Old Blog Post को क्यूँ और कैसे Update करें ?

SEO Tutorial in Hindi Old Blog Post ko kyu aur kaise Update kare. Blog Post ko regular update karna SEO aur User Dono ke liye achchha hota hai. 

यदि आप इस Blog का reader हो पहले का post पढ़े हो तो वहाँ मैं बताया हूँ, किसी भी काम को कैसे करे जानने से ज्यादा जरूरी है क्यूँ करें. यदि क्यूँ का सही जवाब मिल गया तो कैसे करें का जवाब आप खुद ही ढूंढ लेंगे. Older Blog Post को Update कैसे करें इसके बारें में कई Blog पर जानकारी Share किया गया है.

Table of Contents

Old Blog Post Kaise Update Kare

इस Post में हम detail में जानेंगे Old Blog Post को क्यूँ Update करें ? Why We Update Old Blog Post ? बहुत ही आसान सा Example से आपको समझाने की कोशिश करता हूँ. हो सकता है इस Example से कुछ लोगों को बुरा भी लगे लेकिन फिर भी आप क्या करोगे ? मजाक कर रहा हूँ आप बहुत कुछ कर सकते हो. Please Don’t Mind !

जब किसी लड़के से बोलो चल भाई evenign Walk से आते हैं वो जिस वेशभूषा में है चल देता है. लेकिन किसी लड़की से बोलो वो अपने आप को Update (Dress Change, Cream, Powder) करती है. शायद इससे ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है. क्यूँ का जवाब आपको मिल चुका है.

बिलकुल इसी तरह Old Bog Post पर भी Traffic चाहिए तो उसे update करना होगा.

update blog post for traffic

Old Blog Post को क्यूँ Update करना चाहिए

  • Post Date के साथ publish होता है. User से इस Date को छुपाना आसान है.
  • Search Engine के bot से इसे Hide नहीं कर सकते हो.
  • जिस तरह आपको ताज़ा (fresh) फल (fruits) और सब्जी (Vegetables) पसंद है, वैसे ही search engine को भी fresh article पसंद है.
  • जब भी किसी post को update करते हो Search Engine का Crawler उसे फिर से Crawl करता है, reindex करता है.
  • कई बार Post लिखते समय without proofreading ही publish कर देते हो. उसमे कई गलतियाँ होती है.
  • सही internal Linking के लिए भी blog Post Update करना जरूरी है.
  • समय के साथ कुछ नया information भी आ जाता है.
  • user को सही और सभी जानकारी देने के लिए भी update करना चाहिए.

Old Blog Post को कैसे Update करना चाहिए

  • Post Update करने का मतलब सिर्फ कुछ words या line Add करने से नहीं है. इसके लिए proper search engine और webmaster के guidelines को follow करते हुए post publish करना होगा.
  • Post यदि आज के according सही नहीं हो या काफी कुछ Changes की जरूरत हो तो ऐसे में Post का Content delete कर फिर से लिखें.
  • सिर्फ थोडा – बहुत Changes हो जो कुछ Sentence को Add या Remove कर किया जा सकता है. तो उसे कर लें.
  • वैसे को Post को जरूर update करें जिनपे Traffic ज्यादा मिल रहा हो.
  • User को हमेशा कुछ नया मिलते रहना चाहिए.
  • Rich Image Add करें इससे Branding में मदद मिलता है.
  • Post को पढ़ें Check करे इसके लिए कौन सा Keyword suitable रहेगा. Keyword के लिए Webmaster का Help ले सकते हैं.
  • Analytics में Keyword में Search Volume भी Check करें.

यह भी पढ़ें

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

New Scheme of Government : काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !

[Case Study] Today’s dangerous disease

समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time

  • ज्यादा Traffic के लिए Related Post लिखें. जिस Keyword पर Site Rank कर रहा है. उस Keyword पर और भी Article लिखें.
  • Title SEO Friendly बनाये.
  • Proper Internal linking करें.
  • सही से internal linking करने पर Bounce Rate कम होता है.
  • Post का length average से अच्छा होना चाहिए. (minimum 800 words)
  • कुछ Bloggers 3000 words का Post लिखते हैं लेकिन वो किसी मतलब का नहीं होता है इसीलिए ऐसा भी नहीं करना चाहिए.
  • Spam Comment Delete कर दें.
  • सभी Comment का Reply करें.
  • Post Publish करने से पहले Proofreading बहुत जरूरी है.

Special Tips to Update Old Blog Post

  • Post update करने से पहले Keyword Research करना जरूरी है.
  • Without Keyword Research Post 10000 Words का भी लिख दो Search Result में नहीं आएगा.
  • यदि Adsense से Revenue चाहिए तो Adword में Check करो किस Keyword का CPC क्या है.
  • CPC अच्छा मिल जाये लेकिन Searches कम हो तो भी ज्यादा Earning नहीं हो पायेगी.
  • Adsense से मोटी रकम कमाने के लिए high searches और high CPC Keyword को Target कर Post लिखना होगा.

अब आज के समय में Blogging से पैसा कमाना बहुत Tough हो गया है. आज के समय में Readers से ज्यादा Bloggers हो गए हैं. शायद आपको पता हो आज के Date में हर दूसरा blog Technical Blog है. कोई भी Blog open करो सभी Blogging और SEO के बारे में लिख रहे हैं.

एक Blogger का income कम होने का एक वजह यह भी है. Blogger का Reader Blogger होते हैं. उन्हें पता है यह Adsense का Add है. यहाँ Click करने से Site Owner को पैसा मिलता है. इसलिए सभी Add को Click भी नहीं करते हैं.

You may also read

SEO Tutorial in Hindi SEO Kya Hai Full SEO Guide

How to Rank Hindi Content Blog Website in SERP SEO Tutorial

SEO Tutorial in Hindi Top 100 SEO Tips for Hindi Bloggers

Keyword Density, Prominence, Proximity Kya Hai

Top 10 Google Ranking Factor in Hindi For Beginners

High Quality Content Kaise Likhe ? [Case Study]

इस post में सिर्फ इतना ही मिलते हैं अगले post में कुछ अन्य जानकारी से साथ. यदि आपके दिल दिमाग में कोई सवाल या बवाल हो तो Comment में पूछ सकते हो.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

10 thoughts on “Old Blog Post को क्यूँ और कैसे Update करें ?

  1. old blog post को update करने के बाद url मे अगर keyword ना आये तो इससे पोस्ट कितना affect होगा क्योंकि मैने पोस्ट update के दौरान पोस्ट का title भी change kiya hai

  2. sir post ko baar baar update krne se koi problem to nahi hoti hai. ki update hum emergency mein hi update karein. plz bataye.

  3. हैलो गुरूजीटिप्स जी, आज गूगल पर जब मैंने अपने ब्लॉग के यूआरएल को सर्च किया तो मुझे आपके इस पेज का लिंक मिला…
    https://www.gurujitips.in/blog-directory-alphabetically/5/
    किसी अनजान ब्लॉग पर अपने ब्लॉग का जिक्र देखकर मुझे जो ख़ुशी हुई है वो शब्दों में मैं बयां नहीं कर सकता.
    लेकिन मुझे एक कन्फ्यूजन है कि ये जो मेरे ब्लॉग का यूआरएल यहाँ दिख रहा है वो आटोमेटिक मशीनी रूप से प्रदर्शित हो रहा है या फिर इसे आपने ही लिस्टेड किया है?

    मैं जानता हूँ कि मैंने जो सवाल किया है वो आपके नजर में एक बचकाना सवाल होगा लेकिन यकीन मानिए कि मैं सच में कन्फ्यूज हो गया हूँ कि जब मैंने अभी तक आपको अनुरोध किया ही नहीं तो भला मेरे ब्लॉग का लिंक आपके ब्लॉग पर आया कैसे? मेरे ब्लॉग का अलेक्सा रैंक भी सही नहीं है, इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि ये आटोमेटिक रूप से तो हो नहीं सकता है. तो फिर भला मेरे ब्लॉग का लिंक आपके ब्लॉग पर कैसे आ गया. खैर जो भी हो, मैं आपके ब्लॉग का बहुत शुक्रगुजार हूँ कि यहाँ मेरे ब्लॉग का प्रमोशन हो रहा है.

    1. Anand Kumar जी आपने बिलकुल सही समझा यह आटोमेटिक मशीनी रूप से प्रदर्शित नहीं हो रहा है इसे हमारे द्वारा लिस्ट किया है. हम आपका और आपके ब्लॉग की सफलता की कामना करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *