आधार कार्ड क्या है कैसे बनवाए इससे होने वाले लाभ

Aadhar Card Kya Hai Kaise Banwaye Aadhar Card se Kya Fayda hai Advantage of Aadhar Card in Hindi the most important ID proof of an Indian

Table of Contents

Why Aadhar Card आधार कार्ड क्यूँ

जब भी कोई सरकारी या गैर सरकारी form भरना हो तो उसमें identity proof की जरूरत होती है. चाहे bank account के लिए, नया sim card के लिए, किसी Competitive Exam, Railway Ticket या फिर नौकरी के लिए. इसीलिए पहचान पत्र अत्यंत आवश्यक है. अन्य सभी पहचान पत्र की तरह आधार कार्ड भी एक पहचान पत्र है. देशवाशियों के लिए कई तरह का पहचान पत्र है जैसे Driving Licence, Pan Card, Passport, Voter Id Card, State Government Identity Card इतने सारे पहचान पत्र होने के बावजूद भी आधार कार्ड को लाया गया. लेकिन इनमे से कुछ 18 वर्ष की आयु के बाद ही बनता हैं. आधार कार्ड के लिए ऐसी कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है न ही कोई पैसा लगता है. जिस वजह से इसे बनवाना बहुत आसान है.वैसे तो Passport इन सभी में से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है लेकिन Passport बनवाने के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है साथ ही कुछ पैसे भी लगता है. जिस वजह से यह सभी लोगों के लिए संभव नहीं है. आधार कार्ड भारतीय के लिए विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नाम से जाना जाता है.

New Aadhar Card Apply

What is Aadhar Card in Hindi

आधार कार्ड क्या है ? यह एक अति विशिष्ट पहचान पत्र है. आधार कार्ड 12 अंकों का Unique Identification Number है जो भारत सरकार सभी भारतीय के लिए अनिवार्य कर दी है. यह पहचान पत्र बनाने के लिए Unique Identification Authority of India(UDAI) बनाया गया है. Aadhar Card में व्यक्ति के बारें में सभी जानकारी विस्तार से फीड की जाती है जैसे

  • नाम
  • घर का पता
  • तस्वीर (Photo)
  • अंगुल छाप (Finger prints)
  • आँखों का स्कैन

कैसे बनवाए आधार कार्ड 

Aadhar Card बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है. यह पहचान पत्र बिलकुल मुफ्त में बनवा सकता हैं. देश के लगभग सभी ब्लाक में आधार केंद्र खोला गया है. जरूरी कागजों के साथ आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर जरूर बनवा लें. सभी प्रक्रिया पूरा होने पर 30 से 45 दिन में दिए गए address पर यह पहुँच जाता है. एक व्यक्ति का सिर्फ और सिर्फ एक आधार कार्ड ही बन सकता है. कुछ जगहों पर फर्जी आधार कार्ड के मामले भी सामने आये हैं. व्यस्क के लिए यह हमेशा एक ही रहता है लेकिन बच्चों के Aadhar Card में कुछ साल बाद Finger Print Change करवाना पद सकता है. इसके अलावे यदि इसमें कोई गलती है हो Aadhar Card Update भी करवाया जा सकता है जो निःशुल्क है.

आधार कार्ड बनवाने के लिए कुछ Documents (दस्तावेज) की जरूरत होती है. इसके आलावा Finger Prints और आँखों के रेटिना को स्कैन किया जाता है. संबंधित व्यक्ति की सभी जानकारी विशेष डेटाबेस में सुरक्षित रहती है. यह डेटाबेस UIDAI एजेंसी के पास होता है. आधार कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवाया जाता है.

Online Aadhar Card कैसे बनवाएं

Offline Aadhar Card कैसे बनवाएं

आधार कार्ड की विशेषता 

  • यह देश का पहला ऐसा प्रमाण पत्र है जिसमे सभी जानकारी है और बच्चे का भी बनवाया जा सकता है. इसे बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है.
    • नाम
    • पता
    • जन्मतिथि
    • फोटो
    • Finger Print
    • Eye Scan
  • आधार कार्ड सम्पूर्ण भारत देश में वैध है.
  • आधार कार्ड से मोबाइल कनेक्शन, बैंक खाता, गैस कनेक्शन, ट्रेन यात्रा सभी संभव है. साथ ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
  • देश में कई लोगों के पास Duplicate Voter Id, PAN Card मौजूद था और है. लेकिन, Duplicate Aadhar Card बनवाना संभव नहीं है.
  • Bank और PAN Card में आधार लिंक हो जाने के वजह से Curroption में कमीं हो रही है.
  • सरकार सभी पहचान पत्र और Bank Account में आधार कार्ड लिंक करने का निर्देश दे चुकी है.
  • अब नया बैंक अकाउंट और पासपोर्ट आधार कार्ड के बिने संभव ही नहीं है.
  • आधार कार्ड को Pan Card, Voter Id Card, Ration Card, Passport, Bank Account, Driving Licence, Ticket Booking, PF Account, Mobile Sim के साथ लिंक कैसे करें.

आधार कार्ड में निहित जानकारी 

  • नाम
  • पता
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जन्मतिथि
  • लिंग
  • फिंगर प्रिंट
  • आँखों का स्कैन
  • आधार संख्या
  • नामांकन क्रम

Benefits of Aadhar Card

आधार कार्ड के कई फायदें हैं यदि सभी फायदे को इसी पोस्ट में बताया जाये तो यह पोस्ट बहुत लम्बा हो जायेगा इसीलिए इसके लिए नया पोस्ट पब्लिश किया गया है. यदि एक लाइन में आधार कार्ड के फायदे की बात करें तो Aadhar Card भारतीय होने का प्रमाण देता है.

आधार कार्ड से मिलने वाले फायदे के लिए यहाँ क्लिक करे.

You May Also Read

Domestic Violence Helpline Number in India

Domestic Violence (घरेलु हिंसा) in India in Hindi

शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !

Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार !

दुनिया के 10 देश जहाँ भारतीय कर सकते हैं सस्ते में सैर

किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें ?

सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?

People May Also Search For : aadhar card dekhna, aadhar card kaise nikale, aadhar card in hindi, benefits of aadhar card, what is aadhar card in hindi, advantage of aadhar card, Aadhar Card Apply, aadhar card update,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *