SEO Friendly Blog Title कैसे लिखें SEO Tips in Hindi

SEO Friendly Blog Title Kaise Generate kare SEO Tutorial in Hindi Blog Par traffic lane ke liye Blog post ka TITLE attractive hoba Chahiye. First impression is Last impression.

SEO Friendly Blog Title का मतलब ऐसे Title से है जो USER और Search Engine दोनों के लिए फायदेमंद हो. किसी भी Post को लिखने से पहले एक बेहतरीन सा Title लिखें. Catchy Blog Post Title को user भी पसंद करते है. जिस Post को user पसंद करते हैं उसे Google भी पसंद करता है. SEO (Search Engine Optimization) से किसी Post को SERP में First Position पर लाया जा सकता है लेकिन बहुत दिनों तक रखा नहीं जा सकता है. लेकिन अच्छी Quality के Post को जल्दी नीचे नहीं किया जा सकता है.

Table of Contents

SEO Friendly Blog Post Title Kaise Likhe

हमेशा High-Quality Post Catchy Blog Post Title के साथ लिखें. यदि पर्याप्त समय नहीं हो तो कोई जरूरी नहीं है Daily 10 Article publish किया जाये. Daily एक ही Article Publish करो लेकिन high-quality article Publish करो.

blog post title

Important Points

किसी भी Topic पर लिखने से पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. Post का Content लिखने से पहले Other Details लिखना ज्यादा जरूरी है.

  • Post Title
  • Tags
  • Keywords
  • Thumbnail Image
  • Post Description

कुछ लोग post लिखने के बाद Post Title, Tags, Keywords, Thumbnail और Post Description लिखते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. Post का Content लिखने से पहले इन सभी details को लिख लें.

New Blogger अक्सर post Content लिखने के बाद Tag और Keyword लिखता है जिससे Traffic नहीं मिलता है. हमेशा ऐसे keyword को target कर post लिखें जो user Search Engine में search करते हैं.

यह भी पढ़ें

Keyword less Domain का क्या फायदा है ?

SEO Tutorial for Beginners in Hindi

इसके लिए Google Adwords Tool follow कर सकते हैं. Adword Tool Use करना आता हो तो बहुत अच्छी बात है यदि नहीं आता है तो Comment करें एक Post उसके लिए publish कर दी जाएगी.

Simple, Genuine And manual Way

  • जिस किसी भी Topic पर Post लिखना चाहते हैं उसे Google Search करें.
  • Search Engine Suggestion से Post Title Select करें.

post title selection

  • SERP के नीचे Search Engine कुछ Related Search Option Show करता है. वहाँ से भी Blog Post Title pic किया जा सकता है.

related search

  • Post Title Choose करने के बाद Keyword की बरी आती है. Title के according Keyword Choose करें.
  • Google Adword में Check कर सकते हैं किस Keyword का Search Volume कितना है और Bid Rate कितना है.
  • हमेशा ऐसे keyword को Choose करें जिसका Searches ज्यादा हो साथ ही Bid Rate भी average से अच्छा हो.

adword keyword planner

  • Searches और bid rate जितना ज्यादा होगा adsense से उतनी ही अच्छी income होगी.

कुछ Blog Post Title Generator Tools भी हैं जिससे Title Generate किया जा सकता है इसके बारें में Next Post में Details में बताया गया है.

Important Points about This Blog

हम Content Writers को जितना कहा जाता है हम उतना ही लिखते हैं. लेकिन इस Post में कुछ ज्यादा ही लिखने को बताया गया है. उम्मीद करता हूँ आप सभी readers हमारे लिखे हुए post अपने social media पर जरूर Share करते होंगे.

दोस्तों यह paid Package की बात है बहुत कम ही ऐसे bloggers है जो इतना deep में किसी topic के बारें में लिखते हैं. लगभग सभी लोग affiliates के लिए काम करते हैं.

इस Blog का मकसद भी पैसा कमाना है. लेकिन, सिर्फ इतना कमाना जिससे Content Writer, Domain, Hosting और जो कुछ additional खर्च है वो निकल सके. इस Blog से जो revenue आता है उसी में से हम Content Writer को pay किया जाता है.

Bonus Tips for select Blog Post Title

Google Webmaster Tool से Post Title Select करें.

इसके लिए Webmaster Tool में login करें.

Left Side के menu में Search Traffic > Search Analytics पर Click करें.

keyword position

 

इसमें impression, Keyword और position तीनो को Tick करें. जब Scroll Down करेंगे तो कुछ Result मिलेगा.

इस Screen Short में Avg. Position 10.6 और Avg. CTR 4.5 % है.

CTR का मतलब Click Through Rate 4.5 % का है.

Average position का मतलब इस blog में जो भी Keyword use किया गया है. उसका Average position 10.6 है. मतलब SERP में वो Keyword 10.6 position hold करता है.

Webmaster keyword position

यह कुछ separate Keyword का Screen Short है. जिसपे Clicks, Impression, CTR और position देख सकते हो.

जिस किसी भी Keyword पे Site का Position कम है उस keyword से Related Post Title बनाओ.

धयन रहे उसका searches भी हो यदि searches नहीं होगा तो Traffic नहीं मिलेगा. पैसे नहीं मिलेंगे गुस्सा आएगा और blogging छोड़ दोगे.

You may also read

WordPress SEO Tutorial in Hindi for WordPress Blog

SEO Tutorial in Hindi SEO Kya Hai Full SEO Guide

How to Rank Hindi Content Blog Website in SERP SEO Tutorial

Top 10 Free Advertising Ideas for all business in Hindi

Top 10 Free Business Directories for Online Advertising

How To Advertise your Product Free of Cost full guide in Hindi

SEO Tutorial in Hindi Top 100 SEO Tips for Hindi Bloggers

आज के लिए बस इतना ही मन में कोई सवाल या बवाल हो तो Comment में निकल दो. मिलते हैं अगले पोस्ट. यदि इसके अलावे भी किसी Topic में Confusion हो तो पूछ सकते हैं.

जानकारी अच्छी लाही तो Social Media पर जरूर Share करें.

! धन्यवाद जय हिन्द !

People may also search for : SEO Tips in hindi, seo tutorial in hindi, what is seo, blog post title, blog post update

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

6 thoughts on “SEO Friendly Blog Title कैसे लिखें SEO Tips in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *