Finance Meaning in hindi फाइनेंस क्या है? अक्सर हम सुनते है फाइनेंस डिपार्टमेंट, फाइनेंस जॉब आखिर फाइनेंस का मतलब क्या है? फाइनेंस (Finance) को हिंदी में वित्त कहते हैं. इसका मतलब है किसी भी कार्य, उत्पादन, कंपनी, व्यवस्ता को सुचारु रुप से संचालन करने के लिए जिस आवश्यक पूंजी की जरूरत है उसे फाइनेंस (वित्त) कहते हैं. पूँजी का सीधा सम्बन्ध पैसा, मुद्रा से होता है. क्यूंकि, किसी भी कंपनी, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, संस्था, स्टार्टअप को सुचारु रूप से चलने के लिए कुछ सेटअप लगाना होता है. यदि कर्मचारी रखा है तो उसे तनख्वाह देना होता है. यह सब कार्य पैसे से ही हो सकता है. इन आवश्यकताओं की पूर्ति खुद के इन्वेस्टमेंट से किया जा सकता है या कुछ संस्थाए हैं जो लोन मुहैया करवाती है. ऐसी संस्था को वित्तीय संस्था (Financial Institution) कहते हैं.
कोई भी व्यक्ति, व्यापार संस्थान तथा सरकार बिना धन या फण्ड के नहीं चल सकता है! क्यूंकि, कोई भी कार्य उर्जा के बिना संभव नहीं है !
Contents
Finance Kya Hai
Finance in hindi यह सर्च का मतलब है फाइनेंस को समझना चाहते हो. लेकिन फाइनेंस अपने आप में बहुत बड़ा टॉपिक है. एक पोस्ट में इसके बारें में सब कुछ बता पाना संभव नहीं है. लेकिन हर संभव प्रयास किया गया है फाइनेंस का मतलब समझा पाऊं. जब किसी उद्देश्य या व्यवसाय के लिए पैसों का प्रबंध किया जाता है तो यह वित्तीयन (Financing) कहलाती है. इस धनराशि के लिए कुछ कीमत चुकाना होता है. जिसे ब्याज (Interest) कहते हैं. Finance की जरूरत कंपनी, या उत्पादन कार्य शुरू करते वक़्त किया जाता है. कुछ लोग कंपनी के खर्चे को चलने के लिए भी फाइनेंसियल हेल्प ढूंढते हैं. यह बिलकुल भी नहीं करना चाहिए.
Why Financial Knowledge
सफल व्यवसायी बनने के लिए या जीवन में आर्थिक छुटकारा पाने के लिए फाइनेंसियल शिक्षा का होना जरूरी है. कई ऐसे लोग हैं जिनकी कमाई लाखों में है लेकिन, वित्तीय शिक्षा के आभाव में उन्हें सिर्फ कामना ही होता है. वह कभी आगे की सोच नहीं रख पाते हैं. कुछ लोग बहुत काम उम्र में अपने काम से रिटायर हो जाते हैं लेकिन कुछ लोगों को आखिरी सांस तक काम करना होता है. इन दोनों फाइनेंसियल शिक्षा का अंतर होता है. अच्छा फाइनेंसियल नॉलेज रखने वाले व्यवसायी या नौकरी पेशा वाले हमेशा काम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करना चाहते है, और अपने निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद करते हैं. यह कैसे होगा तो इसका जवाब है वित्तीय शिक्षा (Financial Eduacation). धन के प्रबंधन का विज्ञान ही फाइनेंस है. जिसमें निवेश, नकदी प्रवाह और जरूरी वित्त संसाधन प्राप्त करने की वास्तविक प्रक्रिया सिखाया जाता है.
Types Of Finance
फाइनेंस के प्रकार आधुनिक युग में फाइनेंस को तीन भागों में विभाजित किया गया है.
Classification of Finance
Flipkart, Amazon, Myntra की तरह कई वेबसाइट है. जहाँ से मोबाइल या कोई अन्य सामान खरीदने के लिए फाइनेंस कंपनी फाइनेंस करती है. इसमें से एक है ZestMoney यदि यहाँ से लोन लेकर कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हो और इनका लोन अमाउंट 3 से 6 महीने में वापिस कर दोगे तो यह कंपनी Zero Percent (0%) ब्याज दर पर फाइनेंस करता है. लेकिन यदि समय ज्यादा होगा तो ब्याज भी देना होगा. इसी तरह समय के आधार पर फाइनेंस का क्लासिफिकेशन किया गया है.
- अल्पकालीन वित्त (Short Term Finance) – जब बहुत कम समय (15 महीने) के लिए ऋण लिया जाता है तो यह ऋण अल्पावधि वित्त कहलाता है.
- मध्यकालीन वित्त (Medieval Finance) – इस ऋण की अवधि 15 महीने से 5 वर्ष तक की होती है और इसका उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग या प्रॉपर्टी के लिए होता है.
- दीर्घकालीन वित्त (Long Term Finance) – 5 वर्ष से अधिक समय के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे दीर्घकालीन वित्त कहते हैं इसका उद्देश्य परिसंपत्तियों का निर्माण करने के लिए होता है.
Finance से सम्बंधित आगे भी कई आर्टिल्स पब्लिश किया जायेगा. यदि फाइनेंसियल एजुकेशन में आपका इंटरेस्ट है तो नीचें अपना ईमेल से गुरूजी टिप्स का नोटिफिकेशन सब्सक्राइब कर लें. फाइनेंसियल एजुकेशन के लिए कुछ किताब है जिसे पढ़ सकते हो. लेकिन, यदि किताब पढ़ने का समय नहीं है तो यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हो. कुछ ऐसे यूट्यूबर हैं जो लगातार फाइनेंसियल एजुकेशन पर बहुत ही जानकारी से भरा वीडियो बना रहे हैं.
You May Also Read
फाइनेंस के कुछ बातें जो हमें कभी नहीं भूलना चाहिए
Business Ke Liye Loan Apply Kaise Kare Full Guide
बैंक लोन का फायदा और नुकसान Pros and Cons of Bank Loan
Top 10 Finance Companies in Delhi
उम्मीद है फाइनेंस (Finance) शब्द का मतलब जरूर समझ आ गया होगा. फाइनेंस अपने आप में बहुत बड़ा सागर है. लेकिन बहुत दुःख की बात है किसी भी शैक्षणिक संसथान में फाइनेंसियल एजुकेशन वित्तीय शिक्षा नहीं दी जाती है. ऐसे में हमारा यह प्रयास है आप तक वित्तीय शिक्षा की समझ को लेकर आये. यदि आप भी कुछ शेयर करना चाहते हो तो हमसे संपर्क कर सकते हो.
People May Also Search : best finance blogs india, best finance bloggers in india, best finance blogs in hindi, finance meaning in hindi, finance knowledge in hindi, finance kya hai, what is finance, finance kya hota hai,
Finance के बारे में आपने बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्रस्तुत की है.
Not a full difinastion
Could you tell me full definition.
i want to more knowledge of finance
stay tuned with this website.
Sir muje btaiye ki Financed or data entry job me kya fark he kya ye 2 no job ask hi he
Finance Job me finance se related kaam karna hoga yah bahut bada field hai. Data Entry me hard copy se soft copy me data enter karna hota hai.
Itne achche lekh ke liye bahut dhanyawaad. Aaj ke zamaane me atleast basic financial terms ki jaankari rakhna bahut zaroori hai. Humne bhi is vishay ko lekar ek entertaining video banaya hai jisme humne logon se kuch finance se judi terms ke baare me pooncha. Aapko woh zaroor pasand aayega.