Banking Service दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. GST आने के बाद इसमें कुछ बढ़ोत्तरी हुआ था. लेकिन, अब 20 जनवरी 2018 से Banking Service में कई और फेर बदल किया गया है. आज के इस पोस्ट में जानेंगे ऐसे कौन से नियम कानून हैं जो बैंक 20 जनवरी से जारी करने वाली है.
Banking Service Charges
- 20 january से जारी किये जाने वाला सभी charge ऑटो डेबिट होंगे यानी के ये पैसे आपके अकाउंट से अपने आप कट जाएंगे.
- 20 जनवरी से बैंक ग्राहकों को लगभग हर सर्विस के लिए चार्ज करेगा.
- यह सभी deduction GST के साथ होगा.
- इसका मतलब है कि बैंक अब लगभग हर सर्विस के लिए पैसे देने होंगे, काई भी सर्विस फ्री नही होगी। आज हम आपको बताएंगे कि किन सर्विसेज के लिए कितना चार्ज किया जाएगा.
20 january से लागू होने वाले नियम
- पासबुक अपडेशन के लिए10 रुपया लगेगा.
- बैलेंस स्टेटमेंट के लिए 25 रुपए देना होगा.
- यह चार्ज आपके अकाउंट से अपने आप डेबिट हो जाएगा.
- चेक बुक आवेदन करने के लिए 25 रुपए देने होंगे.
- Signature Verification के लिए एक बार में 50 रुपए देना होगा.
- Interest Certificate के 50 रुपए लगेंगे.
- मोबाइल नंबर अपडेशन के लिए 25 रुपए लगेंगे.
- इसके अलावा केवाईसी अपडेशन के लिए 25 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.
- डुप्लीकेट पासबुक के लिए 50 रुपए लगेंगे.
- डेबिट कार्ड आवेदन के लिए 25 रुपए देने होंगे.
- फंड ट्रांस्फर, NEFT, RTGS के लिए 25 रुपए चार्ज किया जाएगा.
- NEFT, RTGS अमाउंट 2 लाख से ज्यादा है तो 50 रुपए का चार्ज देना होगा.
- चेक विथड्रावल में सेल्फ चेक के जरिए अधिकतम 50 हजार रुपए तक निकाले जा सकेंगे जिसके लिए 10 रुपए का चार्ज देना पड़ेगा.
- वहीं कोई और 10 हजार रुपए तक निकाल सकता है, इसके लिए 10 रुपए देना होगा.
- कैश डिपाॅजिट, CA/CC/OD अकाउंट पर यदि एक दिन का ट्रांजैक्शन 25 हजार रुपए से ज्यादा का होता है तो 2.50 रुपए देने होंगे.
- कैश डिपाॅजिट, CA/CC/OD और SB अकाउंट से अधिकतम 2 लाख रुपए तक डिपाॅजिट किया जा सकता है.
- SB अकाउंट पर हर दिन 50 हजार रुपए तक के ट्रांजैक्शन फ्रि होंगे जबकी 50 हजार से ज्यादा होने पर 2.50 रुपए चार्ज होगा.
- DD/PO/ECS issue करवाने पर 25 रुपए लगेंगे वहीं चेक डिपाॅजिट करने पर 10 रु प्रति चेक देना हैगा.
यह था बैंक का अपडेट जो 20 january 2018 से लागु हो जायेगा. Passbook Print, Cheque Book Request जो भी करना है कर लो. वैसे ये सभी अपडेट करने का मकसद ऑनलाइन को बढ़ावा देना है !
Hot Trending Topic
आधार कार्ड लिंक कैसे करें How To Link Aadhar Card
Bank Account में आधार कैसे लिंक करें
आधार कार्ड से जुड़े हुए सरकारी योजना
Mobile Number Aadhar से कैसे लिंक करें
PAN Card से आधार लिंक कैसे करें
LPG Subsidy के लिए बैंक खाता से आधार कार्ड कैसे लिंक करें
आधार कार्ड नाम पता कैसे बदले Update Aadhar Card
इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए
Part Time Job for College Students
गूगल यूजर को कैसे ट्रैक करता है How Google Track Users
Government New Scheme काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !
Samjhauta Express Delhi to Lahore समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से लाहौर
[Case Study] Today’s dangerous disease