SSC CGL Kya Hai इसके बारें में पिछले पोस्ट में Detail में जानकारी Share किया गया है. आज के पोस्ट में SSC CGL Syllabus and Selection Procedure full Guide in Hindi इसके बारें में Detail में Share किया गया है. SSC CGL में Selection के लिए Syllabus और Selection Procedure इन दो Points को बहुत अच्छे से समझना होगा. SSC CGL में कितने part में Exam लिया जाता है. SSC CGL Syllabus in Hindi Pdf Download.
Table of Contents
SSC CGL Syllabus in Hindi
SSC CGL Exam Crack करने के बाद जो Post मिलता है. वो IAS के बहुत समकक्ष है. इसे MINI IAS कहना गलत नहीं है. इससे Group B और Group C की नौकरी मिलती है. मेरा एक प्रश्न है SSC CGL ही क्यूँ? ऐसा क्या है SSC CGL में, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे Students के लिए यह पहला पसंद क्यूँ है? आप अपना Answer Comment Box में जरूर बताएं. मैं अपने अनुसार इसका Answer दे रही हूँ लेकिन,
- Mini IAS
- Pay(Salary) and Perks(सुविधा) are Very Good
- Retirement Joint Secretary, Additional Commissioner जैसे Post से होता है
- SSC का कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
प्रत्येक साल SSC Graduate Student के लिए Exam Conduct करती है. जिसमे कुछ Student अपना सपना साकार कर लेते हैं तो कुछ Exam के अगले (Next) Notification का इंतज़ार करते हैं. आज System में Corruption बहुत ज्यादा हो चुका है. March 2018 में SSC Protest भी किया गया. इसका असर कितना होता है यह अगले Exam के समय ही देखा जा सकता है. इस Exam के लिए कुछ Syllabus Set किया गया है. जिसके बारें में आज इस पोस्ट में हम जानेंगें.
Guruji Tips यह एक Multi Niche Website है. यहाँ सभी तरह की information Share की जाती है. लेकिन Education Category का Response बहुत अच्छा मिला है. आप सभी से मिले Response को देखते हुए www.educationora.com develop किया गया है. Education Related Help के लिए इस साईट को Visit करें.
SSC CGL Exam Modes
SSC CGL के Syllabus के लिए इसके Question Pattern को समझना बहुत जरूरी है. SSC CGL में तीन (three) exam लिया जाता है. Tier 1, Tier 2, Tier 3. सभी Exam का Question Paper, Syllabus दोनों अलग है.
- Tier 1 – Online Examination (Objective Multiple choices)
- Tier 2 – Online Examination (Objective Multiple choices)
- Tier 3 – Descriptive Paper in English/Hindi (writing of Essay/Precis/Letter /Application Writing)
अब तक आपने यह जाना Tier 1 और Tier 2 के Exams में Objective Multiple Choice वाले Question पूछे जाते हैं. अब सभी Exam के Syllabus के बारें में Detail में जानेंगे. SYllabus के साथ साथ SSC CGL Exam Pattern को भी जानना चाहिए. इससे Question का Weightage, Marks, Number of Question और Time Duration के बारें में पता चल जाता है.
SSC CGL Syllabus Tier 1
- Quantitative Aptitude
- English
- Reasoning and General Intelligence
- General Awareness
SSC CGL Syllabus Tier 2
- Quantitative Ability
- English Language and Comprehension
- Paper 3 for Junior Statistical Investigator Syllabus Click Here
- Paper 4 Assistant Audit Officer Syllabus Click Here
SSC CGL Syllabus Tier 3
- यह Written Examination है जो Offline Mode में होता है.
- इसमें Essay / Letter Writing को दिया जाता है.
- इसका Time Duration 1 घंटा 60 Minutes का होता है.
- इसमें कुल चार (four) paper होते हैं. जिसमे
- Paper 1 और Paper 2 सभी के लिए Compulsory है.
- Paper 3 का Exam सिर्फ Statistical Investigator Gr.II & Compiler Post के लिए देना होता है.
- Paper 4 का Exam सिर्फ Asistant Audit Officer के लिए लिया जाता है.
SSC CGL Detailed Syllabus Hindi PDF
SSC CGL Kya Hai SSC CGL Preparation Tips in Hindi
SSC CGL का Exam Pattern, Syllabus और Eligibility Criteria क्या है?
SSC CGL Selection Procedure
इसके लिए सभी Exams में Qualify करना होगा. सिर्फ Tier 1 और Tier 2 से कुछ नहीं होगा. इसके बाद भी Letter / Essay Writing का Test देना होता है. इन सभी में Qualify करने के बाद Document Verification की बारी आती है. यदि आप Tier 1 Clear कर सकते हो तो तो Tier 3 भी Clear कर सकते हो. CGL IAS से कम नहीं है. इसे Mini IAS भी कहा जाता है. IAS Rank की नौकरी के लिए मेहनत तो बनता है. Wish You All The Best For Your Next Exam.
You May Also Read
Conclusion SSC CGL Syllabus
SSC CGL Syllabus में कुछ ऐसा है जो Fix है Question इतना से ही रहेगा लेकिन कुछ ऐसे Topic है जिसमे Syllabus का ही पता नहीं चलता है, तो Question की बात करना बेकार है. ऐसे में जिसका Syllabus Fix है उसका Preparation ज्यादा अच्छे से करना चाहिए. जैसे Maths, Reasoning का Syllabus Fix है लेकिन इसके Question ज्यादा समय भी बर्बाद कर देते है. GK और English इसके Sylaabus का कोई अंत नहीं है. लेकिन यदि आपको Answer पता है तो Solid Number है वो भी बिना समय बर्बाद किये. यदि Answer पता है तो एक मिनट में 5 प्रश्नों का भी Answer दे सकते हैं.
People May Search : ssc cgl syllabus 2018, ssc cgl syllabus pdf, ssc cgl syllabus in hindi, ssc cgl syllabus quora, ssc cgl syllabus free download, ssc cgl syllabus tier 2, ssc cgl syllabus tier 1, ssc cgl selection process, ssc cgl selection ratio, ssc cgl selection creteria,
Sir sabhi tier 1 2 3 4 me kitne exam hote hen
SSC ke official website par visit kijiye.
यस यस सी सीजीएल में सभी पोस्ट के लिए एक ही एग्जाम होता है या अलग अलग होता है
Sabhi post ke liye ek hi exam Dena hota hai.