गूगल यूजर को कैसे ट्रैक करता है How Google Track Users

Google Search Engine Users ki sabhi Activity Track Karta hai, Activity ke according Advertisement show hota hai. Isse Kaise Bache, Google Safety Tips in Hindi.

गूगल एक सर्च इंजन है. इसके बारें में क्या बताना पहले से ही पता होगा. पिछले पोस्ट में भी बताया गया है Google No. 1 Search Engine है. शायद आप भी Google Search कर यह Article पढ़ रहे हो. किसी के लिए भी Website URL याद रखना बहुत Tough Task है. इसीलिए User हमेशा Search Engine Follow करता है और इसके Famous होने का वजह यही है.

Table of Contents

Guruji Tips Google Activity Trackers

आप में से कुछ लोग सोचते होंगे Google सब कुछ free में दे रहा है तो Income कैसे करता है. जब भी कोई User कोई साईट Visit करता है वहाँ Related Ad दिखता है जो User के interest से मिलता जुलता होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं Google का 97% Revenue इसी Advertisement से आता है. इसी वजह से Google, Users को सभी Services फ्री में देती है.

Google लगातार आपकी जासूसी कर रहा है. उसके सभी activity को Watch कर रहा है. क्या इनसे बचना आसान है ? यदि हाँ तो कैसे ? Search Engine ने आम जिन्दगी को जितना आसान बनाया उतना ही उलझा दिया है. Search Engine के पास Users के बारें में सभी जानकारी है. जैसे :

  • पसंद
  • नापसंद
  • Favourite Movie
  • Favourite Song
  • Actor
  • Actress
  • Qualification
  • Looking For
  • Location

ऐसे में इनसे बचना बहुत मुश्किल है. कुछ प्रयास तो कर सकते हैं!!!

google track

Post Title में लिखा है “गूगल यूजर को कैसे ट्रैक करता है How Google Track Users” और आप शायद सोच रहे हो यहाँ कुछ और बताया जा रहा है. यदि आप इस ब्लॉग के पुराने रीडर है तो आपको पता होगा नए हैं उन्हें फिर से बता देती हूँ.

किसी भी जानकारी के लिए क्यों Why शब्द पर ज्यादा ध्यान दें. यदि क्यों समझ आ गया तो क्या और कैसे आसानी से समझ आ जायेगा. सबसे पहले हम जानेंगें Google Activity Track क्यूँ करता है ?

Why Google Track Activity

  • Google आपके काम को बहुत आसान कर दिया है लेकिन, इसके पास User का सही Location और Activity दोनों की जानकारी है.
  • Digital युग में Advertisement का तरीका बदल चुका है. ऐसे में लोग Digital Advertisement का दीवाना हो रहे हैं.
  • Google Advertisers को Potential Customer Details Provide करती है.
  • यदि किसी को Add चलाना है “mutual consent divorce” गूगल इस Advertiser का Add सिर्फ ऐसे Users को दिखता है जो इन चीज़ों के बारें में Search कर रहे हैं.
  • जैसा की आप जानते हो Location Track भी किया जाता है. मतलब यदि कोई “Mutual Consent Divorce in Delhi” सर्च कर रहा है और कोई Advertisers अपना Advertisement Delhi में ही दिखाना छह रहा है तो उस User को ऐसे Advertiser का Ad दिखाया जायेगा.
  • Offline Banner Ad (Hoardings) में महीने का एक Fix Amount Pay करना होता है. उससे Customer मिले या नहीं मिले.
  • लेकिन Online Advertisement में ऐसा नहीं है.
  • जितने लोग Ad Link पर Click करेंगे Advertiser के Account से उतने पैसे ही Deduct होंगे. यह Advertisers के ज्यादा अच्छा होता है.
  • Google पहले User को Track करता है कौन क्या Search कर रहा है. then Ad Show करता है.
  • Search Engine Track Data को अपने Database में Store करता है.
  • Google Voice Search, Text Search, Image Search, Location Search, यह सब service User के Search को आसान करने के साथ – साथ Advertiser Friendly बनाने के लिए किया है.

उम्मीद करती हूँ Google Track क्यूँ करता है यह समझ आ गया होगा. लेकिन यदि आपका कोई प्रश्न है तो Comment में पूछ सकते हो.

Google Activity Tracking Se Kaise Bache

इससे बचने के लिए नीचे दिए गए Steps Use करें. लेकिन फिर भी Google आपको Track कर लेगा. एक मरते हुए व्यक्ति की आखिरी इच्छा कोई उसका Phone Format कर दें. यदि इन तरीकों का इस्तेमाल किया गया तो शायद आखिरी इच्छा यह नहीं होगी.

Use Safe Browsing

  • Safe Browsing का मतलब Incognito Window Use करें. User generally Chrome या Mozilla Firefox Use करते हैं. इसमें Ctrl+Shift+N Short Cut Key Use कर Incognito Window Use कर सकते हो.
  • इस Window में गूगल Browsing History, Cookies और information Trace नहीं करता है.
  • Online पैसे की लेनदेन मतलब Recharge, Bill Pay, NetBanking इन सभी काम के लिए Incognito Window Use करें.

Delete Activity 

google my activity

  • Google Account Login My Activity Page Open करें इसका लिंक Post के अंत में दिया गया है.
  • यहाँ Left Side में delete my activity का option दिखेगा जिसे delete कर देना है.
  • Deleted By Date में Today की जगह All Time Select कर delete कर दें.

Personal Details

Personal Detail Search Engine में कभी सर्च नहीं करें. इससे भविष्य में Problem Create हो सकता है. क्या नहीं सर्च करना चाहिए उसकी डिटेल्स मैं नीचे शेयर कर रही हूँ.

Location Track 

  • Google के अलावे भी कई Sites हैं जो Open होते ही Location Allow करने को कहते हैं. उस Popup में Not Allow Tab Click करें.
  • Smart Phone में हमेशा Location On नहीं रखें.
  • जब कभी Address Find करने के लिए Map Use करें काम ख़त्म होते ही Location Disable कर दें.

लेकिन अभी Location enable रहने से Smart Phone का Location Check कर सकते हो. मैं ऊपर बता चुकी हूँ Google की सभी Service सिर्फ User Track करने के लिए Free है.

कुछ ऐसे Search Engines हैं जो User को Track नहीं करते हैं.

You may also read

Samjhauta Express Delhi to Lahore

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें

समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time

[Case Study] Today’s dangerous disease

Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते !

Top 10 Interesting Fact About Dream !

उम्मीद करती हूँ यह Post आपको पसंद आया है. इसे अपने Social Media Profile पर जरूर Share करें. जिससे आपके दोस्तों को भी इसके बारें में पता चल सकें.

Google My Activity URL : www.myactivity.google.com/myactivity

People May Also search for : view search history, activity log, delete my activity, google activity tracker, safety tips, delete my activity, history google chrome,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

3 thoughts on “गूगल यूजर को कैसे ट्रैक करता है How Google Track Users

  1. माय एक्टिविटी में क्रोम में सर्च की जानकारी कैसे देखें

  2. बहुत अच्छी जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *