SEO Tutorial in Hindi SEO Kya Hai Full SEO Guide

Best Online SEO Tutorial in Hindi SEO Kya Hai Full SEO Guide in Hindi SEO meaning in Hindi Search Engine ko apne Blog, website, Services aur Product ke bare me batana.

SEO ka full form Search Engine Optimization होता है. SEO कोई Rocket Science नहीं है. SEO में कुछ नया पुराना कुछ भी नहीं है. SEO का बहुत ही आसान सा मतलब है “Search Engine के Guide Lines को follow करना” Search Engines के Guide Lines को follow कर Post Publish करोगे तो SERP में Rank करेगी.

Table of Contents

Guruji Tips : SEO Tutorial in Hindi

SERP का Guide Line follow करना जरूरी है लेकिन Search Engine के लिए Post लिखना गलत है. Post हमेशा Readers के लिए लिखना चाहिए. Search Engine आपके Post को नहीं पढता है बल्कि Reader आपके post को पढता है. यदि Reader Post को Like करेंगे तो Search Engine भी Like करेगा. इस Post में SEO से जुड़ी Basic जानकारी आपके साथ Share करूँगा. इससे पहले भी एक Post में Basics of SEO के बारें में बात किया हूँ.

SEO in hidi for hindi blogger

इस Post में हम Cover करेंगे :

  • SEO क्या है ?
  • Online Promotion और Blogging में इसकी क्या जरूरत है ?
  • यह कितने तरीके से किया जाता है ?
  • इसका असर कितने समय तक रहता है ?
  • Best SEO Agency कैसे Hire करें ?

ऊपर लिखे गए Point को एक – एक कर Detail में बताऊंगा लेकिन उससे पहले एक बात कहना चाहूँगा सिर्फ Post पढने से कुछ नहीं होगा करना होगा. SEO कोई Rocket Science नहीं है. बहुत आसान है. इसमें सिर्फ Logic है. यदि आप एक Newbie Blogger हो या Online Business में नए हो तो इस post के according काम करें सफलता मिलेगी.

#1. एस इ ओ क्या है (What is SEO in Hindi) SEO Kya Hai :

SEO का full form Search Engine Optimization होता है. China को छोड़कर Google पूरी दुनिया का Popular Search Engine है. इसके अलावे Yahoo, Bing, Ask जैसे कई और भी Search Engine है. SEO एक ऐसा Process है जिसका use कर Blog, Website, Product या Services को Search Engine में Number 1 Position पर लाते हैं.

Example : जब भी हम google पर कुछ Serch करते हैं google का Result सामने आ जाता है. इसे SERP (Search Engine Page Result) कहते है. इसमें कई अलग – अलग Website / Blog का link दिखता है. अब प्रश्न यह उठता है Google किसे Top में दिखता है. मतलब जिस किसी का SEO Score अच्छा रहता है वो Site Top में दिखता है.

SERP Example

Screen Short में आप देख रहे होंगे मैं Search किया SSC Ki Taiyari और Top position में Guruji Tips का ही एक Post दिख रहा है. मतलब इस particular Post को Reader ने बहुत ज्यादा पसंद किया. इसलिए यह SERP में #1st Position पर दिख रहा है. इसीलिए Post हमेशा Reader के लिए लिखें.

#2. Online Promotion और Blogging में इसकी क्या जरूरत है Why We need SEO for Blogging and Online Advertising : 

आज के समय में Online Business का बहुत बड़ा Scope है. हम अपनी सभी छोटी से बड़ी जरूरत के लिए Google Search ही करते हैं. ऐसे में सभी business Owners, Service providers अपने Website को SERP में Top Position में रखना चाहते हैं. Top में बने रहने के लिए SEO बहुत जरूरी है.

SEO सीखना बहुत ही आसान है. कुछ Process हैं जो करना होगा एक – एक कर सभी Points को Clear करूँगा. नए Post का notification email box में पाने के लिए आज ही Subscribe करें.

SEO से Blog की Ranking अच्छी की जा सकती है. SERP में जितना अच्छा Rank होगा उतना ही ज्यादा Traffic मिलेगा. Search Engine से जो Traffic मिलता है उसे Organic Traffic कहते हैं.

#3. SEO कितने तरीके से किया जाता है :

यह दो तरीके से किया जाता है. पहला White Hat SEO दूसरा Black Hat SEO.

White Hat SEO : White Hat जैसा कि इसके नाम से पता चलता है Whit Means सफ़ेद. कोई भी Search Engine इस तरीके को Allow करता है. इस Method से किया गया work Valuable होता है. इसका असर देर तक रहता है इससे Blog, Website और Search Engine को कोई परेशानी नहीं होता है. हमेशा White Hat seo Tips and Tricks ही अपनाना चाहिए. इसे दो तरीके से करते हैं. On Page SEO और OFF Page SEO.

  • ON Page SEO : इसके अन्दर कई Points पर काम करना होता है. यह अपने आप में बहुत बड़ा Topic है. On Page का मतलब है Search Engines के Guidelines के according काम करना क्यूंकि Search Engine Code समझता है. तो search Engine जिस code को समझता है उस Code का सही से सही जगह पर use करना जरूरी है. ON Page SEO Detail में जानने के लिए यहाँ Click करें
  • OFF Page SEO : Off Page का मतलब ऐसे काम से है जो उस Website पर नहीं किया जाता है जिसका SEO कर रहे होते हैं. किसी और Website पर उसके लिए काम करते है. इसका main focus Valuable Backlink Create करना है. Backlink से linkjuice pass होता है है जो Website को Rank करने में Support करता है. OFF Page SEO Detail में जानने के लिए यहाँ Click करें

Black Hat SEO :

यह भी एक तरीका (गलत तरीका) है जिससे Blog, Website, product या Service को Search Engine Result Page पर Top में ला सकते हैं. इस Technique को अपना कर बहुत ही कम समय में Post, Blog, Website, Services या Product को Top में ला सकते हैं, लेकिन कुछ दिनों के लिए. जैसे यदि कोई गलत करता है तो आज नहीं तो कल Police उसे पकड़ लेती है, Same वैसे ही यदि गलत Strategy use करेंगे तो आज नहीं तो कल Search Engine को यह पता चल जायेगा और मेहनत बेकार हो जायेगा. Search Engine आपके Blog और Website को अपने Database से Delete कर देगा.

Note : Black Hat का Use सबसे ज्यादा Mobile Number और Toll free Number को Promote करने में किया जाता है.

#4. SEO का असर कितने समय तक रहता है :

Client Service में कई Client ने हमशे यह सवाल किया है. आज सभी sector में Competition बहुत ज्यादा हो गया है. Competition जितना ज्यादा होगा, मेहनत उतना ही ज्यादा करना होगा. इसकी कोई Guarantee नहीं है. एक बार SEO करवा लेने से कितने दिनों तक Number #1 बने रहेंगे.

पहले Number #1 बनने में समय लगता है. SEO Professional को hire करना पड़ता है. उसके बाद Number #1 Position maintain करने के लिए काम करना होता है. SEO का असर Business Nature पर depend करता है. Competition जितना कम होगा उतना ज्यादा समय तक आप Number #1 बने रहोगे.

#5. Best SEO Agency कैसे Hire करें :

5 July 2017 को मैं Google Search Console Attend किया था. जिसमे एक Survey Form मिला Exact यही Question था. SEO Agency kaise Hire kare, क्या अभी तक आपने कोई SEO Agency hire किया है. यदि हाँ तो Comment में बताएं कैसे उसे अपने Business / Blog Promotion के लिए सही समझा.

आज Online Business के दौर में कई इनसे जुड़ी Services Provide करने वाली Company भी Market में है. उनमे से एक है Best SEO Agengy, इसे Hire करने से पहले कुछ जरूरी बात कर लें तभी Hire करें.

  • किस तरीके से आपके Business को promote करेंगे ?
  • कितना समय में result मिलेगा ?
  • Black Hat का use बिलकुल भी नहीं करें.
  • उनका Back Record क्या है ?
  • आप जो कुछ भी Changes करोगे मुझे बताओगे ?
  • मैं कैसे Check करूँगा मेरे Website का SEO Score अच्छा हुआ है ?
  • Budget कितना होगा और Mode of Payment क्या होगा ?

इस Post से Related यदि आपका कोई Comment, Complement या suggestion हो तो Comment में हमारे साथ share सकते हैं.

You may also read

SEO से related कुछ Important FAQ.

How to Rank Hindi Content Blog Website in SERP SEO Tutorial

SEO Tutorial in Hindi Top 100 SEO Tips for Hindi Bloggers

Keyword Density, Prominence, Proximity Kya Hai

Top 10 Google Ranking Factor in Hindi For Beginners

People may also search for : SEO Tips in hindi, seo tutorial in hindi, what is seo in Hindi, seo full guide in hindi, best seo agency.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

8 thoughts on “SEO Tutorial in Hindi SEO Kya Hai Full SEO Guide

  1. गुरूजी इंग्लिश में आर्टिकल की कमीं नहीं है. मुझे लगता है हर दूसरा साईट इंग्लिश में ही है. लेकिन, आपने यह वेबसाइट हिंदी में बनाया इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. मेरा बुटीक का काम है. अपने व्यवसाय के प्रचार के लिए आपके साईट को फॉलो करता हूँ. इससे पहले भी मैं कुछ हिंदी साईट को फॉलो करता था. लेकिन उनका कंटेंट हिंदी में नहीं बल्कि हिंगलिश या तो बहुत ही टूटी फूटी हिंदी होती थी. इस वजह से समझने में परेशानी होती थी. जब से मैं गुरूजी टिप्स को पढ़ रहा हूँ मुझे बहुत फायदा मिला है. आपकी लिखने की शैली मुझे बहुत अच्छी लगती है. जैसे एक शिल्पकार मोती से माला बनाता है ठीक वैसे ही आप शब्दों का माला बनाकर रखे हो. गुरूजी कमेंट में मैं इतना कुछ नहीं कह सकता हूँ. लेकिन मैं आपके लिखने का दीवाना हूँ. आगे भी इस तरह की जानकारी शेयर करते रहें. Wish You All The Best Guruji

  2. Thank you sir,bahut badiya article share kiya hai aapne, kafi useful huaa. But muje ak baat samaj me nahi aayi ke ye SEO Egency kya hai aur SEO Agency kaise Hire kare.

    1. SEO Agency Matlab aisi company jo SEO Ka kaam karti hai. yadi aap apne blog ka seo karwana chahte ho to SEO Agency Hire Kar sakte ho. SEO Service hum bhi provide karte hain.

  3. The Best Article for SEO TUTORIAL IN HINDI Sir Keep it up. We are with you bas aisa hi post publish karte raho sir wo din door nahin jab Guruji Tips ka naam bhi shirsh blog me liya jayega. SEO Ke liye step by step post bana ke publish kar do. bookmarking aur social bookmarking se related post publish kar do sir mera ek prashn hai abhi main Yoga Website par kaam kar raha hoo isse related koi tips ho to please mere mail par mujhe bata dijiye. Contact us page par mai apna number diya hoon please mere number par call kar ke bata dijiye yaa apna number dijiye.

  4. This one is best SEO Tutorial in hindi for Hindi Bloggers, English Bloggers and also for business owners. You published so many on search engine optimization.I am reading your all post. Thank you man this SEO TUTORIAL IN HINDI. kuchh bloggers hindi me likhte hai post likhte hai lekin english script ke saath but aapka maximum post hindi script hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *