List of life insurance companies in India

List of Life Insurance Companies in India देश में कई लाइफ इन्शुरन्स कंपनी काम कर रही है. इनमें से कुछ ऐसी कंपनी है जिसका नाम सिर्फ कंपनी, अभिकर्ता और कुछ ग्राहक जिनका पैसा डूब गया वही जानते हैं. देश में कुल 24 Registered Life Insurance Companies है. कुछ बीमा सलाहकार खाताधारकों के साथ गलत सही कर पैसा कमाना चाहते हैं और किसी फ़र्ज़ी स्कैम का शिकार खाताधारक को बना देते हैं. इस लिस्ट में वैसी कंपनी का नाम शामिल किया गया है जिसे भारत सरकार ने लाइसेंस देकर रखा है.

Table of Contents

Life Insurance Companies in India

जीवन बीमा कंपनी का रैंकिंग Claim Sattlement Ratio पर निर्भर करता है. खता धारक को लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी खरीदने से पहले कंपनी का Claim Sattlement Ratio जरूर चेक करना चाहिए। इन 24 कंपनी में से भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) एक मात्र पब्लिक सेक्टर की कंपनी है. इसके अलावे सभी प्राइवेट इन्शुरन्स कंपनी है. इनमें से कई Life Insurance Company जॉइंट वेंचर में काम कर रही है. कुछ कंपनी प्राइवेट या पब्लिक या इंटरनेशनल बैंक या इन्शुरन्स कंपनी के साथ मिल कर काम कर रही है. भारत में प्राइवेट लाइफ इन्शुरन्स कंपनी को वर्ष 2000 से लाइसेंस मिलना शुरू हुआ है. As of October 2018, IRDAI has recognized 24 life insurance companies. Following is the list

life insurance companies

SN Company Sector Founded CSR
1 Life Insurance Corporation of India Public 1956 98.31%
2 HDFC Standard Life Insurance Co. Ltd. Private 2000 97.62%
3 Max Life Insurance Co. Ltd. Private 2000 97.81%
4 ICICI Prudential Life Insurance Co. Ltd. Private 2000 96.68%
5 Kotak Mahindra Life Insurance Co. Ltd. Private 2001 91.24%
6 Aditya Birla Sun Life Insurance Co. Ltd. Private 2000 94.69%
7 TATA AIA Life Insurance Co. Ltd. Private 96.01%
8 SBI Life Insurance Co. Ltd. Private 2001 96.69%
9 Exide Life Insurance Co. Ltd. Private 2001 96.40%
10 Bajaj Allianz Life Insurance Co. Ltd. Private 2001 91.67%
11 PNB MetLife India Insurance Co. Ltd. Private 2001 87.14%
12 Reliance Nippon Life Insurance Company Private 94.53%
13 Aviva Life Insurance Company India Ltd. Private 2002 90.60%
14 Sahara India Life Insurance Co. Ltd. Private 90.21%
15 Shriram Life Insurance Co. Ltd. Private 63.53%
16 Bharti AXA Life Insurance Co. Ltd. Private 92.37%
17 Future Generali India Life Insurance Co. Ltd. Private 2007 89.53%
18 IDBI Federal Life Insurance Co. Ltd. Private 2008 90.33%
19 Canara HSBC Oriental Bank of Commerce Life Insurance Co. Ltd. Private 2008 94.95%
20 Aegon Life Insurance Co. Ltd. Private 2008 97.11%
21 DHFL Pramerica Life Insurance Co. Ltd. Private 90.87%
22 Star Union Dai-Ichi Life Insurance Co. Ltd. Private 84.05%
23 IndiaFirst Life Insurance Co. Ltd. Private 2009 82.65%
24 Edelweiss Tokio Life Insurance Co. Ltd. Private 93.29%

Life Insurance Corporation of india

एल. आई. सी. एक ऐसा परिवार है, जिससे 22 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम अपने कर्तव्य के प्रति पूरी विनम्रता से समर्पित है और इन्हें इस बात का एहसास भी है कि इनसे जुडी जिंदगियां बहुमूल्य है. हालांकि, इस सफर की शुरुआत पांच दशक पहले हुई थी, लेकिन बीमाकरण का व्यापार होने के बावजूद LIC इस सच्चाई के प्रति जागृत हैं कि प्रतिदिन करोड़ों व्यक्तियों के साथ ये एक ऐसी सफ़र प्रक्रिया से होकर गुज़रता है, जिसका नाम विश्वास है.

Case Study एलआईसी इन्शुरन्स सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी क्यूँ है?

HDFC Life Insurance

प्राइवेट कंपनी को इन्शुरन्स लाइसेंस मिलना वर्ष 2000 में शुरू हुई. HDFC ने शुरूआती समय में ही लाइसेंस लिया था. यह कई तरह का इन्शुरन्स प्लान ग्राहकों को देती है. कस्टमर की जरूरत के अनुसार इसके पास कई विकल्प मौजूद है. HDFC के पास term plan, life insurance, Investment इसके अलावे भी कई तरह का प्लान मौजूद है.

Max Life Insurance

इसे Max New York Life Insurance Company Limited के नाम से भी जाना जाता है. इसकी शुरुआत भी वर्ष 2000 में हुआ था. लेकिन, वर्ष 2001 में औपचारिक तौर पर काम करना शुरू की.  हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है. Max Life Insurance, मैक्स इंडिया लिमिटेड का ही एक पार्ट है. यह Max Financial Services and Mitsui Sumitomo Insurance Company का जॉइंट वेंचर है. इसके पास Child plans, Term plans, Growth plans, Savings plans, Strategic plans, Retirement plans, Group plans जैसे विकल्प मौजूद है.

ICICI Prudential Life Insurance

ICICI Prudential Life Insurance Company Limited (ICICI Prudential Life) का शुरुआत भी वर्ष 2000 में हुआ था. ICICI Bank Limited और Prudential Corporation Holdings Limited का यह जॉइंट वेंचर है. इसने अपना काम वर्ष 2001 से शुरू किया था. आज यह इन्शुरन्स बाजार में टॉप प्लेयर बना हुआ है. इसके अलावा कंपनी इक्विटी और फिक्स्ड इनकम बिजनेस के लिए भी जानी जाती है। आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल फ्लेक्सिबल इनकम प्लान की परिसंपत्ति 32,858 करोड़ रुपए थी और आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लिक्विड फंड की परिसंपत्ति 20,825 करोड़ रुपए थी। इसकी गिल्ट ऑफरिंग भी सराहनिय रही है।

येलो क्रेडिट कार्ड क्या है? YeLo Credit Card Kya Hai

Kotak Life Insurance

Kotak Mahindra Life Insurance Company Limited की शुरुआत वर्ष 2001 में हुआ था. इसके पास 150 लाख कस्टमर्स, 232 ब्रांचेज, 167 सिटीज, और 99,275 एजेंट्स के साथ देश में काम कर रही है. यह कई तरह का प्लान जैसे protection plans, savings and investment plans, child plans and retirement plans के साथ ग्राहकों के सेवा में लगी हुई है. Kotak Mahindra Group की शुरुआत वर्ष 1985 में फाइनेंसियल सर्विस के रूप में हुआ था.

Aditya Birla Sun Life Insurance

Aditya Birla Sun Life Insurance की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई. यह आदित्य बिरला कैपिटल की सब्सिडरी कंपनी है. यह Aditya Birla Group और Sun life Financial Inc की जॉइंट वेंचर है. SunLife Finanial एक कैनेडियन फाइनेंसियल कंपनी है. अन्य कंपनी की तरह यह भी कई तरह का प्लान देती है.

GST क्या है कैसे काम करता है?

TATA AIA Life Insurance Co. Ltd.

Tata AIA Life Insurance Company Limited (Tata AIA Life), Tata Sons Ltd. और AIA Group का एक जॉइंट वेंचर कंपनी है. Tata AIA Life combines Tata’s pre-eminent leadership position in India and AIA’s presence as the largest, independent listed pan-Asian life insurance group in the world spanning 18 markets in the Asia Pacific region. Tata AIA Life has written retail new business weighted premium of INR 733 crores for the first half of the financial year 2018-19. For the same period, the 13th-month persistency of the company was at 83.5% and, the retail claims settlement ratio was 98%. One of the fastest growing companies in the Life Insurance sector, Tata AIA Life is now ranked at no. 5, based on individual weighted new business premium.

SBI Life Insurance Company

एसबीआई लाइफ, भारत की अग्रणी लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनियों में एक है. हम भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और अग्रणी ग्लोबल इंश्योरेंस कंपनी BNP Paribas Cardif के बीच संयुक्त उपक्रम हैं. अपने 5 एसोसिएट बैंकों को मिलाकर, पूरे देश में 23,000 से अधिक शाखाओं के साथ स्टेट बैंक ग्रुप के पास बेजोड़ सामर्थ्य है, जो इसे भारत में सबसे बड़ा बैंकिंग समूह बनाता है. 37 देशों में 198 विदेशी कार्यालयों के साथ, एसबीआई वास्तव में एक भारतीय मल्टीनेशल कंपनी है. यह विश्व के सबसे बड़े कॉर्पोरेशनों की फ़ॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में भी शामिल है.

एलआईसी जीवन लक्ष्य कन्यादान पॉलिसी क्या है?

Exide Life Insurance

एक स्‍थापित और लाभप्रद जीवन बीमा कंपनी, एक्‍साइड लाइफ़ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड ने वर्ष 2001-02 में काम करना शुरू किया और इसका मुख्‍य कार्यालय बेंगलुरु में है। इस कंपनी का 100% स्‍वामित्‍व एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज़ लिमिटेड के पास है। कंपनी 15 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती हैं और 12,500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का प्रबंधन करती है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान, कंपनी ने 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की कुल प्रीमियम आय अर्जित की और लाभ (कर पूर्व) के रूप में 60 करोड़ से अधिक राशि वितरित की।

एक्‍साइड लाइफ़ इंश्‍योरेंस विविध चैनलों के माध्‍यम से अपने उत्‍पाद वितरित करती है जैसे एजेंसी, बैंक अश्योरंस, कॉरपोरेट एजेंसी और ब्रोकिंग, डायरेक्‍ट चैनल और ऑनलाइन। एजेंसी चैनल में 45,000 से अधिक सलाहकार शामिल हैं जो पूरे देश के 200 से अधिक कंपनी कार्यालयों से जुड़े हुए हैं। कंपनी द्वारा ग्रुप लाइफ़ इंश्‍योरेंस समाधान भी पेश किए जाते हैं।

क्रेडिट कार्ड क्या हैं, Credit Card Kya Hai

कंपनी का ध्‍यान दीर्घकालिक सुरक्षा व बचत समाधान के प्‍लान प्रदान करने पर केंद्रित है और निरंतर बोनस ट्रैक रिकॉर्ड के साथ पारंपरिक उत्‍पादों का एक मजबूत पोर्टफ़ोलियो मौजूद है।कंपनी के पास सभी ग्राहक सेवा प्रक्रियाओं के लिए ISO 9001:2008 गुणवत्ता प्रमाणन मौजूद है और सूचना सुरक्षा प्रबंधन के लिए ISO/IEC 27001:2013 भी मौजूद है।

PNB MetLife India Insurance Company

PNB MetLife India Insurance Company Limited (PNB MetLife) देश की अग्रणी इन्शुरन्स कंपनी में से एक जरूर है. लेकिन, इसका Sattlement Ratio बहुत कम है. इस कंपनी की शुरुआत 2001 में हुई थी. यह भी MetLife International Holdings LLC (MIHL) और Punjab National Bank Limited (PNB) के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर कंपनी है. यह कंपनी पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिल कर 7000 Locations से काम कर रही है.

Aviva Life insurance Company

Aviva Life Insurance Company भी एक जॉइंट वेंचर है. यह भारतीय कंपनी AVIVA GROUP और ब्रिटिश बीमा कंपनी DABUR INVEST CORP का जॉइंट वेंचर है. Aviva India ने July 2002 से भारतीय इन्शुरन्स बाजार में काम कर रही है.

Sahara India Life Insurance

Sahara India Pariwar was founded by Subrata Roy in 2004, Sahara group was termed by the Time magazine as ‘the second largest employer in India’ after the Indian Railways. The group operates more than 5,000 establishments spread across pan India with the employee strength around 1.4 million under the Sahara India umbrella. 

Shriram Life Insurance Co. Ltd.

The Shriram Life Insurance Company was founded with the objective of reaching out to the “common man” with products and services that would be helpful to him as he sets out on the path to “prosperity”.

Operational efficiency, integrity and a strong focus on catering to the needs of the average Indian, by offering him high quality and cost-effective products and services, are the core values that drive the organization. These values have been strongly adhered to over the decades and are now an integral part of the organization’s DNA.

जीवन बीमा क्या है? What is Life Insurance?

The company prides itself on its deep understanding of the customer. Each product or service is tailor-made to specifically suit the needs of the customer. It is this guiding philosophy of putting people first that has brought the group company closer to the grassroots and has made it the preferred choice for all truck financing requirements amongst the customers.

Bharti AXA Life Insurance Co. Ltd.

Bharti AXA Life is a life Insurance player that was started in 2006. It brings together strong financial expertise of the Paris-headquartered AXA Group and Bharti Enterprises – one of India’s leading business groups with interests in telecom, agricultural business, financial services, and retail. The joint venture has a 51% stake from Bharti and 49% stake from AXA .The company launched national operations in December 2006. Today, Bharti AXA Life has a national footprint of distributors trained to provide quality financial advice and insurance solutions to the large Indian customer base.

Future Generali India Insurance

Future Generali India Insurance (FGII) Company Limited is a private general insurance company in India. The company is a joint venture between the Future Group and Assicurazioni Generali. It commenced business in September 2007 and achieved break-even in its 6th year of operation. It received an ISO 9001:2008 certification in 2013 and ISO 27001:2013 Certification in 2014. The company has tie-ups with many banks including UCO Bank, Bank of Maharashtra, Laxmi Vilas Bank and Nainital Bank The company’s portfolio comprises insurance products categorized within Personal, Commercial & Social/Rural Insurance.

IDBI Federal Life Insurance

IDBI Federal Life Insurance Co Ltd. is a three-way joint-venture of IDBI Bank, an Indian development and commercial bank; Federal Bank, one of India’s leading private sector banks and Ageas, a multinational insurance giant based out of Europe. IDBI Federal distributes its products through a multi-channel network consisting of Insurance agents, Bancassurance partners (IDBI Bank, Federal Bank) Direct channel, and Insurance Brokers.

You May Also Read

एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

क्रेडिट कार्ड के बिना ऑनलाइन प्रोडक्ट EMI पर कैसे खरीदें?

फाइनेंस क्या है What is Finance in Hindi

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल करेगा मदद

यह था List Of Registered Life Insurance Company in India. क्या आपने किसी Life Insurance Company से कोई इन्शुरन्स पॉलिसी ख़रीदा है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताओ। इस जानकारी से सम्बंधित और अन्य किसी जानकारी के लिए कमेंट में लिखें।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

22 thoughts on “List of life insurance companies in India

  1. Guruji mai pahle bajaj allian me kam karta tha kuchh dino ke liye chood diya kya ab mai LIC join kar sakta hu.

  2. Excellent list of LIfe insurance Companies Can you provide some more details about Insurance sectors like which one is the best insurance policy for health?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *