Article 11 Kya Hai क्या है आर्टिकल 11 और 13 यह जानना तो जरूरी है. लेकिन, क्या आप जानते हो आर्टिकल किसे कहते हैं? इस ब्लॉग पर जो जानकारी पब्लिश की गई है वह भी आर्टिकल है. इसके साथ ही लॉ कानून के धारा को भी आर्टिकल ही कहते है. यहाँ आर्टिकल 11 और 13 का मतलब कानून के धारा 11 और 13 से है. इसमें कॉपीराइट के बारें में बताया गया है. अभी तक कई लोग ऑनलाइन किसी का भी कंटेंट कॉपी पेस्ट करने का काम कर रहे थे, जो बहुत गलत है. किसी के भी मेहनत को अपना नाम नहीं देना चाहिए.
Table of Contents
Article 11 and Article 13 in Hindi
Europe में इस ऑनलाइन कॉपीराइट मटेरियल के बारें में कुछ जरूरी बातें कही गई है. जिससे ऑनलाइन की दुनिया में कई बदलाव नज़र आ सकता है. किसी के भी क्रिएशन को सोशल मीडिया पर यूज़ करने से उसका प्रमोशन होता है फिर भी क्रिएटर नहीं चाहता है उसके क्रिएशन का इस्तेमाल कोई और करें. क्यूंकि अब सोशल मीडिया प्रोफाइल भी मोनेटाइज हो रहा है. मतलब अब सोशल मीडिया पर भी मीडिया अपलोड कर पैसे कमा सकते हो. पहले फिल्म रिलीज़ होने के बाद डायरेक्टर, प्रोडूसर को पैसा देखने को मिलता था. लेकिन आज ट्रेलर रिलीज़ होते ही उसे कई सोशल मीडिया पर मिलियन में व्यूज मिल जाता है. जिससे लाखों में कमाई हो जाती है. इससे पहले एक पोस्ट पब्लिश किया गया है फेसबुक पर विडियो अपलोड कर पैसा कैसे कमायें?
Article 13 Kya Hai
- इस कानून में यह जिक्र किया गया है. यूजर किसी न किसी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram, Youtube इन प्लेटफार्म पर कोई मीडिया फाइल जैसे फोटो, विडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट फाइल अपलोड करते हैं. आर्टिकल 13 के अनुसार प्लेटफार्म कॉपीराइट मटेरियल अपलोड नहीं होने दे.
- कॉपीराइट मटेरियल किसी कंटेंट में नहीं हो यह जिम्मेदारी प्लेटफार्म की हो.
- किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए यह बहुत बड़ा टास्क है. ऐसे में यूट्यूब ने कुछ दिन पहले इसके बारें में कुछ अपडेट किया था जिससे कई नए पुराने क्रिएटर परेशान हो गए थे.
- यदि किसी सोशल मीडिया पर कॉपीराइट मटेरियल अपलोड होता है तो पनिशमेंट क्रिएटर को नहीं बल्कि प्लेटफार्म को मिलेगा.
- क्यूंकि किसी भी सोशल प्लेटफार्म से सिर्फ क्रिएटर ही पैसा नहीं कमा रहा है. बल्कि, प्लेटफार्म, क्रिएटर से ज्यादा पैसा कमा रहा है.
- यदि यूट्यूब की बात करें तो यह क्रिएटर को 55% और खुद 45% रखती है.
- यह कानून सही तरीके से लागू होने में दो साल का समय लग सकता है. क्यूंकि, इतनी जल्दी कोई भी कॉपीराइट मटेरियल डिटेक्ट करने के लिए सिस्टम नहीं बना सकता है. क्यूंकि, ऑनलाइन हर दिन नए- नए कंटेंट क्रिएटर आ रहे हैं. सभी को अलग – अलग आई डी देनी होगी.
- यदि यह कानून सही तरीके से लागू हो गया तो जिसके भी कंटेंट में कॉपीराइट मटेरियल है उसे रिमूव कर फिर से डाटा अपलोड करना होगा.
- वैसे तो यूट्यूब पर यह अभी भी है किसी का कंटेंट नहीं उसे कर सकते हो. यदि करते हो तो उससे होने वाला कमाई कंटेंट क्रिएटर को जायेगा. लेकिन, यदि वो नहीं चाहता है उसका कंटेंट कहीं और इस्तेमाल हो तो ऐसे में वह विडियो डिलीट भी करवा सकता है.
- आने वाले समय में यह और भी मुश्किल हो जायेगा.
Top 100 Best Blogging Niche for Beginners in 2019
Article 11 Kya Hai
- आर्टिकल 11 में टेक्स्ट कंटेंट की बात बताई गई है.
- टेक्स्ट कंटेंट में PDF, PPT, या अन्य सभी टेक्स्ट डॉक्यूमेंट है.
- कुछ क्रिएटर किसी की लिखी किताब को ही ऑनलाइन पब्लिश कर डालते है.
- कुछ ऐसी वेबसाइट है जहाँ Lucent GK का PDF Copy मिल जाता है.
Blog Directory Alphabetically Hindi Blog List
Article 13 in India
- भारतीय दंड सहित के अनुसार आर्टिकल 13 कॉपीराइट के बारें में नहीं है. बल्कि, यहाँ मूल अधिकारों के बारें में बताया गया है.
- यदि यह कानून भारत में लागू होगा तो किसी और आर्टिकल नंबर में बताया जायेगा.
- कई ऐसा यूट्यूब चैनल है जिसमें क्रिएटर किसी और का ऑडियो विडियो के साथ कंटेंट पब्लिश कर अच्छा व्यूज और पैसा बना रहे हैं.
- यदि यह यूरोपियन देश में चल रहे चैनल से लिया गया तो क्या होगा?
- भारतीय क्रिएटर ज्यादातर हिंदी में विडियो बना रहे हैं.
- यदि इंग्लिश में भी विडियो बना रहे हैं तो पब्लिश होने के बाद यह ग्लोबली पब्लिश होता है.
- क्यूंकि विश्व में ऐसी कोई भी कंट्री नहीं है जहाँ भारतीय मूल के निवासी नहीं रहते हो.
- इसका मतलब है हिंदी बोलने और समझने वाले लगभग सभी मुल्क में हैं.
- इसके अलावे कुछ ऐसे भी यूट्यूब क्रिएटर हैं जो भारत के बहार रहते हैं लेकिन हिंदी में विडियो बना रहे हैं.
- उनका नाम और चैनल आप भी जरूर देखते होंगें.
- कुछ क्रिएटर भारत से बहार रह कर भारतीय के लिए विडियो बना रहे हैं, ठीक वैसे ही कुछ क्रिएटर भारत में रह कर बहार वालों के लिए विडियो बना रहे हैं.
- आर्टिकल 13 के अनुसार कॉपीराइट कंटेंट अपलोड नहीं होनी चाहिए. यह अभी यूरोपियन देशों के लिए लागू हो चुका है.
Top 10 Health Tips in Hindi for Bloggers
- लेकिन, जब कोई भी कंटेंट पब्लिश किया जायेगा तो यूरोपियन देशों के लिए भी पब्लिश होगा.
- ऐसे में यूट्यूब कोई फ़िल्टर का इस्तेमाल करेगा जिससे जिसे उसे कॉपीराइट कंटेंट पब्लिश करने से रोकेगा या यूरोपियन देशों में ऐसा कंटेंट नहीं दिखेगा.
- लेकिन ऐसा करना उचित नहीं रहेगा इसका मतलब कॉपीराइट कंटेंट पब्लिश ही नहीं होने देगा.
- यहाँ यूट्यूब और फेसबुक के सामने दो विकल्प है.
- यूट्यूब और फेसबुक यूरोपियन देशों में विडियो को लॉक करेगा. जो संभव नहीं है. क्यूंकि इससे Bloggers, Youtubers, और Influencers जो बहार देशों के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
- ऐसे में उन्हें कोई ऐसा फ़िल्टर लगाना होगा जिससे कॉपीराइट मटेरियल अपलोड न हो सके.
- भारतीय ब्लॉगर बहार के देशों को टारगेट करते हैं क्यूंकि, वहाँ के करेंसी का वैल्यू भारत से ज्यादा है. वहाँ CPC अच्छी मिल जाती है.
#SaveYourInternet Kya Hai
- SaveYourInternet का मतलब है यदि यूट्यूब को कॉपीराइट विडियो डिलीट करना पड़ा और आपका पसंदीदा विडियो यूट्यूब पर नहीं मिले.
- इसीलिए एक # टैग आया कॉपीराइट मटेरियल यूट्यूब पर पब्लिश मत कीजिये. इससे आपका इन्टरनेट बर्बाद होगा.
ट्रैफिक लोस क्यूँ होता है? Why Traffic Loss
Benefit of Article 11 and 13
- इससे Genuine Creators को फायदा मिलेगा.
- ऐसा होने से कॉपीराइट की समस्या का समाधान हो जायेगा.
- ब्रांड को किसी तरह का फाइनेंसियल नुकसान नहीं होगा.
- कोई किसी के विडियो का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.
ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनायें Career in Blogging
Loss of Article 11 and 13
- कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर है.
- ऐसे क्रिएटर जो कई अलग – अलग विडियो को मिक्स कर नया विडियो बना अपने चैनल पर अपलोड करते थे जिससे बहुत अच्छा व्यूज और पैसा भी मिल जाता था.
- नया कानून के आने के बाद ईमानदारी के काम करनी होगी.
- लेकिन जब आर्टिकल 11 और 13 आया जायेगा तो इसका भी तोड़ निकल आएगा.
You May Also Read
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !
Same Niche में लिखने वाले bloggers आपके Competitors नहीं हैं.
वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए 10 महत्वपूर्ण प्लगइन Top 10 WP Plugin
ब्लॉग्गिंग कैसे करें Blogging Kaise Kare
Top 10 Best General Insurance Companies in India
Conclusion
- इसका conclusion एक लाइन में यह है कि, यूट्यूब कंट्री ब्लाक नहीं करेगा. इससे साफ़ जाहिर होता है कॉपीराइट कंटेंट अपलोड नहीं होने देगा.
- इसीलिए खुद का ही विडियो कंटेंट अपलोड करना चाहिए. किसी के विडियो से सीख सकते हो लेकिन उसके विडियो को अपने चैनल पर अपलोड करना सही नहीं है.
- इंडिया में तीन कॉपीराइट क्लेम मिलने के बाद यूट्यूब या तो चैनल ससपेंड कर देता है या मोनेटायजेशान बंद कर देता है.
- ऐसा होने से कॉपीराइट क्लेम मिलने का खतरा ख़त्म हो जायेगा.
- ऐसा होने से सबसे ज्यादा परेशानी Prank, Comedy या ऐसे चैनल को आएगा जो दूसरे का विडियो और म्यूजिक का इस्तेमाल करते हैं.
- अभी तीन कॉपीराइट के बाद चैनल बंद किया जाता है. लेकिन, आर्टिकल 11 और 13 इम्प्लेमेंट हो जाने के बाद इस समस्या का भी समाधान हो जायेगा.
there is very helpful for everyone online creator thanku sir
Iske bare me hume nai jankari mili.