Credit Card Kya Hai, क्रेडिट कार्ड क्या हैं? यह सवाल अक्सर नए उम्र के लोगों को बहुत लुभाती है. जिस तरह जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही नसे भींगने लगती है और बाप अमरीशपुरी दिखने लगता है. और चोरी छुप्पे ही सही लेकिन, अक्सर लोग जवानी के नशे में खुद को बर्बाद कर देते हैं. ठीक ऐसा ही नौकरी के भी शुरूआती दिनों में होता है. नौकरी लगते ही क्रेडिट कार्ड का भूत सवार होना शुरू हो जाता है यही क्रेडिट कार्ड जीवन के सभी फाइनेंसियल गोल को ख़राब कर देता है. क्रेडिट कार्ड जितनी अच्छी चीज़ है उतनी है गन्दी है. यदि सिविल स्कोर ख़राब करना है तो क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा विकल्प है. क्रेडिट कार्ड कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देता हैं.
Table of Contents
क्रेडिट कार्ड क्या है?
- क्रेडिट कार्ड भी डेबिट कार्ड की तरह ही होता है. फर्क सिर्फ इतना है, डेबिट कार्ड में पैसा रहने पर ही क्रेडिट कर सकते हो. जबकि, क्रेडिट कार्ड में कर्ज का रकम पहले से डला होता है. जितने की जरूरत है उतना क्रेडिट कर सकते हो.
- यह एक प्लास्टिक मनी है.
- यह एक तरह का लोन है. जिसे समय से चूका दिया जाये तो कोई ब्याज नहीं देना होता है.
- समय से लोन नहीं चुकाने पर इसका ब्याज दर बहुत ज्यादा होता है.
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग, फण्ड ट्रान्सफर अदि के लिय किया जाता हैं.
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एटीएम मशीन में नहीं कर सकते हो.
- क्रडिट कार्ड में लिमिट सेट किया जाता है. जितने का क्रेडिट बैंक देती है उतना ही इस्तेमाल कर सकते हो.
- क्रेडिट लिमिट आमदनी पर निर्भर करती है.
- क्रडिट कार्ड का बिल महीने के आखिरी में या बैंक द्वारा निर्धारित किये गए समय से पहले चुकाना होता है.
https://www.gurujitips.in/emi-without-credit-cards/
क्रेडिट कार्ड के प्रकार
क्या आपको पता है? डेबिट कार्ड कितने तरह का होता है? यदि नहीं तो कोई बात नहीं, Guruji Tips की शुरुआत सिर्फ इसी मकसद से किया गया है. हमारी कोशिश है, आप तक सभी जानकारी हिंदी में पहुचायें. डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड भी कई तरह का होता है.
लो इंट्रेस्ट क्रेडिट कार्ड
- ऐसे क्रेडिट कार्ड जिनपर ब्याज दर कम होता है.
- क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भुगतान करने से किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है.
- यदि तय समय के भीतर बिल भुगतान नहीं किया जाये तो ब्याज सहित लौटना होता है.
- लो इंटरेस्ट क्रेडिट कार्ड में ब्याज दर बहुत काम होता है.
- शुरूआती समय में ग्राहक लुभाने के लिए इस तरह का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया जाता है.
What is NPA in Hindi एनपीए क्या होता है?
रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड
- इसके नाम से ही साफ जाहिर होता है, ऐसा क्रेडिट कार्ड जो किसी ट्रांजैक्शन पर निश्चित रूप से कोई न कोई रिवॉर्ड देता है.
- कुछ कार्ड इस ऑफर के साथ आता है यदि इस कार्ड से कहीं पेमेंट किया जाये तो कुछ प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा.
- कुछ कार्ड पेमेंट करने पर बोनस पॉइंट देता है. इस बोनस पॉइंट को को कैश में कन्वर्ट किया जा सकता है.
- कई कार्ड कैशबैक के रूप में चेक, गिफ्ट वाउचर, प्लेन टिकट या होटल में फ्री रुकने जैसा रिवॉर्ड देता है.
होम लोन इंश्योरेंस क्या है What is Home Loan Insurance
बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड से किसी समान की खरीददारी के लिए पेमेंट जाता है. लेकिन, कई बार कैश की जरूरत होती है. ऐसे कार्ड से कॅश की जरूरत को पूरा किया जा सकता है.
- उदहारण के क्रेडिट कार्ड का बिल तय समय सीमा में चुकाना होता है. यदि क्रेडिट कार्ड का बकाया बहुत ज़्यादा हो और तय सीमा में पैसा भरने में असक्षम हो तो ब्याज बहुत ज्यादा भरना होता है. इसके साथ ही सिविल स्कोर ख़राब हो जाता है.
- ऐसे में इस क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर किया जा सकता है. दूसरे क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे कार्ड में बकाया चुकाने के लिए 6 से 21 महीने तक समय मिल जाता है.
- बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए ट्रांसफर फीस देनी होती है, जो कुल रकम की 5% तक हो सकती है.
होम लोन लेने के पहले इन बातों को जरूर जान लें
सिक्यॉर्ड क्रेडिट कार्ड्स
- जिनका क्रेडिट स्कोर बहुत खराब हो, ऐसे लोगों के लिए यह उपयोगी क्रेडिट कार्ड है.
- ऐसे में जब कोई नया खाता खोलते हैं या लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो सिक्यॉर्ड क्रेडिट कार्ड के ज़रिए अपना क्रेडिट स्कोर सही कर सकते हैं.
- जब क्रेडिट कार्ड का बिल चुका दें, तो फिर से अनसिक्यॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड फॉर्मेट
Credit Card Notes
- क्रेडिट कार्ड नंबर, DATE OF BIRTH, ISSUE DATE, EXPIRY DATE, C.V.V. Number, क्रेडिट कार्ड पिन नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करें.
- क्रेडिट कार्ड किसी अकाउंट से नहीं जुड़ा होता है. अकाउंट मैं पैसे न होने पर भी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले जा सकते हैं. इसलिए क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए.
- कोई भी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन, नंबर, या फिर किसी भी तरह की डिटेल्स नहीं मांगता. बहुत से लोग फर्जी कॉल कर यह जानकारी लेना चाहते हैं. जिससे कुछ ही मिनटों में आपका क्रेडिट लिमिट ख़त्म हो सकता है.
You May Also Read
जीवन बीमा क्या है? What is Life Insurance?
Top 5 Financial Target before age of 30
फाइनेंस की कुछ बातें जो हमेशा याद रखनी चाहिए
समय क्या है, समय किसे कहते हैं, What is Time in Hindi
Credit Card Kya Hai इसके बारें में सभी जानकारी एक पोस्ट में बताई गई है. इससे सम्बंधित कोई गिला, शिकवा, शिकायत हो तो कमेंट बॉक्स में अपना विचार जरूर प्रकट करें. अन्य किसी जानकारी के लिए भी कमेंट कर सकते हैं.
People may also search : types of credit card, secured credit card, credit kya hota hai, types of credit card in hindi, what is credit card, credit card kya hai,
Hello sir namaskar me mangal patel sir ji me credit card💳 lena chahta hu lekin mujhe ek sanka yr h ki meri mahine ki kul income 20000 thousand rupee h to kya mere ko credit card💳 mil sakta h or kya me credit card ke liye online aplay kar sakta hu SBI…bank ka…
Plz muje thodi jankari dijiye sir
yadi yah income salary hai jo kisi account me milta hai to salary account jis bank me hai us bank se baat kar sakte hai. Private Bnak jaldi Credit Card deti hai.