Top 10 MBA Colleges in Chennai देश के अन्दर व्याप्त बेरोजगारी के पीछे किसका हाथ है? क्या कभी आपने इन बातों को सोचा? कुछ दिन पहले मैं डॉ. कुमार विश्वास को सुन रहा था. उन्हीनें कहा इस बेरोजगारी के पीछे सबसे बड़ा हाथ किसका है. अब यह मत कहना कानून का हाथ सबसे बड़ा होता है. आज से कई वर्ष पहले गाँव में सभी के पास comम हुआ करता था. लोहार के पास लोहा का सामान बनाने का काम था, बढई के पास लकड़ी का काम था. किसान के पास खेत का काम था. सभी लोग अपने कामों में व्यस्त थे और सभी के पास काम भी था लेकिन, जबसे समाज में शिक्षा की शुरुआत हुई कुछ दिनों तक तो सही रहा लेकिन आज समय ऐसा आ चूका है. पढ़े लिखे व्यक्ति के पास कोई काम नहीं है. इसका सबसे बड़ा वजह सही से नहीं पढना है. असफलता सिर्फ इतना बताता है “सफलता के लिए प्रयास नहीं किया गया था”. बड़े कॉलेज में पढने से कुछ नहीं होगा एक छोटे से कॉलेज से पढ़कर भी लोग बहुत बुलंदियों को अपने नाम कर लेते हैं और बहुत बड़े कॉलेज से पढने के बाद भी कॉलेज के अपवाद (exception) की श्रेणी में सामिल हो जाते हैं.
आज शिक्षा व्यवस्था सिर्फ का तरीका बदल चुका है. यहाँ सीखने पर ध्यान नहीं बल्कि रटने पर रेस में आगे निकलने पर ध्यान दिया जाता है. यदि आपने Rich Dad Poor Dad किताब पढ़ा हो तो जरूर पता होगा गरीब और अमीर अपनी सोच से गरीब और अमीर होता है. आपके सोच पर ही आपकी सफलता निर्भर करती है. शिक्षा से कुछ नहीं हो सकता है सफलता के लिए सीखने पर ध्यान देना होगा. There is a very big difference in between Education and Learning.
कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student
पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा का स्तर जितना नीचे गिरा है. उतना ही ज्यादा शिक्षा माफिया को मुनाफा हुआ है. कई College है जो अब College नहीं बल्कि Deemed University बन चुकी है. ऐसे University में Admission लेने से पहले सभी बातों को सही से समझना चाहिए. मतलब यदि आप पढ़ना चाहते हो तो ही यहाँ Admission लीजिये अन्यथा यहाँ Admission नहीं लीजिये. यहाँ सभी बच्चों को एक सामान रूप से पढ़ाया जाता है. लेकिन, कुछ का विकास होता है और कुछ का नहीं होता है. जबकी यहाँ सभी छात्रों पर सामान रूप से ध्यान दिया जाता है. MBA College की फीस बहुत ज्यादा होती है यदि सही मायने में पढ़ना चाहते हो तो MBA करो अन्यथा कई और विकल्प है उसकी तयारी करनी चाहिए.
All Courier Company List and Toll Free Number
Table of Contents
- 1 Top 10 MBA Colleges in Chennai
- 1.1 Amity Global Business School, Chennai
- 1.2 Vellore Institute of Technology, Chennai
- 1.3 Chennai Business School
- 1.4 ITM Business School, Chennai
- 1.5 SRM University
- 1.6 SSN School of Management
- 1.7 BS Abdur Rahman Crescent Engineering College
- 1.8 Great Lakes Institute of Management
- 1.9 Institute for Financial Management & Research, Chennai
- 1.10 Madras Institute of Business Management
- 2 You May Also Read
Top 10 MBA Colleges in Chennai
चेन्नई जिसे पहले मद्रास के नाम से जाना जाता था. यह भारत की पुराने शहर में से एक है. Chennai में सभी कोर्स के लिए कई कॉलेज है. यहाँ हम जानेंगें Top 10 MBA Colleges in Chennai बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन की पढाई के लिए चेन्नई बहुत पहले से अपना नाम रखता है. जैसे की मैं बताया पढने से ज्यादा सीखने पर ध्यान देना होगा. MBA के लिए ऐसे कॉलेज का चुनाव करना चाहिए जो क्लासरूम से ज्यादा प्रोजेक्ट वर्क पर ज्यादा फोकस करता हो.
Amity Global Business School, Chennai
शिक्षा जगत में Amity University बहुत बड़ा बैनर है. कुछ हद तक इसकी शिक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है. यदि चेन्नई से MBA करने की प्लानिंग कर रहे हो तो Amity Global Business School, Chennai आपकी पसंद हो सकती है. इसका कैंपस सिटी में है. Amity Chennai की शुरुआत 2009 में हुई है. यह मास्टर के साथ बैचलर डिग्री का भी कोर्स करवाती है. Amity की Placement Service भी बहुत ही अच्छी है. लेकिन यदि सही से सीखा जाये तो नौकरी की जरूरत महसूस नहीं होगी.
All Bank Toll-Free Customer Care Number List
Vellore Institute of Technology, Chennai
Vellore Institute of technology, जी हाँ VIT कौन नहीं जानता है? यह एक यूनिवर्सिटी और चेन्नई की जान है. इसे Vellore Engineering College के नाम से भी जाना जाता है. यह साउथ की टॉप 10 University और College की लिस्ट में शुमार है. इंजीनियरिंग की तयारी कर रहे हर बच्चे की इच्छा Vellore Engineering College में पढने की होती है. यह इंजीनियरिंग के साथ साथ Management का भी कोर्स करवाती है. IIM के बाद आप यहाँ के लिए आगे बढ़ सकते हैं.
शिक्षा ऋण Education Loan Kya Hai Education Loan Kaise Milega
Chennai Business School
Chennai Business School Management Studies के लिए बहुत ही अच्छी इंस्टिट्यूट है. Chennai Business School का Tag Line Learning For the Real World CBS Full Time Course के साथ साथ Part Time Executive PGDM का भी कोर्स भी करवाती है. यह One Year PGDM और Executive PGDM में Admission लेती है. PGPM Courses
- Marketing and Communication Management
- International Business Management
- Financial Management
- Human Resources Management
- Information Technology
- Entrepreneurship Management
बैंक लोन का फायदा और नुकसान Pros and Cons of Bank Loan
Address: Old No: 69C, New No: 149, Chambers Road Opposite Taluk Office, RA Puram, Chennai, Tamil Nadu 600028 Phone: 044 4242 4242
ITM Business School, Chennai
ITM की नींव Dr. P.V Ramana ने डाला था. Chennai में ITM Business School, Business Administration की पढाई के लिए बहुत ही अच्छी संस्थान है. ITM Business School की ब्रांच देश के कई शहरों जैसे चेन्नई, मुंबई, नवी मुंबई और वारंगल में है. यह संस्थान कई कोर्सेज ऑफर करती है. जैसे Undergraduate, Post Graduate, Executive MBA.
Undergraduate Programs
- Hotel management
- Fashion and Interior Designing
- Engineering
- Bachelor in Business Administration
Post Graduate Programs
- PGDM International Business
- PGDM Retail Management
- PGDM Human Resource Management
- PGDM Financial Markets
Executive MBA
- Executive Masters in Business Administration
- Executive Masters in Financial Markets
- Executive Masters in Management
- Executive Masters in Healthcare Management
- PG Diploma Program
- Post Graduate Program in Digital Media Marketing
बी ए के बाद क्या करें BA Ke Baad Kya Kare
Address: No. 11/D14, 4th Main Road, SIPCOT IT Park, Old Mahabalipuram Road, Pudupakkam Post, Siruseri, Chennai, Tamil Nadu 603103 Phone: 093828 11102
SRM University
SRM University की शुरुआत 1985 में हुई थी. इसे SRM Institute of Technology के नाम से भी जाना जाता है. SRM University का कई कैंपस है. इसके सभी कैंपस में से Chennai Campus का ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है.
- Kattankulathur Campus
- Ramapuram Campus
- Vadapalani Campus
- Gangtok Campus, Sikkim
- Sonepat Campus, Haryana
- Irungalur Campus, Tiruchirappalli, Tamil Nadu
- Modinagar Campus, Ghaziabad, Delhi NCR Region
स्मार्ट स्टडी क्या होता है स्मार्ट स्टडी कैसे करें
Address: Mahatma Gandhi Rd, Potheri, SRM Nagar, Kattankulathur, Tamil Nadu 603203 Customer service: 044 4743 7500
SSN School of Management
SSN भी Chennai की अच्छे मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में शामिल है. यहाँ MBA की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी. इंजीनियरिंग के बाद कई छात्र यहाँ से MBA की तयारी में जुट जाते हैं. SSN Group के पास Management के अलावे Engineering College भी है.
सही कोर्स का चुनाव कैसे करें. How to Select the Best Course
Address: Old Mahabalipuram Road, Kalavakkam, Tamil Nadu 603110 Phone: 044 2746 9700
इसके अलावे भी Chennai में कई MBA College है. इस पोस्ट को पब्लिश करने के पीछे MBA से जुड़ी कुछ बात बतानी थी. लेकिन उससे पहले मेरे कुछ सवालों का जवाब देना होगा. हमरे प्रश्नों का जवाब नीचे कमेंट बॉक्स में देना है.
- MBA क्यूँ करना चाहते हो?
- MBA से पहले आपने क्या किया?
MBA कर लेने से अच्छी नौकरी मिल जाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. यदि अच्छी नौकरी के लिए MBA कर रहे हो तो IIM ही पहली और आखिरी पसंद होनी चाहिए और यदि सीखने के लिए MBA करना चाहते हो तो Placement की जरूरत नहीं है. जब प्लेसमेंट के पीछे नहीं भागना है तो इतने महंगें फीस में क्यों पढना.
BS Abdur Rahman Crescent Engineering College
B.S Abdur Rahman Crescent Engineering College अब B S Rahman University बन चुका है. Engineering की तयारी कर रहे छात्रों के लिए Rahman Engineering College एक सपना की तरह होता है. Engineering होने के बाद उनकी चाहत और भी बढ़ जाती है. क्यूंकि कुछ का कहना है MNC को Multi-talented लोग चाहिए. इसीलिए Engineering के बाद छात्र MBA की ओर रुख कर रहे हैं. B S Rahman University कई तरह की कोर्सेज करवाती है.
- School of Infrastructure Sciences
- School of Mechanical Sciences
- School of Electrical and Communication Sciences
- School of Computer, Information and Mathematical Sciences
- School of Physical and Chemical Sciences
- Crescent Business School
- Crescent School of Architecture
- School of Islamic Studies
- School of Social Sciences & Humanities
- School of Life Sciences
- Crescent School of Law
- School of Pharmacy
कैसे जाने मेरा पैशन क्या है? How to find my passion?
Address: Seethakathi Estate G.S.T Main Road Vandalur, Chennai, Tamil Nadu 600048, Phone: +91-44-22751347,48,50,75
इसके अलावे भी कुछ MBA Colleges Chennai में है. जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है .यदि किसी MBA से जुड़ी आपका कोई Experience हो तो कमेंट में जरूर बताएं. MBA College में पढने वाले छात्रों से यह उम्मीद करता हूँ, वो अपना एक्सपीरियंस जरूर शेयर करेंगें.
Great Lakes Institute of Management
Address: Dr. Bala V. Balachandar Campus, East Coast Road,Manamai Village, Thirukazhukundram Taluk, Kancheepuram District, Manamai, Tamil Nadu 603102. Phone: 044 3080 9000
रेलवे में टिकट कलेक्टर TTE कैसे बने
Institute for Financial Management & Research, Chennai
Address: 5655, Central Expy, Sri City, Andhra Pradesh 517646.
Madras Institute of Business Management
Address: Ashok Nagar, Vadakuthu, Tamil Nadu 607308 Phone: 04142 256 619
You May Also Read
5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips
समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time
[Case Study] Today’s dangerous disease क्या कहेंगे लोग !
कपल्स का कानूनी अधिकार क्या है Legal Rights of Couples
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !
आज शिक्षा का स्तर इस कदर बदल गया है. जिससे सिर्फ शिक्षा माफियाओं को ही लाभ हो रहा है. India में शिक्षा का स्तर गिराने में सबसे बड़ा योगदान कॉलेज का है. आज सिर्फ उत्तर प्रदेश में 1000 से ज्यादा Engineering कॉलेज है. कॉलेज को Affiliation देने के लिए जो संस्था बनाई गई है. वह किस आधार पर कॉलेज को मान्यता दे रही है. कई ऐसा कॉलेज है जिसका सीट भी फुल नहीं होता है. लगातार कई सालों तक सीट नहीं भरने के बावजूद भी ऐसे कॉलेज का Affiliation रद्द नहीं किया जाता है. कई बार ऐसा देखा गया है कुछ प्राइवेट कॉलेज वालें तैयारी करवाने वाले शिक्षण संस्थानों में आते हैं और वहाँ के ओनर को कुछ प्रलोभन दे उसे अपने जाल में फसा लेते है और ऐसे सेल्समेन का टारगेट है College में ज्यादा से ज्यादा एडमिशन करवाना.
People May Also Search : top 10 mba college in chennai, mba college list in chennai, mba college in chennai with low fee, list of mba colleges in chennai with address.