TOP 10 MBA COLLEGES IN GUJARAT

Top 10 MBA College in Gujarat गुजरात व्यापारियों का देश है. कई बार आपने सुना भी होगा अरे वो गुजराती है. गुजराती व्यापार करने में बहुत ही माहिर होते हैं. आज शिक्षा भी एक व्यापार हो चुका है और गलती से एक कोर्स भी है जिसमें व्यापार के बारें में सिखाया जाता है. कुछ वर्ष पहले एक दिन मैं डॉ. कुमार विश्वास को सुन रहा था. उन्होंने आज के शिक्षा व्यवस्था पर हास्य करते हुए बोला MBA के लिए आज नॉएडा में कई कॉलेज खुल गया है. पहले अपना फ्लैट बेच कर MBA करो और सीखो फ्लैट कैसे बेचते हैं और MBA हो जाने के बाद दूसरे का फ्लैट बेचो.

आज शिक्षा व्यवस्था की यही हालत हो गई है रेस में प्रथम आने की एक होर सी लगी हुई है ऐसे रेस से बचने का प्रयास करें. यदि सच में कुछ करना चाहते हो तो सीखने पर ध्यान देने की जरूरत है. क्यूंकि सीखने की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही परफेक्शन मिल सकता है. एक उदाहरण की मदद से समझाने का प्रयास करता हूँ, रसोई घर में माँ घर के सभी सदस्यों से बात करते हुए चुटकी से नमक निकल कर दाल और सब्जी में देती है जो न कम होता है न ज्यादा. माँ ने यह किसी कुक्किंग क्लास में नहीं सीखा है. जबकि आज की जनरेशन कुक्किंग क्लास छोड़ दीजिये 3 से 5 लाख रुपए खर्च कर Hotel Management करती है. फिर भी उनके खाने में वो स्वाद नहीं मिलता जो माँ के खाने में मिलता है. कहने का मतलब सिर्फ इतना है, माँ ने खाना बनाते बनाते सीखा है और आज की जनरेशन अभी सिर्फ अपना शिक्षा पूरा की है. इसीलिए शिक्षा से ज्यादा सीखने पर जोड़ दीजिये.

top mba colleges in gujarat

Table of Contents

Top 10 MBA College in Gujarat

सही मायने में धंधा करना सीखना है तो किसी गुजराती से सिखों ऐसा मैं कई लोगों को कहते सुना हूँ. जब गुजराती से ही धंधा करने सीखना चाहिए तो क्यूँ न गुजरात में ही बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन की पढाई करनी चाहिए. उदहारण के लिए देश के सर्वोच्च मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट अहेमदबाद में ही है. इस पोस्ट में हम जानेंगें Top 10 MBA College in Gujarat वैसे भी निजी संस्थानों में चाहे कैसी भी सुविधा क्यूँ  न हो सरकारी कॉलेज का वैल्यू ही कुछ और है.

TOP 10 FINANCE COMPANIES IN DELHI/NCR

IBS, Ahmedabad

Business Standard ने IBS, Ahmedabad को A6 Management College का दर्जा दिया है. किसी भी कॉलेज की वैल्यू वहाँ से मिलने वाले प्लेसमेंट से ही तय किया जाता है. यहाँ से On Campus 99% Placement मिल जाता है. AVerage Salary की बात करें तो Top 10% Students को 9 से 10 लाख तक का पैकेज मिल जाता है. Top 25% Students को 8 से 9 लाख तक का पैकेज मिल जाता है. IBS Management के साथ Engineering कोर्स भी देती है. यहाँ की थोड़ी ज्यादा जरूर है लेकिन प्लेसमेंट लिस्ट देखने के बाद वह बहुत ज्यादा नहीं लगता है. अहमदाबाद के अलावे देश कई और शहर में भी ICFAI Campus है Gurgaon, Kolkata, Pune, Dehradun and Mumbai.

Address: Opp. AUDA Lake, Off Sarkhej Gandhinagar Highway, Science City Rd, Ahmedabad, Gujarat 380060 Phone: 074859 60148

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

Indian Institute of Management (IIM) Ahmedabad

देश का पहला IIM Calcutta है. जिसकी शुरुआत 13 November 1961 को हुई. इसके 27 दिन बाद 11 December 1961 को IIM अहमदाबाद की शुरुआत भारत सरकार, गुजरात सरकार और हावर्ड बिज़नस स्कूल के मदद से किया गया. इसमें नामांकन के लिए CAT परीक्षा के साथ इंटरव्यू प्रोसेस से भी गुजरना होता है. यदि SSC (Staff Selection Commission) से इसकी तुलना की जाये तो SSC का Exam का Question Paper बहुत ही आसान है. CAT की परीक्षा बहुत ही साफ़ सुथरी होती है. जब भी किसी के मन में MBA का तूफ़ान उठता है तो पहली पसंद IIM ही होता है. IIM Ahmedabad Gujarat में ही नहीं बल्कि, देश और एशिया महादेश की सबसे अच्छी मैनेजमेंट स्कूल में से एक है.

Address: Sargam Marg, Vastrapur, Ahmedabad, Gujarat 380015. Phone: 079 6632 3456

समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time

Adani Institute of Infrastructure Management (AIIM)

Adani Institute of Infrastructure Management Gujarat की टॉप MBA College में से एक है. यह संस्थान सरखेज गांधीनगर हाईवे पर स्थित है. यह संस्थान 2 साल की PGDM (Infrastructure Management) program ऑफर करती है. इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट में जिन्हें रुची है उनके लिए यह बहुत ही अच्छी विकल्प है. Adani Institute के ओनर मि. प्रवीण कुमार हैं. यहाँ PGDM Course में सभी स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ काम करने का मौका मिलता है. PGDM दो साल का Executive Management Programme है.

Address: Shantigram, Gujarat 382421. Phone: 079 2555 6592

Government New Scheme : काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !

Amity Global Business School, Satellite, Ahmedabad

Amity Global Business School इसे कौन नहीं जानता है. जिस किसी भी शहर में इसका कैंपस हैं वहाँ टॉप 10 की लिस्ट में यह जगह बना ही लेता है. गुजरात शुरुआत से ही व्यापार का अड्डा बना हुआ है और अब यहाँ कई MBA college भी हो गया है जहाँ से MBA की पढाई पूरी करने के बाद Training के लिए कई कंपनी है. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्राइवेट कॉलेज बहुत ज्यादा खर्च कर देते हैं उनका पहला टारगेट इन्फ्रा सही करना होता है. यदि किसी का बिज़नस में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है तो एमिटी इसके लिए डिग्री कोर्स भी करवाती है. इसके अलावे यदि कानून (Law) में इंटरेस्ट है तो BBA – LLB बहुत ही अच्छा कोर्स है. यह 5 साल का फुल टाइम कोर्स है.

Address: 6th Floor,A Block, Safal Pegasus, Anand Nagar Road, Near Prahlad Nagar Satellite Road, Ahmedabad, Gujarat 360051 Phone: 097251 11300

All Courier Company List and Toll Free Number

Auro University

यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो सूरत में है. सूरत कपड़ा का बहुत बड़ा बाज़ार है. यहाँ कापड़ी की मंडी में काम करने वाला बिना किसी डिग्री के ही MBA है. यह पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट दोनों ही कोर्स ऑफर करती है. यहाँ से Hospitality Management का भी कोर्स कर सकते हैं यह भी बेहतर विकल्प है. Auro University की प्लेसमेंट बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन यहाँ के सभी स्टूडेंट्स को नौकरी का ऑफर जरूर मिल जाता है. अंग्रेज भी जब पहली बार भारत आया तो पहले एक ही पैर रखा था बाद में अपना साम्राज्य बना लिया ठीक वैसे ही किसी प्लेटफार्म पर काम करने का मौका मिलना चाहिए एक बार मौका मिल जाये तो आपकी मेहनत और कर्मठता कई सफलता आपके नाम कर देगी.

Address: Ichapur Road, Opp ONGC Next to Toyota, Bhatpore, Limla, Gujarat 394510. Phone: 0261 408 8100

All Bank Toll-Free Customer Care Number List

Mudra Institute of Communication Ahmedabad

इस कॉलेज की शुरुआत 1991 में हुई थी. आज के मार्किट के अनुसार इसका पढ़ने का तरीका बहुत ही अच्छा है. यह strategic marketing और communication की शिक्षा देती है. पिछले कुछ सालों में यह कई और भी कोर्सेज करवा रह है. लेकिन, गुजरात में MBA Course के लिए यह बहुत ही अच्छी कॉलेज है. यहाँ से management में fellowship भी कर सकते हैं.

Address: Telav – Ghuma Rd, Shela, Gujarat 382210. Phone: +91 2717 308250, +91 2717 308349

होम लोन के लिए डॉक्यूमेंट लिस्ट क्या है?

Nirma University

Address: Sarkhej-Gandhinagar Highway, Gota, Ahmedabad, Gujarat 382481. Phone: 1800 233 6148, 079-30642000 and 02717-241900, 901,902,903 & 904

कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student

Top 10 MBA College in Gujarat की लिस्ट की गई है. यदि आप MBA करने की सोच, कर, या कर चुके हैं तो यह जरूर बताएं MBA ही क्यूँ. MBA के अलावे भी कई विकल्प मौजूद है. MBA से जुड़ी यदि कोई और Information चाहते हैं तो Comment में जरूर बताएं.

You May Also Read

Top 10 MBA College In Chennai

बैंक लोन का फायदा और नुकसान Pros and Cons of Bank Loan

बी ए के बाद क्या करें BA Ke Baad Kya Kare

सही कोर्स का चुनाव कैसे करें. How to Select the Best Course

स्मार्ट स्टडी क्या होता है स्मार्ट स्टडी कैसे करें

गल्फ में नौकरी कैसे मिलेगा Jobs in Gulf Countries

12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें Best Career Option after 12th Arts

People May Also Search : top mba college in gujarat, mba college in surat, mba college in ahmedabad, best mba college in gujarat, best private mba college in gujarat.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *