Keyword Density, Prominence, Proximity Kya Hai

Keyword Density, Prominence and Proximity Kya hai. Free Download Best SEO book Keyword Density. Keyword Research tool ka kya use hai aur ise kaise use kare.

दोस्तों आज के Post में मैं SEO से जुड़ी कुछ ऐसी बात करने जा रहा हूँ. जो सिर्फ English Language Blog पर ही मिलेगा. इस Post में तीन Terms के बारें में बताऊंगा, जो google ranking के लिए बहुत ही जरूरी है. शुरू करने से पहले बताना चाहूँगा यदि आप भी Blogging में career बनाना चाहते हो तो हमेशा ऐसा Niche Select जिसमे आपका Interest तो हो ही साथ ही वह niche Demanded भी हो. यदि Google Adsense से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो Organic Traffic की ओर ध्यान देना होगा. Organic Traffic का मतलब Search engine से जो traffic मिलता है. यह तभी होगा जब google Search में Content Rank करता हो.

हर हाल में SEO सीखना होगा. Basically SEO मतलब Search Engine का Guide Line, इसे follow करते हुए Post लिखो Website ranking में बहुत मदद मिलेगा. यदि Post लिखते समय ही कुछ बातों को ध्यान में रखा जाये तो Post Rank करना ज्यादा आसान है. इसे बाद में भी किया जा सकता है लेकिन दो बार मेहनत करना पड़ेगा. Choice is yours.

Keyword density in hindi

जिस तीन Term की मैं बात कर रहा हूँ वो Keyword Density, Keyword Prominence और keyword proximity है. एक – एक कर मैं सभी Term को detail में बताता हूँ. कई Keyword Density Checker Tool है जिससे आप Check भी कर सकते हो. इस टूल की मदद से Blog Post में keyword सही से insert कर सकते हो.

Article लिखने के लिए keyword Research Tool का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. यदि research कर लिखोगे तो Keyword Density, Prominence और proximity तीनो सही रहेगा. इसके मदद से keyword में क्या use करें यह Clear हो जाता है. सभी ब्लॉगर चाहता है उसका ब्लॉग Search Engine में Top Position पर हो. जिस Niche पर आप लिख रहे हो उस niche पर कितने लोग लिख रहे हैं. सोचो Competition किस level का है. इसलिए जरूरी है. हमेशा Unique Post लिखने की कोशिश करें.

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time

आज के समय में हिंदी ब्लॉग में भी Competition बढ़ता जा रहा है. क्यूंकि दिन प्रतिदिन Bloggers की जनसँख्या बढती जा रही है. ऐसे में यदि शुरुआत की सोच रहे हो तो देर मत करो. जितना देर करोगे सफलता उतनी ही दूर होती चली जाएगी. इस ब्लॉग में SEO से सम्बंधित लगभग सभी जानकारी को share किया जा रहा है. यदि आप भी SEO Expert हो तो अपना Post Submit कर सकते हो.

SEO में Keywords क्या होता है :

  • यह कैसे समझाऊ ? कोशिश करता हूँ, समझ आ जाये तो Comment में जरूर बताना.
  • Keyword एक Idea या Topic है जो बताता है Post किसके लिए लिखा गया है.
  • Search Engine Keyword की मदद से ही user को result display करता है.
  • एक सही keyword किसी भी Website को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है.
  • जब हम Google में ये search करते हैं कि “What is Keyword Density in SEO” तो search engine की यह पता चल जाता है कि आप SEO से related article search कर रहे हो तो यह आपको SEO से related content show करता है. इसीलिए SEO भी Keyword ही है.
  • Search engine में अलग अलग words की ranking अलग अलग होती है और जिस word की ranking ज्यादा होती है उसकी value (CPC) भी ज्यादा होती है.

Keyword कितने Type के होते हैं

  • Generic Keyword : इसे short keyword भी कहते है. post लिखते जिस word को Sentence में एक बार लिखा जाता है उसे generic keyword कहा जाता है. Example. blogging, tips, business etc.
  • Broad Match Keyword:— Particular product या brand को search करते समय जिस जिस term का इस्तेमाल करते हैं, उसे  Broad match keyword कहते हैं. Example. Buy Apple Smart Watch.
  • Long Tail Keyword: — 3 या 4 keywords के combination को ही long tail keyword कहते हैं. Example. How to make money blogging.

Keyword Density क्या है :

जब भी कोई Blogger Blog Post लिखता है, उसमे उस Word का जिक्र कई बार करता है जिससे संबंधित Post लिखता है. वह संबंधित शब्द keyword हो गया और उसका Percentage मतलब कितनी बार इस्तेमाल किया गया वो Keyword Density कहलाता है. इसका SEO में बहुत बड़ा importance है. Example के तौर पर एक article में 2000 words है  जिसमें keyword को 50 बार लिखा है तो इसका density 2.5 % होगा. SEO को ध्यान में रखते हुए keyword density maximum 4 % होना चाहिए.

Formula (Total Number of Keyword ÷ Total Number of Word) × 100

इस तरह से आप Post में keyword की density को पता कर सकते हो. इसे www.wordcounter.net से भी Check कर सकते हो.

Keyword Prominence क्या है :

Article में keywords के placement को keyword prominence कहते हैं. Post लिखते समय Keyword कहाँ लिखा जाये इसे जरूर ध्यान में रखें. गलत जगह लिखने से Traffic Increase होने के बजे Decrease न हो जाये.

Keywords Placement कहाँ करे :

  • Post Title (One Time)
  • Post Permalink (One time)
  • Post First and Last paragraph
  • Image के Alt, Description and Title
  • Post Heading
  • In Between Article

Keyword Proximity क्या है :

Blog Post में 2 keywords के बीच की distance को keyword proximity कहते हैं. Post में कई जगह keyword put कर सकते हो इसे भी search engine crawl करता है. Example. यदि कोई Search Engine में Search करता है “How to create a free Blog” तो Google उसे ”How To & Free Blog” की Result Show करता है. इन सभी मे Exact keyword ये है ”Create Free Blog” तो इसमे Free Blog और create के बीच जो distance है वही keyword proximity कहलायेगा.

Summary :

किसी भी content की strength उसमे use keywords पर ही निर्भर करता है. लेकिन यदि Keyword Density, Keyword Proximity, Keyword Prominence को ध्यान में नही रखा जाये तो उसकी ranking बढ़ने की बजाय कम हो जाती है. इसीलिए जब भी Post में keyword use करें SEO के इस Rule को जरूर follow करें.

You may also read

SEO Tutorial Domain Parking Se SERP Rank kaise Improve kare

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog ?

Bounce Rate Kaise Kam Kare ?

Top 10 Interesting Fact About Blogging in Hindi

[Case Study] Today’s dangerous disease आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !

किसी सुझाव अथवा शिकायत के लिए नीचे Comment Box का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Post को अपने Social Media Profile पर जरूर Share करें.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

10 thoughts on “Keyword Density, Prominence, Proximity Kya Hai

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की है आपने

  2. Sir keyword density, prominence aur proximity par ek video bana ke bata sakte hai. post me word counter ke bare me bataye hai iska use samajh nahi aa raha hai.

    Kisi post jo rank karana hai to isse ho jayega ya kuchh aur karna padega.

    Seo ka ek detail guide share kijiye. Jisme domain registration se lekar first payment receive tak ki baat ho.

    Mai ek health blog banana chahti hu plz sir naam bhi suggest kijiye.mai jo naam sochta hu wo milta hi nahi hai.

    1. Video के लिए अभी तक हमारा कोई Plan नहीं है. लेकिन अब आप बोले हो तो समय निकलता हूँ.
      Wordcounter.net एक website है जिसमे अपने Post Copy Paste करें. Keyword Density पता चल जायेगा.
      किसी Post को रैंक कराने में कई Factors काम करते हैं जिसमे यह भी एक है. सिर्फ इसी से Post Rank नहीं हो सकता है !
      एक Ebook मैं लिख रहा हूँ जैसे ही Complete हो जाएगी तो आप सभी Download कर सकते हो. May be EBook Paid Package में होगा.
      Health Blog के लिए Name Suggestion मेरे पिछले Post को पढ़ें. मैं Name Suggestion Tool के बारें में बता चूका हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *