ब्लॉग्गिंग में सफलता कैसे पायें Blogging Me Safalta

Blogging mein safalta kaise paye ऐसे सैकड़ो Article Internet पर पहले से मौजूद हैं. आपने इससे पहले भी कई Post पढ़ रखा होगा. आज मैं भी इसी Topic पे बात करूँगा. यदि आपका भी कोई विचार हो तो आप Comment में हमारें साथ Share कर सकते हैं. Blogging में सफलता का कई मतलब है. यह Completely आपके ऊपर Depend करता है. आप सफलता को किस रूप में देखना चाहते हैं.

Blogging Success

Table of Contents

Blogging Me Safalta Kaise Paye

आपके अनुसार सफलता का मतलब क्या है? ऐसा क्या होगा जिसके हो जाने के बाद आप खुद को सफल मानेंगें. लोग अक्सर खुद को पहचान ही नहीं पाते इसीलिए शायद वो सफल नहीं हो पाते हैं. यदि जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपके अनुसार सफलता क्या है खुद के अनुसार सफलता की परिभाषा लिखें. Per Day सैकड़ो People Blogger बनने का सपना देखते हैं कुछ तो ब्लॉग बना भी लेते हैं. लेकिन, उनमे से कुछ ही Blogging Journey में Success हो पते हैं. इसके कई वजह हैं इसका मुख्य वजह है Goal Setting है. Blogging की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने यह जानने का प्रयास नहीं किया की Blogging में सफलता का क्या मतलब है?

पिछले Post में हमने Blogging में Success का मतलब Share किया था. काफी अच्छा Response मिला. जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूँ सफलता का मतलब मेरे लिए अलग है और आपके लिए अलग होगा. आप कब अपने आप को Blogging में सफल मानोग? Comment Box में जरूर बताएं ताकि मैं आपके Question का Answer दे सकूं. वैसे भी जब आपको पता चल जायेगा जाना कहाँ है, तो आप आसानी से पहुच जायेंगे लेकिन यदि पता ही नहीं हो जाना कहाँ है, तो शायद पहुँच पाना मुश्किल ही नहीं नमुमकिन होगा. मेरा पहला Advice  है Success का मतलब आपके अनुसार क्या है, यह जानने का प्रयास करें. उसे हमेशा अपने नज़रों के सामने लिख कर रखें ताकि याद रहे आपको जाना कहाँ है. जिस वक़्त आपने सफलता का मतलब Decide कर लिया उसी वक़्त से आपके सफलता की शुरुआत हो चुकी है.

मैं बार – बार कह रहा हूँ सबका Parameter अलग – अलग होता है. जैसे आज से कुछ महीने पहले जब मैं अपने Friend का Analytic and Adsense Income Report  देखा तो मेरा सोच बदल गया. Blogging में Success का मतलब बदल गया. हम दोनों एक साथ Online दुनिया (Virtual World) में आये थे. लेकिन वो आज मुझ से ज्यादा Success है. पहले मेरे दिमाग में पैसा (Make Money) के अलावे कुछ भी नहीं आता था. मैं हमेशा यही सोचता था ऐसा Blog Develop किया जाये जिसका CPC High मिल जाये. Daily लाखों में Traffic आये. इसके लिए मैं सिर्फ Planning करता था. मैं इस से पहले भी एक Blog बनाया था उसका बंद होने का वजह क्या था? उसे मैं बताना तो नहीं चाहता था लेकिन अब मैं उसे लिख रहा हूँ बहुत जल्द मैं उसे भी Publish करूँगा. शायद उस Post से बहुतों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

सबसे पहले हम बात करेंगे सफलता कैसे पायें?

सफलता कोई बाज़ार में बिकने वाली चीज़ नहीं है. यह तो सिर्फ आपके मेहनत (Labor), धैर्य (Patience) और फैसला (Decision) पर निर्भर करता है. यदि आप अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं. तो पूरी शक्ति लगाकर कार्य करें. ठीक उसी तरह जैसे कोई शेर अपना शिकार करता है. किसी काम में लगने वाला समय तभी सार्थक होगा जब किये गए काम का परिणाम अच्छा हो. यदि बहुत समय लगाने के बाद भी सफलता नहीं मिलता है तो लगाए गए समय का कोई महत्व नहीं होता है. कहने का मतलब यदि आप सफल होना चाहते हैं तो आपको काम के प्रगति (Progress) पर ध्यान देना होगा. ज्यादा समय देने से जल्दी सफलता मिलेगा ऐसा नहीं है. सही दिशा में सही काम करने से सफलता मिलेगा.

How to get success in life

Blogging में सफलता कैसे पायें?

बहुत से Blogger Blogging की शुरुआत बड़े जोड़ – शोर से करते हैं लेकिन बहुत जल्दी Blogging को Good Bye भी कह देते हैं. ऐसा करने से उन्हें नुक्सान भी बहुत होता है. वैसे भी रातों रात ऐसा कुछ नहीं हो सकता जो Permanent Stability दे ! Blogging me success होने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है.

  • हमेशा Interest Based Niche पर काम करें.
  • दूसरों के Article देखकर अपना Niche Decide नहीं करें.
  • आप से बेहतर आपको कोई और नहीं जानता इसलिए अपना Decision खुद लें.
  • यह decide करें किस Topic के बारें में आप आसानी से, सबसे अलग और बहुत अच्छा लिख सकते हैं.
  • Daily Minimum एक Post जरूर करें. ताकि Search Engine को लगे आपका Blog Active है.
  • यदि आपको लगता है अगले दिन के लिए समय नहीं है तो आज ही कल का भी Post लिख कर कल के लिए Schedule कर दें.
  • कभी भी Gap नहीं होना चाहिए.
  • सभी Post को Popular Social Media Profiles पर जरूर Share करें.
  • Blog का Comment Option On रखें.
  • Comment का Reply जरूर दें, इससे User Engagement बना रहता है.
  • शुरुआत हमेशा Single Niche से करें.
  • कुछ समय Social Media पर जरूर दें.
  • शुरुआत के तीन महीने तक सिर्फ Post Publish करें.
  • Minimum 100 Post के बाद ही Promotion करें.
  • रोज़ कुछ नया सीखने का प्रयास करें.
  • अपने आप से Competition करें.
  • High Quality Content लिखने का प्रयास करें.
  • Post में Image या Video जरूर Use करें.
  • 1 image 1000 Words के बराबर होता है.
  • सिर्फ Image Use करना भी सही नहीं है.
  • Continuity बनाये रखें.
  • Demotivate बिकुल न हो.
  • शुरुआत में दिन में 50 बार Analytic नहीं देखें कितना User आया.
  • Adsense या किसी अन्य Add के लिए समय बर्बाद न करें.
  • Traffic पर ध्यान दें. Traffic कैसे आएगा.
  • Traffic अच्छे Content से आएगा.
  • शुरुआत में अच्छे Content Develop करने में समय दें.
  • Social Media पर समय बर्बाद नहीं करें.
  • Post लिखते समय कोशिश करें Mobile Switch Off  या Silent Mode में कर दें.
  • साथ ही Post लिखते समय जिस Machine का आप Use कर रहे हो उसमे कोई भी Social Media Account Open नहीं करें.

उम्मीद करता हूँ सभी बातें आपको समझ आ गयी होगी. Blogging में सफलता पाने सीखना से ज्यादा जरूरी है जिन्दगी में सफलता पाना सीखें. उससे भी ज्यादा जरूरी है सफलता का मतलब जानना. जिस दिन आपको सफलता का मतलब पता चल गया आपके सफलता की शुरुआत उसी दिन से हो गया.

“जितने वाले कोई अलग काम नहीं करते हैं बल्कि उनके काम करने का तरीका अलग होता है.”

जितने वालों (Successful) लोगों की List में शामिल होना चाहते हैं तो अपने काम करने का तरीका बदले. दोस्तों मेरी एक बात याद रखना दुनिया आपके अलावा कोई और आपको Success नहीं दिला सकता है. यदि कोई और दिला सकता तो शायद सभी लोग सफल होते.

You may also Read

Case Study : Blogspot Vs WordPress सफलता और असफलता

Domain को Hackers से Safe कैसे रखे ?

Keyword Less Domain Name का क्या फायदा है ?

Blog के लिए Best Domain Name का Selection कैसे करें ?

[Case Study ] हिंदी या Hinglish : Blogging के लिए बेहतर क्या है ?

यदि आपके अनुसार कोई और तरीका हो जिससे Blogging में सफलता पाया जा सके तो Comment Box में Comment कर जरूर बताएं. उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा यदि ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो आज ही शुरुआत कीजिये और जब शुरू कर दो तो सफल हुए बिना पीछे मुड़ कर नहीं देखना है. All The Best My Dear Friend. इस पोस्ट को अपने Social Media Profile और Whats App पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

6 thoughts on “ब्लॉग्गिंग में सफलता कैसे पायें Blogging Me Safalta

  1. सर आपकी पोस्ट पढकर डर लगने लगा है की हम भी कभी सफल हो पायेगे । यहा फीर ऐसे ही समय जाया कर रहे है पोस्ट तो सही लिख देता हु लेकिन टेक्निकल नोलेज बिल्कुल भी नही है ।

  2. Guruji aapne bahut hi achchhe se bataya blogging me safalta kaise milega. ma gurujitips par kai post padha aapka sabhi post bahut hi achchha hai aise hi sabhi ko sikhate rahiye. thank you sir.

  3. इस लेख को पढ़ने के बाद मुझे अपनी कई गलतियां दिखी । बहुत अच्छी पोस्ट है मुझे आप से काफी कुछ सीखने को मिला है। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *