Online Business Kya Hai aur Kaise Kare

Online Business Kya Hai Business (व्यापार) क्या है? इससे सभी लोग परिचित है. Online Business मतलब ऐसा व्यापार जो 90% Internet पर dependent हो. समय बहुत तेजी से बदाल रहा है. जिसने समय के साथ अपना कदम मिलाया वह सफलता की बुलंदियों पर और जिसने नहीं मिलाया उसका नामो निशान भी खत्म हो जाता है. समय अपनी रफ़्तार में हमेशा आगे बढ़ रहा है और आज यह इतना आगे बढ़ चुका है की लोग सब्जी, दूध और अंडे online  रहे हैं.

Table of Contents

Online Business Kya Hai

सुन कर, देख कर, पढ़ कर कुछ अजीब नहीं लग रहा है लोग दूध और अंडा Online खरीद रहे हैं. इसका मालाब है आज लोगों के पास पैसा तो है लेकिन समय नहीं है. शायद इसी वजह से Home Delivery ज्यादा prefer करते हैं. इससे पहले कई पोस्ट ऑनलाइन बिज़नस के बारें में Publish किया जा चुका है. आज के पोस्ट में इससे जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताई जाएगी जो आपको सोचने  मजबूर कर सकती है. यदि आप एक Business Man बनना चाहते हैं तो इस Post को पूरा पढ़ें.

online business kya hai

किसी काम से पैसा कमाने के लिए उसके बारें में समुचित जानकारी का होना जरूरी है. Online Business करने के लिए यह क्या है कैसे काम करता है और लोगों को सफलता मिली है या नहीं यह जानना बहुत जरूरी है. एक छोटे से example से Power of Internet को पहले समझिये.

XYZ नाम से आपका Restaurant Hajratganj, Lucknow में है. अब उसमे कितनी Table Chair लगा सकते हो. जितना जगह रहेगा, जगह जितना बड़ा लोगे Rent उतना ज्यादा देना होगा. लेकिन यदि home Delivery हो तो Delivery कितना भी कर सकते हो. एक example और आज कोई दुकानदार कितनी देर तक दुकान खोल सकता है और कितना product दुकान में रख सकता है? लेकिन Flipkart को देख लो 24 घंटे दुकान खुला हुआ है. नीचे कुछ लोगों का नाम शेयर किया गया है जो Internet की मदद से लाखो रुपए कम चुके हैं.

  • अनुपम मित्तल – Shadi.Com
  • दिनेश अगरवाल – Indiamart.Com
  • अलोक केजरीवाल – Games2Win.Com
  • अजीत बालकृष्णन – Rediff.com
  • संजीव भिखचंदानी – Naukri.com
  • कुणाल और रोहित – Snapdeal.Com
  • सचिन बंसल और बिन्नी बंसल – Flipkart.Com 
  • रितेश अग्रवाल – Oyorooms.Com
  • VSS मणि – Justdial.Com
  • दीप करला – Makemytrip.Com
  • मार्क ज़ुकेर्बेर्ग – Facebook.Com
  • Larry Page, Sergey Brin – Google.Com

ये सब ऐसे नाम है जिन्होंने online Business से Million Dollar कमाये और कम रहे हैं. यदि आप भी Business करना चाहते हो तो Modern Digital Era में Online Business बहुत अच्छा Option है.

Online Business Kaise Kare

Online Business के बारें में Detail Post Publish किया गया है. लेकिन यहाँ बहुत ही Short में बता देता हूँ. किसी भी काम को करने के लिए कुछ requirement होती है. ठीक ऐसे ही Business के लिए Unique Idea और Revenue Stream की जरूरत है. यहाँ Business में Online Word लगा हुआ है तो Online के लिए जो requirement है उसे इकठ्ठा करें. जैसे : Computer / Laptop / Mobile, Internet Connection. इसके बाद Business के Online Presence के लिए Website, Social Media, और Online Advertisement चाहिए.

You May Also Read

पैसे कमाने के लिए TOP 5 ऑनलाइन Business Ideas in Hindi

इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए.

Indian Graduates बेरोजगार क्यूँ हैं?

Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार !

FIR Full Form FIR Online Kaise Kare in Hindi

Conclusion Online Business Tips

Online Business Kaise Kare इसके लिए ऊपर बताई गई बातों को ध्यान में रखें. एक बात हमेशा याद रखें किसी भी Business में product या Service इन्हीं में से कोई एक चीज़ बेचना होता है. जितना अच्छा आपको बेचने आता है और आपनी tream को कितना अच्छा बेचना सीखा सकते हो? उतना ही जल्दी सफलता मिलेगी. सफलता से मुझे कुछ याद आया आपके अनुसार सफलता का मतलब क्या है? और उसके लिए आप क्या कर रहे हो और क्या कर सकते हो? Online Business में Startup Cost बहुत कम या नहीं लगता है. जैसे Offline Business में Office चाहिए जो एक major खर्च है. online में बिज़नस मालिक Office Rent से मुक्त रहता है.

People May Also Search : online business idea 2018, successful online business idea, business ideas in india, online business kaise kare,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

8 thoughts on “Online Business Kya Hai aur Kaise Kare

  1. bahut hi badiya post sir aapne btaya hai kafi helpful janakri aapne online business ke bare me di hai thankyo

  2. Sir Kuchh online business idea publish kijiye jo no investment ya low investment ke sath shuru kiya ja sakta hai.

  3. ab to sabkuchh online ho gaya hai. flipkart aur amazon jaisi company ne online sale kar hi har gaon tak pahuch gaya hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *