SSC MTS Job Profile SSC MTS (Multi Tasking Staff) में Selection होने के बाद क्या काम करना पड़ता है?
SSC MTS की तैयारी कर रहे Student के मन में कई तरह का सवाल चलता रहता है. उनमे से एक है नौकरी मिलने के बाद क्या करना होगा?
यह जानना बहुत जरूरी है आप जिस नौकरी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हो यह नौकरी मिलने के बाद क्या करना होगा?
जिस नौकरी को आप पाना चाहते हो. उसमे सफलता मिलने के बाद आपको क्या करना होगा?
आज के इस Post में हम जानेंगे SSC MTS (Multi Tasking Staff ) Exam Crack कर नौकरी मिलने पर कौन – कौन सा काम करना होगा?

SSC MTS Job Profile
SSC MTS में तीन तरह का नौकरी मिलता है लेकिन उसके अन्दर भी कई तरह के नौकरी है.
- Multi-Tasking (Non-Technical) Staff
- Group “C” Non-Gazetted
- Non-Ministerial post
SSC के अन्दर आने वाला सभी नौकरी बहुत ही आरामदायक और Salary भी अच्छी है.
SSC MTS के अन्दर Peon (चपरासी), Daftary (दफ़तरी), Jamadar (जमादार), Junior generator Operator (जूनियर जनरेटर ऑपरेटर), Chowkidar (चौकीदार), सफाई वाला और माली की नौकरी मिलती है.
Shubham Kumar UPSC Topper Biography in Hindi
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !
ऊपर बताये गए प्रोफाइल के तहत SSC MTS वाले को ये सब काम करना पड़ेगा.
- Watchman
- Cleaning of Building
- Upkeep of parks, lawns, potted plants, etc.
- Helping in daily office work
- Keeping up the sectional unit
- Photocopies and sending FAX
- Office Cleanliness
- Opening & Closing rooms.
- Driving of Vehicles in case if you have a Driving license.
- Posts delivering
- Upkeep of parks, lawns, potted plants, etc.
- Physical maintenance of records of the section
Indian Graduates बरोजगार क्यूँ हैं ? इसके लिए दोषी कौन है ?
Value Of Government Job
काम भले ही Watchman का हो लेकिन नौकरी तो सरकारी है. सरकारी नौकरी का Value तो आपको पता ही है. ज्यादा जानकारी के लिए Government Job के फायदे पढ़िए.
- Salary On time मिलेगा.
- नौकरी से कोई निकल नहीं सकता* !
- Promotion तय है.
- Salary Increment भी तय है.
- सरकारी घर भी मिल सकता है.
- आर्थिक मंदी का कोई असर नहीं.
- Job Security
- Fix Working Time
- काम का Load कम होता है
- सभी Government Holiday में छुट्टी
- लोन लेना भी होगा बेहद आसान
- रिटायर होने के बाद भी नहीं बंद होगा आमदनी का जरिया
WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाये ?
SSC Stenographer Eligibility Criteria kya hai?
पढाई के साथ Earning कैसे करें?
भगवान ने इंसान को जन्म देने के साथ ही उसे पेट भी दिया, ताकि कमाने खाने और परिवार का पेट भरने में ही उसका पूरा जीवन व्यतीत हो जाए.
पेट की खातिर कोई मेहनत मजदूरी करता है तो कोई काम धंधा करता है या फिर नौकरी करता है.
सरकारी नौकरी मानव जीवन को सार्थकता प्रदान करती है. आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है.
कड़वी सच्चाई
सरकारी नौकरी आपको सरकारी आदमी होने का रुतबा प्रदान करती है. मौका आने पर एक बड़े सेठ के ऊपर एक मामूली-सा इंस्पैक्टर भारी पड़ सकता है.
उसकी कलम से निकली हुई मामूली शब्द आपको छठी का दूध याद दिला सकती है.
सरकारी नौकरी के साथ सबसे बड़ी Facility यह है कि इसमें आपके काम के घंटे तो निर्धारित होते हैं मगर न तो काम की मात्रा निर्धारित होती है और न ही समय सीमा.
आपके हाथ से यदि कुछ सही गलत हो भी जाए तो उसके लिए आपको जिम्मेदार ठहराना खुद सरकार के लिए टेढ़ी खीर होती है.
You may also read
एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
SSC MTS 2017 का Syllabus और Selection Procedure क्या है?
SSC MTS को Salary कितना मिलता है ?
SSC MTS 2017 का Eligibility Criteria क्या है ?
SSC MTS Preparation Tips 2017 तैयारी कैसे करें ?
SSC MTS Exam Pattern क्या है ?
सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?
SSC Preparation से जुड़ा हुआ कुछ Important Question and Answers “Case Study”
Conclusion
SSC MTS Job Profile में कई तरह का पद मिलता है. कई बार यह आपकी किस्मत पर निर्भर करता है.
किसी अच्छे ऑफिस में ऐसा काम मिल जाये जहां आपको पढ़ने का पर्याप्त समय मिल जाये और अच्छी पढाई कर UPSC भी क्रैक कर सकते हो.
UPSC 2021 Topper Shubham Kumar आपने तीसरे प्रयास में पहला स्थान हासिल किये. जबकि इससे पहले इन्हें 290वां स्थान मिला था. ऐसे ही MTS में नौकरी कर रहे कई ऐसे भी छात्र रहे हैं जो आगे UPSC भी क्रैक किया हैं.
SSC MTS Job Profile काम का बोझ और जिम्मेदारी कम होने कि वजह से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं.
Sir b.com karne wale students ko kaisa job milega
Graduate level ke kisi profile ke liye apply kar sakte ho.
Hlo sir isma girls ka kya kam hai
OFFICE WORK
Can you inform me what system are you making use of on this website?
Guruji SSC MTS ki vacancy aa gai hai isse related kuchh post kar dijiye jisse exam preparation me kuchh madad mil jaye.
Sir kya girls bhi apply kr Sakti h kya MTS k form k liye
ji bilkul apply kar sakti hai.
sir plzz aap mujhe ye bta do maine B.com kr lya h ab main SSC me kya krun
my email Na***@gmail.com reply kr dena plzz