Top 10 MBA College in Banglore Education Category की पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए आज के पोस्ट में हम बंगलौर के MBA College के बारें में जानेंगें. आज बंगलौर सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में बहुत आगे निकल गया है. वैसे भी बंगलौर अपने आप में बहुत ही अच्छा शहर है यहाँ व्यापार का बहुत बड़ा स्कोप है. यहाँ किसी भी तरह का व्यापार किया जा सकता है. व्यापार में ग्राहक चाहिए और ऐसा ग्राहक जिसके पास पैसे हो तो बड़े शहर की यह खाश बात होती है. यहाँ पैसे वाले भी रहते हैं. किसी और आर्टिकल में बंगलौर के बारें में बात करुँगी इस पोस्ट में Top 10 MBA College in Banglore के बारें में जानेंगें.
कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student
Table of Contents
Top 10 MBA College in Banglore
पिछले कुछ सालों में बंगलोरे शिक्षा का बहुत बड़ा हब बन चुका है. यहाँ इंजीनियरिंग कॉलेज की भरमार लगी है. समय के साथ Engineering के साथ MBA की डिग्री डिमांड में आ गई और यहाँ MBA की शिक्षा के लिए भी कई कॉलेज खुल गया. किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले खुद को आक लेना चाहिए मुझे यहाँ एडमिशन लेनी चाहिए या नहीं? मैं MBA क्यूँ कर रहा हूँ? क्यूंकि यहाँ से MBA करने में बहुत खर्च आता है.
All Bank Toll-Free Customer Care Number List
Indian Institute of Management (IIM) Bangalore
इसकी तो बात ही छोड़ दीजिये यह सरकारी कॉलेज है. वैसे भी इंडिया में सरकारी कॉलेज और सरकारी नौकरी का जलवा ही कुछ और है. किसी से पूछ लो नौकरी और कॉलेज सरकारी चाहिए लेकिन यदि प्राइमरी एजुकेशन की बात करें तो इंडिया की सरकारी स्कूल अभी बहुत पीछे है. प्राइमरी एजुकेशन के लिए प्राइवेट स्कूल की तरफ ही रुख करना पद रहा है. स्वास्थ्य सेवा की बात करें तो उकसा हाल बाद से बत्तर है. यहाँ सरकारी अस्पताल में नौकरी करने वाले डॉक्टर का दलाल अस्पताल में ही मरीज को प्राइवेट क्लिनिक का पता बताता है. इसमें सुधर करने की बहुत ज्यादा जरूरत है. IIM, Banglore एक सरकारी मैनेजमेंट कॉलेज हैं जहाँ MBA की पढाई कराइ जाती है. इसके बारें में जितना बताओ कम है. इसकी शुरुआत 1973 में हुई थी. यहाँ से Doctoral Degree के साथ executive training programs भी कर सकते हैं.
Address: Bannerghatta Road, Bengaluru, Karnataka 560076
5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips
International Institute of Business Studies (IIBS) Bangalore
IIBS का कैंपस बंगलौर, कोलकाता और नॉएडा में है. यह AICTE से approved कॉलेज है. जहाँ भी इसके सभी कैंपस में पढाई और प्लेसमेंट की अच्छी व्यवस्था है. यहाँ Under Graduate, Post Graduate, BCA, B. Com, PGDM, और MBA की कोर्स करायी जाती है.
Address: #70, 2nd Main Road, 3rd Cross, Kanaka Nagar, Nagawara, Bengaluru, Karnataka 560032 Phone: 099864 15333
समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time
Alliance School of Business
Alliance University की शुरुआत 2010 में हुई है. यह यूनिवर्सिटी UGC, New Delhi से recognize है. Alliance Business School का इंडिया में भी अपना एक स्थान है. आज यह यूनिवर्सिटी है लेकिन इससे पहले एक पुराना बिज़नस स्कूल हुआ करता था. Alliance Business School इसके अलावे भी इसके पास कई और कोर्सेज और कॉलेज है. जैसे Alliance School of Law, Alliance School of Health Sciences, Alliance College of Media and Communications, Alliance College of Arts and Humanities. यहाँ की इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट सर्विस भी बहुत अच्छी है.
Address: Chikkahagade Cross, Chandapura-, Anekal Main Road, Anekal, Bangalore, Karnataka 562106 Phone: 080 3093 8100
Government New Scheme : काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !
International School of Business & Media (ISBM) Bangalore
इसकी शुरुआत वर्ष 2000 में Dr. Pramod Kumar ने किया था. आज यह बंगलौर की Top 10 MBA College की लिस्ट में शामिल है. इस कॉलेज का कैंपस बंगलौर के अलावे Pune, Kolkata, Bangalore और Gurgaon में है. यह कई तरह का Post Graduate और Under-Graduate कोर्स करवाती है.
Address: Kodbisanhalli, Bengaluru, Karnataka 560037 Phone: 077570 29572
All Courier Company List and Toll Free Number
List of Post Graduate Program
- Human Resource
- Marketing
- Finance
- Supply Chain & Operations Management
- Media & Communication
- Insurance & Risk Management
Certificate programme in Management
- Certificate in Entrepreneurship
- Certificate in Financial Services Management
- Certificate in Sales and Marketing
- Certificate in Retail Management
Media and communication programme
- Advertising
- Journalism
- Public Relation
- Event Management
- Audio Visual Production
- Corporate Communication
- Still and Video Camera Handling
- Video Editing and Final Cut Pro
- Graphics and Designing
- Social Media Marketing
- Film and Documentary Making
- Short Film and Ad Film Making
Symbiosis Institute of Business Management (SIBM) Bengaluru
Symbiosis Institute Of Business School Full time MBA और Executive MBA Cousre offer करती है. इसके साथ ही यह PGDM Course भी ऑफर करती है. आज यह कॉलेज से यूनिवर्सिटी बन चुकी है. Symbiosis International University. यहाँ की कोर्स फी कुछ ज्यादा है. प्लेसमेंट की बात करें तो एवरेज से अच्छा है.
Address: 95/1, 95/2, Electronics City Phase 1, Hosur Road, Electronics City Phase 1, Electronic City, Bengaluru, Karnataka 560100 Phone: 080671 39573
होम लोन के लिए डॉक्यूमेंट लिस्ट क्या है?
Xavier Institute of Management & Entrepreneurship (XIME)
यह बैंगलोर की लीडिंग MBA College में से एक है. इसकी तीन ब्रांच है जो Kochi, Chennai, Bangalore में है. यह कोर्सेज ऑफर करती है.
Address: Hosur Road, Phase II, Electronic City, Bengaluru, Karnataka 560100
- Two Year Post Diploma in Management
- Management Diplom Program
- Executive Development Program
MARC School Of Business
MARAC Business School की शुरुआत 2008 में Late Sri U.K Sharma ने किया था. इन्होने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है.
Address: PLOT No 10, Knowledge Park III, Greater Noida, Uttar Pradesh 201308 Phone: 080 4202 1870
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !
MS Ramaiah Institute of Management
Ramaiah Institute इसे कौन नहीं जानता है? एक समय था इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए Ramaiah Engineering सपना होता था. कई शिक्षा के दलालों का दुकान बैंगलोर की कुछ कॉलेज की वजह से शोरूम बन गया. ऐसे कॉलेज की लिस्ट में यह भी शामिल है. यहाँ की कोर्स फी बहुत ज्यादा है. वैसे भी अब लगभग सभी MBA कॉलेज की फी 5 लाख के आस पास हो गया है. M.S.Ramaiah Institute of Management की शुरुआत 1995 में हुई थी.
Address: 15, New BEL Rd, M S R Nagar, Mathikere, Bengaluru, Karnataka 560054 Phone: 1800 425 7467
You May Also Read
बैंक लोन का फायदा और नुकसान Pros and Cons of Bank Loan
बी ए के बाद क्या करें BA Ke Baad Kya Kare
सही कोर्स का चुनाव कैसे करें. How to Select the Best Course
स्मार्ट स्टडी क्या होता है स्मार्ट स्टडी कैसे करें
गल्फ में नौकरी कैसे मिलेगा Jobs in Gulf Countries
12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें Best Career Option after 12th Arts
People May Also Search : top mba college in banglore, mba college in banglore, mba college in karnataka, best mba college in banglore, best private mba college in karnataka,