaise banaye, aadhar card kaise nikale, what is aadhar card in hindi,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *