कैसे जाने मेरा पैशन क्या है? How to find my passion?

How to Find my passion? अपने शौक को कैसे पहचाने. जीवन में सफलता के लिए खुद को पहचानना बहुत जरूरी है. आज का यह आर्टिकल अपने दोस्त, परिवार, भाई, बहन, सभी के साथ जरूर शेयर करना. क्यूंकि, आज के पोस्ट में कुछ ऐसी बातें बताने वाला हूँ, जो शायद आज तक किसी ने नहीं बताया होगा. हो सकता है आपके मन में यह सवाल आये क्या Guruji Tips ही इस संसार में सबसे ज्ञानी है? जी नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है. आज जो बात इस पोस्ट में बताई जाएगी वह आप बहुत पहले से जानते हो लेकिन वो क्रमबद्ध (Systematic) नहीं है. जैसे आपको क्लास 10th का गणित (Mathematics) की बहुत जानकारी है. आपसे कोई पूछे तो आप उसे समझा सकते हो. लेकिन, क्या आप Class 10th के लिए Mathematics Book लिख सकते हो? यदि जवाब हाँ है तो यह पोस्ट आपके लिए नहीं है. इस वेबसाइट पर कई और भी पोस्ट पब्लिश किया गया है आप उसे पढ़ें.

talent ko kaise pahchane

लड़की को इम्प्रेस कैसे करें How To Impress A Girl

Table of Contents

What is Passion?

Passion (शौक) को जानने की जरूरत क्यूँ है? पहले के समय में लोग कहते थे देखो लड़का कितना शौक़ीन हो गया है? इसे पढाई से कोई वास्ता नहीं है. लेकिन आज के समय में लोग अपने शौक को ही अपना व्यवसाय बना रहे हैं. जैसे किसी को घुमने का शौक है तो वह Tour & Travel से संबंधित कोई व्यवसाय शुरू कर देता है. लेकिन इससे पहले यह भी देखना होगा क्या आपका शौक व्यवसाय में बदल सकता है? क्या आप जानते हो आपका शौक क्या है? Passion भी एक काम ही है. क्या आपको वो दिन याद जब साइकिल चलाना सीखे थे. कितनी भी गर्मी क्यूँ न हो, उस वक़्त गर्मी का एहसास नहीं होता था. क्यूंकि अपने को सिर्फ साइकिल ही दिखता था. इसी तरह जब हम बाइक चलाना सीखें तो बस किसी की भी बीके मिल जाये समय और जगह का परवाह किये बिना इस काम को करते थे. मतलब शौक ऐसी चीज़ हैं जिसे करते समय हम थकते नहीं बल्कि और उत्साहित होकर करते हैं.

ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कैसे कमायें पूरी जानकारी हिंदी में

शौक क्यूँ जरूरी है?

मेरा मानना है यदि व्यवसाय करना है और उससे बहुत अच्छा पैसा भी कमाना है तो वैसा बिज़नस करो जहाँ लोग अपना शौक पूरा करने आते हो. जैसे सलून, रेस्टोरेंट, और आज कल स्कूल, शिक्षा भी शौक में शामिल हो गया है. यदि परोसी का बच्चा XYZ School में पढ़ रहा है तो मेरा बच्चा भी XYZ में ही पढ़ेगा. यदि करियर को शौक के साथ जोड़ दिया जाये तो उसे पूरा करने के लिए स्टूडेंट जी जान एक कर देता है. जैसे किसी छोटे बच्चे को लोभ दिया जाता है. बेटा यदि तुम क्लास टॉप किये तो तुम्हें साइकिल मिलेगा. बच्चा अभी साइकिल सीखा है वह चाहता है उसके पास भी एक साइकिल हो और वह उस साइकिल के लिए समर्पित होकर पढाई करने लगता है.

पैसे कमाने के लिए TOP 5 ऑनलाइन Business Ideas in Hindi

कैसे पहचाने अपने शौक को?

आम तौर पर हमें पता होता है, मेरा शौक क्या है? लेकिन यदि आपको नहीं पता है आपका शौक क्या है? तो एक खुद के लिए एक ऐसे काम का लिस्ट बनाये जिसे करने में आप कभी थकते नहीं हो. जैसे यदि मेरी बात करो तो Article लिखने में मैं कभी ताकत नहीं हूँ. यह मेरा शौक है. मुझे रोज अच्छे आर्टिकल लिखना और उसे अपने रीडर्स के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. वैसे कुछ तो ऐसा काम होगा जिसे करते आपको थकान नहीं बल्कि मजा आता होगा. यकीन मनो जिस दिन अपने करियर को शौक के साथ जोड़ दिया उस दिन से ही आपके सफलता की शुरुआत हो जाएगी.

Online Advertising कितने तरीके से किया जाता है

मैं अपनी कहानी बताता हूँ, कुछ महीने पहले कुछ आर्थिक कारणों से मैं एक कंपनी ज्वाइन किया वहाँ का काम मुझे समझ आया मैं काम भी करता था. वहाँ के अन्य एम्प्लोयी से ज्यादा अच्छे से मैं काम करता था. लेकिन, कहीं न कहीं उसमें मुझे मन नहीं लगता था. घर पहुचते ही मुझे नींद आने लगती थी. लेकिन जब मैं यह वेबसाइट शुरू किया था तो शुरूआती दिनों में 12 से 14 घंटा लगातार काम करता था इसके बाद भी मुझे थकान महसूस नहीं होता था. ऐसा क्यूँ था क्यूंकि यह मेरा शौक है और जब शौक को पूरा कर कमाया भी जा सकता है तो यही क्यूँ न किया जाये?

You May Also Read

सही कोर्स का चुनाव कैसे करें. How to Select the Best Course

स्मार्ट स्टडी क्या होता है स्मार्ट स्टडी कैसे करें

रेलवे में टिकट कलेक्टर TTE कैसे बने

Top 10 Best Direct Selling companies in India

गल्फ में नौकरी कैसे मिलेगा Jobs in Gulf Countries

India में Graduates बेरोजगार क्यूँ है?

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकते हैं इन 5 कंपनियों के स्मार्टफोन

Conclusion How to find my passion

उम्मीद यह पोस्ट खुद के अन्दर छुपे हुए Talent को ढूँढने में बहुत मदद करेगा. यह टैलेंट ढूढने में समय लगता है. जिस दिन इसमें कामयाबी मिल गई उस दिन से सफलता की शुरुआत हो गई. अक्सर लोग अपने जीवन में सफल नहीं हो पते हैं. इसका कई कारण हो सकता है. लेकिन मेरा मानना है शायद वो अपने Talent को नहीं पहचान पते हैं. ऐसा कौन सा काम है जिसे वो बहुत अच्छे से कर सकते हैं. लगभग 99% लोग अपने नौकरी या पेशे से खुश नहीं फिर भी वो काम कर रहे हैं. शायद इसिलिये सिर्फ 1% लोगों के पास ही पर्याप्त पैसा है.

People May Also Search : how to find my passion, passion kya hai, passion ko kaise pahchane, apne passion ko kaise pahchane, apne hunar ko kaise pehchane, talent ko kaise pehchane

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *