SSC CHSL Job Profile and Promotion Details इस पोस्ट को इतने ध्यान से पढने का मतलब है आपने ठान लिया है इस Exam में अपना एक Seat सुरक्षित करना है. एक बात जरूर याद रखना “मान लिया तो हार है, ठान लिया तो जीत है” Choice is Your आपकी मर्जी आप खुद से क्या चाहते हो? पिछले कई Post में बात की गई है, SSC CHSL चार (Four) Post पर Recruitment करती है. इन्ही Post के बारें में जानेंगे किन Post पर Join करने से Promotion किस Level तक का मिलेगा.
Table of Contents
SSC CHSL Job Details
तैयारी कर रहे Students के मन में कई तरह का सवाल चलता रहता है. उनमे से एक सवाल ऐसा भी है, जिसके बारें में सही जानकारी का होना बहुत जरूरी है. SSC CHSL Job Profile में Selection होने के बाद क्या काम करना होता है? जिस नौकरी को आप पाना चाहते हो. उसमे सफलता मिलने के बाद आपको क्या करना होगा? आज के इस Post में हम जानेंगे SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level) Exam Crack कर नौकरी मिलने पर क्या काम करना होगा? काम Watchman का ही क्यूँ न हो? लेकिन नौकरी तो सरकारी है. सरकारी नौकरी का Value तो आपको पता ही है. किसी भी Private Naukri से तो बहुत अच्छा है.
- Salary On time
- नौकरी से कोई निकल नहीं सकता* !
- Schedule Promotion
- Salary Increment
- सरकारी घर भी मिल सकता है.
- आर्थिक मंदी का कोई असर नहीं.
- Job Security
- Fix Working Time
- काम का Load कम होता है
- सभी Government Holiday में छुट्टी
- लोन लेना भी बेहद आसान
- रिटायर होने के बाद भी नहीं बंद होगा आमदनी का जरिया
अब इससे ज्यादा और क्या चाहिए. बच्चे की जान लोगे क्या? यदि इसके आगे भी कुछ होना चाहिए तो Comment में जरूर बताओं जिससे औरों को भी पता चल सकें. अगले Demand में उसे भी जोड़ा जायेगा. इसके अलावे एक Post में Government Job के फायदे के बारें में Details में बताया गया है.
यह भी पढ़ें
SSC Preparation Tips and Some Question related to preparation
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !
Indian Graduates बरोजगार क्यूँ हैं ? इसके लिए दोषी कौन है ?
WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाये ?
Laptop से Connected Wifi का Password कैसे जानें?
पढाई के साथ Earning कैसे करें?
SSC CHSL Job Profile
भगवान ने इंसान को जन्म देने के साथ ही उसे पेट भी दिया, ताकि कमाने खाने और परिवार का पेट भरने में ही उसका पूरा जीवन व्यतीत हो जाए. पेट की खातिर कोई मेहनत मजदूरी करता है तो कोई काम धंधा करता है या फिर नौकरी करता है. सरकारी नौकरी मानव जीवन को सार्थकता प्रदान करती है. आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. ऐसे में 12th Pass Students के लिए SSC CHSL बहुत ही अच्छा Option है.
SSC CHSL में चार तरह की नौकरी मिलती है. जिसमे कई अलग अलग काम करना होता है. और इनमे Promotion और Salary भी अलग – अलग होता है. इसमें दो Grade Pay Rs. 1900 और Rs. 2400 है. Grade Pay और City के अनुसार HRA मिलने की वजह से SSC CHSL InHand Salary भी अलग अलग है. इसके अन्दर जो चार नौकरी मिलता है उसके बारें में पहले जान लेते हैं.
- SSC Postal Assistant (PA) Grade Pay 2400
- SSC Data Entry Operator (DEO) Grade Pay 2400
- SSC Lower Division Clerk (LDC) / Junior Secretariat Assistant (JSA) Grade Pay 1900
- SSC Court Clerk (CC) Grade Pay 1900
SSC के अन्दर आने वाला सभी नौकरी बहुत ही आरामदायक और Salary भी अच्छी है. SSC CHSL Central Govenment की नौकरी है. इसीलिए Salary कुछ कम भी होने पर कोई Problem नहीं है. बात आती है काम क्या करना होता है? सभी Post का काम अलग है. ऐसे में एक एक कर सभी के बारें में जानेंगें.
Postal Assistant Sabse. Ghatiya job hai SSC ka1 SSC Postal Assistant Work
Kya bakvaas website he yar ..Koi bhi jankari ni milti ispe ……Bas ghuma fira ke bat khatam kr dete ho
सागर जी आपको ऐसी कौन सी जानकारी चाहिए जो नहों मिला। यदि मैं चाहता तो शायद इस कमेंट को Approve नहीं करता। लेकिन मैं आपसे जानना चाहता हूँ, ऐसी कौन सी जानकारी चाहिए जो आपको नहीं मिला।