SSC Kya Hai, SSC Ka full form, SSC Full Details, SSC Job Ka Full Form Kya Hai जी हाँ Post लिखने से पहले मैं Google Baba के साथ थोडा समय बितायी तो कुछ ऐसा ही पता चला. इसका मतलब है Students लगातार SSC के बारें में Search कर रहे हैं. जिसका Screen Short नीचे Share कर रही हूँ.
Welcome to GurujiTips.in A Multi Niche Blogging Website. जी हाँ, यहाँ सभी जानकारी हिंदी भाषा में प्रकिषित की जाती है. यदि आप किसी Topic के बारें में कुछ जानना चाहते हो या आपका कुछ Experience है जो आप शेयर करना चाहते हो तो Join Guruji Tips Page विजिट कीजिये. SSC Ka Full Form Staff Selection Commission है. यह Central और State Government की तरफ से Placement Agency के रूप में बनाया गया है. मतलब यह सरकार की Placement Agency है जो सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में कर्मचारी (Employee) की नियुक्ति (Recruit) करती है.
SSC Stenographer ka Salary kitna hota hai ?
India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं?
देश और राज्य में सरकारी नौकरी के लिए कई परीक्षा (Exams) आयोजित होती है. जिसमे UPSC सबसे ऊपर है. इसमें Officer Grade की नौकरी मिलती है. लेकिन इसमें बहुत कम पदों के लिए Vacancy आती है. ऐसे में सभी लोग तो IAS, IPS, IRS, IFS, IAAS नहीं बन सकते हैं. लेकिन आप सभी के लिए SSC (Staff Selection Commission) बहुत ही अच्छा Option है. SSC कि स्थापना सन 1977 में हुई थी जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करती है, Central Government की नौकरी के लिए यह बहुत ही अच्छा Option है. SSC कई स्तर पर परीक्षा लेती है. जैसे 10th, 12th, Graduation, Engineering. सभी Exam का नाम भी अलग – अलग दिया गया है. इसके अलावे एसएससी कुछ और Exam भी करवाती है.
- 10th – SSC MTS
- 12th – SSCCHSL
- 12th – SSC Stenographer
- Graduation – SSC CGL
- Graduation – SSC CPO
- Engineering – SSC JE
इसमें SSC CGL को Mini IAS कहा गया है. जी हाँ आप बिलकुल सही पढ़ रहे हो. यदि UPSC Exam में सफलता नहीं मिला तो परशान होने की जगह SSC CGL को Target कर Crack करो.
SSC Job List With Salary full details SSC Exam Clear Karne ke baadkaun sa Post milta hai SSC me Salary kitni milti hai promotion kab aur kaise milega.
सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें?
Government New Scheme काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break!
Students जब भी किसी Exam preparation की बात करते हैं वो उस Exam से related सभी बात जानना चाहते हैं. इस पोस्ट से पहले भी Education Category में कई पोस्ट पब्लिश किया जा चुका है. जिसे आप सभी ने बहुत पसंद किया है. कई लोगों ने Comment कर भी कई जानकारी मांगी. हमारी Team ने हरसंभव जवाब उन तक पहुँचाया है. आगे भी हमारा प्रयास है आप सभी तक Competitive Exam से Related सभी जानकारी मुहैया करायी जाये.
Table of Contents
SSC Kaise Kaam Karta Hai
जैसा की मैं ऊपर बता चुकी हूँ, SSC (Staff Selection Commission) एक Placement Agency है. जो Central और State Government के कई पदों के Vacancy निकालती है. Central Government के सभी मंत्रालयों में Vacancy, Exam, joining सभी प्रक्रिया को पूरा करने का काम SSC का है.
SSC Preparation से related कुछ Important Points
SSC ke Liye Kaun Apply Kar Sakta Hai
एसएससी कई Exams करवाती है जिसका Eligibility Criteria अलग है. यदि Candidate दिए गए Vacancy के Eligibility Criteria को fulfill करता है तो Exam का form भर सकता है. SSC अपना notification अपने official website पर निकालती है. Website Link Post के अंत में दिया गया है. Education Qualification के आधार पर Exam का Detail नीचे Share किया गया है.
SSC MTS
SSC MTS का full form Staff Selection Commission Multi Tasking Staff है. MTS (Non Technical) Group “C” गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रालयी Post पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा का आयोजन करती है. इस परीक्षा मे अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए दोनों पेपर Question Paper-I और Question Paper-II की परीक्षा मे अच्छा Marks (अंक) लाना होगा.
SSC MTS का Syllabus और Selection Procedure क्या है?
SSC MTS का Eligibility Criteria क्या है?
SSC MTS Preparation Tips तैयारी कैसे करें?
SSC MTS Salary Structure : SSC MTS का Salary कितना होता है?
SSC MTS Job Profile इसमें कौन – कौन सा काम करना होता है?
SSC MTS से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा E-Book भी खरीद सकते हैं. इसे खरीदने के लिए यहाँ Click करे. SSC MTS Preparation Guide in Hindi
SSC CHSL
SSC CHSL का full form Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level है. SSC CHSL से Clerical Job मिलता है. इसमें तीन Exam देना होता है. Tier 1, Tier 2 और Tier 3. इसमें Math, Reasoning, Gk के अलावे Letter, Application, Essay Writing के साथ Typing Test भी लिया जाता है.
SSC CHSL का Syllabus और Selection Procedure क्या है?
SSC CHSL Eligibility Criteria क्या है?
SSC CHSL Preparation Tips तैयारी कैसे करें ?
SSC CHSL Exam Pattern क्या है?
SSC CHSL Salary Structure SSC CHSL का Salary कितना होता है?
SSC CHSL Job Profile एसएससी CHSL नौकरी में क्या करना होता है?
SSC CGL
SSC CGL का full form Staff Selection Commission Combined Graduate Level है. SSC CGL से Officer Scale की Job मिलती है. इसके लिए तीन Exam से गुजरना होता है Tier 1, Tier 2 और Tier 3. इसमें Math, Reasoning, English, Gk के अलावे Letter, Application, Essay Writing Test भी लिया जाता है. SSC CGL Exam में पहले Interview Room का भी सामना करना होता था. लेकिन, अभी SSC CGL से Interview हटा दिया गया है.
SSC CGL का Syllabus और Selection Procedure क्या है?
SSC CGL Eligibility Criteria क्या है?
SSC CGL Preparation Tips तैयारी कैसे करें?
SSC CGL Salary Structure SSC CGL का Salary कितना होता है?
SSC CGL Job Profile एसएससी CGL नौकरी में क्या करना होता है?
SSC CPO
SSC CPO का full form Staff Selection Commission Central Police Organization है. SSC CPO से Security की नौकरी मिलती है. इसमें तीन Exam देना होता है. जैसे
- Delhi Police के उप-निरीक्षक
- Boarder Security Force (BSF) में उप-निरीक्षक
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सहायक उप-निरीक्षक
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में उप-निरीक्षक
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में उप-निरीक्षक
- सशस्त्र सीमा बाल (SSB) में उप-निरीक्षक
- इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस बल (ITBPF) में उप-निरीक्षक
CPO में Tier 1 और Tier 2 दो Exam से गुजरना होता है. जैसा की आप सब जानते हैं यह Force की नौकरी है तो Physical Test भी देना होगा. इन सभी बातों के बारें में अगले Post में Detail में बात करेंगे.
SSC CPO Kya Hai Complete Details
SSC CPO का Syllabus और Selection Procedure क्या है?
SSC CPO Eligibility Criteria क्या है?
SSC CPO Preparation Tips तैयारी कैसे करें ?
SSC CPO Exam Pattern क्या है?
SSC CPO Salary Structure क्या होता है?
SSC CPO नौकरी में क्या करना होता है?
इस तरह SSC से जुड़ी हुई लगभग जानकारी आपको मिल गई. SSC Kya Hai, SSC Kaise Kaam Karta Hai. SSC Qualify karne se Kaun Si Naukri मिलती है. इसके अलावे यदि कुछ जानना हो तो Comment में पूछ सकते हैं.
You May Also Read
AIR INDIA के बारें में कुछ Interesting Facts!
SSC Exam Clear करने से किन पदों पर नौकरी मिलती है
GST Kya hai and Negative Impact of GST in India
Impact of GST on Education Sector शिक्षा जगत पर GST का प्रभाव
Samjhauta Express Delhi to Lahore समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से लाहौर
[Case Study] आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग!
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं!
Conclusion SSC Kya Hai
SSC (Staff Selection Commission) कर्मचारी चयन आयोग यह सरकार की Palcement Agency है जो Central Government के विभिन्न मंत्रालयों में कर्मचारी नियुक्त करती है. MTS, CHSL, Stenographer, CGL, CPO सभी Central Government की नौकरी है. Post के अनुसार Salary अलग है. लेकिन नौकरी सरकारी है. सरकारी नौकरी का Craze आपको जरूर पता होगा. इससे Related एक पोस्ट भी पब्लिश किया गया है. Benefits of government job. यदि सरकारी नौकरी का आनंद चाहिए तो Sarkari Naukri पाने के लिए Government Job Preparation भी करना होगा.
People may also search : ssc kya hai, ssc mts kya hai, ssc cgl kuya hai, ssc ki taiyari kaise kare, ssc in hindi, ssc preparation hindi, ssc preparation guide in hindi.
Aapki ye jankari padh kar babut achha laga aur aapki blog ka design babhut achha hai. thanks for sharing
Aapne SSC ke upar kaafi acha jankaari di. Saari baate cover bhi ki, nice. Mene bhi ak post isi topic pr likhi hai. Have a look.
Sir Maine 12th kiya hai aur ssc ki taiyari karna Chahta hoon to mughe kya karna chalice
Sir Mari age 21 ha to maina 10 clear ke hai muja konsi job karni chaya
यह तो आपको तय करना होगा. आप क्या करना चाहते हो?
Sir meri age 26years h aur mane graduation kya h ab kon kon si job dekh sakta hu plz rply me
Aap kaun si naukri karna chahte ho? aap kis field me career banana chahte hain?
Boht hi badhiya jankari share ki hai sir aapne ise padhkar boht achha laga aur iski puri jankari bhi mil chuki hai, Ab muze aap kuch suggest kar dijiye maine ek post ki hai jo ki Maharashtra 10th Class SSC Result 2018 Online Kaise Dekhe ye hai, ise check karke kuch btaye aur kya ye post rank hogi aur kya ye post usefull hai?